Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24702 articles
Browse latest View live

रंगत निखारने के लिए करे कच्चे दूध का इस्तेमालरंगत निखारने के लिए करे कच्चे दूध का इस्तेमाल

$
0
0

अगर कच्चे दूध में कुछ चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाई जाए तो ऐसे में चेहरे की रंगत निखरने लगती हैं. 
 
1-चेहरे को साफ और चमकदार बनाने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं. 2 चम्मच दूध में 2 से 3 बूंदे नींबू रस की, और 1 चम्मच गुलाब जल को मिला लें. अब इन्हें अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगा लें. सूखने पर साफ पानी से चेहरा धो लें.

2-शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है. इसलिए चेहरे की मैल को साफ करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं. एक चम्मच दूध में एक चम्मच शहद को मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगा लें. फिर 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें.

3-अगर आप चाहती है कि आपका चेहरा ग्लो करें तो ऐसे में हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. 2 चम्मच दूध में 2 चुटकी हल्दी मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरे ठंडे पानी से धो लें.

4-पपीते में एक प्रकार का एंजाइम होता है जो कि डेड स्किन को निकाल कर चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है. अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां, दाग-धब्बे हों तो पपीते का गूदा निकालकर उसे कच्चे दूध में मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें. जब इसका अच्छा गाढ़ा सा लेप तैयार हो जाए तब इसे अपने चेहरे पर लगा लें. 10 मिनिट तक इसे लगा रहने दें. जब यह सूखने लगें, तो फिर से हाथ में थोड़ा सा दूध लेकर हल्के-हल्के से चेहरे की मसाज करते हुए चेहरे को पानी से धो लें.

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

पपीते के इस्तेमाल से पाए गोरा रंग

धूप का कालापन हटाने के लिए करे शहद और निम्बू का इस्तेमाल


नेल पोलिश से जुड़े कुछ खास टिप्सनेल पोलिश से जुड़े कुछ खास टिप्स

$
0
0

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी नेलपेंट को लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं.
 
1-कई लड़कियां क्या करती है कि नेलपेंट लगाने से पहले नेलपॉलिश को जोर-जोर से हिलाकर शेक करती हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपका ये तरीका गलत है. क्योंकि ऐसा करने से बबल्स बन जाते हैं और नेलपेंट लगाने के बाद नाखूनों का लुक अच्छा नजर नहीं आता. इसलिए बेहतर यही है कि बॉटल को जोर-जोर से हिलाने की बजाए इसे अपनी हथेलियों के बीच में रखकर आगे-पीछे की तरफ रगड़ें.

2-नेल पेंट लगाने से पहले बेसकोट को लगाना ना भूलें. क्योंकि स कोट नेल पेंट लगाने का पहला और ज़रूरी स्टेप है इसलिए इसे इग्नोर ना करें.

3-क्या आप भी नेल पेंट लगाते समय इसके मोटे कोट्स लगाती हैं? अगर ऐसा है तो इस आदत को बदल दें. हमेशा नेल पेंट के पतले कोट्स लगाएं. इससे ना सिर्फ आपका नेल पेंट जल्दी सूख जाएगा, बल्कि आपको इसमें परफेक्ट लुक मिलेगा.

4-नेलपेंट लगाने के बाद नाखूनों के चारों किनारों पर क्यूटिकल ऑयल लगाएं. इससे आपकी स्किन डिहाइड्रेट नहीं होगी और नेल पेंट में नाखूनों की खूबसूरती और उभर कर सामने आएगी.

5-यह नेल पेंट को लंबे समय तक खराब होने से बचाने का असरदार तरीका है. इसलिए नेलपेंट लगाने के बाद आखिर में बेस कॉट लगाना ना भूलें.

इन तरीको से बनाये अपने गालो को खूबसूरत

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

केले और नारियल तेल से करे फटी एड़ियो का इलाज

चुकंदर के रस से पाए गुलाबी होंठचुकंदर के रस से पाए गुलाबी होंठ

$
0
0

होंठो के कालापन को दूर करने के लिए हम लोग कई प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन इनका को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. आप चाहें तो कुछ घरेलू तरीके आजमा कर भी देख सकते है और काले होंठो को गुलाबी बना सकते है. 

1-नींबू के इस्तेमाल से कई स्किन प्रॉबल्म दूर होती है. नींबू के रस को रोज रात को सोने से पहले अपने होठ में लगाएं.  

