Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24692 articles
Browse latest View live

ऐसे बनाए अपनी आईब्रोज को सुन्दरऐसे बनाए अपनी आईब्रोज को सुन्दर

$
0
0

घनी और मोटी आईब्रोज़ किस लड़की को पसंद नहीं आती? वैसे तो मार्केट में आपको कई ऐसे सीरम मिल जाएंगे जो आपको घनी आईब्रोज़ देने की बात कहते हैं. लेकिन जब आप अपना खुद का सीरम बनाकर ऐसी आईब्रोज़ पा सकती हैं तो महंगे प्रोडक्ट्स पर खर्च क्यों करना.

ऐेसे करें इसे तैयार

आधा चम्मच विटामिन E, आधा चम्मच कैस्टर ऑयल (ब्लैक कैस्टर ऑयल हो तो ज़्यादा बेहतर होगा) और फ्रेश एलो वेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब सोने से पहले अपने आइब्रोज़ को ब्रश से अच्छी तरह सेट कर ये पेस्ट लगाएं. रातभर इसे ऐसे ही छोड़ दें और सुबह धो लें.

विटामिन E जहां डैमेज हेयर को रिपेयर कर बालों को बढ़ने में मदद करता है वहीं, कैस्टर ऑयल इन्हें नरिश कर बालों को बढ़ता है. इसमें मौजूद प्रोटीन, विटामिन्स और फैटी एसिड बालों को मजबूत बनाता है. एलो वेरा आइब्रोज़ कोमॉइश्चराइज़र कर इन्हें मजबूत और मोटा बनाता है.


गर्भ के दौरान बनाने वाले स्ट्रेच मार्क्स से ऐसे पाए छुटकारागर्भ के दौरान बनाने वाले स्ट्रेच मार्क्स से ऐसे पाए छुटकारा

$
0
0

गर्भावस्था में शरीर में बहुत तरह के बदलाव होते हैं. जाहिर है ऐसे में त्वचा भी प्रभावित होती है. भ्रूण के विकास के साथ पेट की त्वचा में खिंचाव होता है, जिससे त्वचा की सतह के नीचे इलास्टिक फाइबर टूट जाते हैं. इस कारण स्ट्रेच माक्र्स हो जाते हैं. 

विशेषज्ञों का मानना है कि गर्भावस्था में जिन स्त्रियों का वजन बढ जाता है, उन्हें यह समस्या अधिक होती है। गर्भावस्था के दौरान 11 से 12 किलो वजन बढऩा सामान्य है, लेकिन कुछ स्त्रियों का वजन बीस किलो तक बढ जाता है. इससे त्वचा में तेजी से खिंचाव होता है, जिससे स्ट्रेच माक्र्स होने का चांस बढ जाता है.

उपाय: ऐसा कोई उपाय नहीं है, जिससे स्ट्रेच माक्र्स हमेशा के लिए हट जाएं. मॉयस्चराइजर या विटमिन ई युक्त क्रीम लगाकर इन्हें कम किया जा सकता है, क्योंकि इससे त्वचा में नमी बनी रहती है.

प्रेग्नेंट महिलाओं को इन त्वचा संबंधी समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता हैप्रेग्नेंट महिलाओं को इन त्वचा संबंधी समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है

$
0
0

मुंहासे : इस दौरान मुंहासों की समस्या सबसे अधिक परेशान करती है. कई स्त्रियों को रैशेज भी पड जाते हैं. प्रोजेस्ट्रॉन और एस्ट्रोजन के अत्यधिक स्राव के कारण सीबम का उत्पादन बढ जाता है, जिससे त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. इस दौरान मुंहासे अधिकतर मुंह के आसपास और ठोडी पर पडते हैं। कई स्त्रियों के पूरे चेहरे पर फैल जाते हैं.

खुजली : गर्भावस्था में पेट बढऩे के कारण मांसपेशियों में खिंचाव होता है. स्किन ज्य़ादा फैलती है तो इससे खुजली की समस्या होती है. इस दौरान पूरे शरीर पर भी खुजली होती है. ऐसे में बेहतर होगा कि कैलामाइन लोशन या हेवी क्रीमयुक्त मायस्चरॉइजर लगाएं. अगर अधिक खुजली महसूस हो तो डॉक्टर को दिखाएं. यह गर्भावस्था में लीवर की किसी गडबडी के कारण हो सकती है.

