September 25, 2016, 3:15 pm
फैशन के इस दौर में हर कोई अपने आप को फैश्नेबल बनाना चाहता है। अगर इसमें फुटवेयर भी शामिल हो जाए तो क्या बात है। आमतौर पर फुटवेयर के बारे में सभी के ख्याल यही रहते हैं कि वह एक ही फुटवेयर बार-बार पेहनकर बोर हो जाते है लेकिन जो मीडियम परिवार के लोग हैं। वो तो हर रोज नये-नये फुटवेयर तो खरीद नहीं सकते ऐसे में उनके लिए हम कुछ ऐसी टिप्स लाऐं है जिनकी मदद से वह अपने फुटवेयर में नये-नये बदलाव देख सकते हैं।
एक ही चप्पल बार-बार पहनना बोर लगने लगता है ऐसे में आप उसमें कुछ न्यू लुक देने के लिए बड़े मोतियों से उसे सजा सकती हैं। या फिर कोई रेडिमेंट स्टोन से कुछ नया मेकओवर कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी पुरानी चप्पल में कुछ नया पन दिखेगा और आप उससे बोर भी नहीं होंगी।
इसके साथ आपको मार्किट में भी कई बने बनाये फ्लाॅवर मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप उनमे कलाकारी करके सिंपल फुटवियर में सुई धागे की मदद से चिपका सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने फुटवियर में क्लासी लुक के साथ स्टाइलिश लुक भी दे सकते हैं।
↧
September 25, 2016, 6:47 pm
चेहरे कि खुबसूरती के लिए न जाने आप क्या-क्या नहीं करती हैं। कभी मुंहासे हटाने के लिए, कभी दाग-धब्बे हटाने के लिए, कभी त्वचा को निखारने के लिए, इतना सब करने के बाद अगर चेहरे पर मस्सा हो जाए तो फिर तो तौबा-तौबा। लेकिन घबराइए नहीं अगर आपके भी चेहरे पर मस्सा हो गया है तो कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप बड़ी ही असानी से मस्सा को हटा सकती हैं।
वैसे तो अंगूर खाने की एक चीज है लेकिन अंगूर के रस से भी आप मस्सा को जड़ से खत्म कर सकती हैं। इसके नियमित प्रयोंग से मस्सो के आकार में कमी आएगी।
मस्सों को मिटाने के लिए आप बेकिंग सोडे में अरंडी का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को मस्सों पर लगाएं और बाद में गर्म पानी से धोंले। इससे भी आपको फायदा होगा।
दो-तीन सप्ताह लगातार नींबू के रस को रूई से मस्से पर लगाएं। कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें।
लहसुन के पेस्ट से भी आप अपने मस्सा को हटा सकती हैं। यह पेस्ट लगाने के कुछ देर बाद पानी से इसे धो लें।
↧
↧
September 25, 2016, 6:47 pm
गुड़ के बारे में तो आपने भी खूब सुना होगा। इसे कई तरह के व्यंजनो में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपने सुना है कि गुड़ से भी आप खुबसूरत दिख सकती हैं। जी हां आपने सही सुना गुड़ का इस्तेमाल करके आप आपने चेहरे को निखार सकती हैं।
अगर आप चेहरे पर ग्लो लाना चाहती है तो गुड़ इसके लिए काफी असर कारक है। इसके लिए आपको 2 चम्मच पीसा हुआ गुड़, 2 चम्मच शहद और आधे कटे नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना होगा और इसे 5 से 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
हैल्दी और शाइनी बाल के लिए भी गुड़ काफी असरकारक है इसके लिए आपको 1 चम्मच पीसा हुआ गुड़, मुल्तानी मिट्टी और पानी मिलाकर बालों पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। आपके बालों में आपको फर्क धिकने लगेगा।
डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को करे दूर करने के लिए बस 1 चम्मच पीसा हुआ गुड़, 1 चम्मच टमाटर का रस, आधा कटे नींबू का रस, 1/8 चम्मच हल्दी पाऊडर और पर्याप्त मात्रा में ग्रीन टी लें और इन्हें अच्छी तरह मिलाकर लगाएं। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। और फिर देंखें फायदा।
