Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

यदि आपकी जीन्स नहीं है फिट तो अपनाये यह सरल उपाययदि आपकी जीन्स नहीं है फिट तो अपनाये यह सरल उपाय

$
0
0

जब हम लोग मार्किट में जींस खरीदने जाते है तो ट्राई ना करने की वजह से जींस टाइट या सूज होती है। कई बार जींस को धोने के बाद वह बहुत टाइट हो जाती है और इसे पहनना मुशकिल हो जाता है। एेसे में अाप सोटते है कि एेसे क्या किया जाएं कि वह  पहनने लायक हो जाएं। अाज हम अापको एेसे ही अासान तरीके बताएंगे, जिससे अापकी फेवरेट जींस पहनने लायक हो जाएंगी।
 
1. अगर अापकी जींस ज्यादा ही टाइट हो गई है तो इसे जमीन पर रखकर हल्का पानी छिड़के। फिर इसे एक पैर से दबाकर दूसरी तरफ से खींचे, जिससे जींस स्ट्रेच हो जाएगी।
 
2. एक बार जींस को किसी भी तरह पहन लें और उसके बाद अच्छे से कसरत करें। एेसा करने से जींस खुल जाएंगी।
 
3. हल्के गर्म पानी में जींस पहनकर बैठ जाएं, जिससे जींस के रेशे हल्के पड़ेंगे और आप उसे आसानी से पहन सकेंंगे।
 
4. अगर अापकी जींस लूज है तो उसे गर्म पानी में धोएं। अगर अाप वॉशिग मशीन में धो रहे हैं तो गर्म पानी में वॉश करने के बाद गर्म ड्रायर में डालकर सुखा लें। इससे जीेस टाइट हो जाएंगी।
 
5. एक बार जींस को अंदर की तरफ मों और उसके बाद चॉक से निशान बना देंऔर फिर सिलाई कर दें। इससे आपकी पुरानी जींस फिर से तैयार हो जाएगी पहनने के लिए।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles