Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

चाय के बाय प्रोडक्ट से बने कपडे और जूतेचाय के बाय प्रोडक्ट से बने कपडे और जूते

$
0
0

चाय आमतौर पर पीते हैं हम ,लेकिन इसको लोग और भी काम के लिए यूज़ करते हैं। जी हाँ,चाय के बाय प्रोडक्ट्स से बहुत कुछ बनाया जाता है बाहर के देशों में। तो आपको बताए हैं चाय के बाय प्रोडक्ट्स के फायदे।

अमेरिका के आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने चाय के बाई प्रोडक्ट से चमड़े जैसी लगने वाली चादर तैयार की है। इससे कपड़े, जूते और हैंड बैग बनाए जा सकते हैं। इसका फायदा ये है कि ये चादर बायोडिग्रेडेबल है जिससे पर्यावरण को कोई नुक्सान नहीं है। वैज्ञानिकों ने चाय के बाई प्रोडक्ट सेलुलोज फाइबर की मदद से यह चादर तैयार की है।

सहायक प्रोफेसर यंग-ए ली ने बताया कि इस चादर को बैक्टीरिया और यीस्ट की मदद से बनाया गया है। यह सूखने के बाद चमड़े जैसी लगती है। इसका इस्तेमाल पहले भी हो चूका है लेकिन फैशन के तोर पर ये पहली बार यूज़ हुआ है।

Good News ! अब लड़कियां भी खड़े होकर कर सकेंगी पेशाब

इस देश में महिलाएं करती हैं राज, और पुरुष उनकी गुलामी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles