Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24692 articles
Browse latest View live

इस वजह से कम उम्र में होते है बाल सफ़ेदइस वजह से कम उम्र में होते है बाल सफ़ेद

$
0
0

उम्र के साथ बालों का सफेद होना स्‍वाभाविक है लेकिन अगर बाल बचपन में ही सफेद होने लगे तो यह बहुत बड़ी समस्‍या है. आमतौर लोगों के बाल 40-50 साल की उम्र के बाद बाल सफेद होना शुरू होते हैं लेकिन मौजूदा समय में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. आजकल छोटे-छोटे बच्‍चों के बाल भी तेजी सफेद हो रहे हैं, जिसको लेकर उनके माता-पिता परेशान रहते हैं. 

कारण: बच्‍चों बाल सफेद होने के तमाम कारण हो सकते हैं. आमतौर पर शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण बाल सफेद होते हैं. लेकिन बच्‍चों में बाल सफेद होने का कारण आनुवांशिक हो सकता है. इसके अलावा डैंड्रफ की वजह से भी बाल सफेद होते हैं कभी कभी बीमारी और किसी अन्‍य डिसऑर्डर भी बाल सफेद होने के कारण बनते हैं. आगे की स्‍लाइड में हम आपको बताते है इसके उपाए.

उपाय: बच्‍चों के बालों को सफेद होने से बचाने के लिए कढ़ी पत्‍ते का बेहतर तरीके से इस्‍तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले कढ़ी पत्‍ते को तेल में उबाल लें, जब तक कि वह काला न हो जाए. इसके बाद तेल को छान लें और प्रतिदिन बच्‍चें के बालों में लगाएं.


शेविंग से सख्त हुई त्वचा को ऐसे बनाए सॉफ्टशेविंग से सख्त हुई त्वचा को ऐसे बनाए सॉफ्ट

$
0
0

खूबसूरती और जवां दिखने की चाहत सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरूषों में भी देखी जाती है. ऐसे में सिर्फ महिलाएं को ही क्यों पुरूषों को भी फेस स्क्रब की जरूरत पड़ती है. आज हम आपके लिए पुरूषों के प्रयोग में आने वाले फेस स्क्रब का एक कमाल का फायदा बताएँगे. 

स्क्रब शेविंग करने में पुरूषों के लिए सहायक होती है. शेविंग करते रहने से पुरूषों के चेहरे की त्वचा कठोर हो जाती है. ऐसे में स्क्रब त्वचा से मृत त्वचा को हटाने का काम करता है. तो त्वचा की नमी और मुलायमता को बनाए रखता है. इसलिए शेव करने से पहले नींबू का रस या शेविंग जेल लगाएं. 

इससे शेव आसानी से बन जाती है और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि फोम का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचाता है. त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा संबंधित बीमारी भी नहीं होती है. एक विशेषज्ञ का कहना है कि अच्छी तरह से चेहरे की सफाई करना आवश्यक है.

बादाम की मदद से बनाए अपने होठों को जवानबादाम की मदद से बनाए अपने होठों को जवान

$
0
0

होठ सुंदर हों तो चेहरे की खूबसूरती और बढ़ जाती है. त्‍वचा की तरह आपके होठों पर भी उम्र बढ़ने से झुर्रियां आने लगती है. जी हां आपके होंठ कोलेजन से बने होते हैं और उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन का उत्‍पादन कम होने लगता है, जिससे आपके होठों पर फाइन लाइन आने लगती हैं. होठों पर यदि लकीरें दिखने लगें तब समझें लें कि आपकी उम्र बढ़ने लगी है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि इस घरेलू मास्‍क की मदद से आप अपने होठों की झुर्रियों को कम कर सकते हैं.

बादाम के तेल में मौजूद आवश्‍यक फैटी एसिड होठों को फटने से रोकता और अच्‍छी तरह से हाइड्रेटेड करता है. दूसरी ओर एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर विटामिन ई क्षतिग्रस्‍त त्‍वचा कोशिकाओं की मरम्‍मत करता है. 

मास्‍क बनाने का तरीका: एक विटामिन ई के कैप्‍सूल के साथ 10 बूंदें बादाम के तेल की मिक्‍स कर लें. इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करके सोने से पहले होठों पर लगा लें. कुछ ही दिनों में आपके होंठ मुलायम और झुर्रियों रहित हो जायेंगे. अच्‍छे परिणाम पाने के लिए इस उपाय को नियमित रूप से करें.

जानिए काजल के 5 कमाल के उपयोगजानिए काजल के 5 कमाल के उपयोग

$
0
0

1. भारतीय पोशाक के साथ बिंदी बहुत अच्‍छी लगती है. तो देर किस बात की अगर आपने साड़ी या सलवार सूट पहना है, तो काजल की नोक लेकर उसे अपनी आईब्रो के बीच में छोटी सी डॉट बना सकता है. बिंदी के आकार अपनी इच्‍छानुसार भिन्‍न हो सकता है. इंडियन लुक बिना बिंदी के अधूरा सा लगता है.

2. आईब्रो पर काजल लगाकर उसे सही आकार दे सकते हैं. इस प्रकार काजल एक परफेक्‍ट आईब्रो लाइनर है जिसे आप आप अपने मेकअप किट में रख सकते है.