2-बीटरूट का रस लगाने से भी होठों का रंग गुलाबी होता है. बीट में लाल रंग प्राकृतिक रूप में मौजूद होता है, जिससे होंठ गुलाबी होते हैं. 

3-संतरे के इस्तेमाल से भी होंठ का कालापन दूर होता है. संतरे को अपने होठ पर रगड़ें. इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है.

4-नारियल पानी में खीरे का रस और नींबू के रस को मिलाकर होठ पर लगाने से होठों का कालापन दूर और वह मुलायम बनते है. 

5-हल्दी पाऊडर को मलाई के साथ मिलाकर होठ में लगाने से भी होंठों का कालापन दूर होता है. 

होंठो पर लगाए विटामिन E युक्त लिप बाम

शरीर के इन अंगो को भी रखे साफ़

घनी पलकों के लिए करे बेबी पाउडर का इस्तेमालघनी पलकों के लिए करे बेबी पाउडर का इस्तेमाल

$
0
0

बेबी पाउडर में कोई कैमिकल्स नहीं होते जिससे यह बच्चों की स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते. इस पाउडर का इस्तेमाल करके महिलाएं अपनी सौंदर्य समस्याओं को भी दूर कर सकती हैं. आइए जानिए कैसे महिलाएं इस पाउडर को यूज कर सकती हैं.

1-जिन महिलाओं की पलकें हल्की होती है उन्हें इस पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. पलकों के बीच बेबी पाउडर लगाने से यह घनी दिखेंगी. इसके अलावा यह पलकों की लंबाई और मोटाई को भी बढ़ाती है. इससे मस्कारा फैलने की समस्या भी दूर हो जाती है. इससे आंखों को कोई नुकसान नहीं होता.

2-कई बार अचानक कहीं बाहर जाना पड़ता है और बाल चिपचिपे होते हैं. ऐसे में थोड़ा सा पाउडर बालों की जड़ों में लगा लेना चाहिए. यह तेल को ऑब्जर्व कर लेगा और बाल अच्छे दिखेंगे.

3-होठों पर लिपस्टिक अधिक समय तक लगी रहे. इसके लिए लिपस्टिक का एक कोट लगा कर होंठों पर थोड़ा-सा पाउडर लगाना चाहिए. इसके बाद दोबारा लिपस्टिक लगाएं जिससे यह काफी समय तक लगी रहेगी.

4-कुछ महिलाओं की त्वचा बहुत तैलीय होती है. ऐसे में उन्हें वैक्सिंग करने में बड़ी प्रॉब्लम होती है. इसलिए वैक्स से पहले स्किन पर बेबी पाउडर लगा लेना चाहिए जिससे त्वचा ड्राई हो जाएगी और वैक्स के बाद दाने और रैशेज भी नहीं होगें.

5-गर्मियों में हर कोई पसीने की बदबू से परेशान रहता है. कई बार तो पसीने के कारण बगलों में दाग भी पड़ जाते हैं. ऐसे में बेबी पाउडर लगाने से पसीना सूखा रहता है और इसकी दुर्गंध से भी परेशानी नहीं होती.

होंठो पर लगाए विटामिन E युक्त लिप बाम

आँखों के नीचे के काले घेरो से निजात पाने के कुछ आसान तरीके

अनानास के रस से दूर करे आँखों के नीचे की झुर्रिया

 

इन तरीको से हटाये अपने चेहरे के अनचाहे बालो कोइन तरीको से हटाये अपने चेहरे के अनचाहे बालो को

$
0
0

आजकल चेहरे पर बाल आने की समस्या बहुत आम हो गई है. इनको रिमूव करने के लिए लड़कियों को सैलून में वैक्सिंग या थ्रैड का सहारा लेना पड़ता है. जो कि दर्दनायक होने के साथ-साथ काफी मंहगा भी पड़ता है. यदि वे वैक्सिंग घर पर करती हैं तो एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए आज हम आपको चेहरे के बाल हटाने का एक एेसा तरीका बताएगें जो आप घर पर बड़ी आसानी से अपना सकते हैं. 

सामग्री

2 टेबल स्पून बेसन,1 कैप्सूल चारकोल,3 टेबलस्पून रोज वाॅटर

बनाने और लगाने की विधि

सबसे पहले एक बाउल में सारी सामग्री को लेकर अच्छे से मिक्स करें. मिश्रण तैयार है. फिर आप पहले अपना चेहरा धोकर सूखा लें. इसके बाद जिस जगह पर बाल हों वहां-वहां इसे लगाएं और 20 मिनट बाद सूखने पर इसे रगड़ कर उतारें. इसके बाद आप काॅटन गीली करके फेस साफ कर लें. आप देखेंगे कि चेहरा बिल्कुल साफ हो गया है.

