भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में धुप और धूल से चेहरा दुल्ल होजाता है। ऐसे में चेहरे का धुलना बहुत ज़रूरी है। कई लोग अपने चेहरे को साफ़ रखते हैं लेकिन धोते नहीं है। लेकिन फेस को हेल्थी रखने के लिए फेस वाश करना बहुत ज़रूरी है। अगर आप गर्म पानी से अपना चेहरा धोते हैं तो चेहरा ख़राब होने के पुरे चान्सेस हैं। गर्म पानी आपके चेहरे को शुष्क बना देता है।
* अपने चेहरे के अनुसार फेसवाश यूज़ करें। साबुन से चेहरे की स्किन रूखी बनती है। वाश के बाद मॉइस्चराइजर ज़रूर यूज़ करें।
* सोने के पहले चेहरे को धोना बहुत ज़रूरी है। दिनभर की गन्दगी साफ़ कर लेना सही है। चेहरे के पोर्स बंद होजाते हैं जिससे स्किन ख़राब होती है।
* जब भी चेहर एको धोएं,स्क्रब करें या क्रीम लगाएं उँगलियों को नीचे से ऊपर की लगाएं इससे स्किन बनी रहती है।
* चेहरे को सर्ब करना ज़रूरी है। हफ्ते में एक बार स्क्रब ज़रूर करें। इससे आपका चेहरा निखरेगा।
* चेहरे को धोने के बाद तौलिए से चेहरे को रगडें नहीं बल्कि हलके हाथ से पोंछें। ज़रूरत से ज़्यादा फेस वाइप्स यूज़ ना करें। फेसवाश की जगह कोई और वाइप्स नहीं लेसकता है। इसे आदत न बनाएं।
लड़को के लिए हमेशा फ्रेश दिखने के कुछ आसान से टिप्स
इन 7 टिप्स से पुरुष बनाए अपने चेहरे को आकर्षक