मेलास्मो : यह गर्भावस्था के दौरान त्वचा की सबसे गंभीर समस्या है, जिसे 'प्रेग्नेंसी मॉस्क भी कहा जाता है. इसमें चेहरे पर जगह-जगह पिग्मेंटेशन होता है और त्वचा पर लाल चकत्ते पड जाते हैं. सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से संपर्क, अनुवांशिक कारण, एस्ट्रोजन व प्रोजेस्ट्रॉन का बढा हुआ स्तर इसके प्रमुख कारण हैं. कुछ स्त्रियों में छाती और जांघों पर भी पिग्मेंटेशन होता है.

इस तरह की ज्वेलरी पहनेगी तो दिखेंगी कूलइस तरह की ज्वेलरी पहनेगी तो दिखेंगी कूल

$
0
0

जैसे मौसम के साथ भी ज्वेलरी का फैशन बदलता है. वैसे ही अब फंकी ज्वेलरी के साथ फैशन की दुनिया में एक नया बदलाव आया है, अब आप कहीं भी जाये चाहे वो शादी हो या पार्टी, ऑफिस हो या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग हर जगह आप फंकी ज्वेलरी को यूज़ कर सकते हैं. 

इस ज्वेलरी से आप अट्रैक्शन का केंद्र भी बनते हैं. कडों में फंकी लुक बाजार में मिलने वाली फंकी ज्वैलरी में अब डिफरेंट एक्सपेरिमेंट भी किए जा रहे हैं. यह ज्वेलरी आपको एक न्यू लुक देता है साथ ही आपके रेगुलर फैशन में एक चेंज भी लता है. अलग-अलग कलर की ज्वेलरी आप कई तरह से पहन सकते हैं. 

कंट्रास्ट लुक भी आपको भीड़ में अलग दिखता है. क्लच, पर्स, कड़े, हैर्बंड, नेकलेस और भी कई फंकी ज्वेलरी से आप खुद को न्यू लुक दें सकते हैं. कडों में फंकी लुक बाजार में मिलने वाली ज्वैलरी में अब डिफरेंट एक्सपेरिमेंट भी किए जा रहे हैं. 

कडों में इन आजकल राउंड से ज्यादा रेक्टेंगल, स्कवायर, ट्राइंगल और स्टार शेप्श पसंद किए जा रहे हैं. एक्सेसरिज में हेयर पिन भी आजकल फैशन खूब पसंद की जा रही हैं. 

हेयर पिन के साथ जूडा पिन में भी फंकी डिजाइन इन दिनों बाजार में मिल रहे हैं. जैसा ड्रेस वैसी ज्वैलरी साडी हो सूट, जींस, स्कर्ट सभी के साथ यह फंकी ज्वैलरी काफी पसंद की जा रही है. पेंसिल, सैंडल, चप्पल फ्लोवर, बटन आदि डिजाइन में फंकी ज्वैलरी का कलेक्शन बाजार में छाये हुए हैं.

टिप्स जो आईब्रोज बनाने में करेगी आपकी मददटिप्स जो आईब्रोज बनाने में करेगी आपकी मदद

$
0
0

ज्यादा स्पेस आईब्रो के बीच का :  दोनों आईब्रो आपस न मिलें, इसके लिए कुछ महिलाएं इन दोनों के बीच की जगह से जरूरत से ज्यादा बाल निकाल देती हैं. आंखों के बीच की ज्यादा जगह नाक को बड़ी दिखाती है और आंखों को दूर. आपकी आईब्रो वहां से शुरू होनी चाहिए, जहां आपकी नाक शुरू होती है. यह कभी नकुने की सीध में नहीं होनी चाहिए. आईब्रो कहां खत्म हो, इसके लिए नाक के कोने से लेकर आंख के कोने तक एक कल्पित विकर्ण (डाइगोनल लाइन) खींचें और उसे आगे बढ़ाएं. वहीं आईब्रो खत्म होनी चाहिए.

आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल ज्यादा: आईब्रो पेंसिल के कुछ हल्के स्ट्रोक लगाने से ही आपकी आईब्रो बेहद आकर्षक दिखाई दे सकती है. अपनी आईब्रो से कम गहरी ब्रो पेंसिल का चुनाव करें. बहुत गहरी आईब्रो नकली लगने के साथ-साथ आंखों को चुभती भी हैं.

बाल ज्यादा हटानाः आईब्रो के बाल हर रोज ट्वीजर से हटाना कुछ को अच्छा लग सकता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय आईब्रो विशेषज्ञ मिशेल व्यू का मानना है कि तीन हफ्ते में एक बार आईब्रो के बाल ट्वीजर से हाटना या थ्रेडिंग कराना पर्याप्त है. जरूरत से ज्यादा प्लकिंग से चेहरा ज्यादा अच्छा दिखे, ऐसा नहीं है.

क्या स्वीमिंग करने से बाल होते है खराब?क्या स्वीमिंग करने से बाल होते है खराब?

$
0
0

स्विमिंग करना हर किसी को पसंद होता है. जिसे स्विमिंग नहीं आती वो भी इसे सिखने के बारे में सोचता राहत है. जब आप स्विमिंग करना स्टार्ट करते हो तो इसकी ऐसी आदत लग जाती है कि रोज रोज स्विमिंग करने का मन करता है. 

हालांकि स्विमिंग करना सेहत की दृष्टि से अच्छा होता है लेकिन बहुत काम लोग यह बात जानते है कि स्विमिंग से बालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. विशेषज्ञों के अनुसार स्वीमिंग पूल के पानी में क्लोरिन मिला रहता है जो बालों के लिए नुकसानदायक होता है. 

इसलिए स्वीमिंग पूल में जाने से पहले बालों में कंडीशनर लगा लेना चाहिए, कैप पहनकर स्वीमिंग करनी चाहिए और स्वीमिंग के बाद बालों को ढंग से धोना चाहिए. जहां तक हो सके स्वाभाविक रूप से ही बाल सुखाएं. जरूरत पड़ने पर ही हेयर ड्रायर का प्रयोग करें.

सावधान : हेयर ड्रायर का आपके बालों और सेहत पर पड़ता है बहुत ही बुरा असरसावधान : हेयर ड्रायर का आपके बालों और सेहत पर पड़ता है बहुत ही बुरा असर

$
0
0

हेयर ड्रायर की गर्म हवा के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं. इससे बाल पतले हो जाते हैं और उनकी सेहत पर खराब असर पड़ता है. बाल विशेषज्ञ के अनुसार धीमी गति से हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर चलाने पर भी बालों की सेहत को प्रतिकूल असर पहुंचता है. 

बाल रोग विशेषज्ञ फिलिप किंग्सले के अनुसार नहाने से पहले बालों में कंघी करना बेहतर रहता है. कंघी हल्के हाथ से करनी चाहिए ताकि फंसे हुए बाल टूटे नहीं. बाल सुलझा लेने के बाद नहाना चाहिए. इससे बाल कम टूटते हैं. 

विशेषज्ञों के अनुसार बालों को ज्यादातर नुकसान जड़ के करीब कमजोर होने से पहुंचता है. हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर की गर्मी के कारण बाल पतले हो जाते हैं. इससे यह आसानी से टूट जाते हैं. इसलिए जितना संभव हो, बालों को उतना स्वाभाविक रूप से सूखने दीजिए.तौलिये से भी हल्के हाथ से बालों को रगड़ना चाहिए. 

विशेषज्ञ कीथ होब्स के अनुसार स्वाभाविक रूप से अधिकतम बाल सुखाने के बाद अगर हेयर ड्रायर का उपयोग करना भी पड़ता है तो उसे बालों से कम से कम छह इंच दूर रखकर करना चाहिए.

4 टिप्स जो आपके नाखुनो को बना देगी सुन्दर4 टिप्स जो आपके नाखुनो को बना देगी सुन्दर

$
0
0

1. नेल कल्चरः यदि आपके नाखून छोटे हैं या बढ़ते ही टूट जाते हैं तो ऐसे में आप नेल कल्चर तकनीक का सहारा ले सकती हैं. इस तकनीक के तहत टूटे हुए नाखून को फिर से नेचरल शेप में लाया जा सकता है.

