Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24702 articles
Browse latest View live

चेहरे पर करे वाटरप्रूफ सनस्क्रीन का प्रयोगचेहरे पर करे वाटरप्रूफ सनस्क्रीन का प्रयोग

$
0
0

सूरज की किरणें त्वचा के लिए बहुत ही हानिकारक होती हैं. यूवीए किरणों के कारण झुर्रियां पड़ जाती है और चेहरे का रंग काला पड़ने लगता है वहीं यूवीबी किरणों से टैनिंग होने के साथ ही त्वचा संबंधी कैंसर होने की संभावना भी रहती है. लेकिन सनस्क्रीन लगाने से पहले आपको कुछ बातों का पता होना बहुत ही जरूरी होता है ताकि आपकी त्वचा को अनजाने में इसका कोई नुक्सान न हो.

1-यदि आपकी स्किन आॅयली है तो आप आॅयल फ्री सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. आपको जैल वाला सनस्क्रीन सूट करेगा. 

2-ऐसा सनस्क्रीन लगाएं जो आपको नैचुरल लुक दे और साथ ही आपके चेहरे को चिपचिपा होने से रोके.

3-यूवी किरणों से सुरक्षा के लिए ‘एसपीएफ’ युक्त और ‘पीए’ युक्त सनस्क्रीन खरीदें. तेज धूप में निकलने से पहले एसपीएफ-30 और पीए++ वाला सनस्क्रीन ही लगाएं.

4-धूप में निकलने से कम से कम आधा घंटा पहले सनस्क्रीन को लगाएं. इसकी अच्छी खासी मात्रा ही चेहरे पर लगाएं क्योंकि एक दो बूंद लगाने से ये कोई असर नहीं करेगा.

5-आप जब भी सनस्क्रीन खरीदें तो यह देख लें कि उसमें कहीं ऑक्सीबेनजोन जैसे हानिकारक केमिकल न हों क्योंकि इससे आपके हार्मोंस पर असर पड़ सकता है और त्वचा में जलन, खुजली आदि की समस्या हो सकती है.

6-अगर आपकी त्वचा रूखी है तो ग्लिसरीन और एलोवेरा युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. 

7-यदि आपकी स्किन सेंसटिव है तो आपको हाइपोएलर्जेिक युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए,पर यह खुशबूदार न हो ध्यान रखना जरूरी है. 

8-सनस्क्रीन पानी के संपर्क में आते ही धुल जाता है. इसलिए आप हमेशा वाॅटर प्रूफ सनस्क्रीन ही खरीदें.

मेकअप से छुपाये घाव के निशान

जानिए क्या है होली के घरेलु उपचार

अब नहीं होगा स्किन पर बदलते मौसम का असर


एलोवेरा से दूर करे अपनी कोहनियो का कालापनएलोवेरा से दूर करे अपनी कोहनियो का कालापन

$
0
0

गर्मी के मौसम में कोहनियों के कालेपन की समस्या आम होती है. कई बार हाल्फ स्लीव पहनने पर कोहनियों के कालेपन से दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे कोहनियोंं,घुटनों,आंखोें के काले घेरों के दूर करने में मददगार हैं. 

1-एलोवीरा सेहत और ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद है. कोहनियों के कालेपन को दूर करने के लिए एलोवीरा जैल को 20 मिनट के लिए लगाएं और पानी से धो लें. रोजाना इसके इस्तेमाल से कालापन दूर हो जाता है. इसका इस्तेमाल आप शरीर के बाकी हिस्सों पर कालापन दूर करने के लिए भी करते हैं. 

2-कालेपन को दूर करने के लिए नींबू बेहद कारगर उपाय है. आधे नींबू को कोहनियों पर 5-10 मिनट के लिए रगडें. रोजाना नींबू के इस तरह इस्तेमाल से कालापन दूर हो जाएगा. 

3-1 आलू का रस निकाल कर इसको कोहनियों और घुटनों पर लगाएं. इसे 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें. इससे आंखोें के काले घेरे भी दूर हो जाएंगे. 

4-आंखों,घुटनों और कोहनियों के कालेपन को साफ करने के लिए खीरे के रस को कोहनियों पर 20 मिनट के लिए लगाएं. इसके इस्तेमाल से कालापन दूर हो जाएगा. खीरे के स्लाइस काट कर आंखों पर रखने से डार्क सर्कल गायब हो जाते हैं. 

मुंहासे दूर करने के लिए करे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

घर में करे एलोवेरा फेशियल

घर में बनाये एलोवेरा सैनिटाइजर

अब नहीं उतरेगा आपकी ब्लैक डेनिम का कलरअब नहीं उतरेगा आपकी ब्लैक डेनिम का कलर

$
0
0

बहुत से लोगों को ब्लैक कलर बहुत पसंद होता है और उनके वार्डरॉब में कुछ ना कुछ ब्लैक अक्सर देखा जा सकता है. जीन्स की बात हो तो बहुत से लोग अभी भी डार्क और लाइट ब्लू पहनते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें ब्लैक डेनिम पहनना पसंद नहीं होता, दरअसल वो लोग ब्लैक डेनिम पहनने से इसलिए बचते हैं क्योंकि अक्सर इसका कलर फेड हो जाता है जिसके बाद यह जीन्स पहनने में बहुत ख़राब दिखती है. यह ब्लैक के जगह ग्रे रंग की दिखने लग जाती है और इसलिए लोग ब्लैक ज्यादा नहीं पहनते। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएँगे जिन्हें अपनाने के बाद आप ब्लैक डेनिम की इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं.

