Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24702 articles
Browse latest View live

पपीते के इस्तेमाल से पाए गोरा रंगपपीते के इस्तेमाल से पाए गोरा रंग

$
0
0

अगर आपका रंग भी सांवला है और उसे गोरा करना चाहती है, तो अपने खान-पान पर प्रोपर ध्यान दें. ऐसे फूड्स का सेवन करें, जो आपकी रंगत को नैचुरल तरीके से निखार दें. 

1-केले में पोटैशियम और विटामिन ई होते हैं. रोजाना 1 केले का सेवन करने से चेहरे के रंग में निखार आता है. 

2-कहते है कि जो बचपन से ही दूध का सेवन करता है, उसका रंग काफी साफ होता है क्योंकि दूध में काफी मात्रा में विटामिन सी और जिंक होते हैं, जो स्किन को फेयर करने का काम करते है. 

3-पपीता से सेहत तो अच्छी रहती ही है, लेकिन उसी के साथ स्किन की कई प्रॉबल्म भी दूर होती है. इसमें पपाइन होता है, जो स्किन के फेयरनेस को बढ़ाने का काम करता हैं. 

4-चुकंदर में आयरन की मात्रा भरपूर होती है, जिससे चेहरे की रंगत निखर जाती है. इसलिए अपने खाने में चकुंदर का सेवन जरूर करें. 

5-नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते है, यह सांवलेपन से बचाने में काफी सहायक होता है. इसलिए रोजाना नारियल पानी का सेवन करें. 

होंठो पर लगाए विटामिन E युक्त लिप बाम

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

डाले अपनी बेजान त्वचा में जान


भूत प्रेत से बचना है तो ध्यान रखे ये बातेभूत प्रेत से बचना है तो ध्यान रखे ये बाते

$
0
0

हिन्दू धर्म में भूतों से बचने के अनेक उपाय बताए गए हैं.आज हम आपको प्रेत बाधा से बचने  के कुछ उपायो के बारे में बताने जा रहे है.

1-ऐसे स्थान पर न जाएं, जहां पर तांत्रिक अनुष्ठान होता हो. जहां पर किसी पशु की बलि दी जाती हो या जहां भी लोभान आदि के धुएं से भूत भगाने का दावा किया जाता हो. भूत भागाने वाले सभी स्थानों से बच कर रहें, क्योंकि यह धर्म और पवित्रता के विरुद्ध है.

2-नदी, पूल या सड़क पार करते समय भगवान का स्मरण जरूर करें. एकांत में शयन या यात्रा करते समय पवित्रता का ध्यान रखें. पेशाब करने के बाद धेला अवश्य लें और जगह देखकर ही पेशाब करें. रात्रि में सोने से पूर्व भूत-प्रेत पर चर्चा न करें. किसी भी प्रकार के टोने-टोटकों से बच कर रहें.

3-जो लोग भूत, प्रेत या पितरों की उपासना करते हैं, वह राक्षसी कर्म के होते हैं. ऐसे लोगों का संपूर्ण जीवन ही भूतों के अधीन रहता है. भूत-प्रेत से बचने के लिए ऐसे कोई भी टोने-टोटके न करें जो धर्म विरुद्ध हो. हो सकता है आपको इससे तात्कालिक लाभ मिल जाए, लेकिन अंतत: जीवन भर आपको परेशान ही रहना पड़ेगा.

गणेशजी पूरी करेगे आपकी धन की कामना

पूर्व दिशा में बैडरूम का होना खड़ी कर सकता है परेशानिया

शिवजी की पूजा में करे चावल का इस्तेमाल

इन तरीको से बनाये अपने गालो को खूबसूरतइन तरीको से बनाये अपने गालो को खूबसूरत

$
0
0

अगर आप ठीक तरह से पौष्टिक भरपूर आहार नहीं लेते तो ऐसे शरीर में कमजोरी पड़ती है और गाल भी पिचकने लगते हैं. इसके अलावा अगर आप पानी भी ठीक तरह से नहीं पीते तो इस वजह से भी आपके गाल पिचकने लगते हैं.

आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे की आप अपने गालों को सुंदर गोल-मटोल बना सकते हैं.

1-दिन में दो या तीन बार मुंह को गुब्बारे की तरह फुलाएं. ऐसा करने से गाल जल्दी ही गोल-मटोल होने लगते हैं.

