जी हाँ ऑफिस में जितना महत्व आपका काम रखता है, उतना ही महत्व आपकी पर्सनालिटी भी रखती है। अट्रेक्टिव और स्टाइलिश पर्सनालिटी हर किसी को आपकी ओर आकर्षित कर लेती है। और इनके लिए ये टिप्स आपके काम ज़रूर आएंगे।
1. ऑफिस में बहुत ज्यादा मेकअप न करें। पॉलिश्ड लुक के लिए आप थोड़ा मेकअप कर सकते है, लेकिन अधिक मेकअप करने से आप अनप्रोफेशनल दिख सकते हैं।
2. ज्वेलरी में लॉन्ग इयररिंग्स की जगह स्टड्स का इस्तेमाल करें। ऐसे एयरिंग पहनने से बचें, जो बहुत ब्राइट या कलरफुल हों। ये देखने में आपको फंकी लुक देंगे।
3. अगर आपके बाल बहुत लंबे हैं तो पोनीटेल बनाकर या इन्हें बांधकर रखें। अगर आप अपने बाल खुले रखना चाहती हैं तो इन्हें इस प्रकार रखें कि ये बिखरे हुए न लगें।
4. अपनी आवाज़ को हमेशा मध्यम रखें, ज़ोर से बोलना या अपने जूनियर से चिल्लाकर बात करना आपकी पर्सनालिटी को बिगाड़ सकता है।
5. सभ्य रहें, ज़ोर-ज़ोर से हंसना या माहौल के अनुसार बात न करना आपके विपरित जा सकता है।
6. अपने डेस्क को मैनेज करके रखें। अपने डेस्क के आसपास सामान को हमेशा समेट कर रखें।
7. अगर आपको अपने साथी की बात पसंद नहीं आ रही है तो उसे तुरंत टोकने की बजाए, उसकी बात खत्म होने के बाद अपनी राय उनके सामने रखें।
बिग आईज मेकअप टिप्स
सावधान! क्योकि ज्यादा मेकअप करने से कम हो जाता है आपका आईक्यू