2. नेल आर्टः नेल्स पर खूबसूरती जगाने के लिए आप नेल आर्ट करवा सकती हैं. गोल्डन व सिल्वर बीड्स, स्टोन एवं बेशकीमती कढ़ाई से सजे पहनावे से मैच करते इन खूबसूरत नगीनों को आप अपने नेल्स पर भी सजा सकती हैं. इस आर्ट में नाखूनों को सजाने के लिए उन पर फूल, पत्तियां, रंगीन पंख, मोती आदि का प्रयोग भी किया जाता है.

3. ब्रिक नेल पेंटः इस नेल आर्ट के लिए सबसे पहले नेल्स का शेप सही होने चाहिए. इन दिनों स्क्वेयर शेप काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा जिनके नेल्स छोटे हैं, वे आर्टीफिशियल नेल लगाकर नाखूनों की सजावट कर सकती हैं.

4. नेल पियर्सिंगः किसी खास फिंगर को स्पेशल लुक देने के लिए आप नेल पियर्सिंग भी करवा सकती हैं. इसमें नेल्स में छेद करके बाली या घुंघरू से सजाया जाता है, जिससे नाखून बेहद अट्रैक्टिव नजर आते हैं.


ऐसे करे अपने रूखे होठों का इलाजऐसे करे अपने रूखे होठों का इलाज

$
0
0

महिलाये सुन्दर दिखने के लिए अपने होटो पर कई प्रकार की लिपस्टिक लगाती है जिस वजह से उनके होठो की नमी फीकी पड़ जाती है. उस समय आप कितना भी लिप बाम लगा लीजिये पर आपके होटो की प्राकतिक नमी वापस नहीं आएगी. आज हम आपको आपके होठो की प्राकृतिक नमीं को बनाये रखने के कुछ नायब टिप्स बताने जा रहे है. अगर आपके होठ फटे है तो वह आपकी सुंदरता में अड़चन पैदा कर सकते है.

ऐसे में कई बार महिलाये लिप बाम का प्रयोग करती है पर लिप बाम से भी होठो की प्राकतिक सुंदरता वापस नहीं आती उस समय आपको घरेलू नुस्खा आजमाना चाहिए. घर पर आप अदरक, शहद और शक्कर का प्रयोग कर आपके होठो की प्राकतिक सुंदरता को वापस ला सकते है. विटामिन सी होंठों को ग्लॉसी बनाता है. 

अदरक, शहद में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. अदरक होठो के रक्त संचार को अच्छी तरह से करता है. अदरक, शहद और शक्कर के पेस्ट को पुराने टूथब्रश या मस्कारा ब्रश की सहायता से होंठो पर लगाएं. हलके हाथो से होठो की मसाज करे ततपश्चात गुनगुने पानी व टिशु पेपर से साफ करें. नियमित रूप से इस पेस्ट को लगाने से आपके होटो की प्राकतिक नमी वापस लौट आएगी.

यह अंडरवियर लड़कियों को आ रहे है पसंदयह अंडरवियर लड़कियों को आ रहे है पसंद

$
0
0

अब आप सोच रहे होंगे की महिला अंडरवियर कैसे हंगामा मचा सकता है. लेकिन हम आपको बता दे कि यह कोई साधारण महिला अंडरवियर नहीं है. यह बहुत ही अजीब है जिसे लेकर आजकल दुनिया में हंगामा हो रहा है. इस महिला अंडरवियर को देखकर आप चौंक जाएंगे. यह अंग्रेजी के लैटर सी की शेप लिए हुए है. कहने को तो यह एक महिला अंडरवियर ही है लेकिन इस अंडरवियर को देखने में यह ऐसा लगता है जैसे कोई पतला तार हो या फिर आंखो को ढकने वाला कोई आई पैच. 

इस महिला अंडरवियर को सी स्ट्रिंग नाम दिया गया है. सी स्ट्रिंग अंडरवियर उन महिलाओं के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है जो एकदम पेपर थिन ड्रेसेज पहनती हैं. यह उन महिलाओं के लिए भी बेहतर साबित होगा जिनको जी स्ट्रिंग थोड़ा कम आरामदायक लगता है. सी स्ट्रिंग काफी पॉपूलर साबित हो रहा है. 

