Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24692 articles
Browse latest View live

बड़ी आखों वाली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्सबड़ी आखों वाली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्स

$
0
0

1. शिमरी आईशैडो - चमकने वाला आईशैडो, आंखों को स्‍टैंड आउट बना देता है. इससे आंखों में जीवंतता आ जाती है. आप बड़ी आंखों में हमेशा ऊपर की ओर ही शिमर का इस्‍तेमाल करें.

2. नीचे की पलकों पर मस्‍कारा - बड़ी आंखों में हमेशा नीचे की पलक पर मस्‍कारा लगाएं. इससे आंखों में भारीपन आएगा और वो खूबसूरत दिखेगी.

3. व्‍हाइट आईशैडो - आंखों में हमेशा व्‍हाइट आईशैडो को लगाएं. ऐसा करने से आंखों में अनोखापन आ जाता है और आंखें बड़ी भी दिखती हैं.

4. आईब्रो को उठाएं - आप चाहें तो आंखों पर व्‍हाइट आईशैडो से मेकअप करने के अलावा, आईब्रो को उठाने का लुक भी दे सकती हैं. इससे चेहरे पर ताजगी साफ झलकती है.

5. अच्‍छी तरह से बनाई हुई आईब्रो  - अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो आईब्रो को पतला न बनवाएं. उन्‍हें अच्‍छे से बढ़ा होने दें और मोटा सेट करवाएं. आप चाहें तो आईब्रो मोटी करने के लिए आईब्रो पेंसिल का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं.

6. प्राइमर जरूरी - बड़ी आंखों में अपर लिड भी बड़ी होती हैं. मेकअप को करने से पहले प्राइमर का इस्‍तेमाल करना बिल्‍कुल न भूलें. आप अपनी पलकों पर प्राइमर का इस्‍तेमाल अवश्‍य करें.

7. डार्क टोन आईशैडो - आंखों पर डार्क टोन आईशैडो, बेहद कमाल का दिखता है. इससे आंखों में चमक दिखती है और वो परफेक्‍ट दिखती हैं.

यह लड़की एक दिन में होती है 50 बार उत्तेजित

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे

अकेले में नहाते हुए हर लड़की के मन में आती है ये बाते


फाउंडेशन लगाते समय रखे इन बातों का ख्यालफाउंडेशन लगाते समय रखे इन बातों का ख्याल

$
0
0

फाउंडेशन का कलर स्‍किन टोन से हल्‍का होना: अगर फाउंडेशन का रंग आपकी स्‍किन से हल्‍का होगा तो वह बिल्‍कुल बेअसर रहेगा. हमेशा स्‍किन से मैचिंग फाउंडेशन खरीदें. फाउंडेशन लेने से पहले उसे अपनी जॉलाइन या गालों पर लगा कर देंखे.

दाग-धब्‍बों को कवर करने के लिये ढेर सारा फाउंडेशन लगाती हैं: चेहरे के दाग को छुपाने के लिये अगर आप सिर्फ उसी पर ढेर सारा फाउंडेशन लगाएंगी तो आपका चेहरा बड़ा बुरा दिखेगा. बारीक लकीरों और झाइयों को दूर करने के लिये प्राइमर और हाईलाइटर का प्रयोग करें. दाग धब्‍बों पर हमेशा कंसीलर का प्रयोग करें.

चेहरे पर हर जगह फाउंडेशन लगाती हैं: पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से ऐसा लगता है मानों कि आपने एक भारी मेकअप कर रखा है. आपको चाहिये कि फाउंडेशन को चेहरे पर अच्‍छी तहर से ब्‍लेंड करना चाहिये और जरुरत पडे़ तो दाग-धब्‍बों पर लगाना चाहिये.

आप गलत कंसिस्टेंसी का प्रयोग करती हैं: अगर आपकी स्‍किन रूखी तो उस पर फाउंडेशन पावडर पोर्स के अंदर घुस कर चेहरे पर बारीक रेखा बना देगा. वहीं अगर स्‍किन ऑइली है तो, उस पर लगाया जाने वाला लिक्‍विड फाउंडेशन काफी गीला दिख सकता है. आपका फाउंडेशन चेहरे पर अच्‍छी तरह से मिल जाना चाहिये, इसलिये ना तो वह सूखा होना चाहिये और ना ही गीला। हमेशा सही कंसिस्‍टेंसी का प्रयोग करें.

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे

अकेले में नहाते हुए हर लड़की के मन में आती है ये बाते

टॉयलेट का मना करने पर लड़की चढ़ गई काउंटर पर, फिर किया यह गन्दा काम

शादी में मेकअप आर्टिस्ट को सिलेक्ट करने के पहले रखे इन चीजों का ख्यालशादी में मेकअप आर्टिस्ट को सिलेक्ट करने के पहले रखे इन चीजों का ख्याल

$
0
0

बजट बनाएं: अगर आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्‍ट ढूंढ रही हैं तो इसकी शुरुआत 15-18 हजार से ले कर लाखों रूपए तक जा सकती है. अच्‍छा होगा कि आप दो-तीन जगह पहले से ही पता लगा कर रखें और जो भी पार्लर आपके बजट में आता हो, उसे ही चुनें.

