आजकल कॉस्मेटिक्स के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में अपने बजट के हिसाब से लिपस्टिक खरीदना भी सबसे जरूरी है ताकि आपकी जेब पर बोझ ज्यादा न पड़े. लिपस्टिक के इंटरनेशनल ब्रांड्स की कीमत 1500 से लेकर 5000 रुपये तक है वहीं अच्छे भारतीय ब्रांड्स की लिपस्टिक आपको आसानी से 200 से 1500 रुपये तक मिल सकती है. इसलिए जब भी आप लिपस्टिक खरीदने की सोचें तो ये तय कर लें कि आप इसके लिए कितना खर्च करना चाहते हैं.
हर चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है जिसके बाद वह खराब हो जाती है. लिपस्टिक का खरीदते वक्त एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें. आमतौर पर लिपस्टिक की एक्सपायरी डेट 3 साल होती है. एक्सपायर लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से आपके होठों को नुकसान हो सकता है साथ ही आपको मनचाहा रंग भी नहीं मिलता है.
बाजार में ब्रांड्स के नाम पर बेवकूफ बनाने वालों की भी कमी नहीं है. नकली ब्रांड्स से बाजार भरा पड़ा है और इससे बचने के लिए लोकल वेंडर और ऐसे ही किसी भी दुकान से लिपस्टिक भूलकर भी न खरीदें. लिपस्टिक हमेशा ब्रांडेड स्टोर से ही खरीदें क्योंकि नकली लिपस्टिक का आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है.
आपको अपने स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए. कई शेड्स होते हैं जो फेयर स्किन वालों पर अच्छे लगते हैं लेकिन सांवले लोगों पर बिलकुल अच्छे नहीं लगते. वहीं कुछ शेड्स ऐसे भी होते हैं जो फेयर स्किन वाली महिलाओं पर अच्छे नहीं लगते और सांवले लोगों पर खूब खिलते हैं. किसी और लड़की के शेड से प्रभावित होकर लिपस्टिक न खरीदें.