दुनिया भर में यह रंग बिरंगे कलर्स और डिजाइन में उपलब्ध करवाया जा रहा है. मालूम हो कि इस से पहले जी स्ट्रिंग नामक एक महिला अंडरवियर पॉपूलर हो चुका है. लेकिन अब सी स्ट्रिंग इसकी जगह ले रहा है. आपको बता दें कि मर्द चाहें तो वह भी इसे ट्राई कर सकते हैं. इसका प्रमोशनल वीडियो यूटयूब पर वायरल हुआ है और इसे किस तरह से पहनें यह आप आराम से देख सकते है.

मेहंदी है हाथों का गहनामेहंदी है हाथों का गहना

$
0
0

हाथों की खूबसूरती की बात हो और मेंहदी का जिक्र न आए, ये हो ही नहीं सकता. खूबसूरती में जहां चेहरा विशेष रोल अदा करता है, आंखें चार चांद लगाती हैं तो वहीं नारी के हाथ उसकी सुंदरता को परवान चढ़ाने में बेहद मददगार साबित होते हैं. यही नहीं, जिसके हाथ जितने सुंदर होते हैं, उसका व्यक्तित्व उतना ही आकर्षक भी होता है. हाथों पर आप ज्वेल मेंहदी, अरेबियन मेंहदी या स्टोन मेंहदी लगवा कर उनको खूबसूरत बना सकती हैं.

कैनवस पर चित्रकारी तो हमने हमेशा देखी है लेकिन बॉडी के खुले अंग पर रंग-बिरंगी चित्रकारी को हम फैंटेसी मेकअप कहते हैं. इस मेकअप में विशेष प्रकार के क्रीम या पाउडर रंग का इस्तेमाल होता है और इसे स्प्रे गन या ब्रश की सहायता से किया जाता है. आप अपने हाथों पर अपनी पसंदीदा चित्रकारी बनवा सकती हैं. हथेलियों पर पारंपरिक मेंहदी और हाथों पर फैंटेसी मेकअप करवाने से आपके लुक में वेस्टर्न फ्यूजन की झलक दिखेगी.

नख से शिख तक का श्रृंगार हमारी सभ्यता में है. ऐसे में नाखूनों पर खूबसूरती जगाने के लिए आप नेल आर्ट करवा सकती हैं. नेल कल्चर किए गए नाखूनों पर आप पर्मानेंट नेल आर्ट करवा सकती हैं. इसमें नाखूनों पर फूल-पत्तियां, डॉलफिन, तितली आदि डिजाइन बनाए जाते हैं. जिससे नाखून बेहद अट्रैक्टिव नजर आते हैं, तो इस बार शादी में या पार्टी में जाए तो ऐसे पूरी तरह सज-धज कर जाए की सब की नज़र सिर्फ आप पर ही टिकी रहे.

घर पर ऐसे बनाए अपने बालों को कर्लीघर पर ऐसे बनाए अपने बालों को कर्ली

$
0
0

यदि आपके बाल सीधे हैं, और कर्ली करना चाहती हैं, तो घर पर इस तरह आसानी से कर सकती हैं. सबसे पहले कर्लिंग आयरन के साइज के बारे में जान लें. जैसा कर्ल चाहिए, वैसे ही आयरन की जरूरत होती है. यह बालों के टेक्सचर पर भी डिपेंड करता है.

अगर आपको लंबे कर्ल बनाने हों तो आयरन का साइज एक या दो इंच की चौड़ाई का होना चाहिए. कसे हुए छोटे छोटे कर्ल बनाना चाहती हैं तो, आयरन मुंह का साइज 75 इंच या उससे चौड़ा हो. टेंपरेचर यह हो अपने रूखे बालों के लिए लो हीट सेटिंग का प्रयोग करें. बाल कर्ली और मोटे हैं, तो 200- 300 डिग्री तापमान होना चाहिए. अगर बालों में कलर करवाया है तो 200 डिग्री के अंदर तापमान रखें.

जरूरी है ब्रश- आयरन लगाने से पहले बाल अच्छी तरह सुलझे होने चाहिए. ड्राई हों, इसका भी ध्यान रखें. खासतौर पर ध्यान दें कि गीले बालों में कर्ल न करें, वरना वे जल सकते हैं. इसलिए सावधानी से प्रयोग करे, बालों को हीट स्टाइलिंग देने से पहले शैंपू से धो कर कंडीशन कर लें. फिर हेयर स्प्रे या कर्लिंग सीरम लगा कर कर्ल करें.

