September 24, 2016, 2:59 pm
चेहरे पर दाग धब्बे का होना आज के समय में नाॅर्मल सी बात है क्योंकि कई तरह के प्रदूषण व धूल के कारण इनके चेहरे पर जम जाने से मुंहासे और दाग धब्बे का होना साधारण सी बात है। लेकिन इसे बहुत ही आसानी से मेकअप के जरिए छुपाया जा सकता है। कुछ ऐसे ही दाग, धब्बों को मेकअप के जरिए छुपाने के हम आपको तरीके बता रहे हैं।
अगर आपके चेहरे पर लाल मुहासे या पिम्पल है तो आप इसे ग्रीन करेक्टर का इस्तेमाल करके इसे छुपा सकते हैं। और अगर ब्राउन पिम्पल है तो आप पिंक-बेसस्ड करेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप बेस मेकअप के रूप में प्राइमर और फाउंडेशन का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
दाग छुपाने के लिए आप अपनी उंगली से कन्सील को चेहरे पर भी लगाकर कर सकते हैं।
चेहरे के दागों को आसानी से छुपाने के लिए आप कंसीलर को ब्लेंड करके आप मोशन फॉम में लगाएं और इसे रब न करें। इसके ऊपर आप फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
↧
September 24, 2016, 3:09 pm
मेथी एक ऐसी चीज है जो लगभग सभी व्यंजनों का स्वाद में चार चांद लगा देती है। इसके अलावा मेथी स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। मेथी में एक खास बात यह भी है कि यह आपके बालों को बढ़ाने और उसे साॅफ्ट करने के लिए भी बहुत उपयोगी होती है। आज हम आपको बालों के लिए मेथी के इस्तेमाल के तरीके के बारे में ही बताने जा रहे है-
बालों को मुलायम बनाने के लिए सबसे पहले मेथी के बीजों को 7-8 घंटे के लिए पानी में भिगों दें। फिर इन्हे पीसकर इसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं और सूखने के बाद बालों को धो लें।
डेंड्रफ की परेशानी से बचने के लिए भी मेथी के पेस्ट में दही, सेब और सिरका मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बालों में फायदा होगा।
बाल बड़े करने के लिए गर्म पानी मे पीसे हुए मेथी के बीज मिलाकर बालों पर लगाऐं।
मेथी के पेस्ट में नारियल तेल या जैतून का तेल मिलाकर बालों में लगाएं। इससे आपके बालों को फायदा पहुंचेगा।
जानिए सप्ताह में कितनी बार बाल धोना है सेफ
↧
↧
September 24, 2016, 5:30 pm
अगर आपके नयन नक्ष प्रफैक्ट है तो आप निश्चित ही दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं लेकिन इसके लिए आपके नयन खुबसूरत होने चाहिए। आपकी आंखो के ऊपर जो आईब्रो है उसे सही तरीके से सेट व उसमें बालों को होना जरूरी होता है। क्योंकि आईब्रो ही ऐसी चीज है जिससे आपकी आंखों कि खुबसूरती में चार चांद लगते हैं।
इसलिए लड़कियां आईब्रो एक्सटेंशन भी करवाने लग गई है लेकिन यह काफी महंगा पड़ता है। यहां पर हम आपको कुछ एसी ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने आई ब्रों को घना कर सकती हैं।
अगर आपकी आईब्रो पतली है तो आप अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसे आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।
नारियल के तेल से भी आप अपनी आईब्रो की ग्रोथ में वृध्दि कर सकती हैं।
हेयर शाइनी और उसके ग्रोथ में बढ़ोत्तरी के लिए आप ऐलोवेरा का जूस भी इस पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्याज का रस आईब्रो पर 5 मिनट तक लगाते रहें उसके बाद पानी से धों लें ऐसा रोजाना करे। इससे आपके बालों में ग्रोथ होगी।
अब घर के नुस्खे से ही हटेंगे चेहरे के दाग धब्बे
↧
September 24, 2016, 5:30 pm
