1. बालों का गिरना रोकने और बालों की वृद्धि के लिए सप्ताह में एक बार अपने बालों की रोज़मेरी ऑयल से मसाज कीजिए, इससे बाल मजबूत होते है.
2. जवाकुसुम की पत्तियों को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए, इस पेस्ट को सिर की त्वचा और बालों पर लगाइए, इससे बाल बढ़ते हैं और घने भी होते हैं.
3. बालों को मजबूत बनाने और टूटने से बचाने के लिए बालों को भरपूर पोषण दीजिए. मेंहदी में भरपूर पोषण होता है जो बालों के लिए फायदेमंद है, इसलिए बालों में मेहंदी लगानी चाहिए.
4. मेंहदी को अंडे के साथ मिलाकर लगाने से ज्यादा फायदा होता है. इससे बाल मजबूत होते हैं और बालों का गिरना बंद हो जाता है.
5. गिरते बालों को रोकने के लिए दही बहुत कारगर घरेलू नुस्खा है. दही से बालों को पोषण मिलता है. इसके लिए बालों को धोने से कम से कम 30 मिनट पहले बालों में दही लगाना चाहिए. जब बाल पूरी तरह सूख जाएं तो पानी से धो लीजिए.
6. दही में नींबू का रस मिलाकर भी प्रयोग किया जा सकता है. नींबू के रस को दही में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. नहाने से पहले इस पेस्ट को बालों में लगाइए, 30 मिनट बाद बालों को धुल लीजिए. बालों का गिरना कम हो जाएगा.
7. बालों को धोने से एक घंटा पहले बालों में अंडे लगाइए, इससे बाल मजबूत होते हैं.