इसलिए लोग पसंद करते है डेनिम ब्रांड की जीन्सइसलिए लोग पसंद करते है डेनिम ब्रांड की जीन्स

$
0
0

आज के युथ के लिए डेनिम जींस दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन डेनिम जींस से अलग हटकर डेनिम शर्ट, डेनिम बनियान और डेनिम पोशाकों को भी बढ़-चढ़कर अपनाना चाहिए. क्रिएटिव लाइफस्टाइल प्रा. लि. की डिजाइन प्रमुख रितु जानी ने कुछ टिप्स साझा किए :

- सफेद टॉप के साथ ऊंची डेनिम जींस लुक को संवार देती है.

- डेनिम जंपर लड़कियों की पसंदीदा पोशाक बना हुआ है और इसे छुट्टियों के दौरान आसानी से पहना जा सकता है.

- डेनिम कमीज को लंबी स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है. कमीज के ऊपरी तीन बटन खुले रखें और बाजुओं को मोड़ें. डेनिम कमीज को डेनिम जींस के साथ पहनें, यह खूब फबेगी. डेनिम जींस को विभिन्न रंगों, जैसे हल्के और गाढ़े में भी पहने.

- डेनिम जैकेट भी एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि आप इसे किसी के भी साथ पहन सकते हैं. डेनिम जैकेट को सफेद पोशाक और जूतों के साथ पहनें या फिर एक जिप्सी स्कर्ट के साथ पहनें.

- डेनिम पोशाके प्रत्येक महिला की जीवनशैली का अभिन्न अंग है. इन्हें माला या छपाई वाले स्कार्फ के साथ भी पहना जा सकता है.

ऐसे पाए स्किन डॉयनेस से आजादीऐसे पाए स्किन डॉयनेस से आजादी

$
0
0

आज कल चेहरे पर कील, मुहांसे निकलना, चकते पड़ना और रूखापन जैसी दिक्कते आम बात हैं. स्किन स्पेशलिस्ट की मानें तो इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए चेहरे बार-बार न छुएं. जब आप समय पाते हैं तो चेहरे पर हाइड्रेटिग क्लींजर, मॉश्चराइजर और हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें. ताकि चेहरे का रूखापन दूर हो जाए.

जैसे ही सनलाइट आपकी त्वचा पर पड़ती है तो चेहरे की स्किन पर सबसे ज्यादा इफेक्ट पड़ता है, ऐसे में चेहरे पर दाग धब्बे पड़ जाते हैं, जिस वजह से कभी-कभी खुजली होने लगती है, जिसे स्पेशलिस्ट की लैंग्वेज में हीट रैश कहा जाता है. किसी किसी को तो पूरे शरीर में ही काले चकते पड़ जाते हैं, लिहाजा इनसे बचने के लिए धूप में जाने से परहेज करें. जितना हो सकें छांव का सफर करें. इस मौसम में गर्ल्स को सबसे ज्यादा समस्या कील, मुंहासे की शिकायते आती हैं.

अगर आप कहीं सफर कर रहे हैं तो खास तौर से आपको त्वचा का ध्यान देना होगा. क्योंकि आप प्रदूषण, धूल, मिट्टी, गर्मी और अन्य चीजों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में बाहर निकलने से पूर्व बैग में हाइड्रेटिंग क्लींजरए मॉश्चराइजर, लिप बामए हैंड सैनीटाइजर और सनस्क्रीन रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके. इस तरह से आप गर्मी में अपनी खूबसूरती बरकरार रख सकते है.

इन फलों के छिलके रखेंगे आपकी खूबसूरती का ख्यालइन फलों के छिलके रखेंगे आपकी खूबसूरती का ख्याल

$
0
0

फल जो की सेहत के लिए फायदेमंद होता है, और इसके साथ ही उसके छिलके जो की अब तक आप आपने डस्टबिन में उसे फेकते है वो भी फायदेमंद होता है. हम आपको कुछ जानकारी बता रहे है जिसे जानने के बाद आप उन छिलके को नहीं फेकेंगे.