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

चेहरे पर लगाए अंडे और निम्बू का फेस पैक

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक

 

हैण्ड ज्वेलरी से पाए ग्लैमरस लुकहैण्ड ज्वेलरी से पाए ग्लैमरस लुक

$
0
0

कुछ लोगों को हैवी ज्वैलरी पहननी पसंद नहीं होती. गले और कानों में हैवी ज्वैलरी पहने बिना भी आप हैंड ज्वैलरी वियर करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं.जो आपको फैशननेबल होने के साथ-साथ ग्लैमरस लुक भी देगा. 

1-गले में कोई गहना न भी पहना हो तो हाथों की ऊंगुलियों में स्टेटमेंट रिंग पहन सकते हैं. नाइट पार्टी हो या शादी मैचिंग ड्रैस के साथ आप मैच करती रिंग पहन कर अपना स्टाइल दिखा सकते हैं. आपको बाजार में कई तरह के साइज में अंगुठिया मिल जाएगी. 

2-फिंगर के अलावा कलाई में ब्रैसलेट पहन कर भी आप फैशन के स्टेटमेंट में परफैक्ट दिख सकती हैं. ब्रैसलेट के साथ अटैच अंगूठी आपकी लुक के लिए परफैक्ट है. स्लेव ब्रैसलेट इसके लिए अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इस ब्रैसलेट के साथ अगूंटी अटैक होती है. 

पपीते के इस्तेमाल से पाए गोरा रंग

धूप का कालापन हटाने के लिए करे शहद और निम्बू का इस्तेमाल

जानिए क्या है अरंडी के तेल के नुकसान

 

ब्यूटी के लिए बेस्ट है भीगे चावलब्यूटी के लिए बेस्ट है भीगे चावल

$
0
0

चावल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही इससे बालों से जुड़ी हर समस्या का इलाज हो जाता है. चावल को इस्तेमाल करने से लगभग 1 घंटे पहले चावल को पानी में भिगोकर रख दें. फिर इसका अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करें.

आइए जानते है इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका.  

1-चावल को पीस कर इसमें दूध और शहद मिलाएं. फिर इसको स्किन पर लगाएं. इससे चेहरे पर ग्लो आता है. 

2-पानी में भिगे हुए चावल को पीसकर इसमें बेकिंग सोड़ा मिला लें. इसको चेहरे पर लगाने से रंग गोरा होता है. 

3-चावल के पानी में नींबू का रस और दही मिलाकर लगाने से बालों की चमक बढ़ती है. 

4-चावल के पेस्ट में शहद मिलाकर लगाने से चेहरे की टैनिंग दूर होती है. साथ चेहरे पर चमक आती है. 

5-उबले चावल के पानी को बालों की जड़ों में लगाकर मालिश करें. आधे घंटे बाद बालों को धो लें. इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है. 

6-चावल के पेस्ट में टमाटर पीसकर मिला लें. फिर इसको अपने चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे की रंगत निखरती है. 

7-चावल के पानी को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से साफ कर लें. इससे चेहरे के रिंकल्स खत्म हो जाते है. 

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

चेहरे पर लगाए अंडे और निम्बू का फेस पैक

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक

ये है गर्मियों के लिए खास फुट वियर्सये है गर्मियों के लिए खास फुट वियर्स

$
0
0

गर्मियों के मौसम में कलरफुल, प्रिटेंड, ब्लैक एंड व्हाइट का ट्रैंड सिर्फ कपड़ों में ही नहीं फुटवेयर में भी कैरी करके स्टाइलिश लुक अपनाया जा सकता है.

जानते हैं आजकल के फुटवियर के नए ट्रैंड जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

1-गर्मियों के मौसम में फनी कलर के डिजाइन फैशन में रहते हैं. किसी भी तरह की पार्टी के लिए फेस्टिव फुटवेयर इस समय मार्कीट में मौजूद हैं. पिंक के अलावा कई कलर के रिबन स्ट्रेप, बीड्स, लटकन और रेशमी धागे के गुच्छे से सजे हुए सैंडल्स, समर आउटफिट के साथ कूल लुक देते हैं.

