टोनर का काम चेहरे पर मौजूद खुले रोमछिद्रों यानी पोर्स को बंद करना होता है, इससे आपकी स्किन स्मूद दिखती है. साथ ही, इससे चेहरे पर पिंपल्स होने का डर कम हो जाता है और स्किन का ग्लो बढ़ता है. तो आइये अब जानते है इसे घर पर कैसे बनाया जा सकता है.
विधि #1: एक चम्मच दही में एक चम्मच खीरे का रस मिलाकर भी आप बढ़िया स्किन टोनर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टोनर को आपको चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाना है. फिर ठंडे पानी से धोना है. धोने के बाद आपको महसूस होगा कि स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल साफ हो गया है और रोमछिद्र बंद हो चुके हैं.
विधि #2: तुलसी स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है. ज्यादातर घरों में इसका पौधा होता है, इसलिए आपको तुलसी टोनर बनाने में परेशानी नहीं होगी. इसके लिए 10-15 तुलसी की पत्तियां लें और एक कप पानी में डालकर 5 मिनट के लिए उबाल लें. फिर इसे छानकर पानी को ठंडा कर चेहरे पर रूई की मदद से लगाएं. अगर आप चाहें तो इस तुलसी टोनर को बर्फ की ट्रे में डालकर जमा सकते हैं.