Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24692 articles
Browse latest View live

इन नेचुरल तरीकों से करे अपने बालों को ब्लीचइन नेचुरल तरीकों से करे अपने बालों को ब्लीच

$
0
0

नींबू: ताजा नींबू बालों की चमक वापिस लाता है, नींबू को पानी के साथ मिलाकर ब्‍लीच करने से बाल प्राकृतिक रूप से निखरते हैं. 2 नींबू का रस निकालकर, जितना रस है उससे कम मात्रा में पानी मिलाकर एक मिश्रण बना लीजिए. इसे बालों पर लगाकर 3 घंटे बाद बालों को धो लें. इससे बालों की खोई रंगत वापिस आ जायेगी.

मेंहदी: मेंहदी का प्रयोग हांथों के लिए ही नहीं होता है बल्कि इससे बालों को ब्‍लीच भी किया जा सकता है. मेहंदी का पाउडर और कैमोमाइल पाउडर बराबर मात्रा में लेकर उबले पानी के साथ गाढ़ा पेस्‍ट बना लीजिए. इसे बालों में लगाकर 1 घंटें के लिए छोड़ दीजिए, अगर आप इसका बेहतर परिणाम चाहते हैं तो 2 घंटे के बाद बालों को धुलें.

दालचीनी: दालचीनी भी एक प्राकृतिक ब्‍ली‍चिंग पावडर है. लगभग एक मुट्ठी दालचीनी का पाउडर कंडीशनर में मिला लीजिए. इसे पूरे बालों में अच्‍छी तरह मिलायें, इसे सही तरीके से लगाने के लिए आप कंघी का प्रयोग भी कर सकते हैं. इस मिश्रण को पूरी रात के लिए बालों में लगा रहने दें फिर सुबह इसे साफ कर लें.


इन घरेलु टिप्स से बनाएं अपनी आईब्रो को घनाइन घरेलु टिप्स से बनाएं अपनी आईब्रो को घना

$
0
0

आपके चेहरे को सुन्दर बनाने में आपकी आईब्रो का भी हाथ होता है। चेहरे की सुंदरता के लिए आईब्रो घनी होना ज़रूरी है तभी आपके चेहरे पर चार चाँद लगेंगे। किसी की ब्रो नैचुरली घनी होती है। लेकिन किसी किसी की ब्रो बहुत लाइट होती है,हार्मोनल कमी कारण भी ऐसा हो सकता है । उसे डार्क बनाने के लिए है हमारे पास कुछ टिप्स जिससे आप अपनी आईब्रो को घाना बना कर अपने चेहरे पर चार चाँद लगा सकते हैं।

* कैस्टर ऑयल- हल्के हाथों से इस तेल को अपनी आई ब्रो पर 2-3 मिनट के लिये मसाज कीजिये और छोड दीजिये। फिर आधे घंटे बाद फेसवाश और गर्म पानी से इसे धो लीजिये। इससे कोई जलन हो तो इसे ना यूज़ करें।

* प्याज- इसमें सल्फर पाया जाता है, जो आईब्रो की ग्रोथ बढाने में सहायक है। इसे पीस ले फर इसके रस को अपनी ब्रो पर लगाएं। इससे उस जगह का ब्लड सर्कुलेशन बढता है और आईब्रो में नए हेयर की ग्रोथ होती है।

* मेथी दाने- मेथी दाने को पीस कर सोने से पहले या नहाने से पहले ब्रो पर लगाएं। आप इसे पेस्ट में बादम का तेल भी मिला कर लगा सकती हैं, इससे आपकी त्वचा को नमी प्राप्त होगी।

* ऐलोवेरा- ऐलोवेरा की ताजी पत्तियों को छील कर उसके अंदर के गूदे को निकाल कर अपनी आई ब्रो पर लगाएं। ऐसा करने से आई ब्रो की ग्रोथ बढने लगेगी।

