Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24692 articles
Browse latest View live

क्या आपने अपनाये ये स्टाइलिश बलाउजक्या आपने अपनाये ये स्टाइलिश बलाउज

$
0
0

कहते है दुनिया में भारतीय परिधान यानी महिलाओ का साड़ी ब्लाउस सबसे अच्छा परिधान है। और भारत में महिलाए इसे सबसे ज्यादा पसंद करती है। तो आइये हम आपको बताते है लेटेस्ट ट्रेंड में चल रही ये डिजॉइन्स के बारे में। इंडियन टीवी सिरीयल पर औरतें हमेशा भारी-भरकम सूट-साड़ियों और जूलरी में नज़र आती हैं लेकिन इन में से कई किरदार एेसे भी है जिनका स्टाइल और डेसिंस सेंस काबिले तारीफ होता है।

ये है मोहब्बतें’ की शगुन जिनका स्टाइल सेंस शो की मेन लीड से भी कहीं ज़्यादा बेहतर है। इनके साड़ियों के साथ पहने गए ब्लाउज़ मेन अट्रैक्शन होते हैं।इनकी ना सिर्फ साड़ियां बेहद क्लासी और शीक होती हैं बल्कि ब्लाउज़ भी बिल्कुल अलग, क्लासी और सेक्सी होते हैं। बैंडो ब्लाउज़ेज़ से लेकर ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ेज़ तक, शगुन अपनी साड़ियों के ब्लाउज़ेज़ के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं और ये उनपर बहुत अच्छे भी लगते हैं।

तो अगर आपको भी पसंद है अपनी साड़ी के साथ अलग-अलग तरह के ब्लाउज़ेज़ पहनने का तो शगुन से इंस्पिरेशन लें सकती है। अाइए देखते इनके स्टाइलिश ब्लाउजेज।


अब आर्युवेदिक तरीके से करे कील मुहासों का खात्माअब आर्युवेदिक तरीके से करे कील मुहासों का खात्मा

$
0
0

ज़रूरी नहीं कि एक्ने (किल -मुहासों ) सिर्फ टीन-एजर्स को ही हों. आजकल ये हर किसी को होते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस उम्र के हैं. ऐसा शायद इसलिए क्योंकि आज की लाइफ बहुत ही ज्यादा स्ट्रेस और प्रदूषण से भरी हुई है. रंग चाहे सांवला हो या गेहुंआ, पिम्पल और रेडनेस का सामना सभी को करना पड़ रहा है.

उपाय: 

चिरौंजी :- गाय के ताजे दूध में चिरौंजी पीसकर इसका लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें, इससे एक्ने की समस्या से निजात मिलेगी. 

चमेली का तेल :- चमेली के तेल को सुहागा में मिलाकर रात को सोते समय चेहरे पर लगाकर मसलें. सुबह बेसन को पानी से गीला कर गाढ़ा-गाढ़ा चेहरे पर लगाकर मसलें और पानी से चेहरा धो डालें. इससे चेहरे पर होने वाली जलन पर बहुत आराम मिलेगा. 

मसूर की दाल :- मसूर की दाल 2 चम्मच लेकर बारीक पीस लें. इसमें थोड़ा सा दूध और घी मिलाकर फेंट लें और पतला-पतला लेप बना लें. इस लेप को मुंहासों पर लगाएं. 

जायफल :- मुंहासों को दूर करने के लिए जायफल भी बहुत फायदेमंद होता है. इसके लिए साफ पत्थर पर पानी डालकर जायफल घिसकर लेप को कील-मुंहासों पर लगाएं.

बारिश में ऐसे रखे चेहरे को क्लीनबारिश में ऐसे रखे चेहरे को क्लीन

$
0
0

बारिश के मौसम में चेहरे और हमारी स्किन पर कई तरह की गन्दगी जमा हो जाती है. यह गन्दगी माहौल में मौजूद नमी की वजह से होती है. हमारी त्वचा जब नम हो जाती है तो तमाम तरह की गन्दगी को अपनी और आकर्षित करती है. 

इस समस्यां से बचने के लिए दही सबसे कारगर उपाय है. प्राचीन समय से ही दही का प्रयोग सौन्दर्य प्रसाधन के रूप में होता आ रहा है. यह त्वचा को पुष्टिकारक तत्व प्रदान करता है. इसके उपयोग से सौन्दर्य में चार-चांद लगाये जा सकते हैं.

त्वचा को नर्म और साफ रखने के लिए दही में नींबू का रस मिलाकर चेहरे, गले व बाहों पर लगाने से त्वचा में चमक आती है. दही में बेसन मिलाकर लगाने से त्वचा की सफाई हो जाती है. इस प्रयोग स मुंहासों में भी लाभ होता है. दही में आटे का चोकर मिलाकर दस मिनट रखें. फिर इसे उबटन की तरह प्रयोग करें. इस उबटन से त्वचा को विटामिन ‘सी’ व ‘ई’ मिलता है जिससे उसमें चमक बनी रहती है. दही में संतरे व नींबू का रस मिलाकर क्लींजर के रूप में उपयोग करने से चेहरे का रंग निखर कर कांति बढ़ जाती है.