वैसे तो हरी मिर्च का नाम सुनते ही मुंह में तीखा पन दौड़ने लगता है। और इसे खाने से तो शायद हर कोई बचना चाहता है। इसका ज्यादातर इस्तेमाल हल्के तीखे पन के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि रोजाना तीखी हरी मिर्च का सेवन ना केवल सेहत के लिए बल्कि आपकी त्वचा की सुंदरता के लिए भी फायदेमंद होता है। तो आइए जानते है इस तीखेपन के पीछे आखिर क्या-क्या है फायदेमंद बातें-
अगर आप रोजाना मिर्च का सेवन करेंगे तो इससे आपका खून साफ होगा। और चेहरे पर पिंपल्स की समस्या भी नहीं होगी।
इसमें भरपूर विटामिन सी और एंटीआॅक्सीडेंट होता है जो चेहरे पर झुर्रियां पड़ने से रोकता है।
तीखा खाना खाने से चेहरा और सेहत दोनो स्वस्थ रहते है। भोजन के साथ अगर अलग से मिर्च खायंगेतो आप लू से भी बच सकते हैं।
हरी मिर्च में संक्रमण को दूर रखने के लिए एंटी बैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं। इसलिए इसे खाने से स्किन रोगों से मुक्ती मिलती हैं।
हरी मिर्च में फाइटोन्यूट्रियंट्स होते हैं जो स्किन को एक्ने और रैशेज से बचाते हैं। इसलिए इसके रोजाना सेवना सेवन से आप जल्दी बूढ़े होने से बच सकते हैं।
हेयर रिमूवल क्रीम फायदेमंद के साथ नुकसान दायक भी हो सकती है
↧
September 24, 2016, 7:36 pm
चेहरे कि खुबसूरती आखिर कौन नहीं चाहता सभी लोगों को अपने चेहरे सजाने का शौक रहता है। खासतौर पर महिलाओं में यह प्रवृत्ति अधिक देखी गई है। कुछ महिलओं में चेहरे को लेकर काफी चिंता भी देखी गई है क्योंकि उन्हे मेकअप के कुछ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते नही आता है। खासतौर पर हम उन महिलाओं कि बात कर रहे हैं।
जिन्हे लिपिस्टिक लगाना नहीं आता। हम यहां पर लिपिस्टिक लगाने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे अपनाकर आप आसानी से परफेक्ट लिपिस्टिक लगा सकती हैं।
सबसे पहले तो अच्छी लिपिस्टिक लगाने के लिए आपके होंठ का स्वस्थ होना जरूरी है। इससे आपके होठों पर लिपिस्टिक एक समान नजर आएंगी।
होठों को माॅइश्चराइज करना भी जरूरी है इसके लिए आप लिप बाम का या ग्लीसरीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले हल्के रंग की लिप पेंसिल की मदद से आउट लाइन बना लें। इससे आपके लिए लिपिस्टिक लगाना आसान हो जाएगा।
लिप्स पर उंगलियों से हल्का पाउडर लगाएं। यह लिपस्टिक को पूरी तरह सेट कर देगा। और लिपस्टिक को फैलने से रोकेगा।
↧
↧
September 24, 2016, 7:46 pm
आज के इस व्यस्त भरे जीवन में यह नाॅर्मल हो गया है कि आप कम उम्र में भी अधिक उम्र की दिखने लगती हैं और यह काफी चिंता का भी विषय है। जहाँ तक देखा जाए तो सभी लोगों को अपनी खुबसूरती कि फिक्र लगी रहती है लेकिन इन सब मे सबसे ज्यादा चितिंत महिला वर्ग होती हैं। कई बार गलत खान-पान और त्वचा का ठीक से ख्याय न रखने से कम उम्र में ही त्वचा पर झुर्रियां और त्वचा का ढीलापन दिखाई देने लगता है।
तो इस समस्या से चितिंत होने के बजाए इसके उपाये के बारे में सोंचे। आज हम आपको कुछ ऐसी ही परेशानियों से लड़ने के घरेलू उपाए बता रहें है-
पानी एक एसी चीज है जो हर प्रकार की बिमारी के लिए लाभदायक होता है। ठीक उसी प्रकार इस समस्या के लिए भी आप खूब पानी पिएं यह आपकी त्वचा में कसावट पैदा करेगा।
दूध की मलाई, हल्दी, नींबू का रस मिला कर त्वचा पर लगाने से कालेपन से छुटकारा मिलता है और त्वचा खुबसूरत बनती है।