2-मैथी में एंटीऑक्सीडेंट और कई विटामिन पाए जाते है जो चेहरे को आर्कषक बनाने में मदद करते हैं. रात को मैथी दाने को भिगो दें और सुबह उठकर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें, थोड़े ही दिनों में आपके गाल उभरने लगेंगे.

3-रोजाना सरसों के तेल से 5 मिनट तक मालिश करें. कुछ महिनों में आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा आप जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

4-सेब के पेस्ट को रोज सुबह गाल पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. कुछ ही दिनों में आपके गाल-मटोल होने लगेंगे.

5-गुलाब जल में थोड़ी सी ग्लिसरीन मिला लें और रोजाना इस बनाएं गए मिश्रण से अपने गालों की मसाज करें.

धूप का कालापन हटाने के लिए करे शहद और निम्बू का इस्तेमाल

डिओ की जगह करे इन चीजो का इस्तेमाल

पपीते के इस्तेमाल से पाए गोरा रंग

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैकझुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

$
0
0

क्या आपको पता बेसन के इस्तेमाल से चेहरे की रंगत निखरती है. आज हम आपको बेसन में अलग-अलग चीजें  मिलाकर चेहरे पर लगाने के बारे में बताएंगे, जिससे स्किन की कई तरह की समस्या आसानी से दूर हो सकती है. 
 
1-बेसन में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगा लें. थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें. इससे चेहरे पर मौजूद एकस्ट्रा खत्म होगा.  

2-ड्राई स्किन के लिए बेसन में दूध हल्दी, शहद और हल्दी पाउडर मिलाकर लगाएं. इससे चेहरे का रूखापन दूर होगा साथ ही ग्लो आएगा. 

3-बेसन में खीरे का पेस्ट मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. इससे चेहरे की झाइयां दूर होती है. 

4-स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए बेसन में हल्दी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 

5-बेसन में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें. इससे चेहरे का रंग गोरा होगा. 

6-टमाटर के पेस्ट में बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से रिंकल्स की परेशानी दूर होती है. इसी के साथ चेहरे पर चमक आ जाती है.

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

चेहरे पर लगाए अंडे और निम्बू का फेस पैक

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक

केले और नारियल तेल से करे फटी एड़ियो का इलाजकेले और नारियल तेल से करे फटी एड़ियो का इलाज

$
0
0

फटी एड़ियां दर्द देने के साथ-साथ यह दिखने में भी बहुत बुरी लगती हैं. इसके अलावा  एड़ियां फटने का एक कारण और भी है, वह है शरीर में कैल्शियम की कमी. आज हम आपके लिए एक घरेलू नुस्खा लेकर आए है, जिससे कि आपकी फटी एड़ियां नर्म और मुलायम हो जाएगी. बस, इसके लिए आपको एक पैक तैयार करना पड़ेगा. 
 
जरूरी सामान

एक केला,3 चम्मच नारियल तेल

कैसे बनाएं

1-सबसे पहले पैरों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो कर उन्हें तौलिए की मदद से पोंछ लें. 

2-अब एक कटोरी में केले को मैश कर लें. जब केला मैश हो जाए तब ऊपर से नारियल तेल डालें.

3-दोनों मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें.

4-जब मिश्रण अच्छी तरह मिल जाए तब इस अपने पैरों प लगा लें. 15 मिनट बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें.
 
केला और नारियल तेल में वसा और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे कि पैरो को नमी मिलती है. यह नुस्खा नियमित रूप से कुछ दिन तक करें फटी एड़ियां मुलायम और नर्म हो जाएंगी.

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

धूप का कालापन हटाने के लिए करे शहद और निम्बू का इस्तेमाल

डिओ की जगह करे इन चीजो का इस्तेमाल

पिम्पल्स हटाने के लिए करे गुलाब के फूल का इस्तेमालपिम्पल्स हटाने के लिए करे गुलाब के फूल का इस्तेमाल

$
0
0

गुलाब के फूलों का इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी किया जा सकता है. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडैंट और विटामिन-के, सी और ई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे त्वचा की सभी समस्याएं दूर होती है और चेहरे की रंगत बढ़ती है.

आइए जानिए गुलाब के फूलों का खूबसूरती बढ़ाने के लिए किस तरह इस्तेमाल किया जाए.

1-गुलाब में मौजूद विटामिन-सी चेहरे का रंग गोरा करने में मदद करता है. इसको दही के साथ इस्तेमाल करने से और भी फायदा होता है. गुलाब की कुछ पंखड़ियों में 3 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह पीस कर एक लेप तैयार करें. इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद धोएं जिससे रंगत निखरेगी.

2-चमकदार त्वचा के लिए गुलाब की पंखुड़ियों में कुछ बूंदे पानी की डालकर पीस लें. अब इसमें 2 चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे आधा घंटा लगाने के बाद चेहरा धो लें. हफ्ते में दो बार इसे चेहरे पर लगाने से ग्लोइंग स्किन मिलती है.

3-चेहरे पर पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए भी गुलाब के फूल का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टिरियल से स्किन इंफैक्शन दूर होती है. इसके लिए गुलाब की पंखड़ियों में 1 चम्मच शहद, आधा चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे और पिंपल्स पर लगाएं और 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें. कुछ दिनों तक नियमित रूप से ऐसा करने से पिंपल्स और रेडनेस से राहत मिलती है.

थ्रेडिंग करवाते वक़्त धयान रखे ये बाते

घरेलु नुस्खे भी पंहुचा सकते है नुकसान

चेहरे की वैक्सिंग से जुडी कुछ ज़रूरी बाते

 

रंगत निखारने के लिए करे कच्चे दूध का इस्तेमालरंगत निखारने के लिए करे कच्चे दूध का इस्तेमाल

$
0
0

अगर कच्चे दूध में कुछ चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाई जाए तो ऐसे में चेहरे की रंगत निखरने लगती हैं. 
 
1-चेहरे को साफ और चमकदार बनाने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं. 2 चम्मच दूध में 2 से 3 बूंदे नींबू रस की, और 1 चम्मच गुलाब जल को मिला लें. अब इन्हें अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगा लें. सूखने पर साफ पानी से चेहरा धो लें.

2-शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है. इसलिए चेहरे की मैल को साफ करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं. एक चम्मच दूध में एक चम्मच शहद को मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगा लें. फिर 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें.

3-अगर आप चाहती है कि आपका चेहरा ग्लो करें तो ऐसे में हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. 2 चम्मच दूध में 2 चुटकी हल्दी मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरे ठंडे पानी से धो लें.

4-पपीते में एक प्रकार का एंजाइम होता है जो कि डेड स्किन को निकाल कर चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है. अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां, दाग-धब्बे हों तो पपीते का गूदा निकालकर उसे कच्चे दूध में मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें. जब इसका अच्छा गाढ़ा सा लेप तैयार हो जाए तब इसे अपने चेहरे पर लगा लें. 10 मिनिट तक इसे लगा रहने दें. जब यह सूखने लगें, तो फिर से हाथ में थोड़ा सा दूध लेकर हल्के-हल्के से चेहरे की मसाज करते हुए चेहरे को पानी से धो लें.

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

पपीते के इस्तेमाल से पाए गोरा रंग

धूप का कालापन हटाने के लिए करे शहद और निम्बू का इस्तेमाल

नेल पोलिश से जुड़े कुछ खास टिप्सनेल पोलिश से जुड़े कुछ खास टिप्स

$
0
0

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी नेलपेंट को लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं.
 
1-कई लड़कियां क्या करती है कि नेलपेंट लगाने से पहले नेलपॉलिश को जोर-जोर से हिलाकर शेक करती हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपका ये तरीका गलत है. क्योंकि ऐसा करने से बबल्स बन जाते हैं और नेलपेंट लगाने के बाद नाखूनों का लुक अच्छा नजर नहीं आता. इसलिए बेहतर यही है कि बॉटल को जोर-जोर से हिलाने की बजाए इसे अपनी हथेलियों के बीच में रखकर आगे-पीछे की तरफ रगड़ें.

2-नेल पेंट लगाने से पहले बेसकोट को लगाना ना भूलें. क्योंकि स कोट नेल पेंट लगाने का पहला और ज़रूरी स्टेप है इसलिए इसे इग्नोर ना करें.