यह करेंगे तो नहीं होगी स्किन एलर्जीयह करेंगे तो नहीं होगी स्किन एलर्जी

$
0
0

एलर्जी से आपको दर्द, खुजली, घाव हो जाना आदि समस्याएं हो सकती हैं. अगर सही समय पर इस पर ध्यान न दिया जाए तो आप त्वचा रोग के भी शिकार बन सकते हैं. इसके अलावा कई बार प्लास्टिक की चीजों जैसे नकली आभूषण, बिंदी, परफ्यूम, चश्मे के फ्रेम, साबुन आदि से भी एलर्जी हो जाती है. इस तरह की एलर्जी को कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस कहा जाता है. 

ऐसे दूर करें असर: 

- फिटकरी के पानी से प्रभावित स्थान को धोकर साफ करें. जिस स्थान पर एलर्जी हो, वहां कपूर और सरसों का तेल लगाएं. आंवले की गुठली जला कर राख कर लें. 

- उसमें एक चुटकी फिटकरी और नारियल का तेल मिला कर पेस्ट बना लें. इसे लगाते रहेंल. 

- खट्टी चीजों, मिर्च-मसालों से परहेज रखें. रोज सुबह नींबू का पानी पिएं. 

- चंदन, नींबू का रस बराबर मात्रा में मिला कर पेस्ट बना कर लगाएं.

अपने चेहरे पर ऐसे लाए गुलाबी निखारअपने चेहरे पर ऐसे लाए गुलाबी निखार

$
0
0

पुरुष हमेशा से ही गुलाबी गाल वाली महिलाओ की तरफ आकर्षित होते है. जब भी आप पार्टियों के लिए बहार जाने की योजना बनाती है गालो पर गुलाबी मेकअप करना एक जरुरी मुद्दा बन जाता है. लेकिन,यदि आपके पास गुलाबी गाल है बिना किसी मेकअप के तब क्या होगा? महिलाये भीड़ से अलग दिखने के लिए आमतौर पर गालो पर गुलाबी या लाल रंग के मेकअप करती है. अब कुछ प्राक्रतिक सामग्री के द्वारा प्राकृतिक तरीके से गुलाबी गालो का पाना संभव है.

- दो केले को मसल कर पेस्ट बना ले और त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दे जब यह सुख जाये तब इसे पानी से धो ले. गुलाबी निखार के लिए यह फेस पैक बहुत ही फायदेमंद होता है.

- चेहरे पर उबले और मसले हुए फल की जड़ो को लगाये व 20 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो ले.यह आपके गुलाबी गाल करने में मदद करेगा.

- सलाद को 30 मिनट कच्चे दूध में मिला कर रखे फिर इसका पेस्ट बना ले. 20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर फेलाए और पानी से धो ले.यह एक अच्छा उपाय है जिससे आप गुलाबी निखार पा सकती है.

- अनाज, ब्रेड डी दूध के पेस्ट को भी आप चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा सकती है. खीरे को पिस कर चेहरे पर फेलाने से भी गुलाबी रंगत पायी जा सकती है.

अब लड़को को शेविंग क्रीम बाजार से खरीदने की जरुरत नहीं,बनाइये घर पर हीअब लड़को को शेविंग क्रीम बाजार से खरीदने की जरुरत नहीं,बनाइये घर पर ही

$
0
0

जी हाँ अब अाप घर पर ही शेविंग क्रीम बना सकते हैं,जो स्मूद होने के साथ कम कीमत और बिना साइडइफेक्ट के होगी। तो अाइए जानते है घर पर कैसे बनाई जा सकती है शेविंग क्रीम।  
 
 
शेविंग क्रीम बनाने के टिप्स
 
स्‍मूद शेव के लिए घर पर खुद से शेविंग क्रीम बनाने के लिए निम्न सामग्री की ज़रूरत होती है। 
 
-1/3 कप नारियल तेल 
-1/3 कप शीया बटर 
- 2 बड़े चम्मच जैतून, बादाम का तेल
- 2 बड़े चम्मच तरल कैसाइल साबुन (अगर डालना चाहें तो) 
 
बनाने की विधि
 
सबसे पहले एक छोटे सॉस पैन में शीया बटर और नारियल तेल को धीमी आंच पर रखकर पिघला लें। जब तक ये पूरी तरह पिघल ना जाए, बीच-बीच में इसे चलाते रहें। अब इसमें जैतून का तेल मिलाएं और पूरी तरह से पिघलने तक हिलाएं, फिर आंच से हटा लें। अब इस मिश्रण को पैन से निकार कर मध्यम आकार के जार या बाउल में पलट लें और फ्रिज़ में ठंडा होने के लिए रख दें। इसके जमकर ठोस हो जाने तक फ्रीज़ में रखा रहने दें। अब इसे फ्रीज से निकाल लें और इसे चम्मच की मदद से एक बाउल में उलट लें। अब इसमें कैसाइल साबुन मिलाएं और ठीक से मिलने तक चलाएं। शेविंग क्रीम तैयार है, इसे किसी जार में कर लें और ठंडी व सूखी जगह रखें। 