तरबूज के अन्दर की लालिमा को छोट-छोटे टुकड़ों में काटकर उन पर नींबू निचोड़कर 15 मिनट फ्रीज़ में रख दें और फिर उन टुकड़ों को चेहरे पर रगड़ कर उससे ही अपने चेहरे को धोयें।
चेहरे कि त्वचा में खिचाव के लिए और उसे खुबसूरत बनाने के लिए कच्चे आलू का रस और ककडी का रस समान मात्रा में मिलाकर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगा रहने दें।
↧
September 24, 2016, 8:47 pm
भारत में परंपरागत ड्रेस के रूप में साड़ी को काफी मान्यता दी गई है। भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहां साड़ी को तवज्जों दी जाती है। साड़ी के साथ एक अच्छे लुक के लिए इसमें कई चीजें होती हैं जो मायने रखती हैं। इसमें हेयर स्टाइल की अपनी अलग जगह है। एक अच्छे लुक्स के लिए साड़ी के साथ लाॅक्स सबसे जबरजस्त स्टाइल है जिसमें आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे है जो साड़ी के साथ ज्यादा परफेक्ट लगेगें-
बालों का यह स्टाइल साधारण जूड़े कि तरह ही बनाया जाता हैं इसे स्ट्ड लाॅक कहा जाता है। इसमें आपको अपने बनाये जूड़े में एक सुन्दर सी स्टाइलिश क्लिप लगाने की जरूरत होती है।
सामने की ओर छोटे से पफ के साथ पीछे की ओर जूड़ा बनाते है इस स्टाइल को बाऊफ्फेंट लाॅक कहते हैं। अगर आपने इस जूड़े में सफेद रंग का गजरा पहन लिया तो इसमें चार चांद लग जायेगें।
यह स्पेशली साड़ी के साथ बनाये जाने वाली सबसे खास और सबसे अच्छी स्टाइल है इसे हेयर पफ पोनीटेल कहा जाता है। इसमें सामने से हल्का सा पफ बनाते हुए पीछे से छूटे हुए पूरे बालों को पोनीटेल बना लेते हैं। इसके बाद सामने की ओर से बालों की एक लेयर निकाल लें।
ब्रेडेड लाॅक जूड़ा सबसे अच्छा क्लासी लुक देता है। इस जूड़े को अगर आप साड़ी के साथ इस्तेमाल करोगे तो आप काफी सुन्दर दिखेंगी।
↧
September 24, 2016, 9:12 pm
फैशन के दौर में आजकल हर छोटी बड़ी चीज मायने रखती है। पार्टियों में जाने से पहले फैशन को बोल्ड लुक दिया जाता है। फैशन के इस क्षेत्र में फुटवियर का अंदाज अपना अलग ही क्षेत्र को दर्शाता है। इन दिनों ब्लिंग फुटवियर्स का फैशन काफी हिट है। आज हम आपसे ब्लिंग फुटवियर्स के बारे में ही बात करने वाले हैं।
ब्लिंग फुटवियर्स की खास बात यह है कि यह पार्टीयों के लिए काफी पसन्द की जा रही है। कुछ लोगों को पार्टी के लिए ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े पसन्द नहीं होते ऐसे में उन्हे इस प्रकार के फुटवेयर काफी पसन्द आएंगे।
अगर आप नाइट पार्टी में जाने की तैयारी में है तो यह फुटवेयर आपके लुक्स में चार चांद लगा देगा। क्योंकि यह फुटवेयर ऐसे जो किसी भी ड्रेस के साथ मेच कर जाएंगे। आपको बता दें कि यह फुटवेयर हाई और फ्लैट दोनों में मौजूद है। अब आपको डिसाइड करना है कि आप किस प्रकार के फुटवेयर पसन्द करते हैं।
↧
September 24, 2016, 9:24 pm
इंडियन फैशन में हर छोटी बड़ी चीज के मायने हैं। खास तौर पर भारतीय महिलाओं को ज्वैलरी को लेकर खाफी उत्सुकता देखी जाती है। उसमें झुमके हों तो क्या बात है। फैशन के इस दौर में झुमके भी चेहरे के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए। और भारतीय महिलाओं को आपने फेस के हिसाब से झुमके की जानकारी ही नहीं होती। इसलिए जब भी वह झुमके लेने जाती हैं तो हमेशा कन्फ्सूज़ रहती हैं।
सबसे पहले तो महिलाओं को यह तय करना चाहिए कि उनके चेहरे पर किस प्रकार का झुमका परफेक्ट मैच करेगा। इसमे अगर आपका फेस हार्ट शेप मे है तो ऐसे झुमकें चुनें जिनका बेस चौड़ा हो और ऊपर की तरफ से पतले हों। यदि आपका फेस ओवल शेप मे हो तो आपके चेहरे के लिए किसी भी प्रकार का झुमका परफेक्ट हो सकता है।