3. आप अपने असमान हेयरलाइन को काजल से शेप दे सकते हैं. बहुत बार सामने से बालों के झड़ने से हेयर लाइन असमान हो जाती है, जो देखने में बहुत बुरा लगता है. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आप हल्‍के से काजल को अपने हेयरलाइन पर लगाकर फर्क महसूस कर सकते हैं. बालों पर थोड़ा सा काजल लगाकर आप मिनटों में प्राकृतिक लुक पा सकती हैं.

4. बॉल्‍ड पैच को छिपाने के लिए काजल का इस्‍तेमाल एक स्‍मार्ट तरीका है. अगर आपके बॉल्‍ड पैच है, और आप इन्‍हें छुपाने के उपाय खोज रहे हैं तो थोड़े से काजल को इस जगह पर लगा सकते हैं. हालांकि यह केवल छोटे बॉल्‍ड पैच के लिए ही काम करता है, बड़े के लिए नहीं.

5. आंखों पर लाइनर लगाने के लिए आप काजल की बजाय आईलाइनर का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप आईलाइनर आंखों से थोड़ा बाहर की तरफ लगायेंगे तो और भी सुंदर दिखेगा. यह मेकअप टिप लगभग सभी इंडियन और वेस्‍टर्न लुक के साथ अच्‍छा लगता है.

जानिये केले के छिलके से होने वाले अनेक फायदेजानिये केले के छिलके से होने वाले अनेक फायदे

$
0
0

वैसे केले के बहुत घरेलू उपाय हैं। फेस मास्क की बात करें ,आपकी हेल्थ की या फिर आपके जूतों की। केला सभी में आपकी मदद करता है। आइये जानते हैं केले के और भी फायदे।

* केले को नैचरल फेस मास्क की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है और इसे सॉफ्ट बनाता है। एक मीडियम साइज का पका हुआ केला मैश करके पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे और गले पर लगाएं। 10 से 20 मिनट तक सेट होने दें, अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसी तरह केला आपकी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है। लेकिन इसका छिलका भी बहुत काम है क्या आप जानते हैं इस बात को। नही तो आइये हम बताते हैं आपको इस आर्टिकल के ज़रिये।

* अगर आपको अपने सिल्वर वेयर और लेदर शूज को चमकाने का काम केले का छिलका खूब कर सकता है। सबसे पहले छिलके को अच्छे से साफ कर लें। अब इससे सीधे शूज या सिल्वर को चमकाना शुरू कर दें। इसके बाद एक नरम टॉवल से चमकाए गए सरफेस को पोंछें। इस तकनीक से आप अपना लेदर फर्नीचर भी चमका सकते हैं।

* अगर आपके घर में रखे हुए पौधे मुरझाए से धूलभरे दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें पानी से धोने के बजाय केले के छिलके से चमकाएं। ऐसा करने पर आप देखेंगे पत्तियों के ऊपर से सारी धूल हट जाएगी और चमक भी आ जाएगी।

* केले के छिलके में पोटैशियम होता है जो गार्डन के लिए जरूरी है। ठंड के दिनों में केले के छिलकों को सुखा लें। गर्मी शुरू होने से पहले इसे पीस लें और अपने पौधों में नई जान डालें। गुलाब जैसे प्लांट के लिए तो केले के छिलके की खाद बहुत फायदेमंद साबित होती है। केवल कुछ छिलके लेकर अपनी क्यारी में पौधों के आस-पास डालें।

फलों से ज्यादा फायदा देते हैं फल के छिलके, जाने कैसे

फलों की अधिकता भी हो सकती है नुकसानदायक

अपने शू रैक में ये शूज ज़रूर करें शामिलअपने शू रैक में ये शूज ज़रूर करें शामिल

$
0
0

अगर आपका शू रेक शूज से भरी हो तो इससे ज्यादा अच्छी बात शायद ही कुछ हो। लड़कियों की पसंद भी फुटवेयर्स ही होती है आजकल। हाई हील्स,सैंडल्स या शूज़। अगर ज्यादा शूज न भी हों तो बाकि रखे हुए इन छह जोड़ी से काम हो सकता है। तो जानिए इन टिप्स को जो फुटवेयर्स लवर्स के लिए ही बनी है। और जो शूज रैक में होने बेहद ज़रूरी है।

1. बेसिक ब्लैक पंप शूज की जगह सबसे पहले बनाइये। ये लेदर के भी हो सकते हैं और सादे भी। ये सभी पर सूट करते हैं। तो ये होना बेहद ज़रूरी है।

2. किसी अच्छे दिन के लिए स्ट्रैपी सैंडल्स बढ़िया ऑप्शन है। इसके स्ट्रैप्स आपके पैरों में पंख लगा देते हैं। अगर एंक्लेट वैराइटी में से कोई आपके पास है तो इन्हें पहनने से आप ज्यादा लम्बी और खूबसूरत लगेंगी।

3. फ्लैट बैले डेली यूज़ के लिए बहुत सही रहती है। इन्हे चुनते वक्त दो बातों का जरूर ध्यान रखें। पहली तो यह कि ये फ्लैट होने चाहिए और दूसरी कि यह न्यूट्रल रंग के होना चाहिए ताकि आप इन्हें किसी भी रंग के कपड़ों पर पहन सकें।