आपके चेहरे पर अगर पिंपल्स हो चुके हों तो उससे छुटकारा पाने के लिए रोजाना गुड़ का टुकड़ा खाना शुरू कर दें।
↧
September 25, 2016, 7:11 pm
आज के समय में फैशनेबल कौन नहीं दिखना चाहता। सभी को सजने-धजने का बहुत शौक होता है। खासतौर पर महिलाओं में ये प्रवृत्ति अधिक देखी गई है। महिलाओं में सजने को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई है। लेकिन बालों को सजाने के लिए वह काफी परेशान रहती है। इस समय भारत की महिलाओं को वैस्टर्न हेयरस्टाइल ने अपना दिवाना बनाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ वैस्टर्न कल्चर और फैशन में रंगी महिलाओं को लंबे बाल ही अच्छे लगते है।
फैशन की इस भीड़ में बालों के कई स्टाइल देखे गए है वहीं महिलाओं को भी पार्टी, मूवीज या फिर कोई अवार्ड फंक्शन मे जाना हो तो वह अधिकतर फिश टेल स्टाइल को ही आज के समय में परफेक्ट समझती हैं। फिश टेल हेयर स्टाइल में अधिकतर बाॅलीवुड अभिनेत्रियों को देखा गया है।
क्या आप जानते है फिश टेल स्टाइल के बारे में, फिश टेल हेयर स्टाइल बेहद ही सरल होता है। इसे आप बिना किसी के मदद खुद ही बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को एक तरफ करके 2 हिस्सों में कर लें। अब दोनों हिस्सों के कुछ बाल लेकर गूंथ लें। इसको आप कम बालों में भी कर सकते है।
↧
September 25, 2016, 9:27 pm
श्रृंगार के बिना महिला का जीवन अधुरा सा लगता है। महिला कितनी भी खुबसूरत क्यों न हो लेकिन आभूषण उसकी खुबसूरती में चार चांद लगा देते है। और आज के समय में आभूषण का नया दौर शुरू हुआ है। इसमें चोकर स्टाइलिश एक्सेसरीज का ट्रेंड सबसे अधिक देखा गया है।
अभी तक इसे बाॅलीवुड अभिनेत्रियों में ही देखा गया है इसे जानने के बाद आप भी इसकी दिवानी हो जाएंगी। इसे आप किसी भी पार्टी या शेरेमनी में इस्तेमाल कर सकती हैं। चोकर स्टाइल एक्सेसरीज आप वेस्टर्न आऊटफिट्स के साथ कैरी करे तो ज्यादा अच्छा लगता है। अगर आप बोल्ड लुक चाहते हैं तो इस तरह के एक्सेसरीज प्रफैक्ट लुक देती है।
अब तो मार्केट में इसके बहुत सारे कलर भी मौजूद हैं जिसे आप अपनी मनपसन्द के अनुसार पसन्द कर सकती है। इसलिए स्टाइलिश दिखने के लिए आप इसे जरूर अपनाएं।
↧
↧
September 25, 2016, 9:27 pm
फैशन में हर छोटी बड़ी चीज को देखा जाता है और शुरूआत में तो आपकी आंखे ही सारी चीजें बंया कर देती है। आंखों कि बात आई है तो यह तो आप भी जानते होंगे कि खुबसूरत आंखे सबका ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं। इन आंखों कि रोनक को और अधिक बढ़ाने के लिए कुछ और स्टाइलिश मेकअप का इस्तेमाल करें।
फैशन की अगर बात ही हो रही है तो काॅलेज गर्ल सबसे आगे रहती है। आंखों को फैशनेबल बनाने के लिए तरह-तरह आइलाइनर का इस्तेमाल आप भी कर सकती है। आॅफिस पार्टी हो या बर्थडे पार्टी सभी में आप इसका इस्तेमाल करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।
आइलाइनर लगाने के आपने अब तक कई लाजवाब तरीके देखें और अपनायें भी होंगे। लेकिन क्या आपने कैट आइज़ या स्मोकी आइलाइनर का इस्तेमाल किया है अगर नहीं तो जरूर करें ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
↧
September 25, 2016, 9:27 pm
धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो नीम के पेड़ को भगवान के रूप में पूजा जाता है। और वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो नीम कई समस्याओं का समाधान है। जी हाँ नीम बहुत सारी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है, परंतु इसके साथ-साथ नीम के बीज से भी बहुत से लाभ होते हैं इसके पत्तों में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण मुंहासे, छाले, खाज-खुजली, एक्जिमा को दूर करने में मदद करते हैं । इतना ही नहीं आप नीम के बीज के तेल के उपयोग से त्वचा कि अच्छी तरह से देखभाल कर सकते हैं।
नीम के बीज का तेल काफी लाभकारी होता है। यह हमें तेल, साबुन, क्रीम, लोशन और फेसवाॅश के रूप में भी मिलता है। नीम के तेल का इस्तेमाल आप त्वचा कि विभिन्न प्रकार की समस्याओं को ठीक करने के लिए भी कर सकते है। इसके गुण से आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और उसके दाग धब्बो से छुटकारा पा सकती है।
नीम के बीच का प्रयोग आॅंख और कान की समस्या को दूर करने के लिए एक ड्राॅप के रूप में भी किया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार आँखों और कानों में कीटाणुओं और जीवाणुओं के कारण होने वाले संक्रमण के उपचार में नीम के बीज के सत्व से बने ड्रॉप्स और ऑइंटमेंट का उपयोग बहुत प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। इसके साथ इसे आप अपने बालों में लगाकर बालों में जान डाल सकती हैं। और बालों में हो रही कई समस्याओं को भी दूर कर सकती हैं।
↧
September 25, 2016, 9:38 pm
यह समस्या आम हो गई है कि मुंहासे तो मिट जाते है लेकिन मुहासे के दाग के निशान लम्बे समय तक नहीं जाते। दरअसल बिगड़ती हुई दिनचर्या का असर हमारे चेहरे पर नज़र आता है, समय से नहीं सोना, बाहर का खाना, दिमागी टेन्शन ये असर हमारे चेहरे पर भी नज़र आता है। ऐसे व्यस्त भरे ऐसे जीवन में आप अपने चेहरे की साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रख पाते है और इस प्रकार कि समस्याओं का सामना करना पड़ता है
ऐसी ही समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमने आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आऐ है जो आपकी समस्याओं को जड़ से मिटा देंगें।
कुछ बूंदे गुलाबजल की लेकर उसे 2 चम्मच चंदन पाउडर में मिला कर दाग पर लगाएं और सूखने के बाद उसे धो लें। ऐसा रोज करें असन आपको दिखने लगेगा।
चुटकी भर हल्दी में कुछ नींबू के रस की बूंदे मिलाए उसे चेहरे पर लगाएं।
एक चम्मच सिरका लेकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल लें साथ में खीरे का रस निकालकर पेस्ट तैयार करके उससे अपना चेहरा अच्छी तरह धोए।
दूध व बेसन, मैदा में मूली का रस निकालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं इससे आपका चेहरा साफ होगा।
↧
September 25, 2016, 9:38 pm
कटहल कि अगर बात कि जाए तो सीधे दिमाग कटहल की स्वादिष्ट सब्जी की ओर ले जाता है। लेकिन इसके अलावा भी कटहल का इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां कटहल का इस्तेमाल आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने में भी कर सकते हैं।
अगर आपकी त्वचा रूखी हो तो कटहल को रस से चेहरे पर मसाज करें। मसाज करने के थोड़ी देर बाद चेहरे पर उसका रस लगे रहने दें। और सूखने के बाद फेस को गुलाब जल से धो लें
चेहरे पर मुहासें कि संख्या ज्यादा हो गई है तो कटहल के इस्तेमाल से आप इस परेशानी से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको कटहल के अंदर के हिस्से को काटकर चेहरे पर रगडें।
अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हों तो कटहल के बीजों को सूखा ले और पाउडर बनाकर शहद में मिला कर पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें।
झुर्रियों के लिए कटहल का पेस्ट बनाकर उसमें एक चम्मच दूध मिलाकर चेहरे पर लगाऐ और सूखने के बाद पानी से धो ले । ऐसा लगभग 15-20 दिन करें।
↧
↧
September 26, 2016, 3:14 pm
महिलाओं में अधिकतर हर चीजें काॅमन देखी गई है उनमें से एक बालों के लेकर है इसके लिए वह काफी परेशान दिखाई देती है। कभी बालों के डिज़ाइन को लेकर तो कभी उन्हे सीधा करने के लिए। काले लंबे सीधे बाल हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
लेकिन क्या आप भी इन महिलाओं के समान अपने उलझे बालों को सीधा करने में परेशान है। अगर हां तो घबराइये नहीं हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे है। जिनसे आप अपने उलझे बालों को बड़ी ही असानी से सीधे कर सकती हैं।
सबसे पहले तो इसके लिए आपको एक कप दही, दो केले, और दो स्पून शहद लें। अब इन्हे एक कटोरे में अच्छी तरह मिला लें। हां और ध्यान रहे केले अधिक पके हुए नहीं होना चाहिए। जब आप पैक तैयार हो जाए तो हाथों कि सहायता से इसे बालों पर लगा लीजिए। ऐसा करने से आपके अनसुलझे बालों में सुधार आएगा। और वह एक दम सीधे हो जाएंगे।
↧
September 26, 2016, 3:14 pm
आज का समय ही कुछ ऐसा है। कि हम अपने ऊपर ध्यान ही नहीं दे पाते। इस व्यस्तता भरे जीवन में चिंता, अनिन्द्रा और न जाने कितने प्रकार की परेशानी के चलते हमारी आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखाई देने लगता है। अब ऐसे में और यही डार्क सर्कल आपके चांद से चेहरे पर एक दाग समान दिखाई देते हैं। कुछ ऐसी ही प्रकार कि परेशानी को हल करते हुए हम कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
सबसे पहले तो आप अपने डार्क सर्कल को लेकर बिलकुल भी निराश न हों। क्योंकि इसे बड़ी ही असानी से हटाया जा सकता है। ठंडे पानी या दूध में भीगा हुआ साफ कपड़ा लें और कुछ मिनटों के लिए इन्हे अपनी पलकों के पास रख लें। इससे आप अपने डार्क सर्कल को पूरी तरह से हटा सकते हैं। इसके अलावा आप मुलायम कपड़ों में बर्फ का टुकड़ा लपेंटें और कुछ मिनटों तक इसे अपनी आंख के पास रखें। इसकी सहायता से भी आपको लाभ होगा।
आप रेफ्रिजरेटर में आधे घंटे तक दो ब्लैक या ग्रीन ठंडे चाय के बैग को रख के उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हे अपनी आंखों पर 10-15 मिनट तक रखे रहने दें। इसे लगभग दो सप्ताह तक बार-बार करते रहें।
↧
September 26, 2016, 3:47 pm
चेहरे पर अगर पिंपल हो जाए तो कौन परेशान नहीं होता। सभी को अपना साफ-सुथरा चेहरा पसन्द है। चाहे वह लड़की हो या लड़का हर कोई अपने चेहरे कि देखभाल करता रेहता है। लेकिन इतना सब करने के बाद भी चेहरे पर पिंपल पड़ ही जाते हैं और हम फिर परेशान होने लगते है। और उस पिंपल को मिटाने के लिए न जाने कितना कुछ कर बैठते हैं।
अब अगर आप के भी चेहरे पर पिंपल हो गया है तो घबराने कि बजाए बड़ी ही असानी से उसे मिटाएं। पिंपल को मिटाने के लिए आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथपेस्ट को अपने मुहांसे पर लगभग आधे घण्टे के लिए लगा कर छोड़ दे। हां लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि टूथपेस्ट जेल वाला न हो।