2-प्लेन टी-शर्ट और जींस के साथ कलरफुल हील्स वाले फुटवीयर मैच किए जा रहे हैं. ऑरेंज, पर्पल और पिंक कलर के साथ मिक्स एंड मैच किया जा रहा है. इन्हें टाइट स्कर्ट, पैंट और पलाजो के साथ ज्यादा पहना जाता है, लेकिन ये फाॅर्मल गाउन पर भी बहुत जंचते हैं.

3-ब्लैक एंड व्हाइट काॅम्बिनेशन वाले कपड़ों के साथ मैच करने के लिए जैब्रा प्रिंट म्यूल्स सबसे अच्छा आॅप्शन है. जैब्रा प्रिंट म्यूल्स बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं जिसकी वजह से ये बहुत पॉपुलर हो रहे हैं.

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

पपीते के इस्तेमाल से पाए गोरा रंग

धूप का कालापन हटाने के लिए करे शहद और निम्बू का इस्तेमाल


दे अपने पुराने जूतों को नया लुकदे अपने पुराने जूतों को नया लुक

$
0
0

फुटवियर पुराने हो जाए तो वे उन्हें कबाड़ में बेकार समझ कर फैंक देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज के बाद ऐसा ना करें क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पुराने जूतों को दोबारा स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. 
 
जरूरी सामान

पुराने व्हाइट जूते,1 पिंक नेल पॉलिश ,1 ब्लू नेल पॉलिश ,1 यैलो नेल पॉलिश ,1 औरेंज नेल पॉलिश ,1 बाऊल ,1 टूथपिक,पानी

कैसे करें

1-सबसे पहले अपने पुराने व्हाइट जूतों को अच्छी तरह साफ कर लें या फिर धो कर अच्छी तरह सुखा लें.

2-अब एक टब में पानी डालें और उसमें कुछ बूंदे पिंक नेल पॉलिश की डालें. फिर इसके ऊपर कुछ बूंदे ब्लू नेल पॉलिश की डालें, फिर इसके ऊपर कुछ बूंदे यैलो नेल पॉलिश ती डालें. फिर आखिरी में इसके ऊपर कुछ बूंदे औरेंज नेल पॉलिश की डालें.

3-इसके बाद दोबारा ऐसा ही करें पहले पिंक नेलपॉलिश की बूंद फिर ब्लू, यैलो और औरेंज नेलपॉलिश की बूंद को डालें.

4-अब एक दूथपिक की मदद से इसे हल्का सा आपस में मिला लें. 

5-इसके बाद बनाएं गए मिश्रण में अपने पुराने व्हाइट जूतों को डूबोएं. ध्यान रहे कि जूतों को आप पहले टेढा करके डालें. फिर घुमाते हुए जूतों को बाहर निकाल लें.

6-आपके पुराने व्हाइट जूते एक नए स्टाइल में तैयार है. 

केले और नारियल तेल से करे फटी एड़ियो का इलाज

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

इन तरीको से बनाये अपने गालो को खूबसूरत

जानिए खूबसूरती बढ़ाने के लिए कैसे करे टूथ ब्रश का इस्तेमालजानिए खूबसूरती बढ़ाने के लिए कैसे करे टूथ ब्रश का इस्तेमाल

$
0
0

अगर आप सच में अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाना चाहती हैं तो ऐसे में टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं. आज हम आपको इन सब के अलावा टूथब्रश का एक अनोखा फायदा और बताने जा रहे हैं.टूथब्रश की मदद से आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो और निखार ला सकते हैं.

जरूरी सामान

1 टूथब्रश, गुनगुना पानी, फेसवॉश, स्क्रब, मॉश्चराइजर
  
कैसे करें इस्तेमाल

1-सबसे पहले एक मुलायम टूथब्रश लें और इसे गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें.

2-अब अपने चेहरे और गर्दन को किसी फेसवॉश से गुनगुने पानी के साथ अच्छी तरह साफ कर लें. 

3-इसके बाद चेहरे और गर्दन पर स्क्रब लगाएं और ब्रश को हल्का-हल्का सर्कुलर मोशन में रब करें. ध्यान रहे कि ब्रश का चेहरे पर इस्तेमाल आपको बहुत हल्के हाथों से करना है. 

4-2 मिनट तक चेहरे पर ऐसा करते रहे. फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. फिर चेहरे को किसी सूती कपड़े या तौलिए से पोंछ लें.