लौट रहा है 90's का बेलबॉटम फैशनलौट रहा है 90's का बेलबॉटम फैशन

$
0
0

जैसे जैसे ज़माना गुज़रा वैसे वैसे फैशन बदलता गया। और अब फिर से जैसे ज़माना बदल रहा है तो बीता हुआ फैशन लौट कर रहा है। जी हाँ, आजकल रेट्रो स्टाइल अधिकतर देखने को मिल रहे हो ,लड़कियों में बहुत प्रचलित हो रहा है। हेयर स्टाइल हो या ड्रेस, एक बार फिर वापस आ गया है। बात करे हैं आपके ऑउटफिट की। तो आपने बेलबॉटम तो देखी होगी तो 90 के दशक में अमिताभ बच्चन जी पहना करते थे। जी हाँ वही, उसे पहनने का अलग अंदाज़ होता था और अब फिर आ रहा है तो एक बार फिर से शानदार ही लगेगा। तो आइये जानते है इस फैशन के बारे में।

1. फ्लो वाइट शर्ट के साथ बेलबॉटम जींस - बेलबॉटम जींस के साथ उसके मैचिंग का टॉप पहने या लुक बदलने के लिए आप फ्लो वाइट शर्ट को पहनकर आप एकदम परफेक्‍ट लुक पा सकती हैं।

2. फुटवेयर में चंकी हील्‍स - बेलबॉटम जीन्स के साथ हाई हील्स काफी अछि लगती है। क्योंकि ये टाइट ना होकर नीचे से फैली हुयी होती है। इसलिए ये फुटवियर आपको अच्छा लुक देगा।

3. स्‍पोर्टी लुक के लिए - व्‍हाइट स्‍नीकर्स और टेनिस शूज आजकल फैशन में हैं। अगर आप पिकनिक पर जाने के लिए या फिर स्‍पोर्ट लुक की तैयारी कर रही हैं तो इन्‍हें बेलबॉटम जींस पर एक बार ट्राई जरूर करें।

4.कैजुअल बेल-बॉटम पैंट्स - बाजार में ये अलग अलग डिजाईन में उपलब्ध होते हैं जिससे आप आसानी खरीद सकते हैं और अपने ऑफिस या मीटिंग में आराम से पहन सकती हैं।

5. परफेक्ट लुक पाने के लिए क्रॉप टॉप - फ्रेंड्स के साथ बहार जाना चाहती है तो बेलबॉटम जीन्स ट्राय कर सकती हैं। ये आपकी बॉडी को परफेक्ट लुक देगा और इसके साथ क्रॉप टॉप काफी अच्छा लुक देगा।

6.बेल-बॉटम डंगरीज - जींस में मिलने वाले डिजाइनों में डंगरीज को पहनना बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। ये पहनने के बाद आपके लुक में और अच्छा निखार आता है। बेलबॉटम डंगरीज को पहनकर आप अपने दोस्तों के साथ होने वाली पार्टी के दौरान अच्छा लुक पा सकती हैं।

क्या आपने अपनाये ये स्टाइलिश बलाउज

जानिये Skirts का इतिहास

7 टिप्स जो ना सिर्फ आपके बालों का गिरना रोकेगी बल्कि उन्हें घना भी बनाएगी7 टिप्स जो ना सिर्फ आपके बालों का गिरना रोकेगी बल्कि उन्हें घना भी बनाएगी

$
0
0

1. बालों का गिरना रोकने और बालों की वृद्धि के लिए सप्ताह में एक बार अपने बालों की रोज़मेरी ऑयल से मसाज कीजिए, इससे बाल मजबूत होते है. 

2. जवाकुसुम की पत्तियों को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए, इस पेस्‍ट को सिर की त्वचा और बालों पर लगाइए, इससे बाल बढ़ते हैं और घने भी होते हैं. 

3. बालों को मजबूत बनाने और टूटने से बचाने के लिए बालों को भरपूर पोषण दीजिए. मेंहदी में भरपूर पोषण होता है जो बालों के लिए फायदेमंद है, इसलिए बालों में मेहंदी लगानी चाहिए. 

4. मेंहदी को अंडे के साथ मिलाकर लगाने से ज्‍यादा फायदा होता है. इससे बाल मजबूत होते हैं और बालों का गिरना बंद हो जाता है. 

5. गिरते बालों को रोकने के लिए दही बहुत कारगर घरेलू नुस्‍खा है. दही से बालों को पोषण मिलता है. इसके लिए बालों को धोने से कम से कम 30 मिनट पहले बालों में दही लगाना चाहिए. जब बाल पूरी तरह सूख जाएं तो पानी से धो लीजिए. 

6. दही में नींबू का रस मिलाकर भी प्रयोग किया जा सकता है. नींबू के रस को दही में मिलाकर पेस्‍ट बना लीजिए. नहाने से पहले इस पेस्‍ट को बालों में लगाइए, 30 मिनट बाद बालों को धुल लीजिए. बालों का गिरना कम हो जाएगा.

7. बालों को धोने से एक घंटा पहले बालों में अंडे लगाइए, इससे बाल मजबूत होते हैं.