4. इसमें कुछ भी चमकदार चलेगा, बेहतरीन शाइनी सा । शहर में नाईटआउट के दौरान जब आप फैशन दिवा लग रही हों तो यह आपके स्टेटस को और मजबूत करेंगे। यह सिंपल वाइट शर्ट और डेनिम पर भी उतने ही अच्छे लगेंगे जितने एक ग्लैमरस ड्रेस के साथ।

5. वेजेस तो आपके पास होना ही चाहिए। यह ऊंचाई देने के साथ आरामदायक भी होते हैं। इन्हें पहनने से आपकी एड़ी और बैक कभी दर्द नहीं करेंगे।

6. स्नीकर्स के बिना यह लिस्ट पूरी नहीं हो सकती। डेनिम हो या स्कर्ट ,अगर यह आपने पहन रखे हैं तो फैशन से बाहर दिख ही नहीं सकते।

अब हाई हील्स बनाएगी आपको भी सेक्सी एंड स्टाइलिश

लड़कियों की सैंडल बताएगी उनके राज़

फुटवेयर्स की परेशानी से ऐसे पाए निजातफुटवेयर्स की परेशानी से ऐसे पाए निजात

$
0
0

कई बार ऐसा होता है कि हमारे फुटवेयर्स हमें तकलीफ देने लगते हैं जिससे हमारे पैरों को तकलीफ उठानी पड़ती हैं। इससेव आप अपने शूज को शू रैक में ही छोड़ना शुरू कर देते हैं। तो आज इसी से बचने के लिए आपके लिए लाएं हैं कुछ टिप्स जिससे आप अपने फुटवेयर्स को तकलीफ देने से रोक सकते हैं। जानिए उन टिप्स के बारे में।

* जूते का साइज बड़ा या छोटा होने से पैरों में तकलीफ होने लगती है इसलिए जरूरी है कि अपने नाप का ही शू पहनें।

* कुशन इन्सोल हील्स वाले शूज में आराम देते हैं। आप इन्सोल लेकर भी हील शूज या सैंडल में लगा सकते हैं। जहां तक हो सके शूज का साइज अपने साइज से एक बड़ा ही लें क्योंकि जब आप इन्सोल डालेंगे तो अपने आप ही जगह कुछ कम हो जाएगी।

* ओपन टो हील्स ही खरीदें। ये आपके टोज को नैचरल पोजीशन में ही रखते हैं। तो थोड़े बड़े खरीदें जिससे की आपके पैर आसानी से इनमे फिट किए जा सकें।

* पहली बार हील खरीदते हैं तो शुरूआत छोटे से करें। कम ऊंचाई वाली हील खरीदें। पहले कम वक्त के लिए इन्हें पहनें। आदत में होने के बाद ही आप हाई हील्स ख़रीदे।

* दिनभर की कोई पार्टी है और आपको हील्स पहनने हैं तो साथ में फ्लैट्स भी लेकर जाएं। पूरी पार्टी में खुद को हील्स पहनने के लिए फोर्स नहीं करें। दिक्कत हो तो तुरंत उतार दें।

 

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो...

इन फोटोज को समझने के लिए खुरापाती होना बहुत जरुरी है

इन नमूनों को देख कर आपका दिमाग ज़रूर घूमेगा

 

क्या आप जानते है इस नए फैशन के बारे मेंक्या आप जानते है इस नए फैशन के बारे में

$
0
0

हम ऑफिस के लिए तैयार होते या किसी पार्टी में जाने से पहले के समय में अक्सर यह सही सोचते है की क्या पहने क्या पहने ? जिससे हम भीड़ में सबसे अलग दिख सके. तो आइए आज हम आपको इस सीजन फैशन की रेस में सबसे आगे चल रहे लोअर वियर्स के बारे में बताते है।

1.प्लीटेड बैगी पैंट - इस तरह के पैंट फॉर्मल वियर के रूप में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इन ट्राउजर्स के ऊपरी हिस्से में प्लीट्स होती हैं और ये निचले हिस्से में फिटेड होते हैं। ग्रे, पीच और ऑफ व्हाइट जैसे रंगों के प्लीटेड बैगी ट्राउजर सबसे ज्यादा चलन में हैं। एक अन्य प्रकार के प्लीटेड बैगी ट्राउजर्स ऊपर से नीचे तक ढीले होते हैं। इन्हें कैजुअल परिधानों के रूप में पहना जाता है। किसके साथ पहनें: इन्हें आप चाइनीज कॉलर वाली शर्ट, कफ वाली हाफ स्लीव शर्ट या पिनस्ट्राइप्स प्रिंट वाली शर्ट के साथ पहन सकती हैं।

2. क्यूलॉट्स - ऑफिस वियर्स के रूप में आजकल क्यूलॉट्स सबसे ज्यादा पसंद की जा रही पैंट हैं। ये सीधी और चौड़ी दोनों कट्स में आती हैं। आजकल साइड से कट लगी क्यूलॉट्स भी चलन में हैं। किसके साथ पहनें: इन्हें बनारसी कुर्ते, असिमिट्रिकल टॉप, घुटनों तक लंबे टॉप या फॉर्मल टॉप के साथ पहना जा सकता है।