5-अब अपने चेहरे पर कोई मॉश्चराइजर लगाएं. 

हफ्ते में एक या फिर दो बार ऐसा जरूर करें. ऐसा करने से चेहरे और गर्दन के डैड सेल्स खत्म हो जाते हैं जिससे कि चेहरा ग्लो करने लगता है.

इन तरीको से बनाये अपने गालो को खूबसूरत

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

केले और नारियल तेल से करे फटी एड़ियो का इलाज

होंठो पर ट्राय करे ये डिफरेंट लिप कलरहोंठो पर ट्राय करे ये डिफरेंट लिप कलर

$
0
0

आजकल वैसे तो मैट शेड्स लिपस्टिक का काफी ट्रैंड है लेकिन इन दिनों कुछ ओर नए शेड्स आए है, जिनको शायद ही कोई लड़की पसंद करेंगी.

आज हम आपको इन्ही शेड्स के बारे में बताएंगे, जो थोड़े हटके है.  

1-अगर लाइट कलर ट्राई नहीं करने चाहती है और बोल्ड कुल पाना चाहती है तो येलो लिपस्टिक ट्राई कर सकती है. 

2-माना कि सिल्वर लिप कलर हटके के है, लेकिन यह भी आपको परफैक्ट लुक दे सकता है. अगर इसका हद से ज्यादा इस्तेमाल न करें. 

3-ब्लैक लिपस्टिक आपको काफी बोल्ड लुक देगी लेकिन इसको लगाने के हिम्मत बी होनी चाहिए. फिर देखिए कैसे आपके होठों पर ब्लैक मैजिक चलेगा. 

4-अगर आपका रंग गोरा है तो लिपस्टिक लिप कलर ट्राई करें. यह आप पर खूब जंचेगी. 

5-अगर आप ऐसे लिपस्टिक कलर की तलाश में हैं, जो आपको थोड़ा बोल्ड लुक दे तो ग्रीन लिप कलर ट्राई कर सकती है. 

होंठो पर लगाए विटामिन E युक्त लिप बाम

शरीर के इन अंगो को भी रखे साफ़

बेसन है बालो के लिए फायदेमंदबेसन है बालो के लिए फायदेमंद

$
0
0

पहले के समय में महिलाये बेसन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर किया करती थी.बेसन में कई ऐसे गुण होते है jo आपकी से त्वचा संबंधित परेशानियां को दूर कर सकते है.बेसन हमारी स्किन के साथ-साथ यह बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है आज हम आपको बता है है कैसे बेसन का इस्तेमाल बालो को खूबसूरत बनाने में किया जा सकता है.

1-2 चम्मच बेसन, 1 अंडे का सफेद भाग, 1 चम्मच नींबू और थोड़ा सा शहद मिलाकर  बालों में लगाएं सूखने पर धो लें .इस हेयर मास्क को लगाने से बालो में चमक आती है.

2-बेसन और दही मिलाकर बालों की जड़ों में लगाए और आधे घंटे बाद बालों को पानी से धो लें ये मास्क बालो में मजबूती लाता है.

3-लंबे बालो के लिए बेसन में बादाम पाउडर, नींबू का रस, शहद और दही मिलाकर अपने बालों में लगाएं सूखने पर बालों को पानी से धो लें 

4-दोमुहे बालो की समस्या से निजात पाने के लिए  बेसन में जैतून के तेल को मिलाकर बालों में लगाएं आधे घंटे बाद बालों को धो लें 

टूटते बालो का देसी इलाज

ये गलतियां बन सकती हैं बालो के टूटने की वजह

 

चेहरे की झुर्रिया दूर करने के लिए करे पम्पकिन फेस पैक का इस्तेमालचेहरे की झुर्रिया दूर करने के लिए करे पम्पकिन फेस पैक का इस्तेमाल

$
0
0

क्या आप जानते है की कददू सिर्फ खाने के काम ही नहीं आता है बल्कि इसका इस्तेमाल करके हम अपने चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ा सकते है.अगर आप ऑयली स्किन से परेशान है तो कददू का फेसपैक चेहरे पर लगाये.

1-कददू के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट लगाने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें. ये त्वचा मुलायम बनाने के साथ साथ उसमें निखार भी आता है.

2-अगर आप स्किन की खुजली और जलन से परेशान है तो चेहरे पर कददू का फेस पैक लगाए आराम मिलेगा. ऑयली स्किन के लिए कददू और  विनेगर का फेस पैक चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो लें. 