इस छोटी बच्ची का फैशन देख रह जायेंगे आप हैरानइस छोटी बच्ची का फैशन देख रह जायेंगे आप हैरान

$
0
0

ड्रेसिंग से लेकर, बैग, शूज और एक्सेसरीज तक में सेलेब्स का स्टाइल लोग बहुत कॉपी करते हैं। जी हाँ आजकल हर कोई फ़िल्मी सितारों के फैशन की कॉपी करता है और यहाँ तो एक बच्ची भी यह करने से नहीं चुकी। अब इनका स्टाइल सिर्फ कॉलेज गर्ल ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी खूब फॉलो कर रहें हैं।
 
 America में Connecticut की रहने वाली 5 साल की Sophia नाम की इस लड़की को देखकर आप भी हैरान रह जाएगें। वे अमेरिका के बडे-बडे स्टार्स के स्टाइल को हू ब हू कॉपी कर चुकी है। इस बच्ची की तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जाएगें और तारीफ किए बिना रह नही पाएंगे। यह अमेरिका की कई सेलिब्रिटीज का स्टाइल कॉपी कर कपड़े और एक्सेसरीज पहनती हैं और वो भी पूरे स्टाइल के साथ जिसमें Sophia भी किसी सेलिब्रिटी से कम नही लग रही।
 
Sophia ने Kylie Jenner,Kendall Jenner,Selena Gomez और कीम जैसी सेलिब्रिटीज को कॉपी करने लगी।Instagram पर इसके फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहेे हैं। आप भी इसकी तस्वीरे देखकर हैरान रह जाएगें।

रेड लिपस्टिक में जमेंगे ये शेडरेड लिपस्टिक में जमेंगे ये शेड

$
0
0

जब आप लिपस्टिक लगती है तो सबसे पहला सवाल यह रहता है की शेड कौनसा जमेगा। तो अब इसके लिए परेशां होने की जरूरत नहीं है आइए हम आपको बताते है।

1. ब्राइट रेड - अगर आप फेयर स्किन टोन वाली हैं तो आप पर ब्राइट रेड लिपकलर का पिंक टोन शेड बहुत अच्‍छा लगेगा. अगर आप कॉलेज गोइंग 19 से 22 साल की चुलबुली लड़की हैं तो आप पिंक शेड्स के ब्राइट रेड कलर की लिपस्टि‍क को अपनी मेकअप किट में शामिल करें.

2. वाइन एंड चेरी रेड - कहावत है कि वाइन जितनी पुरानी होती है, उतनी ही बेस्‍ट होती है. वाइन की तरह ही अगर आपकी उम्र 50+ है तो आप रेड लिपस्ट‍िक के इस शेड को पूरी आजादी के साथ लगा सकती हैं. चेरी रेड भी आप पर बहुत अच्‍छा लगेगा. वैसे, वाइन और चेरी रेड डार्क स्किन टोन पर खूब फबते हैं.

3. ऑरेंज रेड - गेहुए रंग और ऑरेंज रेड कलर फ्रेश लुक देता है। अगर आपकी उम्र 40+ है तो आप ऑरेंज रेड के साथ ब्लू बेस्ट रेड का शेड लगाएंगी तो आप पर खूब फबेगा।

4. ट्रूरेड - आप 25 से 35+ एेज ग्रुप में आती हैं तब तो आप खुद को लकी महसूस कर सकती हैं क्‍योंकि इस एेज पर रेड के सारे शेड्स बहुत अच्‍छे लगते हैं. फिर चाहे यह डार्क हों, लाइट हों या फिर ब्‍लू शेड में रेड हो.

पियरसिंग करवाने के पहले जान ले उसके नुक्सान

ऐसे लगाए कलरफुल नैलपैंट

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे

ऐसे Split Ends के बारे में नहीं जानते होंगे आपऐसे Split Ends के बारे में नहीं जानते होंगे आप

$
0
0

लड़कियों के लंबे बालों में बहुत सी समस्याएं होती हैं। बहुत ख्याल रखने के बाद कहीं जाकर उनके बाल स्वस्थ रहते हैं। बालों में समस्या के बहुत कारण भी होते हैं। जैसे दो मुहे बाल,डेंड्रफ,बालों का झड़ना ,बल रूखे होना आदि। इनमे से ही हम बात करते हैं Split Ends की। यानी दो मुँहे बाल। जिसके कारण बल ख़राब लगने लगते हैं और उन्हें कटवाना पड़ता है। ये बात तो आप जानते हैं कि दो मुंहे बाल होते हैं लेकिन क्या ये आपको पता है कि कितने प्रकार के होते हैं ये split ends .नही तो आइये जानते हैं कितने तरह के होते हैं।

* The Basic Split - ये सबसे ज़्यादा देखे जाते हैं। ये बताते हैं आपके बालों में नुट्रिशन और नमी की कमी है। इनसे बचने के लिए बालों को पोषण की ज़रूरत होती है इसके लिए आप इस्तेमाल कर सकती हैं दही, अंडा बालों को सॉफ्ट करने के लिए जाने जाते हैं।

* The Mini - ये बालों में स्प्लिट एंड्स की शुरुआत की तरफ़ इशारा करते हैं। लेकिन इन्हें समय रहते ठीक किया जा सकता है।

* Fork in the Road - ये कम देखने को मिलते हैं अगर आपके बालों में ऐसे स्प्लिट एंड्स हैं, तो इसका मतलब कि आपके बालों बहुत ज़्यादा डैमेज्ड हो चुके हैं।इसे ठीक करने के लिए आपको डीप कंडीशनिंग मास्क की ज़रूरत है।