3-क्या आप भी नेल पेंट लगाते समय इसके मोटे कोट्स लगाती हैं? अगर ऐसा है तो इस आदत को बदल दें. हमेशा नेल पेंट के पतले कोट्स लगाएं. इससे ना सिर्फ आपका नेल पेंट जल्दी सूख जाएगा, बल्कि आपको इसमें परफेक्ट लुक मिलेगा.

4-नेलपेंट लगाने के बाद नाखूनों के चारों किनारों पर क्यूटिकल ऑयल लगाएं. इससे आपकी स्किन डिहाइड्रेट नहीं होगी और नेल पेंट में नाखूनों की खूबसूरती और उभर कर सामने आएगी.

5-यह नेल पेंट को लंबे समय तक खराब होने से बचाने का असरदार तरीका है. इसलिए नेलपेंट लगाने के बाद आखिर में बेस कॉट लगाना ना भूलें.

इन तरीको से बनाये अपने गालो को खूबसूरत

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

केले और नारियल तेल से करे फटी एड़ियो का इलाज


चुकंदर के रस से पाए गुलाबी होंठचुकंदर के रस से पाए गुलाबी होंठ

$
0
0

होंठो के कालापन को दूर करने के लिए हम लोग कई प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन इनका को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. आप चाहें तो कुछ घरेलू तरीके आजमा कर भी देख सकते है और काले होंठो को गुलाबी बना सकते है. 

1-नींबू के इस्तेमाल से कई स्किन प्रॉबल्म दूर होती है. नींबू के रस को रोज रात को सोने से पहले अपने होठ में लगाएं.  

2-बीटरूट का रस लगाने से भी होठों का रंग गुलाबी होता है. बीट में लाल रंग प्राकृतिक रूप में मौजूद होता है, जिससे होंठ गुलाबी होते हैं. 

3-संतरे के इस्तेमाल से भी होंठ का कालापन दूर होता है. संतरे को अपने होठ पर रगड़ें. इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है.

4-नारियल पानी में खीरे का रस और नींबू के रस को मिलाकर होठ पर लगाने से होठों का कालापन दूर और वह मुलायम बनते है. 

5-हल्दी पाऊडर को मलाई के साथ मिलाकर होठ में लगाने से भी होंठों का कालापन दूर होता है. 

होंठो पर लगाए विटामिन E युक्त लिप बाम

शरीर के इन अंगो को भी रखे साफ़

घनी पलकों के लिए करे बेबी पाउडर का इस्तेमालघनी पलकों के लिए करे बेबी पाउडर का इस्तेमाल

$
0
0

बेबी पाउडर में कोई कैमिकल्स नहीं होते जिससे यह बच्चों की स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते. इस पाउडर का इस्तेमाल करके महिलाएं अपनी सौंदर्य समस्याओं को भी दूर कर सकती हैं. आइए जानिए कैसे महिलाएं इस पाउडर को यूज कर सकती हैं.

1-जिन महिलाओं की पलकें हल्की होती है उन्हें इस पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. पलकों के बीच बेबी पाउडर लगाने से यह घनी दिखेंगी. इसके अलावा यह पलकों की लंबाई और मोटाई को भी बढ़ाती है. इससे मस्कारा फैलने की समस्या भी दूर हो जाती है. इससे आंखों को कोई नुकसान नहीं होता.

2-कई बार अचानक कहीं बाहर जाना पड़ता है और बाल चिपचिपे होते हैं. ऐसे में थोड़ा सा पाउडर बालों की जड़ों में लगा लेना चाहिए. यह तेल को ऑब्जर्व कर लेगा और बाल अच्छे दिखेंगे.

3-होठों पर लिपस्टिक अधिक समय तक लगी रहे. इसके लिए लिपस्टिक का एक कोट लगा कर होंठों पर थोड़ा-सा पाउडर लगाना चाहिए. इसके बाद दोबारा लिपस्टिक लगाएं जिससे यह काफी समय तक लगी रहेगी.

4-कुछ महिलाओं की त्वचा बहुत तैलीय होती है. ऐसे में उन्हें वैक्सिंग करने में बड़ी प्रॉब्लम होती है. इसलिए वैक्स से पहले स्किन पर बेबी पाउडर लगा लेना चाहिए जिससे त्वचा ड्राई हो जाएगी और वैक्स के बाद दाने और रैशेज भी नहीं होगें.