सेब के छिलके - ताजे छिलकों को काटकर आंखों के आस-पास रखिए. डार्क सर्कल्स दूर होंगे. इसके अतिरिक्त आप इन छिलकों को सुखा कर चाय बनाने के काम में ले सकती हैं. आप छिलकों को त्वचा पर रगड़ भी सकती हैं. इसके अलावा आलू का छिलका भी बड़े काम का है. आलू को अच्छी तरह उबालकर उसके छिलके छील लें. इन छिलकों को चेहरे पर रगडऩे से मुहांसे ठीक हो जाते हैं.

तरबूज के छिलके - गर्मियों में तरबूज सभी का पसंदीदा फल होता है. आप इसके छिलके फेंकिए मत, बल्कि उनका स्वादिष्ट अचार बना डालिए. इसके अलावा इसे चेहरे पर रगड़ने से एक्ने गायब हो जाते हैं. इसी तरह संतरे के छिलकों के पाउडर में थोडा-सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे की खूबसूरती बढती है तथा दाग-धब्बे दूर होते हैं.


खूबसूरती के साथ आखों की सेहत का भी ख्याल रखता है सनग्लासखूबसूरती के साथ आखों की सेहत का भी ख्याल रखता है सनग्लास

$
0
0

आंखे हमारे शरीर का बहुत ही सेन्सटिव अंग होता है इसलिए आपकी आकर्षक और कोमल आंखों को तेज धूप और धूल से बचाने के लिए मार्केट में कई तरह के सनग्लासेज मौजूद हैं, जो आपको ग्लैमरस लुक देने के साथ ही आंखों को राहत और ठंडक प्रदान कर आप को आकर्षक लुक भी देंगे.

आंखों पर तेज़ धूप और धूल पड़ने के कारण आंखों पर कई प्रकार के दुष्प्रभाव आंखो पर पड़ सकते है इनमे से कई प्रभाव कुछ वषों के पश्चात दिखाई देते हैं. ये दुष्प्रभाव बहुत घातक भी हो सकते है. इसलिए जरूरी है कि जब भी धूप में घर से बाहर जाएं सनग्लासेज जरूर पहनें.

युवाओं द्वारा 70 दशक के डिजाइन के सनग्लासेज ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं इसके अलावा बडे और हल्के कलर के ग्लास वाले गॉगल्स महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं बुजुर्ग लोग आमतौर पर ब्रांडे गॉगल्स पहनना ज्यादा पसंद करते हैं.

बिना किसी मेकअप के भी आप दिख सकती सुन्दरबिना किसी मेकअप के भी आप दिख सकती सुन्दर

$
0
0

वैसे तो मेकअप किसी को भी खूबसूरत बना देता है और आपकी खूबसूरती को दोगुना कर सकता है, लेकिन बिना मेकअप के खूबसूरत दिखना एक बड़ी बात होती है. बाजार में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो इंसटैंट शादी और पार्टी के लायक बना देती हैं, लेकिन ये स्किन के लिए उतनी ही नुकसानदायक भी होती हैं. वैसे तो थोड़े बहुत बदलाव और बिना मेकअप करके भी बेहद खूबसूरत और दमकती त्वचा पाई जा सकती है.

रोजाना सुबह उठते ही एक गिलास गर्म पानी पीना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे न सिर्फ वजन कम होता है, बल्कि स्किन भी कुछ ही दिनों में ग्लो करने लगती है. हो सके तो गर्म पानी में नींबू और शहद की भी कुछ मात्रा मिलाकर पीजिये. यह पूरे दिन रिफ्रेश रखती है.

बाहर धूप में निकलने से पहले चेहरे और त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना बिलकुल न भूलें, क्योंकि ये चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है. तेज धूप के कारण त्वचा से संबंधित कई प्रकार के इन्फेक्शंस और बीमारियों को सनस्क्रीन लगाकर कम किया जा सकता है.

चेहरे से तिल हटाने के शानदार तरीकेचेहरे से तिल हटाने के शानदार तरीके

$
0
0

1) केले का छिलका: केले खाने के बाद उसके छिलकों को फेंके नहीं, बल्कि अपनी तिल की समस्या दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें. केले का छिलका लें और इसके अंदर वाला हिस्सा तिल पर रख कर ऊपर से किसी साफ कपड़े से इसे बांध लीजिए. रात भर इसे ऐसे ही रहने दें। इससे तिल झड़कर साफ हो जाता है.