राउंड शेप वाली महिलाओं पर स्टड, डॉप झुमके व गोल रिंग वाले इयररिंग्स में आप बेहद खूबसूरत लगेंगे। अगर आपका फेस स्क्वायर शेप मे है तो आप ऐसे झुमके पहने जिनकी चौड़ाई अधिक हो आपके ऊपर कुछ ऐसे ही झुमके परफेक्ट मैच करेंगें।
↧
↧
September 24, 2016, 9:50 pm
आज के समय में अच्छा कौन नहीं दिखना चाहता है। चाहे वह लड़का हो या लड़की सब यही सोंचते है कि मैं भी अच्छा दिखूं। लड़को कि बात कि जाए तो वह भी आज के समय में अपने आप को संवारने में लगे हुए हैं। लेकिन आखिर वह अपने आप को कैसे संवारे यह उनके लिए सबसे बड़ा सवाल है तो आइए जानते हैं कि लड़के अपने आप को कैसे संवार सकते हैं?
लड़कियों कि अपेक्षा लड़के अपनी साज सजावट वर ज्यादा ध्यान नहीं देते। लेकिन अगर डेट कि बात कि जाए तो वह भी अपने ड्रेस कि ओर ध्यान देना शुरू कर देते हैं। और एक अच्छे लुक के लिए सबसे पहले ड्रेस का सही तरीके से होना जरूरी है।
कहीं बाहर जाने से पहले मुंह को कभी भी साबुन से न धोंये क्योंकि यह चेहरे कि नमी को कम कर देते हैं। इसके लिए वह फेशवाॅश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप फेश को लेकर चिंतित है तो आप अपने आईब्रो को भी सेट करवा सकते हैं।
आपने आप को अच्छा दिखाने के लिए सबसे पहले क्लीन सेव करें क्योंकि क्लीन सेव चेहरा जल्दी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
पुरूषों में ये ज्यादा देखा गया है कि उनके नाक के बाल बड़ी ही तेजी से बढ़ते हैं तो सबसे पहले उन्हे काटे और आपने आप को एक पर्फेक्ट मेन के रूप में शो करें।
↧
September 24, 2016, 9:50 pm
अगर श्रृंगार कि बात की जाए तो पूरा मन महिला कि ओर चले जाता है। क्योंकि देश कोई सा भी हो सबसे ज्यादा समय और सबसे ज्यादा श्रृंगार महिला ही करती है। लड़कियों की बात करें तो वो अंतिम क्षणों तक इसी उलझन में रहती हैं कि उन पर क्या बेहतर लगेगा। इसी उलझन को हम आज दूर करने वाले हैं।
सिंपल काॅटन सूट आखिर किस गर्ल या वूमेन को पसन्द नहीं है। हर महिला वर्ग को इस प्रकार के सूट पसन्द आते हैं। खास तौर पर यह गर्मी मे काफी कूल लगते हैं। और दिखने में भी शानदार दिखते हैं। वर्किंग गर्ल या काॅलेज गर्ल के लिए ये काफी आरामदायक होते हैं।
कॉटन का अनारकली सूट हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। गर्मियों में आप लाइट कलर का फुल स्लीव सूट पहन सकती हैं। इसमे भी आप काफी अच्छा फील करेंगी। डिज़ाइनर कि माने तो स्ट्रेट कट सूट आज के समय में ज्यादा पसन्द किया जा रहा है। इसमें न केवल सूट पर ही बल्कि चूड़ीदार पयजामें पर भी बड़ी खूबसूरत ढंग से कढ़ाई होती है। इसे पहन कर भी आप काफी खुबसूरत नजर आएंगी।
↧
September 25, 2016, 3:15 pm
भारतीय महिलाओं में अगर देखा जाए तो वह फैशन के लिए अधिकतर साड़ी को ही चुनेंगी। लेकिन साड़ियों के साथ ब्लाऊज का भी खूब ट्रेंड चल रहा है। फैशन के हिसाब से देखें तो साड़ी एक एसी आऊटफिट्स है जिसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। इसे किसी भी मौके पर पहन सकते हैं। फिर चाहे वह घर हो या फिर कोई पार्टी सभी में साड़ी फिट बैठती है।
आपको बतां दे कि साड़ी के साथ ब्लाऊज का भी मैंचिंग होना बहुत जरूरी है। साड़ी को कैरी करते समय महिलाओं को ब्लाऊज डिजाइन की समस्या आती है। ब्लाऊज ही एक ऐसी चीज़ है जो साड़ी को स्टाईलिश बना देता है। इसलिए आप जब भी ब्लाऊज की डिज़ाइन के बारे में सोंचे तो जरा सम्भल कर क्योंकि इसपर आपका पूरा आउटफिट्स टिका हुआ है।