दुल्‍हन और उसकी सहेलियां: क्‍या आप अकेली हैं जो मेकअप करवाने वाली हैं या फिर आप अपनी कुछ खास सहेलियों को भी स्‍पेशल ट्रीटमेंट दिलवाने वाली हैं? इन दिनों कई ब्राइडल मेकअप सर्विस आपको स्‍पेशल ऑ‍फर भी देंगे, जिसमें आप एक साथ कई लोगों का मेकअप करवा सकती हैं. इसलिये इन चीजों को ध्‍यान में रख कर ही आगे की प्‍लानिंग करें.

प्री-ब्राइडल, ब्राइडल और पोस्‍ट वेडिंग सेरेमनी कई ब्राइडल पैकेज में ना सिर्फ शादी के मेकअप की बल्‍कि शादी के पहले और बाद तक भी सर्विस दी जाती है. यानी महंदी, संगीत, शादी और फिर रिसेप्‍शन आदि में आप इनका फायदा उठा सकती हैं. प्री ब्राइडल मेकअप पैकेज ले कर आप अपनी शादी को खास और यादगार बना सकती हैं.

पैकेज के साथ साथ और भी बहुत कुछ ब्राइडल मेकअप के साथ साथ वे लोग आपका हेयरस्‍टाइल भी बनाएंगे और आपको शादी का जोड़ा भी पहनाने में मदद करेंगे. इसके अलावा वे आपको शादी की ज्‍वेलरी भी पहनाएंगे.

हेयर स्‍टाइल: शादी के दिन आपको किस प्रकार की हेयरस्‍टाइल रखनी है, उसे ऑनलाइन ही पसंद कर लें और अपने मोबाइल में सेव कर के रख लें. फिर आपके चेहरे के हिसाब से कौन सा हेयरस्‍टाइल अच्‍छा दिखेगा, वह अपनी पार्लर वाली से पूछ कर बनवा लें.

ट्रायल डे: शादी के कुछ दिनों पहले मेकअप और हेयर ट्रायल करें क्‍योंकि यह बहुत जरुरी है. ट्रायल करने से आपको और आपकी मेकअप आर्टिस्‍ट को अच्‍छा आइडिया हो जाएगा कि आपकी स्‍किन टोन पर कौन सा मेकअप अच्‍छा दिखेगा या फिर कौन से लुक में आरामदायक महसूस कर रही हैं.

स्‍किन संबंधित समस्‍याएं: अगर आपको हाल ही में स्‍किन से जुड़ी कोई समस्‍या आ रही है तो, उसे अपनी मेकअप आर्टिस्‍ट से बताना ना भूलें. कई प्रोफेशनल्‍स आपको प्री मेकअप ट्रीटमेंट लेने के लिये बोलेंगे या फिर कई ऐसा भी कह सकते हैं कि आपकी त्‍वचा के लिये वे अन्‍य प्रकार के मेकअप प्रोडक्‍ट का यूज करेंगे.

कसरत करते समय लड़कियां रखे अपनी स्किन और हेयर का ख्यालकसरत करते समय लड़कियां रखे अपनी स्किन और हेयर का ख्याल

$
0
0

कसरत करते समय फाउंडेशन का उपयोग करना पूर्णत: गलत है. कॉस्मेटोलॉजिस्ट नंदिता दास के अनुसार इससे त्वचा से निकलने वाला सीबम और पसीना ब्लॉक (अवरुद्ध) हो जाता है जिसके कारण मुंहासों की समस्या हो सकती है. इसके बजाय कसरत करने से पहले मॉस्चराइज़र या ऑइल फ्री जैल का उपयोग करें.

पसीना रोकने वाले साधनों तथा डियोडरेंट का उपयोग न करें क्योंकि ये आपके रोम छिद्रों को ब्लॉक कर सकते हैं जिसके कारण कसरत करते समय शरीर से विषैले पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते. पसीना रोकने वाले साधनों में आमतौर पर एल्तुमीनियम पाया जाता है जो स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्याओं के लिए ज़िम्मेदार होता है.

जब आप बालों को बहुत ऊंचा बांध लेती हैं या जूडा बना लेती हैं तो उन कसरतों को करने में परेशानी आती है जिनमें लेटने की आवश्यकता होती है. इसके बजाय या तो पोनीटेल बनायें या चोटी बनायें या केवल बनाना क्लिप लगायें.

मुंहासे जिम से संबंधित एक आम समस्या है. कसरत करते समय आप अपने बालों को पीछे की ओर खींचकर बांधे ताकि बैक्टीरिया बालों से चेहरे तक न पहुँच सके. बालों को बाँधने के लिए हेयर बैंड्स का उपयोग करें तथा ध्यान रहे कि ये आपकी हेयर लाइन से दूर हों. इसके अलावा कसरत करने से बालों में कोई रह जाने वाला पदार्थ जैसे तेल आदि न लगायें क्योंकि ये आपकी त्वचा के संपर्क में आ सकता है तथा मुंहासों का कारण बन सकता है. विशेष रूप से मुंहासे प्रवण त्वचा के लिए मेकअप टिप्स का उपयोग करें.

होटल के कमरे में पहुची लड़की, तभी बाथरूम से निकले माँ-बाप, और फिर....