5-गर्मियों में हर कोई पसीने की बदबू से परेशान रहता है. कई बार तो पसीने के कारण बगलों में दाग भी पड़ जाते हैं. ऐसे में बेबी पाउडर लगाने से पसीना सूखा रहता है और इसकी दुर्गंध से भी परेशानी नहीं होती.

होंठो पर लगाए विटामिन E युक्त लिप बाम

आँखों के नीचे के काले घेरो से निजात पाने के कुछ आसान तरीके

अनानास के रस से दूर करे आँखों के नीचे की झुर्रिया

 

इन तरीको से हटाये अपने चेहरे के अनचाहे बालो कोइन तरीको से हटाये अपने चेहरे के अनचाहे बालो को

$
0
0

आजकल चेहरे पर बाल आने की समस्या बहुत आम हो गई है. इनको रिमूव करने के लिए लड़कियों को सैलून में वैक्सिंग या थ्रैड का सहारा लेना पड़ता है. जो कि दर्दनायक होने के साथ-साथ काफी मंहगा भी पड़ता है. यदि वे वैक्सिंग घर पर करती हैं तो एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए आज हम आपको चेहरे के बाल हटाने का एक एेसा तरीका बताएगें जो आप घर पर बड़ी आसानी से अपना सकते हैं. 

सामग्री

2 टेबल स्पून बेसन,1 कैप्सूल चारकोल,3 टेबलस्पून रोज वाॅटर

बनाने और लगाने की विधि

सबसे पहले एक बाउल में सारी सामग्री को लेकर अच्छे से मिक्स करें. मिश्रण तैयार है. फिर आप पहले अपना चेहरा धोकर सूखा लें. इसके बाद जिस जगह पर बाल हों वहां-वहां इसे लगाएं और 20 मिनट बाद सूखने पर इसे रगड़ कर उतारें. इसके बाद आप काॅटन गीली करके फेस साफ कर लें. आप देखेंगे कि चेहरा बिल्कुल साफ हो गया है.

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

चेहरे पर लगाए अंडे और निम्बू का फेस पैक

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक

 

हैण्ड ज्वेलरी से पाए ग्लैमरस लुकहैण्ड ज्वेलरी से पाए ग्लैमरस लुक

$
0
0

कुछ लोगों को हैवी ज्वैलरी पहननी पसंद नहीं होती. गले और कानों में हैवी ज्वैलरी पहने बिना भी आप हैंड ज्वैलरी वियर करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं.जो आपको फैशननेबल होने के साथ-साथ ग्लैमरस लुक भी देगा. 

1-गले में कोई गहना न भी पहना हो तो हाथों की ऊंगुलियों में स्टेटमेंट रिंग पहन सकते हैं. नाइट पार्टी हो या शादी मैचिंग ड्रैस के साथ आप मैच करती रिंग पहन कर अपना स्टाइल दिखा सकते हैं. आपको बाजार में कई तरह के साइज में अंगुठिया मिल जाएगी. 

2-फिंगर के अलावा कलाई में ब्रैसलेट पहन कर भी आप फैशन के स्टेटमेंट में परफैक्ट दिख सकती हैं. ब्रैसलेट के साथ अटैच अंगूठी आपकी लुक के लिए परफैक्ट है. स्लेव ब्रैसलेट इसके लिए अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इस ब्रैसलेट के साथ अगूंटी अटैक होती है. 

पपीते के इस्तेमाल से पाए गोरा रंग

धूप का कालापन हटाने के लिए करे शहद और निम्बू का इस्तेमाल

जानिए क्या है अरंडी के तेल के नुकसान

 

ब्यूटी के लिए बेस्ट है भीगे चावलब्यूटी के लिए बेस्ट है भीगे चावल

$
0
0

चावल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही इससे बालों से जुड़ी हर समस्या का इलाज हो जाता है. चावल को इस्तेमाल करने से लगभग 1 घंटे पहले चावल को पानी में भिगोकर रख दें. फिर इसका अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करें.

आइए जानते है इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका.  

1-चावल को पीस कर इसमें दूध और शहद मिलाएं. फिर इसको स्किन पर लगाएं. इससे चेहरे पर ग्लो आता है. 

2-पानी में भिगे हुए चावल को पीसकर इसमें बेकिंग सोड़ा मिला लें. इसको चेहरे पर लगाने से रंग गोरा होता है. 