इसके अलावा आप रात में सोने से पहले नीबंू के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर सुबह-सुबह चेहरा साफ करें। इससे भी आपको फायदा पहुंचेगा। आप बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मुंहासे की सूजन को कम करता है। और त्वचा पर कसावट दिखेगी।
↧
September 26, 2016, 5:50 pm
त्यौहारों कि अगर बात करें तो सभी के दिमाग में नये-नये कपड़ों कि शाॅपिंग याद आ जाती है। हमें तरह-तरह के कपड़ों को पहनने का बहाना मिल जाता है। अगर इस त्यौहार में भी आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए इस सीज़न में बहुत ही शानदार ड्रेसेस लेकर आए हैं।
वैसे तो आपने अम्ब्रेला स्टाइल सूट तो देखें होंगे। लेकिन क्या आप इस फैस्टिव सीज़न में अम्ब्रेला स्लीव्स ट्राय करना चाहेगीं। यह बिलकुल नया लुक देगा आपको। इस ड्रेस को एंजेल स्लीव्स भी कहते हैं। इसके लुक में बाजू पीछे से टाइट और आगे से काफी लूज होती है। इसे अगर आपने गाउन के साथ पहना तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
अगर आप इस सीज़न साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं तो एंजेल स्लीव्स ब्लाऊज कैरी करें। इसके अलावा आप केप स्टाइल ब्लाऊज भी ट्राई कर सकती हैं। आप लांग स्कर्ट के साथ एम्ब्रायडरी या फ्लोरल स्टाइल बंदगला जैकेट वियर भी ट्राय कर सकती हैं। बंदगला जैकेट लांग और शॉर्ट दोनों ही स्कर्ट के साथ बेस्ट लगती हैं। इस प्रकार के कपड़े पहनकर आप अपने त्यौहार को यादगार बना सकती हैं।
↧
↧
September 26, 2016, 6:54 pm
नाक को लेकर अगर बात कि जाए तो नाक कि वजह से आपका पूरा चेहरा खुबसूरत दिख सकता है। लेकिन यही चीज़ अगर परफेक्ट शेप में न हो तो ये आपको बदसूरत भी बना देता है। और कुछ लोगों की नाक उनके फेस पर बिलकुल नहीं जमती इसके लिए वो लोग न जाने कितने ट्रीटमेंट करवाते हैं। और तो और लाखों रूपए लगाकर नाक की सर्जरी करवाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं यह सर्जरी कुछ ही समय में फेल भी हो सकती है। इसलिए अपनी नाक को शेप देने के लिए अब आपको लाखों रूपए खर्च करने कि जरूरत नहीं है। जी हां आज हम अापको घरेलू तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिना किसी खर्च और साइड-इफेक्ट के सुडौल नाक पा सकती है। इसके लिए बस आपको अपने घर में ही रहकर कुछ चीजों को इकट्ठा करना होगा जैसे- टूथपेस्ट, अदरक पाऊडर, एप्पल साइडर विनेगर।
इन्हे इकट्ठा करने के बाद 1-1 चम्मच तीनो सामग्री लेकर आप इनका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट से अपनी नाक की बार-बार मसाज करते रहें। और मसाज करने के बाद इसे थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो उसे ठण्डे पानी से अपनी नाक को धो लें। अपनी नाक को शेप में लाने के लिए आपको यह लगातार तब तक करना होगा जब तक आपको एक परफेक्ट शेप न मिल जाए।
↧
September 26, 2016, 9:53 pm
स्प्रे का तो आपने भी खूब इस्तेमाल किया होगा। लेकिन आज हम आपसे कुछ खाश प्रकार के स्प्रे के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां हम आपसे मेकअप वाले स्प्रे के बारे में यहां बात कर रहे हैं। कई बार आप किसी पार्टी में ज्यादा मेकअप करके चली जाती हैं। ऐसे में पसीने का आना नाॅर्मल सी बात है।
लेकिन इस पसीने से आपका पूरा मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में मेकअप को लम्बे समय तक बरकरार रखने के लिए एक ऐसा स्प्रे अगर आ जाए तो क्या बात है जी हां कुछ इसी प्रकार का स्प्रे के बारे में हम बात कर रहे हैं। जिसे आप खुद से बना सकती हैं। आइये जानते हैं कैसे?