Omg..यहां निकाल देते है लड़कियों के प्राइवेट पार्ट का एक हिस्सा

लड़कियों के लिए काम की है ये रिलेशनशिप टिप्स

ये हैं दिल दहला देने वाले सेल्फीज़

इसलिए निकल आता है आपकी ठोड़ी पर पिम्पलइसलिए निकल आता है आपकी ठोड़ी पर पिम्पल

$
0
0

युवाओं में रोम छिद्र ब्लॉक हो जाते हैं जिसके कारण अक्सर युवाओं में इस तरह की समस्या देखने को मिलती है. तनाव, गर्भावस्था, मासिक चक्र, जन्म नियंत्रण के लिए ली जाने वाली गोलियों का सेवन शुरू या बंद करना आदि भी इस क्षेत्र को सबसे पहले प्रभावित करते हैं. 

रोम छिद्रों के ब्लॉक होने से त्वचा से निकलने वाला तेल त्वचा में फंस कर रह जाता है. तेल ग्रंथियों के अत्याधिक सक्रिय होने के कारण रोम छिद्र बंद हो जाते हैं. प्रोपिओनिबैक्टीरियम मुंहासे (पी एक्ने) एक केमिकल का उत्पादन करते हैं जो तेल की संरचना में परिवर्तन लाते हैं जिसके कारण त्वचा में खुजली महसूस होती है और त्वचा में जलन होती है. 

ठोड़ी पर आने वाले मुंहासों का कारण हार्मोंस में होने वाला परिवर्तन है. वसा संबंधी ग्रंथियां हार्मोंस के नियंत्रण में होती है विशेष रूप से एंड्रोजन्स के वसा संबंधी ग्रंथियां एंड्रोजन के सर्कुलेशन के प्रति संवेदनशील होती हैं.

खुशखबरी! अब 1 रु का पुराना नोट बना सकता है आपको करोड़पति

13 साल की उम्र में ही अपनी लड़कियों को धकेल देते हैं वैश्यावृत्ति में

महिलाओ के स्तनों से जुड़े 27 रोचक तथ्य, जिन्हें पढ़कर आप हो जाएंगे हैरान

हर्बल टी से लाए अपने चेहरे में निखारहर्बल टी से लाए अपने चेहरे में निखार

$
0
0

हर्बल टी पूरी तरह से प्राकृतिक गुणों से भरपूर होती है. जितनी यह सेहत के लिए अच्छी होती है. उतनी ही यह हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है. हर्बल टी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीआॅक्सीडेंट गुण होते हैं. आइये जानते हैं हर्बल टी से क्रीम बनाने की विधि को.

सामग्री:
एक चम्मच एलोवेरा जूस
एक चम्मच गुलाब जल
एक चम्मच ग्रीन टी का पानी
एक चम्मच बादाम का तेल

बनाने का तरीका: सबसे पहले आप बादाम तेल को गरम कर लें. अब इसमें एलोवेरा जेल मिला लें और बाद में गुलाब जल और ग्रीन टी के रस को मिला लें. इस तरह से आपकी यह प्राकृतिक हर्बल क्रीम बनती है. अब आप इसे किसी डिब्बे में रख लें. रोज रात को सोने से पहले इस क्रीम को लगाना ना भूलें. आपको यह क्रीम जल्दी ही लाभ देगी.

स्किन का ख्याल रखता है जैतून का तेलस्किन का ख्याल रखता है जैतून का तेल

$
0
0

ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) में नीबू का रस मिला कर हफ्ते में तीन बार चेहरे कि मालिश करने से झुर्रिया ठीक हो जाती है. चंदन के पाउडर में ऑलिव ऑयल मिलकर 20  मिनट तक लगा रहने दे. ऑलिव ऑयल कि 3-4 बुंदे किसी भी फेस पैक में मिलकर एक महीने तक लगातार लगाने से झुर्रिया ठीक हो जाएगी.

नहाने के बाद जैतून का तेल या ऑलिव आयल लगाने से शरीर से काले धब्बे समाप्त हो जाते है और त्वचा भी दिनभर निखरी रहेगी.

चेहरे और गदर्न पर ऑलिव ऑयल लगाने से चेहरे पर रोनक और गर्दन का कालापन दूर होता है.

इस का उपयोग काली त्वचा और काली कुहनियों कि समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है. 
 
ऑलिव ऑयल नहाने के बाद 20  मिनट तक मसाज करने से स्किन कि टैनिग में आराम होता है. 

चंदन के पाउडर में ऑलिव ऑयलकि 2-3 बुदे डालकर 10  मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखे. 

ऑलिव ऑयल को चेहरे पर लगाकर भाप ले , इससे त्वचा कि टैनिन कि समस्या ठीक हो जाती है.

क्या आप जानते है खस खस आपकी स्किन के लिए होती है फायदेमंदक्या आप जानते है खस खस आपकी स्किन के लिए होती है फायदेमंद

$
0
0

खस खस बहुत ही छोटे आकार का होता है. आयुर्वेद के अनुसार खस-खस कई तरह के रोगों को ठीक करता है. खसखस का प्रयोग हलवा और सब्जी की ग्रेवी को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह बेहद स्वाद वाला बीज होता है. यह स्वस्थ के साथ साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है.  

खसखस चेहरे की देखभाल करता है. त्वचा की सेहत के लिए खसखस बहुत ही फायदेमंद होता है. यदि त्वचा में खुजली या जलन हो तो खसखस का इस्तेमाल करें. यह एक्जिमा को भी ठीक करता है.