3-चावल के पानी में नींबू का रस और दही मिलाकर लगाने से बालों की चमक बढ़ती है. 

4-चावल के पेस्ट में शहद मिलाकर लगाने से चेहरे की टैनिंग दूर होती है. साथ चेहरे पर चमक आती है. 

5-उबले चावल के पानी को बालों की जड़ों में लगाकर मालिश करें. आधे घंटे बाद बालों को धो लें. इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है. 

6-चावल के पेस्ट में टमाटर पीसकर मिला लें. फिर इसको अपने चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे की रंगत निखरती है. 

7-चावल के पानी को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से साफ कर लें. इससे चेहरे के रिंकल्स खत्म हो जाते है. 

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

चेहरे पर लगाए अंडे और निम्बू का फेस पैक

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक

ये है गर्मियों के लिए खास फुट वियर्सये है गर्मियों के लिए खास फुट वियर्स

$
0
0

गर्मियों के मौसम में कलरफुल, प्रिटेंड, ब्लैक एंड व्हाइट का ट्रैंड सिर्फ कपड़ों में ही नहीं फुटवेयर में भी कैरी करके स्टाइलिश लुक अपनाया जा सकता है.

जानते हैं आजकल के फुटवियर के नए ट्रैंड जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

1-गर्मियों के मौसम में फनी कलर के डिजाइन फैशन में रहते हैं. किसी भी तरह की पार्टी के लिए फेस्टिव फुटवेयर इस समय मार्कीट में मौजूद हैं. पिंक के अलावा कई कलर के रिबन स्ट्रेप, बीड्स, लटकन और रेशमी धागे के गुच्छे से सजे हुए सैंडल्स, समर आउटफिट के साथ कूल लुक देते हैं.

2-प्लेन टी-शर्ट और जींस के साथ कलरफुल हील्स वाले फुटवीयर मैच किए जा रहे हैं. ऑरेंज, पर्पल और पिंक कलर के साथ मिक्स एंड मैच किया जा रहा है. इन्हें टाइट स्कर्ट, पैंट और पलाजो के साथ ज्यादा पहना जाता है, लेकिन ये फाॅर्मल गाउन पर भी बहुत जंचते हैं.

3-ब्लैक एंड व्हाइट काॅम्बिनेशन वाले कपड़ों के साथ मैच करने के लिए जैब्रा प्रिंट म्यूल्स सबसे अच्छा आॅप्शन है. जैब्रा प्रिंट म्यूल्स बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं जिसकी वजह से ये बहुत पॉपुलर हो रहे हैं.

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

पपीते के इस्तेमाल से पाए गोरा रंग

धूप का कालापन हटाने के लिए करे शहद और निम्बू का इस्तेमाल

दे अपने पुराने जूतों को नया लुकदे अपने पुराने जूतों को नया लुक

$
0
0

फुटवियर पुराने हो जाए तो वे उन्हें कबाड़ में बेकार समझ कर फैंक देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज के बाद ऐसा ना करें क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पुराने जूतों को दोबारा स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. 
 
जरूरी सामान

पुराने व्हाइट जूते,1 पिंक नेल पॉलिश ,1 ब्लू नेल पॉलिश ,1 यैलो नेल पॉलिश ,1 औरेंज नेल पॉलिश ,1 बाऊल ,1 टूथपिक,पानी

कैसे करें

1-सबसे पहले अपने पुराने व्हाइट जूतों को अच्छी तरह साफ कर लें या फिर धो कर अच्छी तरह सुखा लें.

2-अब एक टब में पानी डालें और उसमें कुछ बूंदे पिंक नेल पॉलिश की डालें. फिर इसके ऊपर कुछ बूंदे ब्लू नेल पॉलिश की डालें, फिर इसके ऊपर कुछ बूंदे यैलो नेल पॉलिश ती डालें. फिर आखिरी में इसके ऊपर कुछ बूंदे औरेंज नेल पॉलिश की डालें.

3-इसके बाद दोबारा ऐसा ही करें पहले पिंक नेलपॉलिश की बूंद फिर ब्लू, यैलो और औरेंज नेलपॉलिश की बूंद को डालें.

4-अब एक दूथपिक की मदद से इसे हल्का सा आपस में मिला लें. 