* The Tree - जब इतने सारे दोमुंहे बाल एक साथ दिखने लगें, तो समझ लीजिये कि आपके बाल पूरी तरह से खराब हो चुके है। इन्हें कटवा देना ही बेहतर है क्योंकि ये आपके बालों की ग्रोथ को रोकते हैं। इनसे बचने के लिए बालों की देख-भाल बहुत ज़रूरी है।

* The Candle - ये शेप तब देखने को मिलती है, जब आपके हेयर सेल बुरी तरह से डैमेज हो चुके होते हैं। बेहतर होगा कि आप इन्हें तेल-पानी पिलाने के बजाये ट्रिम करवाते रहें।

* The Knot - ये ख़ासकर डैमेज हुए घुंघराले बालों की निशानी है और Straight बालों में नहीं दिखते। इस तरह की गांठ पड़ने से बालों पर जब कंघी की जाती है, तो वो टूट जाते हैं। इससे बचने के लिए कंघी की जगह ब्रश यूज़ कीजिये।

7 टिप्स जो ना सिर्फ आपके बालों का गिरना रोकेगी बल्कि उन्हें घना भी बनाएगी

अपनाएं ये टिप्स, आपका हेयर कलर रहेगा Long Time

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे

नथ की ये डिजाइन किसे नहीं लुभाएंगीनथ की ये डिजाइन किसे नहीं लुभाएंगी

$
0
0

शादी करना सभी लड़कियों ख्वाहिश होती है। और फिर दुल्हन तो वो एक बार ही बनती है जिसके लिए वो चाहती है की वो बहुत सुन्दर लगे। और अगर आप दुल्हन बनने की तैयारी कर रहीं हैं और कपड़ों के साथ ही ज्वैलरी डिजाइंस को चुनना आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत का काम बन गया है तो चलिए हम आपकी थोड़ी सी मदद कर देते हैं. ज्वैलरी का सबसे खास हिस्सा होता है नाक की नथ और इसके कई सारे डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगे.

1. बंगाली स्‍टाइल: अगर आप बंगाली है तो हल्‍के क्रॉफ्टवर्क वाले और चैन से जुड़ी हुई नथ आप पर बहुत जचेगी.

2. रिंग वाली नथ: अगर आप बहुत सिम्‍पल सी नथ पहनना चाहती हैं तो रिंग वाली नथ ट्राई कर सकती हैं.

3. जड़ाऊ नथ: राजस्थानी और मारवाड़ी दुल्हनों में इस नथ को पहनने का रिवाज है. जड़ी हुई नथ शादी के दिन बेहद खास लुक देती है. आप इसे जड़ाऊ लंहगे के साथ पहन सकती है.

4. मल्‍टीपल चेन वाली नथ: ऐसी नथ खासकर सॉउथ इंडियन कल्चर में ज्यादा देखी जा सकती हैं. लेकिन अगर आप ज्वैलरी डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो तीन चैन वाली नथ को पहनकर देखिए यह आपके चेहरे का लुक ही बदल देगी. इसके साथ हैवी मांगटीका भी बहुत अच्‍छा लगता है.

5. ब्रांज नथ: राजस्‍थान का ही एक और लुक है इस नथ का ये खास डिजाइन. इसे प्योर गोल्‍ड से बनाया जाता है जो हल्‍का सा डल लुक देता है.

6. हूप नथ: बड़ी सी नथ पहनने से अच्‍छा है कि आप छोटी सी ही नोज रिंग पहनें. यह पहनने और कैरी करने में आसान रहती है. हाल में दृष्टि धामी ने इस नथ को अपनी शादी में पहना था.

बढ़ रहा है Bling Footwears का फैशन

सावली लड़कियों पर खूब जमेगी ये साड़िया

बाहों के निचे का कालापन दूर करना है तो अपनाए यह नुस्खेबाहों के निचे का कालापन दूर करना है तो अपनाए यह नुस्खे

$
0
0

शेविंग, वैक्सिंग और ज्यादा पसीना आना आर्मपिट (बाहों के निचे का हिस्सा) को काला कर सकता है. विशेषज्ञ का कहना है कि घरेलू नुस्खों को आजमाकर कालेपन से छुटकारा पाया जा सकता है. 

बेकिंग सोडा: त्वचा पर जमी पपड़ी और कालेपन को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बहुत कारगर साबित होता है. बेकिंग सोडा को गुलाब जल के साथ मिलाकर प्रभावित जगह पर पांच मिनट तक लगाएं और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो डालें. 

आलू: आलू प्राकृतिक रूप से ब्लीच करने का काम करता है. आलू के एक मोटे टुकड़े को काटकर प्रभावित जगह पर 10-15 मिनट रगड़ने के बाद इसे घंटा भर सूखने दें और गुनगुने पानी से धोएं. 

आंवला
आंवला को ऑक्सिडेटिव तनाव, झुर्रियां कम करने, मिलेनिन उत्पति को नियमित रखने और त्वचा में प्राकृतिक रूप से नमी बनाए रखने के लिए जाना जाता है. आंवला के रस को साफ और चमकदार त्वचा पाने के लिए प्रभावित जगह पर लगाएं.