इसके लिए सबसे पहले आप को एक बोतल में 4 छोटे चम्मच ग्लिसरीन लेने होंगे। और उसमे फिर पानी भर दें। अब इसे अच्छी तरह से हिलाएं।
आप इसमें खुशबू डालने के लिए गुलाबजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। और जब आपका मेकअप हो जाए तो इसे 3-4 बार अपने चेहरे पर स्प्रे करें।
1-2 ग्रीन टी वैग्स लेकर उबाल लें और इसमें एक विटामिनर ई कैप्सूल को भी डाल लेें।जब यह ठण्डा हो जाए तो इसे एक खाली स्प्रे बाॅटल में भर लें।
एलोवेरा जेल का एक तिहाई अनुपात और गुनगुना पानी मिलाकर किसी स्प्रे वाली बोतल में भर लें।
↧
September 26, 2016, 10:12 pm
आज के समय मे माहौल के हिसाब से कपड़ों का चयन किया जाता है। फैशन के इस दौर में कपड़ो का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है। खासतौर पर महिलाएं इन सब चीजों पर ज्यादा ध्यान देती हैं। वह हर समय फैशन के हिसाब से कपड़ो का चयन करती हैं। आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे महिलाए अपने लुक को माहौल के हिसाब से ड्रेसप करें-
आॅफिस गर्ल के लिए अगर आप अपने कपड़ों का चयन करना चाहती हैं तो सबसे पहले ट्राउजर्स और स्कट्र्स के साथ ब्लजर को पहन सकती है। यह आपके लुक को और अधिक निखारेगा।
इसके साथ आप अगर आॅफिस मे ंसेमी-फाॅर्मल लुक में जाना चाहती हैं तो टीशर्ट को किसी भी जीन्स के साथ पहन सकती है।
एक परफैक्ट आॅफिस गर्ल बनने के लिए आपको ड्रेस के साथ हैंडबैग का भी लुक वाईज़ प्रयोग करना होगा।
ज्वैलरी का भी का भी बहुत महत्व होता है। इसके लिए आप कभी भी हैवी ज्वैलरी न पहनें नही ंतो यह आपके ज्वैलरी को ही सबसे ज्यादा हाईलाईट करेगा।
↧
September 27, 2016, 12:29 pm
क्या आप "परंपरागत गहने" से बोर हो चुके है, और कुछ नया और अनोखा पहना चाहते है ? आपकी खोज कैनेडियन जेवेलेर्स ने अब पूरी की है "ओक-लकड़ी", "जेवेलरी रेसिन" , "बीवैक्स" के संयोजन से ऐसी जेवेलरी का निर्माण किया है, जो दिखने में परिकथा जैसी रहस्यमयी लगती है.
ये जेवेलरी प्रकृति से प्रेरित है और अक्सर नदी, पहाड़, फूल, बर्फ, तारे -सितारे की प्रतिकृती लिये हुए होते है. वजन में हलके , आकर्षक, अनोखे और किफायती कीमत 5490 (90 डॉलर्स ) से शुरू है.
आप अपनी पसंद के अनुसार इन अंगूठियों को कस्टमाइज़ भी कर सकते है, जिससे उनकी कीमत भी घट-बढ़ सकती है. ये अंगूठिया आर्डर देने पर आपको महज 15-20 दिन में उपलब्ध हो जाती है.