3.पलाजो - ढीला-ढाला पलाजो इन दिनों मेट्रो शहरों से लेकर छोटे शहरों तक की लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ है। इसने अधिकांश वॉर्डरोब में चूड़ीदार पैजामे और सलवार की जगह ले ली है। इन दिनों लिनन, होजरी, जॉर्जट से बने पलाजो चलन में हैं। इन्हें पहन कर वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के लुक पाए जा सकते हैं। किसके साथ पहनें: इन्हें लॉन्ग कुर्ते, श्रग, क्रोशिया टॉप, जैकेट, अचकन स्टाइल के बटन डाउन टॉप के साथ पहना जा सकता है।

4. मिडी स्कर्ट - लायक्रा, जॉर्जेट या नियोप्रीन जैसे फैब्रिक्स से बनी मिडी स्कर्ट्स इन दिनों काफी चलन में हैं। किसी पार्टी में या दोस्तों के साथ मूवी देखने जाते समय इन्हें पहना जा सकता है। कॉकटेल पार्टी में भी इन्हें पहन कर बेहतरीन लुक पाया जा सकता है। बिना बाजू या आधी बाजू वाले टॉप और क्रॉप टॉप के साथ ये स्कर्ट्स कमाल लगती हैं।

5.बलून स्कर्ट - फूले हुए फैब्रिक से बनी इस तरह की स्कर्ट ब्रिटिश लुक देती है। आमतौर पर ये स्कर्ट नियोप्रीन, नेट आदि फैब्रिक से बनी होती हैं। किसके साथ पहनें: यह स्पैगेटी, स्लीवलेस, लेयर्ड और क्रॉप टॉप के साथ अच्छी लगती है।

फुटवेयर्स की परेशानी से ऐसे पाए निजात

जानिए काजल के 5 कमाल के उपयोग

मशरूम बढ़ाता है महिलाओ में उत्तेजना


लड़कियां रास्ते से खरीददारी करते समय यह चीजे अपने साथ जरूर रखेलड़कियां रास्ते से खरीददारी करते समय यह चीजे अपने साथ जरूर रखे

$
0
0

पानी: गर्मियों के दौरान स्ट्रीट शॉपिंग बहुत कठिन और थकाऊ हो सकती है. इस दौरान आपको उल्‍टी आने या फिर सिरदर्द की समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है. इनसे बचने के लिए अपने पास एक पानी की बॉटल जरूर रखें. शॉपिंग के दौरान बीच-बीच में थोड़ा पानी पीते रहें, आप चाहें तो जूस या नारियल पानी भी पिया जा सकता है. 
 
कार्ड की जगह कैश का करें इस्‍तेमाल: स्‍ट्रीट शॉपिंग के दौरान आपके पास कैश होना बेहद जरूरी है. दरअसल स्‍ट्रीट वैंडर्स के पास कार्ड मशीन नहीं होती, ऐसे में इनसे सामान खरीदने के लिए आपकी जेब में माल जरूर होना चाहिए. वैसे भी कैश देने के समय आप बार्गेन भी आसानी से कर सकते हैं.

कॉटन बैग भी है जरूरी: बाजार से खरीदी गई भारी-भारी चीजों ये अगर आपको अपनी अंगुलियों दर्द नहीं करवानी तो शॉपिंग के दौरान कॉटन बैग अपने पास जरूर रखें. 5 बैग्‍स को अपने हाथ में रखने से बेहतर है कि एक बैग में सारा सामान रखा जाए.

सनस्‍क्रीन लोशन: गर्मियों में शॉपिंग आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकती है, स्किन को टैन होने से बचने के लिए घर से निकलने से पहले 45 एसपीएफ वाला सनस्‍क्रीन लोशन अपनी बॉडी पर अच्‍छे से लगाएं.

एमरजेंसी कॉन्‍टेक्‍ट नंबर: ये है सबसे जरूरी प्‍वाइंट। अगर आप किसी ऐसी जगह शॉपिंग करने जा रहे हैं जहां बहुत भीड़-भाड़ है तो यहां जबेकटना या भीड़ के धक्‍कों से पर्स, फोन गिर जाना आम बात होगी. ऐसे में अपने पर्स या मोबाइल में एमरजेंसी कॉन्‍टेक्‍ट नबंर जरूर रखें.

कर्म्‍फटेबल फूटवियर: स्‍ट्रीट शॉपिंग के दौरान काफी घूमना पड़ता है ऐसे में पैरों में दर्द न हो इसके लिए फ्लैट फूटवियर पहनें.

इस फल का रस बनाता है आपके बालों को मजबूतइस फल का रस बनाता है आपके बालों को मजबूत

$
0
0

क्या आप जानते है मौसम्बी का रस सिर्फ पिने में ही नहीं बल्कि बालों में लगाने के भी काम आता है. आइये जाने ये बालों को क्या क्या फायदा करता है. 
  
1. हेयर पैकः बालों की चमक बढाने और उसे मुलायम बनाने के लिये मौसम्बी के रस को दही या मलाई के साथ मिक्स कर के सिर पर लगाएं. फिर आधे घंटे के बाद सिर को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा हफ़ते में एक बार जरुर करें. 