खसखस के बीजों को पीसकर चूर्ण बना लें और इसे दूध में मिलाकर फैस पैक तैयार करें. अब इसका इस्तेमाल चेहरे पर करें. इस उपाय से चेहरे की रंगत निखरती है और प्राकृतिक ग्लों आता है. 

तनाव एक गंभीर समस्या है. जिसका इलाज खस खस आसानी से कर सकता है. खस खस में मौजूद एन्टीऑक्सीडेंट तनाव से होने वाली समस्याएं जैसे चेहरे का रंग उड़ना और झुर्रियों का पड़ना आदि की समस्याएं ठीक कर देता है.


अगर आपकी भी तोंद बाहर तो अपनाएं ये फैशन टिप्सअगर आपकी भी तोंद बाहर तो अपनाएं ये फैशन टिप्स

$
0
0

खुद को फिट रखना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आपकी तोड़ निकली हुई हो तो और दिक्कत होती है। आप फिटिंग के कपडे नही पहन सकते। कोई ऑउटफिट अगर आप चुनते हैं तो उसमे आपकी तोंद निकल आती है जिसे chhupaana मुश्किल होजाता है। अगर आप भी इस तोंद से परेशान हैं तो हम लाएं हैं आपके लिए कुछ तरीके जिससे आपकी तोड़ भी छुप जाएगी और आप सही ऑउटफिट भी पहन पाएंगे। अपनाएं ये तरीके।

* गहरे रंग का चुनाव करें गहरे रंग के कपड़े में आप थोड़े स्लिम नजर आएंगे और यह आपकी तोंद के फैट को छिपाएगा। इसमें किसी का ध्यान आप पर नहीं जायेगा।

* ज्यादा टाइट कपड़ों का चुनाव ना करें। इससे आपको कसावट भी होगी और आप फिट भी नहीं दिखेंगे। ऐसे ही ज्यादा ढीले कपडे ना पहने। वो भी आपकी पर्सनालिटी को ढँक देते हैं।

* कपड़ों के ऊपर जैकेट पहने से भी आपकी तोंद छिप सकती है। इसके लिए आप जैकेट का इस्तेमाल कर सकते है।

* कैसुअल की बात करें तो आप टी-शर्ट के साथ लौ बॉटम जीन्स पहनते हैं। यह आपकी तोंद को छिपाने का काम करेगा।

* अगर आप शर्ट को टक इन करते हैं तो इससे भी आपकी तोंद छिप सकती है। टक इन शर्ट आपका लुक भी  बदल देता है।

* और आखरी ऑप्शन है अपने कपड़ो की फिटिंग के लिए टेलर की मदद लें जो आपको आपके हिसाब से कपडे फिट कर के देगा। 

ये हैं दाढ़ी बढ़ाने के टिप्स

लड़को के लिए स्टाइलिश बेल्ट खरीदने में मदद करेंगे ये टिप्स

 

ऐसे लगाए कलरफुल नैलपैंटऐसे लगाए कलरफुल नैलपैंट

$
0
0

आप भी सोचती होंगी की आखिर कैसे लग जाती है , रंग-बिरंगी नेलपेंट। नेलआर्ट भी कई प्रकार के आते है लेकिन हम आपको ऐसा विडियो दिखाने जा रहे है, जिसमे आपको काफी अच्छे से नेलआर्ट देखने को मिलेगा। देखे विडियो।

 

 

पाएं सिर से पैर तक की सुंदरता इन नुस्खों सेपाएं सिर से पैर तक की सुंदरता इन नुस्खों से

$
0
0

हम अक्सर खुद को सुन्दर बताने के लिए ज्यादातर अपने चेहरे का ही ध्यान रखते हैं। लेकिन सुन्दर बनने के लिए सिर्फ चेहरे को ही ठीक रखना काफी नहीं है। ज़रूरी है अपनी पूरी बॉडी का ध्यान रखें। जिससे आपकी सुंदरता और बढ़ जाए। अगर चाहते हैं पूरी बॉडी को खूबसूरत बनाना तो अपनाएं ये टिप्स।

* आपकी गर्दन की स्किन भी आपके चेहरे की स्किन जैसी मुलायम होती है। इसके लिए रोज़ वो क्रीम लगाएं जो आप फेस पर लगते हैं। हफ्ते में एक बार स्क्रब ज़रूर करें।

* होठों को मुलायम रखने के लिए लिप बाम नियमित रूप से लगाएं। अपने होंठों पर एसपीएफ लिप बाम या पैट्रोलियम जैली का उपयोग करें।

* हाथों को रूखा होने से बचाएँ। देखने वाले का ध्यान सबसे पहले आपके हाथों पर ही जाता है। तो ज़रूरी है अपने हाथों की नमी बनाएं रखें।

* अपने पेट और कमर के हिस्से को हमेशा साफ़ रखें। साथ ही एक माइल्ड क्रीम ले कर अपने पेट पर लगाएं जिससे उस पार्ट की नमी बनी रहे।

* पीठ सप्ताह में एक या दो बाद पीठ पर तेल की मालिश करवाएं। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और वह दमकने लगेगी।

* अगर आपके घुटने काले हैं तो उस पर वाइटनिंग क्रीम लगाएं साथ ही प्यूमिक स्टोन की मदद से अपनी ऐडियों को भी साफ करें और उस पर क्रीम लगाएं। 