3-इस फेस पैक को आंखों के नीचे की सूजन और काले धब्बों को हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पैक को आँखों के नीचे लगाने से काफी आराम मिलता है.

4- कद्दू के पेस्ट में पाइनएप्पल का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या कम होती है.

ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है केले और दही का फेस पैक

निखारे अपनी खूबसूरती कोको बटर से

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक

 

चेहरे पर निखार लाने के लिए करे मुल्तानी मिटटी का इस्तेमालचेहरे पर निखार लाने के लिए करे मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल

$
0
0

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बरसो से सुंदरता को निखारने के लिए किया जाता रहा है.यह हमारे चेहरे में कसावट लाता है तथा सालो साल हमें जवां बनाए रखता है. इसमे आयरन, मैग्नीशियम, कैलसिसाइट,कैल्शियम जैसे प्राकृतिक तत्व भरपूर मात्रा में होते है.जो हमारी त्वचा एवं बालों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

1-अगर आप दो-मुंहे बालों की समस्या से परेशान है तो मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करे. एक अंडे में मुल्तानी मिट्टी के पाउडर को  मिलाकर लेप बनाये और  इसे अपने बालों में लगाएं. सूख जाने पर इसे धो लें. 

2-पुदीने के पेस्ट में दही और मुलतानी मिट्टी को मिलाकर चेहरे पर लगाए.इसे लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.

3-अगर आप अपने बाल  स्ट्रेट करना चाहती है तो बालों पर मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएं. 

4-पपीते के पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाए. इस पेस्ट को लगाने से चेहरा निखर जाएगा.

5-चेहरे में निखार लाने के लिए गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी  मिलाकर चेहरे पर लगाए. पेस्ट को तब तक चेहरे पर लगा रहने दें जब तक वो सूख न जाए. 

6-अगर आप मुंहासों की समस्या से परेशान है तो मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 

7-मुल्तानी मिट्टी को टमाटर का रस और चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाए .चेहरा चमक उठेगा.

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

चेहरे पर लगाए अंडे और निम्बू का फेस पैक

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक

 

इन तरीको से पाए लंबे और शाइनी बालइन तरीको से पाए लंबे और शाइनी बाल

$
0
0

बालों की सुंदरता सिर्फ लंबे होने से आती है बल्कि लंबे बालो के साथ इनमे चमक होना भी बहुत ज़रूरी होता है.पर ऐसा हो नहीं पाता है.पर आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे तरीके जिनके इस्तेमाल से आप लंबे और चमकदार बाल पा सकती हैं. 

1-अगर आप लंबे और शाइनी बाल चाहती है तो रात में सोने से पहले बालो में कोकोनट मिल्क लगाए. सुबह उठने के बाद पानी से धो लें.इसमें मौजूद प्रोटीन,आयरन, पोटैशियम और एसेंशियल फैट्स बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. 

2-दो ग्रीन टी बैग्स को एक कप पानी के साथ उबाले कर अपने बालों में लगा ले फिर एक घंटे बाद बालो को को अच्छी तरह धोएं. ग्रीन टी में मौजूद पोलीफेनॉल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को शाइन देने के साथ उन्हें बढ़ने में भी मदद करते हैं.

3-.बालो में चमक लाने के एक अंडे के सफेद हिस्से को निकाल लें. इसमें अब 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 25 मिनट बाद इसे धोकर शैम्पू कर लें. हफ्ते में ऐसा दो बार करें.

टूटते बालो का देसी इलाज

ये गलतियां बन सकती हैं बालो के टूटने की वजह


चेहरे से टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करे पपीते और दूध का फेस पैकचेहरे से टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करे पपीते और दूध का फेस पैक

$
0
0

गर्मियों के मौसम में टैनिंग से बचने के लिए हम बहुत सारे तरीके अपनाते है.पर कोई फायदा नहीं होता है.पर  अगर आप सन टेन से बचना चाहती है तो हमारे द्वारा बताये हुए तरीको को अपनाये .ये आपको बहुत जल्दी ही सन टेन से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगे.

1-सन टेन को दूर करने के लिए लेमन जूस, खीरा और गुलाब जल को समान मात्रा में, लेकर एक कटोरी में मिला लें. 2 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. फिर आधे घण्टे बाद ठन्डे पानी से धो ले.यह एक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करके टैनिंग को खत्म करेगा.