शादी वाले दिन खूबसूरत दिखना चाहती है तो पहले से करना होती है यह तैयारियांशादी वाले दिन खूबसूरत दिखना चाहती है तो पहले से करना होती है यह तैयारियां

$
0
0

- वैसे तो दुल्हन ही अपनी शादी की शॉपिंग खुद करती है, फिर भी कोशिश करें कि जितना हो सके धूप से बचें. जब भी बाहर जाना हो, भले ही सर्दियां हों पर सनस्क्रिन लोशन का इस्तेमशल जरूर करें. 

- अपनी ज्वैलरी, ड्रेस, मेकअप का सामान आदि दो महीने पहले से ही चुनना शुरू कर दें, क्योंकि यह सारा सामान तसल्ली से चुना जाता है कहीं ऐसा न हो कि आप ऐन मौके पर ये चीजें खरीदने के लिए जाएं और अपने स्किन टेक्सचर के मुताबिक चीजें आपको न मिलें. दो महीने पहले अगर अपको चीजें नहीं मिलती तो आप उन्हें ऑर्डर भी कर सकती हैं. 

- अगर वैक्स आदि का इस्तेमाल नहीं करतीं, तो आज से ही हाथ और पैरों पर वैक्स करवाना आरंभ कर दें. इससे स्किन के डेड सेल्स निकल जाएगें और त्वचा चमकदार हो जाएगी. 

- अकसर ब्‍यूटिशन आपको शादी से दो दिन पहले या एक दिन पहले ही पैडिक्योर और मैनिक्योर करने की सलाह देती है, लेकिन आप दो महीने पहले ही लगभग हर 15 दिन के अंदर अपना पैडिक्योर और मैनिक्योर करना चालू कर दें. 

- किसी अच्छे पार्लर में जाकर अपनी स्किन का टेस्ट करवाएं और जाने कि उसका टैक्सचर कैसा है. उसी के अनुसार फेस पेक का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. 

- अगर आपको ज्यादा बाहर जाना नहीं होता, तो दो माह पहले से ही आइब्रो को हल्का  थ्रेडिंग करवाएं. उन्हें पूरी शेप देने की बजाए बस हल्का-हल्का हटवाएं ही. इससे शादी वाले दिन जब थ्रेड करवाया जाएगा तो ग्लो कुछ और ही आएगा. 

- अपने बालों को नियमित स्टीम दें. इसके लिए एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर अपने बालों पर लपेट लें. थोडी देर बाद सर में तेल लगा लें और दो घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. 

- पपीता को पीस कर हर पंद्रह या बीस दिन बाद उससे चेहरे की मसाज करें. 

- रोज नाखुनों को जैतून के गुनगुने तेल से मसाज दें। इसे आखों की पलकों पर भी लगा लें. 

- खाने में जंक फूड को बंद कर दें और सलाद व हरी सब्जियों को अपने मेन्यू में शामिल करें. 

- अगर चेहरे पर किसी चोट आदि का निशान है और आप उसे लेजर उपचार से ठीक करवाना चाहती हैं, तो यही उपयुक्त समय है.

video : ट्रेडमिल पर करे यह मजेदार व्यायामvideo : ट्रेडमिल पर करे यह मजेदार व्यायाम

$
0
0

आजकल ट्रेडमिल पर एक मजेदार व्यायाम बानी हॉप ज्यादा चल रहा है. बनी हॉप एक प्लूओमेट्रिक एक्सरसाइज़ है. प्लूओमेट्रिक को 'जंप एक्सरसाइज़' या 'प्लायोज़' भी कहते हैं। इसमें छोटे-छोटे अंतराल में मांसपेशियों पर ज़ोर देते हैं. इनसे शरीर की क्षमता बढ़ती है. वैसे तो वर्कआउट के दौरान कई तरह के प्लायोज़ किए जाते हैं. इन्ही में से एक है 'बनी हॉप' जिसमें खरगोश की तरह कूदना होता है.

ऐसे  बना यह मजेदार व्यायाम: 
आपको याद है बचपन में आप एक जगह से दूसरी जगह कैसे लंबी छलांग लगाते थे? अगर भूल गए तो आस-पड़ोस के किसी बच्चे को गौर से देखें. जिस तरह एक खरगोश बड़ी सफाई और शालीनता से लंबी छलांग लगाता है, आपको भी वहीं करना है.

इस तरह करे: 

ट्रे़डमिल के सहारे: जैसे उपर वीडियो में तीन एक्ट्रेस करती नज़र आ रही हैं. 

हाथों में डंबल्स लेकर: डंबल्स लेकर कूदने से आपकी मांसपेशियों पर ज्यादा ज़ोर पड़ेगा जिससे फैट जल्दी बर्न होगा और शरीर का लचीलापन बढ़ेगा. ध्यान रखें, डंबल्स का भार ज्यादा न हो, वर्ना इंजुरी भी हो सकती है. 

बिना किसी सहारे के: अपने दोनों हाथों को एक दूसरे के उपर रखें और कूदना शुरू करें. इस दौरान हाथों को हवा में न लहराएं, वर्ना चोट लग रखती है या हाथों में अकड़न महसूस हो सकती है.