इन नियमो से लगाएं लिपस्टिक

अब आपकी पसंदीदा सब्जी रखेगी आपकी स्किन का ख्याल

 

 

परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं ये टिप्सपरफेक्ट लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स

$
0
0

बारिश के मौसम में लड़कियों को सबसे ज्यादा बात परेशान करने वाली होती है, तो वो है क्या पहने। मौसम के अनुसार अक्सर ये सोच नहीं पाते कि क्या पहनना चाहिए। कभी मौसम ठंडा रहता है तो कभी गर्म। स्टाइल में कहीं कोई कमी ना रह जाएं, इसलिए इस बार फैशन वल्र्ड में कुछ ऐसे ही कपडे फैशन में है, जो आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं, जिन्हें पहनकर आप कम्पलीट परफेक्ट लुक पाएंगी। इसके लिए आप अपने पसंदीदा एक्टर को भी फॉलो भी कर सकते हैं।

* शॉर्ट, लॉन्ग स्कर्ट - स्कर्ट एक बार फिर फैशन में है। इस बार इसकी डिजाइन में वैरायरटी काफी है। बस फर्क इतना है कि आप अपने कम्फर्ट के अनुसार लॉन्ग शॉर्ट स्कर्ट या रैपरॉन ट्राई कर सकती हैं। फ्रिल वाली स्कर्ट युवा लडकियों के बीच काफी लेकर लोकप्रिय है।

* जींस व कॉटन पैंट का फैशन हमेशा रहेगा। जीन्स को किसी भी शर्ट या शार्ट कुर्ते पर पहन सकते हैं और ये झट से पहनने वाली ड्रेस है इसलये ये गर्ल्स में ज्यादा प्रचलित हैं।

* कलर्स व प्रिंट्स - आजकल डार्क कलर्स का ज़माना कम है। लड़कियां आजकल लाइट कलर्स और प्रिंटेड ड्रेस ज्यादा पसंद करती हैं। चाहे वे फ्लॉवर प्रिंट्स कुरती, सूट टॉप, स्कर्ट या फिर साडी में ही क्यों ना हों, क्योंकि सभी फ्लॉवर प्रिंट्स ड्रेस हॉट सीजन में कूल लुक देती है।

* टी-शर्ट - टीशर्ट का फैशन तो सदाबहार है। आप इसे कभी भी किसी भी मौसम में पहन सकते हैं। यह पहनने में कंफोर्टबल भी होती हैं। इसे आप अपनी बॉडी के अनुसार फिट करा कर पहन सकती है।

जानिये Skirts का इतिहास

ड्रेसेज जिनमे लड़कियां ज्यादा सेक्सी नजर आती हैं

 

अब नहीं होने होगा पीले दाँतों की वजह से शर्मिंदा, अपनाए यह टिप्सअब नहीं होने होगा पीले दाँतों की वजह से शर्मिंदा, अपनाए यह टिप्स

$
0
0

1. रोजाना गाजर खाने से भी दांतों का पीलापन कम हो जाता है. दरअसल, भोजन करने के बाद गाजर खाने से इसमें मौजूद रेशे दांतों की अच्छे से सफाई कर देते हैं.
 
2. नीम का उपयोग प्राचीन काल से ही दांत साफ करने के लिए किया जाता रहा है. नीम में दांतों को सफेद बनाने व बैक्टीरिया को खत्म करने के गुण पाए जाते हैं. यह नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक है. रोजाना नीम के दातून से दांत साफ करने पर दांतों के रोग नहीं होते व दांतों का पीलापन भी दूर हो जाता है.
 
3. बेकिंग सोडा पीले दांतों को सफेद बनाने का सबसे अच्छा घरेलू तरीका है. ब्रश करने के बाद थोड़ा-सा बेकिंग सोडा लेकर दांतों को साफ करें.  इससे दांतों पर जमी पीली पर्त धीरे-धीरे साफ हो जाती है. बेकिंग सोडा और थोड़ा नमक टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश करने से भी दांत साफ हो जाते हैं.
 
4. एक नींबू का रस निकालकर उसमें उतनी ही मात्रा में पानी मिला लें. खाने के बाद इस पानी से कुल्ला करें. यह उपाय रोज करने से दांतों का पीलापन चला जाता है और सांसों की दुर्गंध भी दूर हो जाती है.
 
5. स्ट्रॉबेरी दांतों को चमकदार बनाने का सबसे टेस्टी उपाय है. स्ट्रॉबेरी में पाया जाने वाला मैलिक एसिड दांतों को सफेद और चमकदार बनाता है. पहले स्ट्रॉबेरी को पीस लें. इसके पल्प में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं. ब्रश करने के बाद इस मिश्रण को उंगली से दांतों पर लगाएं. कुछ दिनों तक यह उपाय नियमित रूप से करने पर दांत चमकने लगेंगे.

