1. सेब: किसी ने सही कहा है कि रोज़ाना एक सेब खाएं और डॉक्टर से दूर रहें. बता दें कि सेब का प्रयोग आपको रुसी से भी छुटकारा दिला सकता है. सेब में फफूंदी, सूजन ,और जलन विरोधी तत्व पाए जाते हैं.
2. नीम की पत्तियां: नीम की पत्तियों में पाए जाने वाले गुणों जैसे कीटाणु नाशक ,एंटी फंगल ,रोगाणु रोधक सूजन और जलन विरोधी तत्वों के कारण यह बेहद असरदार तरीके से रूसी को नियंत्रित कर पाता है.
3. तुलसी: युगों से तुलसी को इसके के आरोग्य गुणों के कारण उपयोग में लाया जाता रहा है.
4. नींबू का रस: गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली शरबत होती है नींबू का रस. यही नहीं, नींबू का रस आपके डैन्ड्रफ़ को भी खत्म करने के काम आता है। नींबू का एसिड रूसी को रगड़ कर साफ़ कर देता है.
5. अदरक और चुकंदर: खाना को स्वादिष्ट बनाने का काम करने वाली यह दोनों पदार्थ अपने विशेष गुणों के कारण आपके बालों में भी चमत्कार कर सकते हैं.