ब्लाऊज के डिज़ाइन के लिए आप साड़ी के साथ राउंड ब्लाऊज को कैरी कर सकती है। इसके ऊनी और नीचे दोनों तरफ हुक भी लगवा सकती हैं। इसके अलावा आप नोटेट ब्रा डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। ये साड़ी के साथ काफी स्टाईलिश लुक देता है। आगर आप कोई सिंपल साड़ी पहन रहीं है तो यहां पर आपको डायमंड कट वाला ब्लाऊज आप पर खूब जामेगा। कन्ट्रास लेस डिजाइन ब्लाऊज को कुछ डिफरैंट लुक देता है यह लुक हैवी साड़ी के साथ काफी जचेंगा।
↧
September 25, 2016, 3:15 pm
फैशन के इस दौर में हर कोई अपने आप को फैश्नेबल बनाना चाहता है। अगर इसमें फुटवेयर भी शामिल हो जाए तो क्या बात है। आमतौर पर फुटवेयर के बारे में सभी के ख्याल यही रहते हैं कि वह एक ही फुटवेयर बार-बार पेहनकर बोर हो जाते है लेकिन जो मीडियम परिवार के लोग हैं। वो तो हर रोज नये-नये फुटवेयर तो खरीद नहीं सकते ऐसे में उनके लिए हम कुछ ऐसी टिप्स लाऐं है जिनकी मदद से वह अपने फुटवेयर में नये-नये बदलाव देख सकते हैं।
एक ही चप्पल बार-बार पहनना बोर लगने लगता है ऐसे में आप उसमें कुछ न्यू लुक देने के लिए बड़े मोतियों से उसे सजा सकती हैं। या फिर कोई रेडिमेंट स्टोन से कुछ नया मेकओवर कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी पुरानी चप्पल में कुछ नया पन दिखेगा और आप उससे बोर भी नहीं होंगी।
इसके साथ आपको मार्किट में भी कई बने बनाये फ्लाॅवर मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप उनमे कलाकारी करके सिंपल फुटवियर में सुई धागे की मदद से चिपका सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने फुटवियर में क्लासी लुक के साथ स्टाइलिश लुक भी दे सकते हैं।
↧
↧
September 25, 2016, 6:47 pm
चेहरे कि खुबसूरती के लिए न जाने आप क्या-क्या नहीं करती हैं। कभी मुंहासे हटाने के लिए, कभी दाग-धब्बे हटाने के लिए, कभी त्वचा को निखारने के लिए, इतना सब करने के बाद अगर चेहरे पर मस्सा हो जाए तो फिर तो तौबा-तौबा। लेकिन घबराइए नहीं अगर आपके भी चेहरे पर मस्सा हो गया है तो कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप बड़ी ही असानी से मस्सा को हटा सकती हैं।
वैसे तो अंगूर खाने की एक चीज है लेकिन अंगूर के रस से भी आप मस्सा को जड़ से खत्म कर सकती हैं। इसके नियमित प्रयोंग से मस्सो के आकार में कमी आएगी।
मस्सों को मिटाने के लिए आप बेकिंग सोडे में अरंडी का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को मस्सों पर लगाएं और बाद में गर्म पानी से धोंले। इससे भी आपको फायदा होगा।
दो-तीन सप्ताह लगातार नींबू के रस को रूई से मस्से पर लगाएं। कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें।
लहसुन के पेस्ट से भी आप अपने मस्सा को हटा सकती हैं। यह पेस्ट लगाने के कुछ देर बाद पानी से इसे धो लें।
↧
September 25, 2016, 6:47 pm
गुड़ के बारे में तो आपने भी खूब सुना होगा। इसे कई तरह के व्यंजनो में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपने सुना है कि गुड़ से भी आप खुबसूरत दिख सकती हैं। जी हां आपने सही सुना गुड़ का इस्तेमाल करके आप आपने चेहरे को निखार सकती हैं।