 

तैलीय त्वचा के लिए लगाए चंदन का पैकतैलीय त्वचा के लिए लगाए चंदन का पैक

$
0
0

ऑइली स्किन हो जाने पर चेहरा बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। और अपना चेहरा साफ़ रखने के लिए काफी परेशानिया झेलनी पड़ती है। जिनकी त्वचा ऑइली रहती है वे न कोई क्रीम लगा सकती है, न ही कोई मेकअप कर सकती है। ऑइली स्किन के लिए चन्दन का फेसपैक लगाना चाहिए। क्योंकि ये चेहरे से आयल को सोख लेते है। और दोबारा चेहरे को ऑइली नहीं होने देते।

चन्दन का फेसपैक - 1 चम्मच मुल्तानी मिटटी में 1 चम्मच चन्दन पाउडर मिलाकर चुतिभर हल्दी मिलाए। फिर इसमें थोड़ा सा दूध डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करे। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 20 मिनिट तक रहने दे। जब यह पेस्ट सुख जाए तो इसे हलके से पानी से उंगलिओ से रगड़ कर छुड़ाए। इसके बाद पानी से चेहरे को धोए और सुख ले। आप इस फेस पैक को हफ्ते भर लगा सकती है .

यह कैसे काम करता है - इस फेस पैक में मुल्‍तानी मिट्टी होता है जो चेहरे से एक्‍सट्रा तेल को सोख लेती है और उस पर से गंदगी तथा डेड स्‍किन को साफ करती है। इसके अलावा इसमें चंदन भी होता है, जो कि चेहरे को नमी प्रदान करता है और खुले पोर्स को छोटा करता है। इस पैक में हल्‍दी भी मिलाया जाता है, जो त्‍वचा का रंग साफ करने में मदद करता है। अगर इसे दूध के साथ मिला कर लगाया जाए तो चेहरे पर ग्‍लो आता है और सनबर्न तथा पिगमेंटेशन से राहत मिलती है

स्किन का ख्याल रखता है जैतून का तेल

क्या आप जानते है खस खस आपकी स्किन के लिए होती है फायदेमंद

अपनाएं ये टिप्स, आपका हेयर कलर रहेगा Long Timeअपनाएं ये टिप्स, आपका हेयर कलर रहेगा Long Time

$
0
0

बालों को कलर करना आजकल बहुत ट्रेंड में है। अधिकतर लड़कियां ट्रेंडी लुक करने के लिए अपने बालों को कलर कराती हैं। जिसके लिए वो बहुत खर्च भी करती हैं। और ज्यादा दिन कलर टिकता भी नहीं है। तो हम आपके लिए लाएं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके कलर को रखेंगे ज्यादा समय तक। अगर आप भी चाहते हैं ऐसा तो अपनाएं कुछ ये टिप्स।

* बालों में लंबे समय तक कलर को बनाएं रखने के लिए आप कलर प्रोटेक्टिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करना बंद करना पड़ेगा।

* बालों को धुप से बचाएँ। धुप लगने से बालों का कलर हल्का पड़ने लगता हैं और इससे बाल भी बेजान बनते हैं। तो उन्हें हमेशा ढँक के रखें।

* बालों को गर्म पानी से कभी ना धोएं। इससे बालों का कलर ज्यादा दिन नहीं टिक पाता है और बालो के टूटने की समस्या सामने आती है।

* 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर में आधा कप पानी मिला लें और बालों को धो लें। इससे आपके बालों में लगा कलर और भी अधिक गहरा हो जाएगा।

* बालों को बार-बार ना धोएं, ऐसा करने से बालों का कलर निकल जाता है। बालों के रंग को लंबे समय तक टिकाने के लिए आप कम से कम शैम्पू करें। 

जानिए कैसे धूप करती है आपके बालो और स्किन का फायदा

साड़ियों के ऊपर बहुत जचेंगे ये हेयर स्टाइल्स


सावली लड़कियों पर खूब जमेगी ये साड़ियासावली लड़कियों पर खूब जमेगी ये साड़िया

$
0
0

भारत में लड़कियों को दो ही बातों से आंका जाता है पहली उनका रंग और दूसरा उनका पहनावा। पूरे हिंदूस्‍तान में साड़ी को सबसे अच्‍छा पहनावा माना जाता है। मार्केट में फेयर लड़कियों के लिए कई शेड और रंग की साडि़यां हैं लेकिन डार्क कॉम्‍पलेक्‍स की लड़कियों को थोड़ी दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है। पर अब ऐसा नहीं रहा। हाल ही में साड़ी मार्केट में डार्क कॉम्‍पलेक्‍स की लड़कियों के लिए कई रंग की साडियों को उतारा गया है। यहां तक कि कुछेक फैशन शो में भी इन्‍हें नामी-गिरामी हीरोईन के द्वारा प्रस्‍तुत किया गया है। ये रंग कमाल के हैं और हर किसी भी काफी फबते हैं; खासकर सांवली लड़कियों पर। आइए हम आपको दिखाते है -

1. पर्पल कॉटन साड़ी: पर्पल वाकई में गज़ब का रंग है और यह डार्क कॉम्‍पलेक्‍स के लोगों पर भी अच्‍छी लगती है। काफी डीसेंट दिखती हैं और इसे पहनने के बाद ग्‍लो भी आता है। अब कोंकणा को ही देख लीजिए।

2. डार्क ब्राउन और नेट कॉम्बो - आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा, जरा तस्‍वीर में भी देख लीजिए। विपाशा इस साड़ी में काफी कूल और सुंदर लग रही हैं। उन पर काफी फब भी रही है।

3. सफ़ेद शेड में साडी - यूं तो सफेद रंग साडियों में हॉट माना जाता है लेकिन सावंली लड़कियों पर अब तक इसे ट्राई नहीं किया गया है। पर फाइनली विपाशा ने इसे पहनकर सब मिथक को ध्‍वस्‍त कर दिया।