2. मजबूती के लियेः मौसम्बी का रस बालों में सीधे तौर पर भी लगाया जा सकता है. इसमें विटामिन सी होता है, जिससे आपके बालों में मजबूती आएगी। इसे हफ़ते में एक बार जरुर लगाएं. .

3. बालों को रंगने के लियेः मौसम्बी के रस को हिना में मिक्स कर के बालों में लगाने से बालों पर अच्छा रंग आता है. मौसम्बी में कॉपर होने के नाते बालों में मिलेनिन नामक तत्व बढ जाता है, जिससे बाल प्राकृतिक रूप से काले दिखने लगते हैं..

4. बालों की ग्रोथ के लियेः एक्सपर्ट का मानना है कि जिन लोगों के बाल की लंबाई अच्छी नहीं है या फिर बाल बहुत झड़ते हैं, उन्हें हफ्ते में एक बार कम से कम मौसम्बी के रस का प्रयोग करना ही चाहिये. 

5. मौसम्बी का सीधा उपयोगः मौसम्बी के जूस को पीने से भी बाल अच्छे हो जाते हैं. इसमें विटामिन सी होता है जो कि बालों के लिये बहुत अच्छा माना जाता है.

किसी खूबसूरत प्रिंसेस की तरह लंबे बाल पाना है तो अपनाए यह नुस्खेंकिसी खूबसूरत प्रिंसेस की तरह लंबे बाल पाना है तो अपनाए यह नुस्खें

$
0
0

1- घी खाएं और बालों के जड़ों में घी मालिश करें. 

2- गेहूं के जवारे का रस पीने से भी बाल कुछ समय बाद काले हो जाते हैं. 

3- तुरई या तरोई के टुकड़े कर उसे धूप मे सूखा कर कूट लें. फिर कूटे हुए मिश्रण में इतना नारियल तेल डालें कि वह डूब जाएं। इस तरह चार दिन तक उसे तेल में डूबोकर रखें फिर उबालें और छान कर बोतल भर लें. इस तेल की मालिश करें। बाल काले होंगे. 

4- नींबू के रस से सिर में मालिश करने से बालों का पकना, गिरना दूर हो जाता है. नींबू के रस में पिसा हुआ सूखा आंवला मिलाकर सफेद बालों पर लेप करने से बाल काले होते हैं.

5- बर्रे(पीली) का वह छत्ता जिसकी मक्खियाँ उड़ चुकी हो 25 ग्राम, 10-15 देसी गुड़हल के पत्ते,1/2 लीटर नारियल तेल में मंद मंद आग पर उबालें सिकते-सिकते जब छत्ता काला हो जाये तो तेल को अग्नि से हटा दें. ठंडा हो जाने पर छान कर तेल को शीशी में भर लें. प्रतिदिन सिर पर इसकी हल्के हाथ से मालिश करने से बाल उग जाते हैं और गंजापन दूर होता है.

6- कुछ दिनों तक, नहाने से पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं। बाल सफेद से काले होने लगेंगे. 

7- नीबू के रस में आंवला पाउडर मिलाकर सिर पर लगाने से सफेद बाल काले हो जाते हैं. 

8- तिल का तेल भी बालों को काला करने में कारगर है.

यह 3 हेयर मास्क है हर तरह के बालों की समस्यां का समाधानयह 3 हेयर मास्क है हर तरह के बालों की समस्यां का समाधान

$
0
0

घर में बने नेचुरल हेयर मास्क से अब आपके बाल और भी खूबसूरत हो सकते हैं. हेयर मास्क बालों की जड़ों तक जाकर उनको रिपेयर, मॉइस्चराइज करने के साथ उनकी कंडीशनिंग भी करते हैं. उपरोक्त हेयर मास्क डेंड्रफ, दोमुंहे बाल और झड़ते बालों से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं. 

कोकोनट-केस्टर ऑइल मास्क : इस मास्क से आपके बाल और भी मुलायम और खूबसूरत बनते हैं. अरंडी के तेल के उपयोग से बाल और भी घने होते हैं, साथ ही दोमुंहे बालों से भी छुटकारा पाया जा सकता है.

कोकोनट-केस्टर ऑइल मास्क बनाने की विधि : 5 टेबल स्पून नारियल तेल, 5 टेबल स्पून अरंडी का तेल इन दोनों को मिलाकर बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाकर 1 घंटे तक शॉवर कैप से ढंक लें। इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें.

बनाना मास्क : केले को अच्छे से मिक्सर में ग्राइंड कर लें, फिर इसमें 1 चम्मच शहद या नींबू का रस मिला लें. अब इस घोल को बालों की जड़ों से सिरों तक लगा लें. अब गुनगुने पानी से सिर धो लें. इस मास्क को लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं.

बॉलीवुड अदाकारों जैसे लंबी पलकें चाहिए तो अपनाए यह टिप्सबॉलीवुड अदाकारों जैसे लंबी पलकें चाहिए तो अपनाए यह टिप्स

$
0
0

पेट्रोलियम जैली: पेट्रोलियम जैली जैसे वैसलीन को अपनी पलकों पर अप्‍लाई करने से आपकी पलकें और तेज़ी से बढ़ने लगेंगी. इस घरेलू नुस्‍खे से आपकी पलकें थिकर और स्‍ट्रॉन्‍ग भी हो ज़ाएंगी.