अगर आप चेहरे पर ग्लो लाना चाहती है तो गुड़ इसके लिए काफी असर कारक है। इसके लिए आपको 2 चम्मच पीसा हुआ गुड़, 2 चम्मच शहद और आधे कटे नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना होगा और इसे 5 से 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
हैल्दी और शाइनी बाल के लिए भी गुड़ काफी असरकारक है इसके लिए आपको 1 चम्मच पीसा हुआ गुड़, मुल्तानी मिट्टी और पानी मिलाकर बालों पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। आपके बालों में आपको फर्क धिकने लगेगा।
डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को करे दूर करने के लिए बस 1 चम्मच पीसा हुआ गुड़, 1 चम्मच टमाटर का रस, आधा कटे नींबू का रस, 1/8 चम्मच हल्दी पाऊडर और पर्याप्त मात्रा में ग्रीन टी लें और इन्हें अच्छी तरह मिलाकर लगाएं। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। और फिर देंखें फायदा।
आपके चेहरे पर अगर पिंपल्स हो चुके हों तो उससे छुटकारा पाने के लिए रोजाना गुड़ का टुकड़ा खाना शुरू कर दें।
↧
September 25, 2016, 7:11 pm
आज के समय में फैशनेबल कौन नहीं दिखना चाहता। सभी को सजने-धजने का बहुत शौक होता है। खासतौर पर महिलाओं में ये प्रवृत्ति अधिक देखी गई है। महिलाओं में सजने को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई है। लेकिन बालों को सजाने के लिए वह काफी परेशान रहती है। इस समय भारत की महिलाओं को वैस्टर्न हेयरस्टाइल ने अपना दिवाना बनाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ वैस्टर्न कल्चर और फैशन में रंगी महिलाओं को लंबे बाल ही अच्छे लगते है।
फैशन की इस भीड़ में बालों के कई स्टाइल देखे गए है वहीं महिलाओं को भी पार्टी, मूवीज या फिर कोई अवार्ड फंक्शन मे जाना हो तो वह अधिकतर फिश टेल स्टाइल को ही आज के समय में परफेक्ट समझती हैं। फिश टेल हेयर स्टाइल में अधिकतर बाॅलीवुड अभिनेत्रियों को देखा गया है।
क्या आप जानते है फिश टेल स्टाइल के बारे में, फिश टेल हेयर स्टाइल बेहद ही सरल होता है। इसे आप बिना किसी के मदद खुद ही बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को एक तरफ करके 2 हिस्सों में कर लें। अब दोनों हिस्सों के कुछ बाल लेकर गूंथ लें। इसको आप कम बालों में भी कर सकते है।
↧
September 25, 2016, 9:27 pm
श्रृंगार के बिना महिला का जीवन अधुरा सा लगता है। महिला कितनी भी खुबसूरत क्यों न हो लेकिन आभूषण उसकी खुबसूरती में चार चांद लगा देते है। और आज के समय में आभूषण का नया दौर शुरू हुआ है। इसमें चोकर स्टाइलिश एक्सेसरीज का ट्रेंड सबसे अधिक देखा गया है।
अभी तक इसे बाॅलीवुड अभिनेत्रियों में ही देखा गया है इसे जानने के बाद आप भी इसकी दिवानी हो जाएंगी। इसे आप किसी भी पार्टी या शेरेमनी में इस्तेमाल कर सकती हैं। चोकर स्टाइल एक्सेसरीज आप वेस्टर्न आऊटफिट्स के साथ कैरी करे तो ज्यादा अच्छा लगता है। अगर आप बोल्ड लुक चाहते हैं तो इस तरह के एक्सेसरीज प्रफैक्ट लुक देती है।
अब तो मार्केट में इसके बहुत सारे कलर भी मौजूद हैं जिसे आप अपनी मनपसन्द के अनुसार पसन्द कर सकती है। इसलिए स्टाइलिश दिखने के लिए आप इसे जरूर अपनाएं।
↧
↧
September 25, 2016, 9:27 pm
फैशन में हर छोटी बड़ी चीज को देखा जाता है और शुरूआत में तो आपकी आंखे ही सारी चीजें बंया कर देती है। आंखों कि बात आई है तो यह तो आप भी जानते होंगे कि खुबसूरत आंखे सबका ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं। इन आंखों कि रोनक को और अधिक बढ़ाने के लिए कुछ और स्टाइलिश मेकअप का इस्तेमाल करें।