बनी हॉप शरीर के निचले हिस्से को शेप में लाने के लिए, हार्ट रेट मज़बूत करने और मांसपेशियों को फ्लेक्सिबल बनाने के लिए कारगर है. अपने रोजमर्रा फिटनेस चार्ट में इसे शामिल करें और थोड़े थोड़े अंतराल में कम से कम 4-5 बार करें. 

 


ऐसे करें घर पर Hair Bleachऐसे करें घर पर Hair Bleach

$
0
0

बालों को स्वस्थ रखना हर लड़की की चाह होती है। लेकिन उन्हें ख्याल रखना कोई आम बात नही है। बहुत मेहनत के बाद ही बाल वैसे होपाते हैं जैसे हम बनाना चाहते हैं। कई लड़कियां पारलर जाती हैं बहुत से ट्रीटमेंट भी करवाती हैं। जिनसे उनके बालो को नुक्सान पहुँचता हैं। तो हम बात कर रहे हैं हेयर ब्लीच की।

ब्‍लीचिंग बालों को निखारने का अच्‍छा तरीका है। ब्‍लीचिंग के लिए बाजार में कई केमिकल प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिनका प्रयोग करके आप आसानी से बालों को खूबसूरत बना तो सकते हैं, लेकिन इनका दुष्‍प्रभाव भी बालों पर पड़ता है। बालों में अगर प्राकृतिक तरीके से ब्‍लीचिंग की जाये तो बाल आसानी से खूबसूरत भी बनते हैं और आपकी खूबसूरती में समस्‍या भी नहीं होती है। तो जानिये कैसे हो सकते हैं कुदरती तरीके से बाल सुन्दर।

* शहद और सिरका- शहद बालों को प्राकृतिक रूप से निखारने में मदद करता है। शहद और सिरके को मिलकर आप बालों को प्राकृतिक रूप से ब्‍लीच कर सकते हैं। इसके लिए 2 कप सिरका और 1 कप शहद लीजिए, 1 चम्‍मच ऑलिव ऑयल लें, 1 चम्‍मच दालचीनी और इलायची लीजिए। इन सबको एक कटोरी में लेकर अच्‍छे से मिला लीजिए, इनके मिश्रण को सोने से पहले बालों में अच्‍छे से लगा लीजिए, फिर सुबह पानी से धो लीजिए।

* कैमोमाइल टी- यह बालों में प्राकृतिक निखार आता है। इसकी जगह ब्‍लैक टी का प्रयोग भी कर सकते हैं। कैमोमाइल टी को हेयर कंडीशनर के साथ मिलाकर प्रयोग करें। कैमोमाइल चाय को आधे घंटे तक अच्‍छे से पकायें,इसे ठंडा होने दें। 5-6 चम्‍मच कैमोमाइन टी को अपने कंडीशनर में मिलायें, इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।

* नींबू- ताजा नींबू बालों की चमक वापिस लाता है, नींबू को पानी के साथ मिलाकर ब्‍लीच करने से बाल प्राकृतिक रूप से निखरते हैं। 2 नींबू का रस निकालकर, उससे आधा कम मात्रा में पानी मिलाकर एक मिश्रण बना लीजिए। इसे बालों पर लगाकर 3 घंटे बाद बालों को धो लें। इससे बालों की खोई रंगत वापिस आ जायेगी।

7 टिप्स जो ना सिर्फ आपके बालों का गिरना रोकेगी बल्कि उन्हें घना भी बनाएगी

ऐसे Split Ends के बारे में नहीं जानते होंगे आप

इन फोटोज को समझने के लिए खुरापाती होना बहुत जरुरी है

घर में आइना सही जगह पर लगाना है बहुत जरूरीघर में आइना सही जगह पर लगाना है बहुत जरूरी

$
0
0

कई लड़कियों की आदत होती है दिन में कई बार आइना देखना. हमारे जीवन में आइने की काफी अहमियत होती है. आइना एक एेसी चीज है जोकि सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा में भेद नहीं करता. हर किसी के घर में आइना होता है लेकिन घर में आइने को सही स्थान पर रखना बहुत जरूरी है. अगर आइना सही स्थान पर हो तो इससे हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और घर का वास्तुदोष भी दूर होता है. इसके विपरीत आइना कहीं गलत जगह पर रखा हो तो यह घर में वास्तुदोष पैदा कर सकता है. आज हम आपको बताएगें कि घर में आइना लगाते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. 

1. आइने को अपने बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए. अगर आप लगाना चाहते है तो इस बात का ध्यान रखें कि आइना बेड के बिल्कुल सामने ना हो और बेड पर लेटे हुए आपकी तस्वीर आइने में न दिखें. रात के समय हमेशा आइने को कपड़े से ढक दें.

2. अगर आइने पर कोई दरार आ गई हो तो बेहतर है कि आप उसे घर से बाहर निकाल दें क्योंकि टूटे हुए आइने से जब रोशनी टकराकर बाहर निकलती है तो वो नकारात्मक प्रभाव डालती है. कहते है इससे घर के सदस्यों के बीच में दूरियां पैदा होती है और उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

3. आइने को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं क्योंकि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

4. आपके घर में जितने भी आइने लगें है उन्हें रोज साफ करें ताकि उन पर धूल-मिट्टी न जम सके. आइना गंदा होना कष्टदायक हो सकता है. 