5-इसके बाद बनाएं गए मिश्रण में अपने पुराने व्हाइट जूतों को डूबोएं. ध्यान रहे कि जूतों को आप पहले टेढा करके डालें. फिर घुमाते हुए जूतों को बाहर निकाल लें.

6-आपके पुराने व्हाइट जूते एक नए स्टाइल में तैयार है. 

केले और नारियल तेल से करे फटी एड़ियो का इलाज

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

इन तरीको से बनाये अपने गालो को खूबसूरत


जानिए खूबसूरती बढ़ाने के लिए कैसे करे टूथ ब्रश का इस्तेमालजानिए खूबसूरती बढ़ाने के लिए कैसे करे टूथ ब्रश का इस्तेमाल

$
0
0

अगर आप सच में अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाना चाहती हैं तो ऐसे में टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं. आज हम आपको इन सब के अलावा टूथब्रश का एक अनोखा फायदा और बताने जा रहे हैं.टूथब्रश की मदद से आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो और निखार ला सकते हैं.

जरूरी सामान

1 टूथब्रश, गुनगुना पानी, फेसवॉश, स्क्रब, मॉश्चराइजर
  
कैसे करें इस्तेमाल

1-सबसे पहले एक मुलायम टूथब्रश लें और इसे गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें.

2-अब अपने चेहरे और गर्दन को किसी फेसवॉश से गुनगुने पानी के साथ अच्छी तरह साफ कर लें. 

3-इसके बाद चेहरे और गर्दन पर स्क्रब लगाएं और ब्रश को हल्का-हल्का सर्कुलर मोशन में रब करें. ध्यान रहे कि ब्रश का चेहरे पर इस्तेमाल आपको बहुत हल्के हाथों से करना है. 

4-2 मिनट तक चेहरे पर ऐसा करते रहे. फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. फिर चेहरे को किसी सूती कपड़े या तौलिए से पोंछ लें.

5-अब अपने चेहरे पर कोई मॉश्चराइजर लगाएं. 

हफ्ते में एक या फिर दो बार ऐसा जरूर करें. ऐसा करने से चेहरे और गर्दन के डैड सेल्स खत्म हो जाते हैं जिससे कि चेहरा ग्लो करने लगता है.

इन तरीको से बनाये अपने गालो को खूबसूरत

झुर्रिया दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेसन और टमाटर का फेस पैक

केले और नारियल तेल से करे फटी एड़ियो का इलाज

होंठो पर ट्राय करे ये डिफरेंट लिप कलरहोंठो पर ट्राय करे ये डिफरेंट लिप कलर

$
0
0

आजकल वैसे तो मैट शेड्स लिपस्टिक का काफी ट्रैंड है लेकिन इन दिनों कुछ ओर नए शेड्स आए है, जिनको शायद ही कोई लड़की पसंद करेंगी.

आज हम आपको इन्ही शेड्स के बारे में बताएंगे, जो थोड़े हटके है.  

1-अगर लाइट कलर ट्राई नहीं करने चाहती है और बोल्ड कुल पाना चाहती है तो येलो लिपस्टिक ट्राई कर सकती है. 

2-माना कि सिल्वर लिप कलर हटके के है, लेकिन यह भी आपको परफैक्ट लुक दे सकता है. अगर इसका हद से ज्यादा इस्तेमाल न करें. 

3-ब्लैक लिपस्टिक आपको काफी बोल्ड लुक देगी लेकिन इसको लगाने के हिम्मत बी होनी चाहिए. फिर देखिए कैसे आपके होठों पर ब्लैक मैजिक चलेगा. 

4-अगर आपका रंग गोरा है तो लिपस्टिक लिप कलर ट्राई करें. यह आप पर खूब जंचेगी. 

5-अगर आप ऐसे लिपस्टिक कलर की तलाश में हैं, जो आपको थोड़ा बोल्ड लुक दे तो ग्रीन लिप कलर ट्राई कर सकती है. 