फैशन की अगर बात ही हो रही है तो काॅलेज गर्ल सबसे आगे रहती है। आंखों को फैशनेबल बनाने के लिए तरह-तरह आइलाइनर का इस्तेमाल आप भी कर सकती है। आॅफिस पार्टी हो या बर्थडे पार्टी सभी में आप इसका इस्तेमाल करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।
आइलाइनर लगाने के आपने अब तक कई लाजवाब तरीके देखें और अपनायें भी होंगे। लेकिन क्या आपने कैट आइज़ या स्मोकी आइलाइनर का इस्तेमाल किया है अगर नहीं तो जरूर करें ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
↧
September 25, 2016, 9:27 pm
धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो नीम के पेड़ को भगवान के रूप में पूजा जाता है। और वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो नीम कई समस्याओं का समाधान है। जी हाँ नीम बहुत सारी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है, परंतु इसके साथ-साथ नीम के बीज से भी बहुत से लाभ होते हैं इसके पत्तों में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण मुंहासे, छाले, खाज-खुजली, एक्जिमा को दूर करने में मदद करते हैं । इतना ही नहीं आप नीम के बीज के तेल के उपयोग से त्वचा कि अच्छी तरह से देखभाल कर सकते हैं।
नीम के बीज का तेल काफी लाभकारी होता है। यह हमें तेल, साबुन, क्रीम, लोशन और फेसवाॅश के रूप में भी मिलता है। नीम के तेल का इस्तेमाल आप त्वचा कि विभिन्न प्रकार की समस्याओं को ठीक करने के लिए भी कर सकते है। इसके गुण से आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और उसके दाग धब्बो से छुटकारा पा सकती है।
नीम के बीच का प्रयोग आॅंख और कान की समस्या को दूर करने के लिए एक ड्राॅप के रूप में भी किया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार आँखों और कानों में कीटाणुओं और जीवाणुओं के कारण होने वाले संक्रमण के उपचार में नीम के बीज के सत्व से बने ड्रॉप्स और ऑइंटमेंट का उपयोग बहुत प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। इसके साथ इसे आप अपने बालों में लगाकर बालों में जान डाल सकती हैं। और बालों में हो रही कई समस्याओं को भी दूर कर सकती हैं।
↧
September 25, 2016, 9:38 pm
यह समस्या आम हो गई है कि मुंहासे तो मिट जाते है लेकिन मुहासे के दाग के निशान लम्बे समय तक नहीं जाते। दरअसल बिगड़ती हुई दिनचर्या का असर हमारे चेहरे पर नज़र आता है, समय से नहीं सोना, बाहर का खाना, दिमागी टेन्शन ये असर हमारे चेहरे पर भी नज़र आता है। ऐसे व्यस्त भरे ऐसे जीवन में आप अपने चेहरे की साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रख पाते है और इस प्रकार कि समस्याओं का सामना करना पड़ता है
ऐसी ही समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमने आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आऐ है जो आपकी समस्याओं को जड़ से मिटा देंगें।
कुछ बूंदे गुलाबजल की लेकर उसे 2 चम्मच चंदन पाउडर में मिला कर दाग पर लगाएं और सूखने के बाद उसे धो लें। ऐसा रोज करें असन आपको दिखने लगेगा।
चुटकी भर हल्दी में कुछ नींबू के रस की बूंदे मिलाए उसे चेहरे पर लगाएं।
एक चम्मच सिरका लेकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल लें साथ में खीरे का रस निकालकर पेस्ट तैयार करके उससे अपना चेहरा अच्छी तरह धोए।
दूध व बेसन, मैदा में मूली का रस निकालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं इससे आपका चेहरा साफ होगा।
↧