4. ब्लैक लेवर्क साडी - लैक साड़ी और उस पर ब्‍लैक ही लैस लगी हो, तो वो काफी अच्‍छी लगेगी। सावंले लोगों पर काले रंग के कपड़े आमतौर पर बहुत अच्‍छे नहीं लगते हैं पर यह साड़ी हमेशा अच्‍छी लगेगी। काजोल भी इसमें काफी ग्‍लैमरस लग रही है।

5. डार्क पिंक कॉटन साडी - कॉटन का कपड़ा और उस पर गुलाबी रंग, सांवली लड़की पर बहुत अच्‍छा लगेगा। यकीन न हो तो इस तस्‍वीर को देखें। नंदिता को देखने के बाद आप क्‍या कहना चाहेंगे।

साड़ियों के ऊपर बहुत जचेंगे ये हेयर स्टाइल्स

सांवली महिलाओं के लिए मेकअप

घर की दीवारों को सजाने के आसान और सस्ते टिप्सघर की दीवारों को सजाने के आसान और सस्ते टिप्स

$
0
0

घर को सजाने के लिए और सुन्दर रखने के लिए बहुत से उपाय किये जाते हैं। आजकल युवाओं में घर की सजावट को लेकर दिलचस्पी देखने को मिलती है। अगर आप घर की दीवारों को आसान और सस्ते सामान से सजाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाएं कुछ ऐसे ही आसान टिप्स जिससे आपका घर बनेगा सुन्दर।

* ग्राफ़िक पेंटिंग आजकल चलन में है। ग्राफिकल पेंटिंग्स दीवारों को बहुत आकर्षक लुक देती हैं। इस में दीवार पर कई रंगों के पेंट के उपयोग से डौट्स, सर्कल्स, क्यूब्स डिजाइन किया जाता है।

* दीवारों पर लगने वाला वौलपेपर दीवारों की कमियों को तो छिपाता ही है, उन्हें ट्रेंडी लुक भी देता है। ऐनिमल प्रिंटेड, वुड लुकिंग, वैल्वेट फ्लोक्ड, ब्रिक्स ऐंड स्टोन वौलपेपर ट्रेंड में हैं। जिन्हें कमरों के फर्नीचर के अनुसार आप चुन सकते हैं।

* कलर कॉम्बिनेशन का भी बहुत चलन है आप इसे भी करवा सकते हैं। कौंबिनेशन कलर में 2 दीवारें गहरे रंग की तो 2 दीवारें हल्के रंग की करानी चाहिए।

* घर को लग्जरी लुक देने के लिए हैंगिंग पेंडैंट, शैंडलेयर वॉल लैंटर्न व वॉल लाइट्स लगाएं, जिन्हें आमतौर पर ड्राइंगरूम में लगाया जाता है। ऐसेंट लाइटस किसी खास जगह को हाईलाइट करने के लिए लगाई जाती है। यह लिविंगरूम के लिए अच्छा ऑप्शन होती है।

लड़के सीजन के अनुसार ये बदले अपने वार्डरॉब में

तेलीय त्वचा से छुटकारा पाने के 4 कारगर उपाय

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही ये तस्वीर​

 

शैंपू के बाद ऐसे रखे बालों को लंबे समय तक सुंदरशैंपू के बाद ऐसे रखे बालों को लंबे समय तक सुंदर

$
0
0

शैंपू करने के कुछ घंटे तक तो बाल बड़े अच्छे लगते हैं. लेकिन जैसे जैसे वक्त बितता जाता है, खुले बाल छोड़ने पर वे चिड़िया के घोंसले जैसे नज़र आने लगते हैं. हालंकि फ्रिज़ी हेयर की समस्या के समाधान के लिए कई प्रोडक्ट्स बाज़ार में मौजूद हैं. लेकिन लंबे समय तक उनका इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

इसलिए उलझे बालों की समस्या दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलु नुस्खे.

शैंपू के बाद एक कप पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और बालों पर लगाएं. इसे 10 मिनट तक छोड़ दें. फिर सादे पानी से इसे धो लें. इससे न सिर्फ बालों में चमक आएगी बल्कि फ्रिज़ी बालों की समस्या भी रफ्फूचक्कर हो जाएगी. 

माना कि अंडे की गमक अच्छी नहीं होती, लेकिन ये भी सच है कि बालों को स्मूथ बनाने के लिए इससे कारगर तीज़ और कोई है भी नहीं. अंडे का सफेद और पीला भाग अलग कर लें. अब एग व्हाइट में जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं. आधे घंटे बाद बालों में शैंपू कर लें. इससे मौसम की नमी से भी बाल सुरक्षित रहेंगे. 

अगर आपको किसी मीटिंग या पार्टी में जाना है और शैंपू करने का वक्त नहीं तो हाथों पर ज़रा सा लोशन लें और बालों पर अच्छे से लगाएं, फिर कंघी कर लें. बाल सेट हो जाएंगे. ये सौम्य होते हैं, लिहाज़ा न तो इससे बालों को नुकसान होगा, न ही बाल ज्यादा चिपचिपे दिखेंगे.  