ट्रिम करें पलकें: आपको हर तीन महीने में अपनी पलकें ट्रिम करनी चाहिए, लेकिन इसके सिर्फ़ एक छोटे से पार्ट को ही ट्रिम करें. पलकें ट्रिम करने से ये और तेज़ी से बढ़ने लगेंगी.

जैतून का तेल: जैतून का तेल पलकों को विकसित करने के लिए काफी पुराना नुस्‍खा है. सोने से पहले अपनी पलकों के आसपास एक रुई की मदद से जैतून का तेल लगा लें. पूरी रात जैतून के तेल में मौजूद आवश्यक विटामिन पलकों मे समा जाएंगे.

अब पेंसिल से बनाए अपनी स्टाइलिश चोटी, देखिये विडियोअब पेंसिल से बनाए अपनी स्टाइलिश चोटी, देखिये विडियो

$
0
0

लड़कियों को पार्टी में जाने के लिए नए नए हेयर लुक की जरुरत पड़ती रहती है वो चाहती है की उन्हें अच्छे से अच्छे लुक मिले। ताकि पार्टी में उन्हें हर कोई देखे। लड़कियां फैशन के मामले में कभी पीछे नहीं रहती और लड़कियां लड़को को इम्प्रेस करने की बजाय दूसरी लड़कियों को अपने लूक दिखाकर जलाने में ज्यादा इंटरस्टेड होती है।

तो आइए आज हम आपको इस विडियो के माध्यम से एक पेन्सिल से बहुत ही सुंदर हेयर स्टाइल बनाना सिखाते है। जिसे बनाकर आप कहीं भी जा सकती है.

नथ की ये डिजाइन किसे नहीं लुभाएंगी

रेड लिपस्टिक में जमेंगे ये शेड

OMG लड़कियां इन चीजों से भी कर लेती है हस्थमैथुन

Omg :15 साल की लड़की ने 25 लड़कों के साथ किया सेक्स

अकेले में नहाते हुए हर लड़की के मन में आती है ये बाते

सनकी इंसान ने चलती बस में किया 3 घंटे तक हस्तमैथुन

बालों की हेल्थ के लिए ऐसे बनाए ऑनियन हेयर पैकबालों की हेल्थ के लिए ऐसे बनाए ऑनियन हेयर पैक

$
0
0

प्याज में मौजूद सल्‍फर बालों की जड़ों को पोषण देता है जिससे बालों के विकास में मदद मिलती है. इसलिए बहुत से लोग बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए प्‍याज का रस लगाते हैं. प्‍याज में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण के कारण इसका रस बालों में लगाने से गिरते बालों को रोकने, रूसी और सिर के संक्रमण आदि को दूर करने में मदद मिलती है. यह घरेलू उपाय बालों को चमकदार और मजबूत बनाने के लिए अद्भुत रूप से काम करता है. 

अगर आप भी अपने बालों को स्‍वस्‍थ, चमकदार और लंबे बालों की चाह रखते हैं तो प्‍याज के रस से बने हेयर पैक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. 

कैसे बनाए प्‍याज के रस का हेयर पैक: प्‍याज का रस निकालकर इसे अपने सिर की त्‍वचा यानी स्‍कैल्‍प पर लगाकर 25-30 मिनट के लिए छोड़ दें. साथ ही अपने सिर पर तौलिये को लपेट लें ताकी बालों के रोम इसे अवशोषित कर लें. फिर शैंपू से बालों को अच्‍छी तरह से धो लें.

नया शौध: महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है टमाटर

बारिश में होने वाले जुकाम से ऐसे निपटे


यह 6 टिप्स करेगी हर तरह के फोड़े-फुंसियों का सफायायह 6 टिप्स करेगी हर तरह के फोड़े-फुंसियों का सफाया

$
0
0

1. थोड़ी सी साफ रूई पानी में भिगो दें, फिर हथेलियों से दबाकर पानी निकाल दें. तवे पर थोड़ा सा सरसों का तेल डालें और उसमें इस रूई को पकायें. फिर उतारकर सहन कर सकने योग्य गर्म रह जाय तब इसे फोड़े पर रखकर पट्टी बाँध दें. ऐसी पट्टी सुबह-शाम बाँधने से एक दो दिन में फोड़ा पककर फूट जायेगा. उसके बाद सरसों के तेल की जगह शुद्ध घी का उपयोग उपरोक्त विधि के अनुसार करने से घाव भर के ठीक हो जाता है. फोड़े फुंसियों पर वट वृक्ष या बरगद के पत्तों को गरम कर बाँधने से शीघ्र ही पक कर फूट जाते है. 

2. आयुर्वेद के अनुसार नीम की सूखी छाल को पानी के साथ घिसकर फोड़े फुंसी पर लेप लगाने से बहुत लाभ मिलता है और धीरे-धीरे इनकी समाप्ति हो जाती है. 

3. जब तक समस्या से पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिल जाता मीठा यानी शक्कर से बनी,बासी, तली-गली और अधिक मिर्च-मसालेदार चीजों को पूरी तरह से छोड़ दें. 