होंठो पर लगाए विटामिन E युक्त लिप बाम

शरीर के इन अंगो को भी रखे साफ़

बेसन है बालो के लिए फायदेमंदबेसन है बालो के लिए फायदेमंद

$
0
0

पहले के समय में महिलाये बेसन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर किया करती थी.बेसन में कई ऐसे गुण होते है jo आपकी से त्वचा संबंधित परेशानियां को दूर कर सकते है.बेसन हमारी स्किन के साथ-साथ यह बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है आज हम आपको बता है है कैसे बेसन का इस्तेमाल बालो को खूबसूरत बनाने में किया जा सकता है.

1-2 चम्मच बेसन, 1 अंडे का सफेद भाग, 1 चम्मच नींबू और थोड़ा सा शहद मिलाकर  बालों में लगाएं सूखने पर धो लें .इस हेयर मास्क को लगाने से बालो में चमक आती है.

2-बेसन और दही मिलाकर बालों की जड़ों में लगाए और आधे घंटे बाद बालों को पानी से धो लें ये मास्क बालो में मजबूती लाता है.

3-लंबे बालो के लिए बेसन में बादाम पाउडर, नींबू का रस, शहद और दही मिलाकर अपने बालों में लगाएं सूखने पर बालों को पानी से धो लें 

4-दोमुहे बालो की समस्या से निजात पाने के लिए  बेसन में जैतून के तेल को मिलाकर बालों में लगाएं आधे घंटे बाद बालों को धो लें 

टूटते बालो का देसी इलाज

ये गलतियां बन सकती हैं बालो के टूटने की वजह

 

चेहरे की झुर्रिया दूर करने के लिए करे पम्पकिन फेस पैक का इस्तेमालचेहरे की झुर्रिया दूर करने के लिए करे पम्पकिन फेस पैक का इस्तेमाल

$
0
0

क्या आप जानते है की कददू सिर्फ खाने के काम ही नहीं आता है बल्कि इसका इस्तेमाल करके हम अपने चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ा सकते है.अगर आप ऑयली स्किन से परेशान है तो कददू का फेसपैक चेहरे पर लगाये.

1-कददू के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट लगाने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें. ये त्वचा मुलायम बनाने के साथ साथ उसमें निखार भी आता है.

2-अगर आप स्किन की खुजली और जलन से परेशान है तो चेहरे पर कददू का फेस पैक लगाए आराम मिलेगा. ऑयली स्किन के लिए कददू और  विनेगर का फेस पैक चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो लें. 

3-इस फेस पैक को आंखों के नीचे की सूजन और काले धब्बों को हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पैक को आँखों के नीचे लगाने से काफी आराम मिलता है.

4- कद्दू के पेस्ट में पाइनएप्पल का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या कम होती है.

ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है केले और दही का फेस पैक

निखारे अपनी खूबसूरती कोको बटर से

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक

 

चेहरे पर निखार लाने के लिए करे मुल्तानी मिटटी का इस्तेमालचेहरे पर निखार लाने के लिए करे मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल

$
0
0

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बरसो से सुंदरता को निखारने के लिए किया जाता रहा है.यह हमारे चेहरे में कसावट लाता है तथा सालो साल हमें जवां बनाए रखता है. इसमे आयरन, मैग्नीशियम, कैलसिसाइट,कैल्शियम जैसे प्राकृतिक तत्व भरपूर मात्रा में होते है.जो हमारी त्वचा एवं बालों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

1-अगर आप दो-मुंहे बालों की समस्या से परेशान है तो मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करे. एक अंडे में मुल्तानी मिट्टी के पाउडर को  मिलाकर लेप बनाये और  इसे अपने बालों में लगाएं. सूख जाने पर इसे धो लें. 

2-पुदीने के पेस्ट में दही और मुलतानी मिट्टी को मिलाकर चेहरे पर लगाए.इसे लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.

3-अगर आप अपने बाल  स्ट्रेट करना चाहती है तो बालों पर मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएं. 

4-पपीते के पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाए. इस पेस्ट को लगाने से चेहरा निखर जाएगा.

5-चेहरे में निखार लाने के लिए गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी  मिलाकर चेहरे पर लगाए. पेस्ट को तब तक चेहरे पर लगा रहने दें जब तक वो सूख न जाए. 

6-अगर आप मुंहासों की समस्या से परेशान है तो मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 

7-मुल्तानी मिट्टी को टमाटर का रस और चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाए .चेहरा चमक उठेगा.

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

चेहरे पर लगाए अंडे और निम्बू का फेस पैक

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक

 

Viewing all 24702 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>