शैंपू के बाद बालों को तौलिये से रगड़कर सुखाने की बजाय पुरानी टी-शर्ट से कवर कर लें. बाल जब गीले होते हैं तो कमज़ोर होते हैं. इसलिए उनके टूटने की गुंजाइश ज्यादा होती है. याद रखें, बाल जैसे-जैसे गंदे होते जाते हैं, उन्हें सेट रखना मुश्किल होता है. इसलिए, जब भी बाहर निकलें बालों को ढंक लें. कॉटन की बजाय सिल्क स्कार्फ से बालों को ढंकें. बार बार हाथों से बालों को न छुएं, इससे भी ये गंदे होते हैं.

इन टिप्स से बनाएं अपने काजल को स्मज फ्रीइन टिप्स से बनाएं अपने काजल को स्मज फ्री

$
0
0

काजल के बिना लड़कियों का मेकअप अधूरा ही समझिये। बिना काजल के वो कहीं बहार जा भी नहीं सकती है। आंखों को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए काजल का उपयोग किया जाता है। महिलाओं के लिए काजल लगाना पहले जितना ज़रूरी था, आज भी उतना ही जरूरी है। अगर कभी गलती से आप काजल लगाना भूल जाएं तो चेहरा बीमार सा लगने लगता है। काजल लगाने के बाद फिर उसके फैलने की टेंशन। यही टेंशन होती है कि काजल को फैलने से कैसे रोकें। कुछ भी करलो लेकिन काजल फैलता ही है। इन्ही सब से बचने के तरीके लाएं हम आपके लिए जिससे आपका काजल स्मज फ्री। आइये अपनाते हैं कुछ टिप्स।

1. त्वचा का ख्याल रखें - ज़रूरी है अपनी स्किन का ख्याल रखना। उसे ऑयली होने से बचाना। ऑयली स्किन के कारण काजल फैलता है। आप आइस क्यूब्स चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरे को ठंडक मिलेगी और पसीना नहीं आएगा। साथ ही काजल भी लंबे वक्त तक आंखों में टिका रहेगा।

2. अच्छी क्वालिटी का काजल चुनें - आँखें बहुत सेंसिटिव होती हैं इसलये क्वालिटी से कभी कोम्प्रोमाईज़ ना करें। ब्रांड यूज़ करे जो कि स्मज प्रूफ होते हैं।

3. दूसरे आई मेकअप भी लगाएं - थिन आई लाइनर लगाने से आपकी आंखें और अधिक आकर्षक लगेंगी। काजल को मस्कारे और आई लाइनर के साथ लगाएं। इससे आँखें स्मज फ्री रहेंगी।

4. कोनों पर ध्यान दें - अगर आप काफी लंबे वक्त तक आंखों में काजल रखना चाहती हैं तो काजल इनर कॉर्नर से आउटर कार्नर तक ना लेकर जाएं। कोनों पर काजल लगाने से ही काजल फैलने की शुरुआत होती है।

5. काजल लगाने से पहले बेस लगाएं - जब भी काजल लगाएं उससे पहले चेहरे पर बेस जरूर लगा लें। अगर आंखों में स्मज आ भी जाए तो इसे साफ़ करने के लिए अपने पास कॉटन रखें। ऐसा करने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स नहीं दिखेंगे। 

अपनाएं ये टिप्स, आपका हेयर कलर रहेगा Long Time

तैलीय त्वचा के लिए लगाए चंदन का पैक 

हेलमेट पहनने से गिरते है बाल, अपनाए यह उपायहेलमेट पहनने से गिरते है बाल, अपनाए यह उपाय

$
0
0

हेेलमेट हमारी सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है. बिना हेेलमेट के कई राज्‍यों में तो आप गाड़ी नहीं चला सकते. और बिना हेेलमेट के पेट्रोल भी नहीं मिलता है. लेकिन क्या आप जानते है कि हर समय हेलमेट पहने रहने से बालों के झड़ने की प्रॉब्लम हो जाती है. ऐसा माना जाता है कि हर रोज घंटों हेलमेट पहनने से बाल तेजी से झड़ना शुरू हो जाते हैं.

हर रोज घंटों हेलमेट पहनने से स्कैल्प पर रगड़ होती है जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं. घंटों हेलमेट पहनने से बैक्टीरिया के पनपने की आशंका भी बहुत बढ़ जाती है. अगर आप सालों से लगातार हेलमेट पहनते आ रहे हैं तो आपको भी अपने बालों में कमी दिखाई दी होगी. पर आप चाहें तो थोड़ी सी देखभाल और सतर्कता दिखाकर बालों को गिरने से रोक सकते हैं.
 
अगर हेलमेट पहनना आपकी मजबूरी है और इसके बिना आपका काम नहीं चल सकता है तो जरूरी है कि आप कुछ सावधानियां रखें. सबसे पहले तो पक्का कर लें कि आपके बाल बहुत टाइट नहीं बंधे हों. आपका हेलमेट पहनने का तरीका भी असर डालता है. हेलमेट को आगे की ओर से थोड़ा उठा हुआ रहने दें और पीछे की ओर दबा हुआ. इससे हवा मिलती रहेगी वरना हवा के अभाव में बैक्टीरिया के पनपने की आशंका बढ़ जाएगी. इसके अलावा कोशिश करें कि हैलमेट में नमी नहीं रहने पाए.

Viewing all 24692 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>