ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) में नीबू का रस मिला कर हफ्ते में तीन बार चेहरे कि मालिश करने से झुर्रिया ठीक हो जाती है. चंदन के पाउडर में ऑलिव ऑयल मिलकर 20 मिनट तक लगा रहने दे. ऑलिव ऑयल कि 3-4 बुंदे किसी भी फेस पैक में मिलकर एक महीने तक लगातार लगाने से झुर्रिया ठीक हो जाएगी.
नहाने के बाद जैतून का तेल या ऑलिव आयल लगाने से शरीर से काले धब्बे समाप्त हो जाते है और त्वचा भी दिनभर निखरी रहेगी.
चेहरे और गदर्न पर ऑलिव ऑयल लगाने से चेहरे पर रोनक और गर्दन का कालापन दूर होता है.
इस का उपयोग काली त्वचा और काली कुहनियों कि समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है.
ऑलिव ऑयल नहाने के बाद 20 मिनट तक मसाज करने से स्किन कि टैनिग में आराम होता है.
चंदन के पाउडर में ऑलिव ऑयलकि 2-3 बुदे डालकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखे.
ऑलिव ऑयल को चेहरे पर लगाकर भाप ले , इससे त्वचा कि टैनिन कि समस्या ठीक हो जाती है.