यू तो उम्र के साथ बाल सफेद हो ही जाते हैं और वह ग्रेसफुल भी लगते हैं. लेकिन जब कम उम्र में सफेद बाल ज्यादा नजर आते हैं तो आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी लगने लगती हैं. ऐसे में आप अपने बालों का रंग बदलने की सोच सकती हैं या फिर बालों की लम्बाई छोटी करवा सकती हैं जिससे की आपकी उम्र कम लगे.
अब सोचिए आप किसी पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रही हैं और तभी आपको एहसास होता है कि आपका हेयर कलर फेड हो गया है और आप नहीं चाहती कि लोग आपके सफेद बालों को देखें. ऐसे में सीधे हेयर सैलून में जाएं और अपने हेयर स्टाइलिस्ट से कहें कि आपके बालों को एक नया लुक दें.
अपने बालों में गहरे स्ट्रीक्स ट्राई करें. कोशिश करें कि आपके बालों में पेरोऑक्साइड और एमोनिया फ्री शेड्स का ही इस्तेमाल हो ताकि बालों को नुकसान कम हो. बरगेंडी और महोगनी शेड्स भी ट्राई किए जा सकते हैं.