यदि आप ड्राई स्किन यानी कि रूखी त्वचा से परेशान है तो आप हमारे द्वारा बताई गई टिप्स को आजम सकते है.
उपाय #1 : अच्छे से पके ताज़े केले को लेकर उसे मसल कर चिकना लेप बना लें. इस केले को अपने चहरे पर लगाये. 10 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी के साथ धो दें. सूखे कपड़े से चेहरे को साफ कर दें.
उपाय #2 : एक चम्मच शहद, फेंटा हुआ सफेद अंडा, एक चम्मच ग्लिसरीन को ले. इन सभी सामग्रियों को पर्याप्त मात्रा में जौ के आटे के साथ अच्छे से मिला कर लेप बना लें. शहद एंटीऑक्सीडेंट की तरह और ग्लिसरीन एंटीसेप्टिक की तरह कार्य करता है. इसे लेप को त्वचा पर लगा लें. 20 मिनट के लिये सूखने दें इसके बाद पानी से धो दें. यह तरीका चेहरे की संरचना को बढ़ाने के साथ आपकी त्वचा पर चमक भी लायेगा.
उपाय #3 : नारियल दूध सूखी त्वचा पर अच्छा कार्य करता है. आधा कप नारियल दूध लेकर उसे 2 मिनट तक उबाले और इसमें 3 चम्मच शहद को मिलायें. इसे सूखी त्वचा पर लगभग 10 मिनट तक लगायें. इस से रूखी त्वचा की समस्यां ख़त्म हो जायेगी.