4. फोड़े-फुंसी, दराद या खुजली वाले स्थान पर मूली के बीज पानी में पीस कर गरम करके लगाने से तत्काल लाभ होता होगा. 

5. नीम की पत्तियों को पीस कर फोड़े-फुंसी, दराद या खुजली वाले स्थान पर लगाने और पानी के साथ पीने से बहुत शीघ्र लाभ होता है. 

6. नींबू के छोटे पत्ते खाने से लाभ होता है. नींबू में मौजूद विटामिन सी खून साफ करता है. फोड़े-फुंसियों पर नींबू की छाल पीसकर लगाएं. सप्ताह में एक बार फोड़े-फुंसिंयों पर मुल्तानी मिट्टी लगाएं. एक-दो घंटे बाद नहाएं.

रोजमर्रा की बीमारियों का ऐसे करे इलाज

परेशान करने वाले सिरदर्द से ऐसे निपटे

नया शौध: महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है टमाटर

बालों को स्वस्थ रखने की 8 सदाबहार टिप्सबालों को स्वस्थ रखने की 8 सदाबहार टिप्स

$
0
0

1- नारियल तेल, दही और नींबू- एक कटोरी में अंडा फोडिये और उसमें 2 चम्‍मच दही और नारियल तेल डालिनये. इसे अपने बालों पर लगाइये और 20 मिनट के बाद बाल धो लीजिये. इससे बाल मुलायम और शाइनी बनेंगे. 
 
2- नारियल तेल और रीठा- थोड़ा सा नारियल तेल लीजिये और उसमें 4 चम्‍मच रीठा पाउडर मिलाइये. इसे 20 मिनट के लिये अपने बालों में लगा कर छोड़ दीजिये और फिर शैंपू कर लीजिये. इससे बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और दोमुंहे बालों की समस्‍या भी खतम हो जाएगी. 

3- नारियल तेल और नींबू- थोड़ा सा नारियल तेल लें और उसमें कुछ बूंद नींबू की मिलाएं. इससे हल्‍के हल्‍के सिर की मसाज करें और बाद में शैंपू कर लें. इससे बालों में नमी रहेगी और नींबू से रूसी की समस्‍या दूर होगी. 

4- नारियल तेल और अंडा- अंडे में 1 चम्‍मच नारियल तेल डालें और इन्‍हें अपने बालों पर लगाएं. इसे 20-25 मिनट के लिये बालों में लगा रहने दें और फिर शैंपू कर लें। इससे बाल सिल्‍की होंगे और शाइनी बनेंगे. 

5- 250 ग्राम अमरबेल को लगभग 3 लीटर पानी में उबालें. जब पानी आधा रह जाये तो इसे उतार लें. सुबह इससे बालों को धोयें। इससे बाल लंबे होते हैं. 

6- त्रिफला के 2 से 6 ग्राम चूर्ण में लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग लौह भस्म मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से बालों का झड़ना बन्द हो जाता है. 

7- नारियल तेल और शहद - दोनों में ही नमी होती है जिससे बालों में चमक आती है. 2 चम्‍मच नारिल तेल लें और उसमें 1 चम्‍मच शहद मिलाएं. इससे अपने बालों और सिर की मसाज करें. 15-20 मिनट तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें. 
 
8- नारियल तेल और महंदी- महंदी से बाल झड़ना रुक जाता है लेकिन यह बालों को रूखा भी कर देती है. अगर आप चाहती हैं कि बाल रूखे ना बने तो महंदी में नारिल तेल डाल कर लगाएं. इससे बालों में नमी बन जाएगी.

बालों की हेल्थ के लिए ऐसे बनाए ऑनियन हेयर पैक

7 फायदें जो आपको मिलते है सिर्फ मौसंबी का रस पी कर

अब पेंसिल से बनाए अपनी स्टाइलिश चोटी, देखिये विडियो

फटी एड़ियों का यह अनोखा इलाज आप ने पहले कभी नहीं सुना होगाफटी एड़ियों का यह अनोखा इलाज आप ने पहले कभी नहीं सुना होगा

$
0
0

जब एड़ियां धीरे धीरे फटना शुरू होती है तो कई लोग इसे इग्नोर कर देते है. लेकिन जब यही पैर की एड़ियां हद से ज्यादा फट जाती है तो पैर बिल्कुल मजदूरों वाले पैर नजर आने लगते है. आपने फटी एड़ियों के लिए सारे उपाय अपनाए होंगे लेकिन कई बार यह काम नहीं करते. यदि आप भी फटी एड़ियों और रूखे पैरों से परेशान हैं तो एक बार ये उपाय अपनाइए. निराश नहीं होंगे. 

मोजे में नींबू रखकर सोएं. इसके लिए आपको रातों में कटा हुआ नींबू मोजे में रखकर सोना होगा. इससे रात भर आपकी एड़ी मॉश्चराइज होते रहेगी जिससे गर्मी में एड़ियों के फटने की समस्या नहीं होगी.

ऐसे करें नींबू का उपयोग. हो सके तो नींबू को पूरे पैर और तलवों में घिस लें. फिर बचे हुए नींबू से पूरी एड़ी कवर कर लें. ( जिसमें पल्प बाकी हो) बड़े साइज का नींबू लें जिससे पूरी एड़ी कवर हो जाए. अब मोजा पहनें.

