Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

तेलीय त्वचा से छुटकारा पाने के 4 कारगर उपायतेलीय त्वचा से छुटकारा पाने के 4 कारगर उपाय

$
0
0

किसी को भी तेलीय त्वचा (oily skin) अच्छी नहीं लगती है जिसके कई कारण हैं. जिस किसी का भी चेहरा ऑयली होता है वो अक्सर अपने चेहरे से परेशान रहते हैं. किन्तु ऑयली सकीं के घरेलु उपाय हमारे पास मौजूद है जिसे उपयोग में ला कर आसानी से तेलीय त्वचा से छुटकारा पाया जा सकता है. 

1. सेब के रस का सिरका और पानी को 1:2 के क्रमश: अनुपात में लें. इस मिश्रण को तैलीय त्वचा पर लगायें. यह त्वचा को तेल रहित होने में सहायता करता है. 

2. टमाटर में पाया जाने वाला एण्टीऑक्सीडेंट त्वचा के छिद्रों को बेहतर साफ करता है. टमाटर के रस को तैलीय त्वचा पर लगा ले और सूखने के बाद धो दें. 

3. टमाटर गूदा, फेंटा हुआ अंडा और नींबू रस को मिलाकर लेप बना लें. इस मिश्रण को लगा लें. यह तैलीय त्वचा पर अद्भुत कार्य करता है.

4. 2 चम्मच शह्द को लेकर इसे पके हुए आड़ू के गूदे के साथ अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को तैलीय त्वचा पर लगा लें. यह त्वचा को तेल रहित बनाने के लिये बेहतर है. 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>