2) अनानास: अनानास खट्टा होने के कारण एसिडिक होता है. अपने इस गुण की वजह से ये आपका तिल हटाने में मददगार साबित हो सकता है. पूरे चेहरे पर तिल फैले हुए हों तो अनानास का जूस दिन में 2-3 बार चेहरे पर रोज़ लगाएं. अगर आप चाहें तो इसे रात में लगाएं, और बिना धोए ही सो जाएं. ऐसे ये ज्यादा असर करेगा.

3) सेब का सिरका: रात को सोने से पहले चेहरा धोएं और इसके बाद सेब के सिरके से चेहरे पर हल्की- हल्की मसाज करें. अब इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. सुबह उठ कर चेहरा धो लें. कुछ दिन तक रोज़ ऐसा करने से तिल हल्के पड़ जाएंगे, और धीरे-धीरे गायब भी हो जाएंगे.

ये है तीन बेस्ट स्किन टोनरये है तीन बेस्ट स्किन टोनर

$
0
0

1. ग्रीन-टी टोनर: ग्रीन टी में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी स्किन के लिए भी काफी कमाल कर सकते हैं. आप इसका टोनर बनाकर रोज़ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने में बस चंद मिनट लगते हैं. इसके लिए एक चम्मच ग्रीन टी को पानी में उबाल लें. अब इसे छान लें. इसे ठंडा करने के बाद, रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं.

2. नींबू का टोनर: नींबू तो आपके फ्रिज में पड़ा ही रहता होगा. इस नींबू से आप बढ़िया स्किन टोनर बना सकते हैं. नींबू एक नैचुरल ब्लीच भी है, इसके इस्तेमाल से टैनिंग कम होती है और चेहरे से ऑयल भी साफ हो जाता है. आप सीधा नींबू का रस रूई की सहायता से चेहरे पर लगा सकते हैं. अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो इसमें थोड़ा गुलाबजल भी मिलाएं.

3. तुसली टोनर: तुलसी स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है. ज्यादातर घरों में इसका पौधा होता है, इसलिए आपको तुलसी टोनर बनाने में परेशानी नहीं होगी. इसके लिए 10-15 तुलसी की पत्तियां लें और एक कप पानी में डालकर 5 मिनट के लिए उबाल लें. फिर इसे छानकर पानी को ठंडा कर चेहरे पर रूई की मदद से लगाएं. अगर आप चाहें तो इस तुलसी टोनर को बर्फ की ट्रे में डालकर जमा सकते हैं.

झड़ते बालों का पर्मानेन्ट इलाजझड़ते बालों का पर्मानेन्ट इलाज

$
0
0

दही: दही बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है. इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना रुक जाता है और गंजेपन की समस्या दूर हो जाती है. दही में मौजूद प्रोटीन बालों को पोषण देते हैं और इन्हें मजबूत बनाते हैं. एक कटोरी दही लेकर इसे स्कैल्प पर 15 मिनट तक मलें और आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर धुल लें. आप चाहें तो बालों को मजबूत और सुंदर बनाने के लिए रोज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

शहद: बालों की समस्या के लिए शहद का काफी समय से इस्तेमाल हो रहा है. 2 चम्मच शहद, एक चम्मच दालचीनी पाउडर को 2 चम्मच हल्के गर्म ऑलिव ऑयल में मिलाकर सिर प्रभावित जगह पर लगाएं. 20 मिनट बाद इसे धुल लें। आप चाहें तो इसे दही या प्याज के रस के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कपूर: बालों को झड़ने से रोकने के लिए कपूर बहुत लाभकारी है. कपूर सिर में खून का बहाव तेज करता है और सिर में ठंडक भी पहुंचाता है. आधा लीटर नारियल के तेल में 10 ग्राम कपूर अच्छी तरह मिलाएं और रोज इसे अपने बालों में लगाएं. इससे आपकी गंजेपन की समस्या जल्द दूर हो जाएगी.

Viewing all 24692 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>