जब आप नयी ब्लैक डेनिम खरीदते हैं तो उसे पहनने से पहले इसे एक बार धो लीजिये। इसको कैसे धोना है यह भी हम बता देते हैं. ठन्डे पानी में एक चम्मच सिरका और एक चम्मच नमक मिला लें और जीन्स को उल्टा करके इस पानी में भिगो दीजिये। इसके बाद अपनी जीन्स को निकाल कर उसे सुख दीजिये। इससे आपकी जीन्स का कलर नहीं जाएगा।

अगर आप अपनी नयी जीन्स नहीं धोना चाहते तो भी कोई बात नहीं क्योंकि रिंकल रिलीज़ बोतल भी आपका काम आसान कर देगी। अगर आपके पास यह स्प्रे नहीं है तो आप घर पे पानी और वोडका को बराबर मात्रा में मिलाकर भी स्प्रेय तैयार है और इस स्प्रे का अपनी नयी ब्लैक डेनिम पहनने से पहले उस पर स्प्रे कर सकते हैं.

अपनी डेनिम जीन्स को कभी भी वाशिंग मशीन के ड्रायर में नहीं सुखाना चाहिए क्योंकि इससे उनका कलर उतरने के संभावना ज्यादा रहती है. हमेशा जीन्स को उलट कर के नेचुरल तरीके से हवा में सुखाना चाहिए। इससे भी इसका रंग जल्दी नहीं उतरता।

कॉलेज गर्ल ज़रूर ट्राय करे ये स्टाइलिश स्नीकर्स

अपने हिसाब से चुने डेनिम

जीन्स भी पंहुचा सकती है सेहत को नुकसान

 

घर पर ही तैयार कीजिये डिस्ट्रेस्ड जीन्सघर पर ही तैयार कीजिये डिस्ट्रेस्ड जीन्स

$
0
0

आजकल डिस्ट्रेस्ड और रग्ड जीन्स का ज़माना है. हर तरफ डिस्ट्रेस्ड जीन्स का खुमार छाया हुआ है. मार्किट में तरह तरह की डिसट्रेस्सेड जीन्स मौजूद है. ऐसी जीन्स को लेकर सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही है कि ये जीन्स थोड़ी महँगी आती है और शायद हर कोई इन पर इतना पैसा खर्चना नहीं चाहता। दूसरी बात यह है कि सबके वार्डरोब में जीन्स आसानी से मिल जाती है और कुछ जीन्स काफी पुरानी भी हो जाती है. आज हम आपको पुरानी जीन्स पर एक्सपेरिमेंट करके उन्हें अपनी मर्जी से डिस्ट्रेस करने का आसान तरीका बताएँगे। इससे आपको दो फायदे होंगे, पहला तो यह की आप अपने हिसाब से इन्हें डिस्ट्रेस कर पाएंगे और दूसरा फायदा यह कि आपकी पुरानी जीन्स जिसे आपने किसी कोने में रख दिया था वो एकदम फैशनेबल बन जायेगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि यह काम स्टेप बाय स्टेप कैसे होगा।

अपनी जीन्स को ब्लेड से कट लगाने से पहले उन्हें जहाँ से डिस्ट्रेस करना है वहां पेंसिल या पेन से अच्छी तरह मार्क कर दे. बेहतर होगा की जीन्स को वहां मार्क करे जहाँ आमतौर पर जीन्स पुरानी होने के बाद से गल या फट जाती है. जीन्स को पहने कर उसको मार्क करेंगे तो आपकी मार्किंग सही होगी। अब जीन्स के अंदर कोई कार्ड बोर्ड फसाकर उन्हें मार्किंग की जगह पर ब्लेड से कट लगा दीजिये।

कितने कट लगाने है और कितनी दूरी पर लगाने है यह सब आपकी सहूलियत के हिसाब से करिये। ज्यादातर घुटने की जगह एक बड़ा कट दिया जाता है और बाकी जगह छोटे कट दिए जाते हैं. अपनी इस जीन्स को नेचुरल लुक देने के लिए आपने जहां से इस पर कट लगाया है वहाँ पर चीज़ ग्रेट या फिर प्यूमिक स्टोन के मदद से रगडिये ताकि एक्स्ट्रा धागे भी निकल जाए और जीन्स नेचुरल डिस्ट्रेस लगे. अब आपकी जीन्स तैयार है वो भी बिना कोई पैसा लगाए।

पुरुषों पर बहुत अच्छी लगती है खाकी

कॉलेज गर्ल ज़रूर ट्राय करे ये स्टाइलिश स्नीकर्स

इन तरीको से बनाये अपनी ऑफिस ड्रेस को और भी अट्रैक्टिव

 

कुछ फैशन टिप्स जो बनाएंगे आपको फैशनेबलकुछ फैशन टिप्स जो बनाएंगे आपको फैशनेबल

$
0
0

फैशन सभी करते हैं लेकिन फैशन की मुलभुत बातों को बहुत कम लोग जानते हैं. फैशन का मतलब यह नहीं है कि आपने लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े पहन लिए और आप फैशनेबल हो गए बल्कि फैशन का असली मतलब तो यह है कि आप साधारण से साधारण ड्रेस को भी कितनी अच्छी तरह से कैरी करते हैं. आज हम आपको फैशन की कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिनपर शायद आपने पहले कभी गौर ही न किया ही या फिर आपको इनके बारे में पता ही ना हो.