यह 7 उपाय अपनाएंगे तो मात्र एक हफ्ते में आपकी पाचन शक्ति हो जायेगी...

बलासन के माध्यम से कम करे अपना वजन

7 फायदें जो आपको मिलते है सिर्फ मौसंबी का रस पी कर

जानिए क्या है Psoriasis नामक की स्किन प्रॉब्लम ?जानिए क्या है Psoriasis नामक की स्किन प्रॉब्लम ?

$
0
0

सोरायसिस एक त्‍वचा रोग है, जो आपके शरीर के किसी भी हिस्‍से जैसे पीठ, गर्दन, पैरों और यहां तक मुंह को भी प्रभावित कर सकता है. सोरायसिस की समस्‍या होने पर त्‍वचा पर लाल रंग के परतदार पैच हो जाते हैं और प्रभावित त्‍वचा पर खुजली होने लगती है. 

उपाय: केले और तारकोल का पेस्ट. इस दिलचस्‍प पेस्‍ट को बाहरी तौर पर लगाने से आपको सोरायसिस से राहत मिल सकती है. इस पेस्‍ट को बनाने के लिए, कुछ केले के छिलके लेकर इन्‍हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें. फिर इसे ब्‍लेंडर में कुछ मिनट के लिए पीस लें. फिर इस छिलके के पेस्‍ट में तारकोल मिला दें. आपका औषधीय पेस्‍ट तैयार है. 

अब आप इसे प्रभावित त्‍वचा पर लगा कर, धीरे से रगड़ें और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. तारकोल प्राकृतिक कोयले से मिलता है. यह सिर्फ सोरायसिस के लिए ही नहीं बल्कि त्‍वचा की अन्‍य समस्‍याओं के इलाज के लिए भी उपयोगी होता है. जर्नल ऑफ डर्माटलॉजिकल ट्रीटमेंट में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, तारकोल और केले के छिलके सोरायसिस के इलाज के लिए बेहतर तरीके से काम करते है.

नया शौध: महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है टमाटर

बारिश में होने वाले जुकाम से ऐसे निपटे

बदलते मौसम की वजह से गला खराब हो गया है तो यह करे

बनना है पार्टी का Center of Attraction तो अपनाये ये टिप्सबनना है पार्टी का Center of Attraction तो अपनाये ये टिप्स

$
0
0

फैशन करना पार्टीज़ में जाना ,पार्टी की शान बनना ये सब लड़कियों की चाह होती है। किस तरह पार्टी की रौनक बन सके ये सभी लडकिया चाहती हैं। बहुत से टिप्स आज़माती हैं। बहुत से सेलिब्रिटी को फॉलो करती हैं। लेकिन उस तरह से नही हो पाता जैसा वो बनाना चाहती हैं। आज हम इसी विषय पर आपसे बात करने आये हैं कि किस तरह खुद को स्टाइलिश बनाया जाया जिससे पार्टी में जाएँ तो सबकी नज़रें आप पर ही रुक जाएँ। तो आइये बताते हैं आपको कुछ टिप्स। लेकिन ये टिप्स है आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस कृति सेनन की ब्यूटी टिप्स जो आपके बेहद काम की होसकती हैं। तो फॉलो करें ये टिप्स।

* अगर आप स्किन का ध्यान नहीं रखेंगे तो परेशान रहेंगे। स्किन को मॉइश्चराइज करना बेहद जरूरी है। इसके लिए रखें अपनी डाइट को बैलेंस।

* खूबसूरत दिखने के लिए पार्टी मेकअप का सही होना बेहद जरूरी है। सबसे जरूरी है आईशैडो का लगाना, इसलिए यह काम पहले कर लें। ज्यादा प्रयोग ना करते हुए एक ही रंग चुनें। जितना सिंपल रखेंगे उतना ही सुंदर लगेगा।

* आपके लुक में हेअरस्टाइल का अहम रोल होता है। एक सिंपल ड्रेस भी आपकी एलिगेंट हेअरस्टाइल से बेहतरीन नजर आ सकती है। वैसे बालों की देखभाल के लिए नारियल का तेल सबसे कारगर है। हफ्ते में दो बार नारियल के तेल की बालों में मालिश करवाना बनता ही है।

* देर रात तक चलने वाली पार्टियों के लिए आंखों को पूरा आराम देना बेहत जरूरी है। ये सूजी हुई न दिखें इसलिए ठंडे टी-बैग्स से इन्हें सेंकना बेहद फायदेमंद है। मेकअप से कुछ घंटे पहले ये कर सकते हैं।

* खूब पानी पीएं। ठंडक बढ़ती जाती है तो हम पानी पीना भी छोड़ देते हैं। अंदरूनी खूबसूरती तो पानी से ही बढ़ेगी।

क्या आप जानते है इस नए फैशन के बारे में

फुटवेयर्स की परेशानी से ऐसे पाए निजात

आपको जरूर जाननी चाहिए लड़कियों के पीरियड्स से जुडी ये बातें

अकेले में नहाते हुए हर लड़की के मन में आती है ये बाते

Viewing all 24692 articles
Browse latest View live