2-आधे निम्बू में  एक चम्मच शहद मिला कर अपनी स्किन पर लगाए. 20 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो ले.अगर आप इसे हर एक दिन बाद इस्तेमाल करेंगी तो आपको जल्द ही इसके रिजल्ट नज़र आने लगेंगे.

3-पपीते के पेस्ट में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और टैनिंग वाली जगह पर लगाएं. इसके सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

चेहरे की झुर्रिया दूर करने के लिए करे पम्पकिन फेस पैक का इस्तेमाल

चेहरे पर निखार लाने के लिए करे मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करे कॉस्टर आयल का इस्तेमालग्लोइंग स्किन पाने के लिए करे कॉस्टर आयल का इस्तेमाल

$
0
0

तेल ना सिर्फ हमारे बालो को बल्कि हमारी स्किन को भी बहुत लाभ पहुँचाता है.आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे तेल के बारे में जो आपकी स्किन की सारी प्रोब्लेम्स को खत्म कर देगा.कैस्टर ऑयल को अरंडी का तेल भी कहते है.कैस्टर ऑयल तेल की स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है.

आइये जानते है कॉस्टर आयल के ब्यूटी फायदों के बारे में-

1-कमज़ोर नाखुनो को मजबूती देने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करे.इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन नाखूनों को मजबूत बनाता हैं. रात में सोने से पहले अपने नाखूनों का इस तेल से एक मिनट तक मसाज करें. 

2-अगर आप अपनी आईब्रोस को घना बनाना चाहती है तो सोने से पहले एक कॉटन को कैस्टर ऑयल में डुबोकर अपनी आईब्रोज़ और पलको पर लगाएं. सुबह उठकर धो लें.

3-ग्लोइंग स्किन के लिए भी कॉस्टर आयल का इस्तेमाल किया जा सकता है.रात में सोने से पहले इस तेल की एक पतली लेयर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और सुबह उठकर धो लें. 

4- अगर आप प्रेग्नेंसी के बाद स्ट्रेच मार्क्स की प्रॉब्लम से परेशान है तो है.1 चम्मच कैस्टर ऑयल और 1 चम्मच बादाम तेल मिलाकर स्ट्रेस मार्क्स पर लगाएं. कैस्टर ऑयल में मौजूद फैटी एसिड नए सेल्स बनाकर इस परेशानी को दूर करता है.

बेसन है बालो के लिए फायदेमंद

चेहरे पर निखार लाने के लिए करे मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल

ये फूड्स ख़त्म कर देंगे आपके चेहरे की झुर्रिया

ये फेस मास्क दिलाएगा आपको चेहरे के दाग धब्बो से निजातये फेस मास्क दिलाएगा आपको चेहरे के दाग धब्बो से निजात

$
0
0

पार्स्ली, का  इस्तेमाल ज़्यादातर खाने को सजाने के लिए किया जाता है. पर क्या आप जानती है पार्स्ली की पत्तिया आपके चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर कर सकती है. अगर इसकी पत्तियो का फेस मास्क चेहरे पर लगाए तो दाग-धब्बों से आराम पा सकते है.इसमें  मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व चेहरे की झुर्रियों को कम करते हैं. 

आइए जानते है इसे बनाने के तरीके के बारे में

सामग्री-

पार्स्ली की पत्तियां,1 चम्मच नींबू,2 चम्मच शहद,गुलाब जल 
 
1-पार्स्ली की पत्तियों  धो कर काट लें. और फिर इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.

2-अब इस पेस्ट में नींबू रस और शहद मिलाये.
 
इस्तेमाल करने का तरीका-

1-इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपना चेहरा धोकर साफ कर लें.

2-अब इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाये. और  20 मिनट बाद को ठंडे पानी से धो लें.

3-फिर कॉटन बॉल में   गुलाब जल की डालकर अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं.

4-ये मास्क आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर करेगा.और साथ ही आपकी त्वचा को मुलायम भी बनाएगा. 

नेल पोलिश से जुड़े कुछ खास टिप्स

गर्भवती महिलाओ के लिए फायदेमंद है तुलसी

ब्यूटी के लिए बेस्ट है भीगे चावल

एथनिक ड्रेस के साथ बेस्ट है ये ईयररिंग्सएथनिक ड्रेस के साथ बेस्ट है ये ईयररिंग्स

$
0
0

किसी भी शादी या पार्टी में एथनिक वेयर सबसे बेस्ट होता है.लेकिन सिर्फ कपड़ो से आप परफेक्ट लुक नहीं पा सकती है.आपका लुक तभी कम्पलीट होता है जब आप कपड़ो के साथ बेस्ट जूलरी का चुनाव करे.अगर आप हैवी जूलरी पहनना पसंद नहीं करती है तो सिर्फ ईयररिंग्स का सही चुनाव आपके लुक को खूबसूरत बना सकता है.