अगर आप हॉट लगना चाहती है तो यह उस पर निर्भर करता है कि किस चीज को ढकना चाहिए और किस चीज को नजर आना चाहिए। अगर आप अपने पैर दिखाना चाहती हैं तो आपको अपना ऊपर का हिस्सा पूरी तरह कवर रखना चाहिये ताकि देखने वालों का पूरा ध्यान आपके पैरों की तरफ ही होगा।

आप जीन्स या ट्रॉउज़र पहने तो हमेशा यह ख़याल रखें की आखिर इसमें कोनसा फैब्रिक कितने परसेंट है. परफेक्ट फिटिंग के लिए इसमें 95 प्रतिशत कॉटन और 5 प्रतिशत लाइक्रा होना चाहिए जिससे कि आपकी बॉडी का शेप उभर कर आएगा।

हमेशा अपने शेप के अनुसार कपडे पहनने की कोशिश करें। आपके शेप को आपसे बेहतर कोई नहीं जानता इसलिए जब भी शॉपिंग करने जाए तब इस बात का ख़याल रखें कि वो ड्रेस आप पर कैसी लगेगा ना कि किसी और की सुन कर या ब्रांड का टैग देखकर शॉपिंग करें।

जब भी किसी ड्रेस को ट्राय करें तो वो पीछे से कैसी लग रही है इस बात पर भी गौर करें।

चेहरे पर करे वाटरप्रूफ सनस्क्रीन का प्रयोग

इन तरीको से पाए सुन्दर और हेल्थी नाख़ून

लंबे बालो के लिए अपनाये ये घरेलु नुस्खा

 

 

घर में बनाये अपना गुलाबजलघर में बनाये अपना गुलाबजल

$
0
0

गुलाब और गुलाब जल निसंदेह एक चमत्कारी तरल दवा है जो हर एक के सुंदरता को बढ़ाता है. गुलाब जल का उपयोग टोनर, क्लीन्ज़र या फेशियल मास्क के रूप में आदि कई तरीकों से किया जा सकता है. आज हम आपको बताएँगे कि घर पर गुलाब जल कैसे बनाया जा सकता है.

आप घर पर ही गुलाब जल बना सकते हैं और इसका प्रतिदिन उपयोग कर सकते हैं. 

एक गुलाब (या गुलाब की 10-12 पंखुड़ियां) 

एक कटोरा पानी 

1-एक गुलाब लें और सावधानीपूर्वक उसकी पंखुड़ियां निकालें. 

2-अब एक कटोरे में पानी लें और उसे उबालें. पानी के पूरी तरह उबलने तक इंतज़ार करें. 

3-अब गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में डालें और ढक्कन लगा दें. 

4-पानी और पंखुड़ियों को कुछ देर उबलने दें. कुछ समय बात गुलाब की पंखुड़ियों का रंग फीका होने लगेगा.

5-जब गुलाब की पंखुड़ियों का रंग हल्का गुलाबी हो जाये तो गैस बंद कर दें.इस पानी को 2-3 घंटे के लिए ठंडा होने रख दें. 

6-जब पानी ठंडा हो जाए तो तो इसे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें - प्रतिदिन इसका उपयोग करें.

होली खेलने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नही होगी स्किन खराब

ठन्डे पानी से न धोये होली के रंग

दिल के लिए फायदेमंद है रस्सी कूदना

 

प्याज से करे मस्सो का इलाजप्याज से करे मस्सो का इलाज

$
0
0

चेहरे पर मस्सा होने के कारण इसकी सुंदरता कम हो जाती है. इसका आकार सरसों के दाने से लेकर सफेद चने जितना भी होे सकता है. यह ज्यादातर गर्दन, हाथों या पैरों पर होते हैं. मस्सों का मुख्य कारण इंफैक्शन है कुछ घरेलू उपचार करके इससे हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है. 

1-प्याज को काट कर मस्से पर रगड़ने से काफी फायदा होता है. दिन में दो-तीन बार ऐसा करने से यह जड़ से खत्म हो जाते हैं.

2-चूना और घी को समान मात्रा में लेकर अच्छी तरह फैंट लें और इस पेस्ट को दिन में 3-4 बार लगाने से मस्से दूर हो जाते हैं और दोबारा नहीं होते. 

3-विटामिन ए, सी और ई युक्त आहार लेने से मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके अलावा इनको दूर करने के लिए पोटाशियम भी बहुत फायदेमंद है. यह बहुत-सी सब्जियों और फलों से मिलता है जैसे- सेब, केला, अंगुर, आलू, टमाटर, पालक आदि.

4-हरे और खट्टे सेबों के रस को लगाने से भी बहुत फायदा होता है.

4-आधा ग्राम फिटकरी और काली मिर्च को पानी में पीसकर मस्सों पर लगाने से इनसे हमेशा के लिए छुटकारा मिलता है. 

5-कच्चे आलू के एक स्लाइस को रोजाना दस मिनट के लिए मस्से पर लगा कर रखने से इससे राहत मिलती है.

6- अंजीर जोकि एक ड्राई फ्रुट है इसके इस्तेमाल से भी मस्सों को दूर किया जाता है. अंजीर को अच्छी तरह मसलकर इसको मस्से पर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें फिर गर्म पानी से धो लें. 3-4 हफ्तों में मस्से समाप्त हो जाएंगे.

एलोवेरा से दूर करे अपनी कोहनियो का कालापन

लंबे बालो के लिए अपनाये ये घरेलु नुस्खा

इन तरीको से पाए सुन्दर और हेल्थी नाख़ून

लिपस्टिक लगाने के कुछ खास टिप्सलिपस्टिक लगाने के कुछ खास टिप्स

$
0
0

कई बार लिपस्टिक लगाते समय वह फैल जाती है या ज्यादा समय तक होंठो पर टिक नहीं पाती. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप लिपस्टिक को फैलने से बचा सकती है. 

1-लिपस्टिक लगाने सेे पहले होंठो पर थोड़ा-सा पाऊडर लगाकर अच्छी तरह फैला लें. ब्रश की मदद से एक्सट्रा पाऊडर साफ कर दें.

2-लिप पैंसिल की मदद से होंठों को अच्छी तरह शेप देते हुए आऊटलाइन करें. इससे लिपस्टिक होंठो से बाहर नहीं निकलती. हमेशा लिपस्टिक से मिलते-जुलते रंग की लिप पैंसिल का ही इस्तेमाल करें. 

3-आप जिस भी रंग की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं उसको ब्रश की मदद से होंठो पर अच्छे से लगाएं. हमेशा अच्छी कंपनी की ही लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें. 

4-ब्लोटिंग पेपर को होंठों के बीच में रख कर हल्का सा दबाएं जिससे फालतू लिपस्टिक निकल जाएगी. इससे अापके होंठो को न्यूड शेड मिलेगी.

5-इसके बाद होंठो को और डार्क शेड देने के लिए लिपस्टिक लगाएं. लिप्स को चमकदार बनाने के लिए लिपस्टिक के बाद इन पर ग्लॉस लगाएं. इस तरह लिपस्टिक अधिक देर तक टिकी रहेगी और फैलेगी भी नहीं.        

टैनिंग दूर करने के लिए करे बर्फ का इस्तेमाल

मेकअप से बनाये अपनी आँखों को बड़ा


टैनिंग दूर करने के लिए करे बर्फ का इस्तेमालटैनिंग दूर करने के लिए करे बर्फ का इस्तेमाल

$
0
0

बर्फ को चेहरे पर बर्फ लगाने से बहुत फायदा मिलता है. इससे चेहरा फ्रैश बना रहता है और दाग धब्बे भी दूर होते है. बर्फ को सीधा चेहरे पर लगाने से स्किन लाल हो जाती है. इसलिए इसको मुलायम कपड़े में लपेटकर चेहरे पर लगाना चाहिए. गर्दन और चेहरे  पर  इसको रोजाना लगाने से काफी फायदा मिलता है.

1-चेहरे पर बर्फ लगाने से ब्लड-सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे चेहरे में निखार आता है. दिन में दो-तीन बार इसे लगाने से चेहरा हर समय तरोताजा लगता है. इससे झुर्रियां और बढ़ती उम्र के निशान कम होते हैं. इसको और बढ़िया तरीके से इस्तेमाल करने के लिए फ्रूट जूस को आईस क्यूब ट्रे में डालकर जमा लें और फिर इसको चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर ज्यादा चमक आएगी. 

2-कुछ महिलाओं को आई-ब्रो बनवाते समय काफी दर्द महसूस होता है. उन्हें थ्रेडिंग से पहले आई-ब्रो के ऊपर औऱ आस-पास बर्फ मल लेनी चाहिए. इससे दर्द काफी कम होगी. इसके अलावा थ्रेडिंग और वैक्सिंग के बाद कई महिलाओं की स्किन लाल हो जाती है. बर्फ लगाने से इससे काफी फायदा होता है.

3-किसी शादी या फंक्शन में जाना हो तो महिलाओं का मेकअप ज्यादा देर टिक नहीं पाता. इसके लिए उन्हें मेकअप से पहले चेहरे पर अच्छी तरह बर्फ लगा लेनी चाहिए और तौलिए से चेहरे को साफ करने के बाद ही मेकअप करना चाहिए. इससे अधिक समय तक चेहरा वैसा ही रहेगा.

4-धूप में बाहर आने-जाने से चेहरा और गर्दन काला हो जाता है जिसे टैनिंग कहते हैं. इसको दूर करने के लिए दिन में एक बार बर्फ को चेहरे पर जरूर लगाना चाहिए. इससे स्किन सॉफ्ट हो जाती है और सनबर्न से भी फायदा होता है.

घर में दूर करे अपने अंडर आर्म्स का कालापन

खुद से ना करे ये चीजे

कच्चे दूध से पाए गोरा रंग

स्विमिंग के दौरान अपने बालो का रखे धयानस्विमिंग के दौरान अपने बालो का रखे धयान

$
0
0

स्विमिंग के दौरान हमें बालों की कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि पानी में होने वाली गंदगी और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए क्लोरीन की काफी मात्रा स्विमिंग पूल में मिलाई जाती है. यह एक तरफ पानी को शुद्ध करने का काम करता है, तो वहीं काफी लंबे समय तक इसके पानी में रहने से पानी खराब भी हो जाता है.