↧
↧
September 27, 2016, 3:18 pm
अपनी खुबसूरती और त्वचा के लिए महिलाएं काफी संवेदनशील होती हैं। और उसे बनाये रखने के लिए पता नहीं कितने प्रकार के ट्रीटमेंट करती रहती हैं। लेकिन आप नहीं जानते कि आपकी कुछ आदतें ही ऐसी हैं जिनसे आपकी त्वचा पर सीधा असर पड़ता है। अगर आप इन आदतों को सुधार लेती हैं तो आपकी त्वचा भी बोल उठेंगीं।
कुछ लोगों कि आदत है कि उनकी सुबह काॅफी पीने से ही शुरू होती है फिर भी यहां तक तो यह आदत ठीक है लेकिन अगर यही आदत दिन में एक से ज्यादा बार हो तो यह आपकी त्वचा पर झुर्रियां ला देता है।
जीवन जीने के लिए खाना बहुत जरूरी होता है यह हमारे शरीर में हो रही कमी को पूरा करता है। लेकिन अगर आप समय से खाना नहीं खाते तो इसका सीधा असर आपके पौषक तत्वों पर पड़ता है। और त्वचा बेजान दिखने लगती है।
गर्म पानी से नहाना तो ठीक है। लेकिन अगर आप कुछ ज्यादा ही गर्म पानी से नहाते हैं। तो आपकी त्वचा के लिए यह बिलकुल अच्छा नहीं है।
खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं न जाने एक साथ अपने चेहरे पर कितने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं जो एक समय बाद आपके चेहरे कि रौनक को खौने लगता है।
↧
September 27, 2016, 4:04 pm
अधिकतर महिलाओं में अपने बालों को लेकर काफी चिंता देखने को मिलती है। हर महिला चाहती है कि उसके भी बाल घने, काले व लंबे हो। और अपने बालों को खुबसूरत बनाने के लिए न जाने कितने ट्रीटमेंट करने लगती हैं।
लेकिन यह ट्रीटमेंट कुछ ही सही हो पाते है। ऐसा करके आप अपने बालों को खराब करने लगती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे के बारे मे बताने जा रहे है। जिनकी मदद से आप आपने बालों को मनचाहा कर सकती हैं।इसके लिए आपको सबसे पहले कद्दू का तेल और पेपर मिंट एसेंशियल आॅयल लेना होगा। इसके बाद दोनो को साथ मिलाकर हल्का गुनगुना कर लें।
जब यह हल्का गर्म हो जाए तो फिर इस तेल को अपने बालों पर लगाएं। ध्यान रहे कि बालों में तेल लगाते समय उसकी जड़ों तक तेल का पहंुचना जरूरी होता है। तो इस बात का विशेष ध्यान रखें। ऐसा करने से आप अपने बालों को मनचाहे तरीके से ढाल सकती हैं।
↧
September 27, 2016, 4:10 pm
कपड़े सभी लोग अपनी पसन्द के ही लेते हैं लेकिन कपड़े लेने में परेशानी तब बन जाती है जब हम हमारी किसी शारीरिक प्राॅब्लम को उस कपड़े से छुपाने कि सोंचे। महिलाओं के लिए यह आम परेशानी है क्योंकि अधिकतर महिलाएं अपने कपड़ों से अपने हिप्स को छुपाने कि कोशिश करती हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है तो हम आपको कुछ ऐसे कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बड़ी ही असानी से अपने हिप्स को छुपा सकती हैं-
आप अपने हिप्स को छुपाने के लिए जैकेट भी ले सकती हैं। यह आपके हिप्स को छुपाने में आपकी मदद करेगा। लेकिन जैकेट मौसम के हिसाब से ही लें।
इस परेशानी से बचने के लिए आप लंबे कपड़ों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप लंबे ब्लाउज और टाॅप्स या फिर वी-नेक और ए-लाइन ड्रेसेज भी पहन सकती हैं।
पैंन्ट्स के द्वारा भी आप अपने हिप्स को छुपा सकती हैं। ध्यान रहे कि पैंट्स भी ऐसी होना चाहिए जिसे पहनने के बाद आपके हिप्स के पास लाइन्स हो। इसके साथ ही कढ़ाई या एम्बेलिशमेंट को पूरी तरह से अवाॅइड करें।
↧