5. अगर आपके घर का बाथरूम दक्षिण या पश्चिम दिशा में है तो आपको उत्तर दिशा में वर्गाकार आइना लगाना चाहिए क्योंकि इससे बाथरूम की वजह से होने वाला वास्तुदोष खत्म हे जाता है. 

6. घर में कभी भी गोल आकार वाला आइना न लगाएं क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है.

अपनी सांवली त्वचा को ऐसे बनाए खूबसूरतअपनी सांवली त्वचा को ऐसे बनाए खूबसूरत

$
0
0

सांवली रंगत यदि आपका कॉन्फिडेंस कम करती है, तो अब अपनी त्वचा को दीजिये नया निखार. अपनाइए ये आसान और असरदार ब्यूटी टिप्स और नज़र आइए खिली और निखरी हुई. 

- गोरी रंगत के लिए रोजाना चेहरे पर आलू का रस लगाएं इससे त्वचा का रंग निखरता है. इसी तरह आलू को छीलकर मिक्सर में पीसें और बारीक पेस्ट बना लें. फिर इसमें 1 नीबूं का रस मिलाएं. तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर धो लें.

- बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह मिक्सर में पीस लें. इसमें 1 टीस्पून दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 -15 मिनट बाद चेहरा धो लें. इससे त्वचा को नैचुरल ग्लो मिलता है.

- एक बाउल में 2 टेबलस्पून दूध लें. उसमें 2 टेबलस्पून. बेसन, आधा टेबलस्पून हल्दी और आधा टेबलस्पून नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं और फेस पैक बना लें. इसे चेहरे यर लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. त्वचा का रंग खिल उठेगा. 

- 1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर मे 1 टेबलस्पून दूध, 1 टेबलस्पून शहद और आधा टेबलस्पून नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. तैयार मिल्क फेस पैक चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए, तो चेहरा धो लें.

- 1 टेबलस्पून ओटमील में 1 टेबलस्पून दही और 1 टेबलस्पून टमाटर का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह फेंटकर चेहरे पर अप्लाई करें. 15 – 20 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए, तो इसे कुनकुने पानी से धो लें.

जानिए क्या है करीना कपूर की दमकती त्वचा का राजजानिए क्या है करीना कपूर की दमकती त्वचा का राज

$
0
0

आप सभी ने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को तो देखा ही होगा. क्या आप जानते है करीना मेकअप के साथ और मेकअप के बिना दोनों ही अवस्था में कमाल की लगती है. उनकी त्वचा हमेशा दमकती रहती है और चेहरे पर एक ग्लो सा बना रहता है. आज हम आपको करीना की खूबसूरती का राज बताएँगे. इन नुस्खों को अपना कर आप भी करीना जैसी दमकती त्वचा पा सकती है. 

1. 2 टीस्पून बेसन में 1 टीस्पून दूध और 1 टीस्पून आलिव आयल मिलाएं. फिर चेहरे को गुलाब जल से धोएं और फेस पैक लगा लें. 20 मिनट बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.| इससे स्किन ग्लो करेगी और ब्लैक हेड्स की शिकायत भी दूर हो जाएगी.

2. सेब को छीलकर काट लें. अब मिक्सर में 1 टेबलस्पून शहद सहित सेब डालकर बारीक पीस लें. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद जब चेहरा सूख जाए, तो ठंडे पानी से धो लें. त्वचा में नई चमक आ जाएगी.

3. 3 टेबलस्पून बेसन में 2 टेबलस्पून दूध की गाढ़ी मलाई और चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए, तो हाथों को गीला करें और हल्के से चेहरा पोंछते हुए फेस पैक निकालें. 

4. 1 टेबलस्पून दूध में थोडा – सा केसर डालकर 6 घंटे के लिए भिगोकर रखें. इसमें 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं. जब फेस पैक गाढ़ा हो जाए, तो इसे चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

5. संतरे के छिलके को धूप में सुखाएं और मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें. अब 1 टेबलस्पून पाउडर में 1 टेबलस्पून दही मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद जब सूख जाए, तो कुनकुने पानी से धो लें. इससे स्किन को गोल्डन ग्लो मिलेगा.

अब अपने हाथों से बनाए पिम्पल हटाने की दवाअब अपने हाथों से बनाए पिम्पल हटाने की दवा

$
0
0

युवा पीढ़ी में पिम्पल की समस्यां बहुत ज्यादा देखने को मिलती है. इस पिम्पले से छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत साड़ी दवाए मौजूद है लेकिन उनकी को ग्यारंटी नहीं रहती है. इसलिए आज हम आपको घर पर ही पिम्पल हटाने वाली दवा बनाना बताएंगे. 

क्रीम बनाने का सामान-

1. ऐलोवेरा एक्सट्रैक्ट्स

2. लैवेंडर ऑईल

3. प्रिमरोज़ ऑईल

क्रीम बनाने का तरीका 

ऐलोवेरा एक्सट्रैक्ट्स के साथ लैवेंडर आईल को मिक्स कर लें. उसके बाद एक चम्मच प्रिमरोज़ आईल मिलाकर अच्छे से ब्लेंड करें. तैयार हुई क्रीमं को एक जार में स्टोर कर लें और रोज़ाना इस्तेमाल करें.

Viewing all 24692 articles
Browse latest View live