आज हम आपको कुछ एेसे तरीके बताएगें जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों को खराब होने से बचा सकते हैं.

1-स्विमिंग करने से पहले आपको अपने बालों की सुरक्षा के लिए शाॅवर जरूर लेना चाहिए. इससे बाल पहले ही शाॅवर के पानी से गीले हो जाएंगे और फिर स्विमिंग के दौरान क्लोरीन युक्त पानी से आपके बाल खराब होने से भी बच जाएगें.

2-स्विमिंग पूल में जाने से पहले आप अपने बालों में स्विमिंग कैप भी पहन सकते हैं.

3-आप अपने बालों में कंडीश्नर लगाएं. इससे आपके बाल कमजोर होकर टूटेंगे नहीं और साथ ही क्लोरीन युक्त पानी का असर भी बालों पर नहीं हो पाएगा. 

4-यदि आपने अपने बालों पर कलर किया हुआ है तो ऐसे में आप अपने बालों पर किसी अच्छे से तेल की मसाज करके ही स्विमिंग करें क्योंकि स्विमिंग पूल में क्लोरीन आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. 

लंबे बालो के लिए अपनाये ये घरेलु नुस्खा

होली खेलने के दौरान बरतें ये सावधानी...

ब्लड शुगर में फायदेमंद है करी पत्ते का सेवनब्लड शुगर में फायदेमंद है करी पत्ते का सेवन

$
0
0

करी पत्ता आयरन और फॉलिक एसिड का स्रोत होता है. आयरन की कमी सिर्फ शरीर में आयरन न होने पर ही नहीं होता है बल्कि शरीर के आयरन को सोख न पाने के कारण भी होता है. इसके अलावा फॉलिक एसिड आयरन को सोखने में भी मदद करता है. करी पत्ता इन दोनों कामों को करके एनीमिया की कमी को दूर करता है.

अगर आप बहुत शराब पीते हैं और इसके कारण लीवर को नुकसान पहुंच रहा है तो आप अपने खाने में करी पत्ता को शामिल करना न भूलें.शरीर में केम्पफेरॉल के कारण जो ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस और टॉक्सिन्स बनता है वह लीवर को क्षति पहुँचाता है, उससे यह बचाता है. अगर आप करी पत्ता का सेवन करते हैं तो उसमें जो विटामिन ए और सी होता है वह लीवर को अच्छी तरह से काम करने में मदद करता है.

शायद आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह ब्लड में से कोलेस्ट्रोल को कम करने में अहम् भूमिका अदा करता है. यह ब्लड में गुड कोलेस्ट्रोल के मात्रा को बढ़ाकर हृदय संबंधी रोग और एनथेरोक्लेरोसीस से रक्षा करता है.

 

जानिए पान के पत्ते के ब्यूटी फायदेजानिए पान के पत्ते के ब्यूटी फायदे

$
0
0

आज हम आपको पान को अलग तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में बताएंगे. दरअसल, ब्यूटी के लिए पान बहुत फायदेमंद है. यह स्किन और बालों की कई समस्याओं को दूर करता है.

आइए जाने इसके ब्यूटी फायदे. 

1-मुंह में आने वाली बदबू हमें दूसरों के सामने शर्मिदा कर देती है. अगर आप भी इससे परेशान है तो खाना खाने के बाद पान के पत्ते का सेवन करें. इससे मुंह से बदबू नहीं आएगी. 

2-पिंपल्स को दूर करने के लिए पान के पत्ते बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद तत्व पिंपल्स से राहत दिलाते है. इसके पत्तों को पानी में उबाल कर काढ़ा बना लें. ठंडा होने पर कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं. एेसा दिन में दो बार करें.

3-पसीने की बदबू से राहत पाने के लिए पान के पत्तों का इस्तेमाल करें. इसके पत्तों को उबाल कर जूस निकाल लें और इस जूस को नहाने के पानी में मिलाएं. 

4-स्किन पर एलर्जी होने पर पान के पत्तों का इस्तेमाल करें. पान के पत्तों का रस निकालकर एलर्जी वाली जगह पर लगाएं. आप चाहें तो इसे नहाने के पानी में भी मिला सकते है. 

5-आजकल अधिकतर लड़कियां झड़ते बालों से परेशान रहती है. एेेसे में पान के पत्ते को नारियल तेल में मिक्स करके बालों में लगाएं. 1 घंटे बाद बालों को धो लें. हफ्ते में 2 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं. 

लिपस्टिक लगाने के कुछ खास टिप्स

एलोवेरा से दूर करे अपनी कोहनियो का कालापन

स्विमिंग के दौरान अपने बालो का रखे धयान

जानिए अपने शैम्पू से जुडी कुछ बातेजानिए अपने शैम्पू से जुडी कुछ बाते

$
0
0

कई लोगों के शैम्पू करते हुए कुछ गलतियां  करने से बाल उल्टा खराब हो जाते हैं. बालों का टूटना और झड़ना कई बार तो सही से शैम्पू न करने की वजह से ही होता है.