1-अगर आप कुछ यूनिक ट्राय करना चाहती है तो गोल्डन और सिल्वर की जगह  फ्लोरल चांदबाली ट्राय करें. बीच वेडिंग के लिए ये चांदबाली बेहद खूबसूरत लगेंगी.

2- क्लासी लुक के लिये मोतियों वाली लेयर्ड चांदबाली बेस्ट ऑप्शन है.इसे अपनी हैवी साड़ी के साथ कैरी कर सकती है.

3-अगर आप ग्रीन स्टोन वाली वियर कर रही है तो गोल्ड चांदबाली में घुंघरू डिज़ाइन वाली ईयररिंग्स सही रहेगी.

4- पाटियाला सूट के साथ कलरफुल स्टोन्स वाली चांदबाली परफेक्ट होती है. ये आपको कम्पलीट देगी.

5-लहंगे या साड़ी के साथ पहनने के लिए पर्ल और व्हाइट स्टोन्स वाली ईयररिंग्स कैरी करें. गोल्डन होने की वजह से ये किसी भी कलर की साड़ी पर जंचेगी.

6-हैवी लुक के लिए वाइट स्टोन वाली ईयररिंग्स परफेक्ट होती है. इन्हें हैवी पंजाबी सूट या लहंगे के साथ कैरी करें.

बेसन है बालो के लिए फायदेमंद

चेहरे की झुर्रिया दूर करने के लिए करे पम्पकिन फेस पैक का इस्तेमाल

ये फूड्स ख़त्म कर देंगे आपके चेहरे की झुर्रिया

लेदर सैंडल्स खरीद रही है तो ये भी पढ़ लीजियेलेदर सैंडल्स खरीद रही है तो ये भी पढ़ लीजिये

$
0
0

वैसे तो हम आप लोगो से फैशन और स्टाइल के बारे में बहुत सी बातें करते रहते हैं और आपको इस बारे में लेटेस्ट जानकारी भी मुहैया करवाते हैं. आज तक तो हम आपसे क्लोथिंग और ग्रूमिंग के बारे में ही बाते करते आये हैं लेकिन आज हम आपको उस चीज के बारे में जानकारी देंगे जो मई से लेकर सितम्बर तक पूरी तरह से आपका साथ निभाती है और यह चीज है सैंडल्स और आज हम आपको यह बताएँगे की सैंडल्स खरीदने में कौनसी सावधानी बरतनी चाहिए।

लेदर सैंडल्स खरीदते वक्त अच्छा रॉ मटेरियल और उसके निर्माण के समय बरती गयी सावधानी बहुत मायने रखती है. बहुत से सस्ते सैंडल्स सिंथेटिक लेदर से बने होते हैं जिन्हें आप टच कर के या केवल सूंघ कर भी पहचान सकते हैं. अगर मटेरियल ठंडा हो और उसमे से प्लास्टिक की गन्ध आए तो ऐसे सैंडल्स नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि ऐसे सैंडल्स का शेप बहुत जल्दी खराब हो जाता है और ये उतने टिकाऊ भी नहीं होते। असली लेदर हमेशा गर्म महसूस होता है और इनसे आपके पैरों में पसीना भी नहीं आता है.

लेदर के अलावा हमें ऐसे सैंडल्स की सोल पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए वरना ये काफी चीप लगेंगे। ऐसे सैंडल्स में ज्यादातर ईवा सोल का उपयोग होता है और ऐसी सोल वाले सैंडल्स मुश्किल से एक सीजन भी नहीं चल पाते और सैंडल्स से अलग हो जाते हैं.इसके अलावा इनकी स्टिचिंग पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर स्टिचिंग ढंग से नहीं की गयी होगी तो इससे आपके सैंडल्स बहुत चीप लगेंगे।

एथनिक ड्रेस के साथ बेस्ट है ये ईयररिंग्स

ये फेस मास्क दिलाएगा आपको चेहरे के दाग धब्बो से निजात

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करे कॉस्टर आयल का इस्तेमाल

 

Viewing all 24702 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>