आइए जानें,हमें बाल धोते हुए कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

1-सिर धोने में कभी भी जल्दबाजी न करें. क्योंकि जल्दबाजी में सिर में से शैम्पू सही से नहीं निकल पाता और बालों में ही रह जाता हैं. जिससें बाल झड़ने लगते हैं.

2-शैम्पू धोने के लिए सिर में जोर से मसाज ना करें. इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लग जाते हैं. इससे बेहतर होगा कि आप उंगलियों की मदद से शैम्पू को निकालें.

3-शैम्पू को हथेलियों पर लेकर लगाएं, क्योंकि शैम्पू सीधे ही सिर पर डालने से एक ही जगह के बाल रुखे और बेजान हो जाते है. 

4-हर रोज बाल शैंपू करने से वे रूखे हो जाते हैं. इसलिए यदि बाल आॅइली है तो हफ्ते में तीन बार और रूखे हैं तो दो बार शैम्पू करें. शैम्पू के बाद बालों को कंडीशनर करना न भूलें.

5-बाल धोते हुए पानी न तो गर्म हो और न ही गुनगुना. एेसे पानी से शैम्पू करने से बाल बेजान होकर टूटने लगते है.

6-बालों को सही से गीले करने के बाद शैम्पू लगाए. इससे शैम्पू का असर सीधा ही बालों पर नहीं होता.

7-शैम्पू को सिर के पीछे से लगाते हुए आगे की ओर आएं.

8-कुछ लोग सोचते है कि यदि वो अधिक शैम्पू बालों में लगाएगें तो बाल उतने ही साफ और  मजूबत होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हैं. अधिक शैम्पू बालों को नुकसान ही पहुंचाता हैं. 

प्याज से करे मस्सो का इलाज

इन तरीको से पाए सुन्दर और हेल्थी नाख़ून

चेहरे पर करे वाटरप्रूफ सनस्क्रीन का प्रयोग

 

मेकअप से बनाये अपने चेहरे को पतलामेकअप से बनाये अपने चेहरे को पतला

$
0
0

क्या आप जानती है की मेकअप के जरिए अपने हैवी चेहरे को स्लिम दिखा सकती है और सबका अटेंशन पा सकती है.

आइए जानते है चेहरे को स्लिम लुक देने के मेकअप ट्रिक्स.  
 
1-डार्क फाउंडेशन की मदद से आप अपने चेहरे को स्लिम इफैक्ट दे सकती है. इसके लिए अपने माथे, ऊपरी गाल और ठुड्डी पर हल्के रंग का फाउंडेशन लगाएं. फिर चेहरे के साइड जॉव लाइन के ऊपर डार्क फाउंडेशन लगाएं. 

2-भले ही इसे लगाने में समय लगता है लेकिन चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के बाद अपने आई, चिक और लिप्स का मेकअप करने से पहले कॉन्टूरिंग ब्रश की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं. अपनी स्किन टोन से 2 या 3 शेड डार्क फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. 

3-हाइलाइटर चेहरे को स्लिम दिखाने का सबस अच्छा ऑप्शन है. इसके लिए अपने गालों के व्यापक हिस्से पर ध्यान दे और हाइलाइटर को चेहरे के बीचवाले हिस्से पर लगाएं. आईब्रो के बीच से शुरू करते हुए नीचे की ओर आए, नाक पर हाइलाइटर लगएं फिर ऊपरी होंठ के ऊपर और ठोड़ी के बीच से इसे लगाते हुए खत्म करें.

4-बालों की मदद से भी चेहरे को स्लि दिखाया जा सकता है. एक अच्छा सा हेयर कट करवा कर या बालों में कलर करके भी आप अपने चेहरे को स्लिम लुक दे सकती है. 

5-चेहरे को स्लिम लुक देने के लिए आंखों का मेकअप भी खास होना चाहिए. आंखों में अच्छा ड्रमैटिक इफैक्ट पाने के लिए आई शैडो का मदद लें. बाहर से पतला आईलाइनर लगाते अंदर की हुए अंदर की ओर आएं. फिनिशिंग के लिए डबल शेड मस्कारा लगाएं. 

मेकअप से बनाये अपनी आँखों को बड़ा

टैनिंग दूर करने के लिए करे बर्फ का इस्तेमाल

इन तरीको से रखे होली पर अपनी एक्सेसरीज का ख्यालइन तरीको से रखे होली पर अपनी एक्सेसरीज का ख्याल

$
0
0

बच्चे हों या महिलाएं सभी होली की तैयारी काफी उत्साह से करते है पर ये उत्साह तब थोड़ा फीका पड़ जाता है जब आपकी एक्सेसरीज होली में या तो खराब हो जाती है या फिर कहीं खो जाती है, पर क्या आप चाहती हैं इस होली पर आपकी एक्सेसरीज खोएं और न खराब हों;

तो जानिए ये टिप्स –

1-होली पर अधिक हाई हील वाले और प्लेटफार्म हील के फुटवियर से परहेज करनी चाहिए. आजकल मार्केट मे कई लाइट कलर के फुटवियर आने लगे हैं, जिन्हें लेडीज बेहद पसंद करती हैं, लेकिन यदि होली में इन्हें आप पहनेंगी, तो इनपर से रंग उतारना आपके लिए बेहद मुश्किल हो जाएगा. इसलिए लाइट कलर्स के फुटवियर होली पर न पहनें.

2-यदि आप सनग्लास इस्तेमाल करती है तो ध्यान रहे अधिक लाईट कलर के सनग्लास को होली वाले दिन इस्तेमाल न करें, लाईट कलर के सनग्लास होली के रंगो के कारण खराब हो सकते है.

3-होली पर बालों में लगाने वाली एक्सेसरीज का विशेष ध्यान रखना चाहिए. बालों में ऐसी कोई भी एक्सेसरीज न लगाएं जो बहुत लम्बी हो और जिसके फंसने का या कहीं अड़ने का डर हो.

4-यदि आप चूड़ियां पहनती हैं तो इस दिन कांच की चूड़ियों की जगह प्लास्टिक की चूड़ियों या सिम्पल कड़ों का इस्तेमाल करे. क्योंकि रंग खेलते समय इनके टूटने की और चोट लगने की संभावना बनी रहती है.

अब नहीं होगा स्किन पर बदलते मौसम का असर

मेकअप से छुपाये घाव के निशान

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक


होली में इन तरीको से बनाये अपनी त्वचा को मुलायमहोली में इन तरीको से बनाये अपनी त्वचा को मुलायम

$
0
0

रंगों के त्योहार, होली का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इस त्योहार में पिचकारी, गुब्बारों, डाई तथा गुलाल में प्रयोग किए जाने वाले रंग क्या आपकी त्वचा एवं बालों के लिए सुरक्षित हैं.

आइए जानते है इस बारे में -

होली के रंगों से हमारी स्किन रूखी हो जाती है. इसे मुलायम बनाने के लिए होली के अगले दिन दो चम्मच शहद को आधा कप दही में मिला लें. इसके बाद इसमें थोड़ी-सी हल्दी मिक्स करें. इस मिश्रण को चेहरे समेत शरीर के हर उस हिस्से पर लगाएं, जहां स्किन रूखी है. 20 मिनट तक लगाने के बाद इसे ताज़ा पानी से धो लें. इससे त्वचा में मौजूद कालापन हट जाएगा और स्किन मुलायम हो जाएगी. वहीं, बालों के लिए एक चम्मच शुद्ध नारियल तेल और एक चम्मच अरण्डी का तेल मिक्स करके गर्म कर लें और बालों पर लगा लें.

एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें और बालों पर लपेट लें. इस प्रक्रिया को चार से पांच बार पांच-पांच मिनट के लिए दोहराइए. ये सिर में तेल जमाते हुए रंगों को निकालने में मदद करेगा. एक घंटा के बाद बालों को साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके सिर में खुशकी नहीं आएगी.

अपनी त्वचा के अनुसार करे सनस्क्रीन का चुनाव

जानिए क्या है फुट स्क्रब लगाने का तरीका

चमकदार त्वचा के लिए करे बस एक उपाय

होली में इन तरीको से रखे अपने बालो का ख्यालहोली में इन तरीको से रखे अपने बालो का ख्याल

$
0
0

होली के रंगों में घातक कैमिकल्स के साथ कांच के पावडर और एसिड मिलाए जाते हैं, जिनसे हमारे शरीर व बालो को काफी नुकसान हो सकता है.

होली में बालों का किस तरह से ख्याल रखें इसके बारे में आज हम आपको कुछ सुझाव देंगे.

1-होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से मसाज करें जिससे बालों की जड़ें और मजबूत हो जाएं.

2-बालों में अच्छी मात्रा में तेल लगाएं. तेल गरम कर के सिर की मालिश करें. ऐसा करने से बालों में रंग नहीं चढ़ेगा.बालों में बाजारू तेल न लगा कर प्राकृतिक तेल जैसे जैतून का तेल या फिर नारियल का तेल लगाएं.

3-होली खेलने के दो दिन पहले अपने बालों से दो मुंहे बाल छंटवा लें.होली खेलने के दो दिन पहले बालों में शैंपू ना करें, इससे पोर्स बंद रहेंगे जिससे रंग अंदर नहीं जा पाएगा और बाल खराब नहीं होंगे.

4-बेबी ऑइल सिर के लिये काफी अच्छा होता है और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते. जब बात होली के रंगों की आए तो आपको सिर पर बेबी ऑइल ही लगाना चाहिये.

5-पोनी टेल बनाने की जगह पर एक चोटी बना कर होली खेलने जाएं. यदि बाल लंबे हैं तो उन्हें बिल्कुल भी खुला ना छोडे़.

6-होली खेलते वक्त अपने सिर को कवर कर के रखें. या तो स्कार्फ का सहारा लें या फिर हैट पहने.

रंग भी लगा सकते है आग

अपनी त्वचा के अनुसार करे सनस्क्रीन का चुनाव

अब नहीं होगा स्किन पर बदलते मौसम का असर

 

ठन्डे पानी से न धोये होली के रंगठन्डे पानी से न धोये होली के रंग

$
0
0

होली के दिन आप रंग लगाने और लगवाने के लिये बिल्कुल तैयार बैठे होते हैं.इस दिन के लिये आपको थोड़ी तैयारी कर लेनी चाहिये कि अपने स्किन का ध्यान रखना और रंगों से इस तरह से खेलना कि वह आपको नुकसान ना पहुंचाएं.

1-कभी भी होली के रंग को ठंडे पानी से नहीं धोना चाहिए. इससे रंग और भी ज्याद त्वचा से चिपक जाता है. 

2-अपनी त्वचा को कभी भी कस के नहीं रगडना चाहिए. क्योंकि इससे त्वचा पर रैश पड जाता है, अगर रंग को हल्का करना ही है तो उस पर नींबू रगड़े. 

3-जब आप होली के रंग को छुडा लें तब अपने पूरे शरीर को तेल या फिर लोशन से मसाज करना न भूलें.

4-अगर चेहरे पर पेंट लगा हो तो उसे रुई और नारियल तेल की सहायता से पोछें. 

5-बालों पर से होली का रंग छुडाने के लिए पानी और एक चम्मच सिरका ले कर बाल धोएं. आप चाहें तो हेयर पैक भी बना सकते हैं, मेथी, आमला पाउडर, उबली हुई शिकाकाई पाउडर और पानी को मिलाएं और पैक बनाएं. 

अपनी त्वचा के अनुसार करे सनस्क्रीन का चुनाव

निम्बू पानी दूर करे अपनी आँखों के नीचे के काले घेरे

सिरके की मदद से दे अपनी नाक को सही आकार

 

ऑयली स्किन वालों के लिए कुछ जरूरी टिप्सऑयली स्किन वालों के लिए कुछ जरूरी टिप्स

$
0
0

हर इंसान की स्किन अलग टाइप की होती है. किसी की ऑयली तो किसी की मिक्स या फिर किसी की स्किन ड्राई होती है. हर स्किन की अलग तरीके से देखभाल की जाती है क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो चीज एक स्किन टाइप को सूट हो वो दूसरी तरह की स्किन को भी सूट हो जाए. ऑयली स्किन वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन जब इसका सही तरह से ख्याल रखा जाए तो ऐसी स्किन में ऐसा ग्लो आता है कि देखने वाला भी देखता ही रह जाता है. ऑयली स्किन की खास बात यह हैं कि इस पर जल्दी झुर्रियां नहीं आती। एेसे में आपकी बढ़ती उम्र का असर आपके चेहरे पर नहीं दिखता।

ऑयली स्किन से जुडी सबसे बड़ी समस्या यह है कि स्किन में ज्यादा तेल के उत्पादन के कारण चमड़ी मोटी दिखने है और स्किन के पोर्स थोड़े बड़े दिखाई देते हैं जिससे चेहरा निस्तेज लगने लगता है. ऐसी स्किन बहुत चिपचिपी और चमकदार दिखने लगती है. बार-बार मुँहासे , ब्लैकहैड्स, वाइट हेड्स और गहरे स्पॉट भी ऑयली स्किन की कुछ सामान्य समस्याएं हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए आप हेल्दी डाइट ले जिसमे फ्रूट और हरी सब्जियों को ज्यादा मात्रा में शामिल करें। ऑयली और जंक फूड से परहेज करने में ही भलाई है. हमेशा अपना चेहरा साफ रखें क्योंकि ऐसा करने से अधिक ऑयल और मुँहासे को दूर रखने में मदद मिलती है.

प्याज से करे मस्सो का इलाज

जानिए पान के पत्ते के ब्यूटी फायदे

इन तरीको से पाए सुन्दर और हेल्थी नाख़ून

 

बिना किसी उबटन के पाएं खूबसूरत दमकती स्किनबिना किसी उबटन के पाएं खूबसूरत दमकती स्किन

$
0
0

आप जिस त्वचा के साथ पैदा हुए हैं, उनके रंग को नहीं बदल सकते हैं, लेकिन आप कुछ घरेलु नुस्खों द्धारा अपनी स्किन को चमकदार और खूबसूरत जरूर बना सकती है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स देंगे जिन्हें अपनाकर आपकी स्किन हमेशा खिली खिली और निखरी हुई नजर आएगी। विटामिन सी हमारी स्किन को जवान रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

मौसमी और ऑरेंज जूस का सेवन या फिर एक गिलास निम्बू पानी से दिन की शुरुआत करने पर आपकी स्किन हमेशा ग्लो करती रहेगी। अपनी स्किन को टाइट करने और स्किन कॉम्प्लेक्सन को निखारने के लिए आपको अपने आहार में बिना फैट वाले दूध, अंडे और मछलियों को शामिल करना चाहिए।

नियमित व्यायाम से भी हामरी त्वचा में निखार आता है. शादी शुदा महिलाओं को इस तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि वो व्यायाम से बचती हैं. शरीर को टोक्सिन फ्री रखने और हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन भर में कम से कम आठ से दस ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए। अपने शरीर को सूरज की किरणों से बचाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। जब भी बाहर जाए तो कैप या छाते की मदद जरूर लें.

बाहर निकलने से 20 मिनट पहले शरीर के खुले हिस्सों पर सनस्क्रीन जरूर लगाए। महीने में एक बार पूरे शरीर की मालिश जरूर करनी चाहिए। इससे हामरे शरीर में जमा हुआ विष बाहर निकलता है और शरीर को आराम भी मिलता है.

लिपस्टिक लगाने के कुछ खास टिप्स

स्विमिंग के दौरान अपने बालो का रखे धयान

जानिए अपने शैम्पू से जुडी कुछ बाते

 

Viewing all 24702 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>