* नारियल तेल और नींबू- नारियल के तेल में निम्बू की स्लाइस मिलाकर पीस ले। फिर इसे रोज़ अपनी ब्रो पर लगाए जब तक आईब्रो घनी ना होजाये। इसे रात में सोने से पहले ही लगाएं क्योंकि इसको लगाने के बाद फिर 2 घंटे के लिये धूप में नहीं निकल सकती।

* दूध- रात को सोने से पहले रूई को दूध में भिगो कर अपनी आइ ब्रो पर उसके आस पास की जगहों पर लगाएं। इससे दूध से मिले प्रोटीन और विटामिन से बालों की जडों को पोषण मिलेगा और वह फिर से ग्रो करने लगेंगी।

5 टिप्स जो आपको देंगी Attractive और Photogenic Look

घर में वैक्सिंग करने के इजी टिप्स

 

नेल्स को बनाएं चमकदार टूथपेस्ट सेनेल्स को बनाएं चमकदार टूथपेस्ट से

$
0
0

अपने नेल्स को अट्रैक्टिव और सुन्दर बनाने के लिए आप कुछ ना कुछ तो करती ही होंगी। नहीं करती है तो ये आपके लुक पर पानी फेर सकते हैं। हालांकि आप इन्हें नैलपैंट से छुपा सकतें हैं लेकिन नेलपॉलिश आपके नाखूनों के लिए काफी नुकसानदेह हैं, जिसके बाद नेल्स पीले पड़ जातें हैं। इसलिए अपने नेल्स को मेन्टेन करने के लिए अपनाएं कुछ घरेलु टिप्स।

* व्हाइटनिंग टूथपेस्ट- ज़ाहिर सी बात है अगर टूथपेस्ट आपके दांत साफ़ कर सकता है तो नेल्स क्यों नहीं। टूथपेस्ट को अपने नेल्स पर लगा कर दस मिनट छोड़ दें फिर उसे गुनगुने पानी से कॉटन से साफ़ करले। ऐसा रोज़ करने से आपके नेल्स बनेंगे चमकदार।

* बेकिंग सोडा- एक बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, आधा चम्मच ऑलिव ऑयल और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे अपने पीले नाखूनों पर लगाएं और एक मुलायम ब्रश से स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

* नींबू- निम्बू एक नेचुरल तरीका है। निम्बू को काट कर अपने नेल्स पर रगड़े फिर गुनगुने पानी से धो लें। या फिर निम्बू के रस में 10 से 15 मिनट तक डुबोएं। फिर ब्रश से इसे साफ़ करले।

* टी-ट्री ऑयल- अपने नाखूनों पर एक ड्रॉपर की मदद से टी-ट्री ऑयल लगाएं और कुछ मिनट रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। या फिर ओलिव आयल में टी ट्री आयल मिलाएं सोने से पहले अपने नेल्स को मालिश करें।

* संतरा- हर रोज़ अपने नाखूनों को दिन में 2-3 बार संतरे के छिलके से रगड़े और आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा। ध्यान रहे कि छिलका फ्रेश हो पहले का रखा हुआ नहीं।

ऐसे बढ़ाए पैरो की खूबसूरती

 ये है दुनिया के सबसे महंगे लिपस्टिक ब्रांड

अब घर पर बनाएं Nail Polish Removerअब घर पर बनाएं Nail Polish Remover

$
0
0

लड़कियों को नैलपैंट करने का बहुत शौक होता है। वो अपने ड्रेस की मैचिंग के अनिल कलर लगाती है जो कि आजकल ट्रेंडी भी हैं। लेकिन होता क्या है कि हर बार ड्रेस चंग होती है और नेल पोलिश भी चेंज करना पड़ता है। और दिक्कतें तब आती हैं जब नेल पोलिश रेमोवेर ख़त्म होजाता है। फिर कैसे निकाला जाए। कभी कभी हम हम किसी ऐसी चीज़ से नेल घिस लेते हैं जिससे नेल पोलिश तो निकल जाती है मगर आपके नेल्स रफ़ होजाते हैं। तो इन् सब झंझटों से निपटारा करने के लिए हमारे पास है एक उपाय। जिससे आपके नेल कलर भी निकल जायेगा और आपके नेल्स भी रफ़ नहीं होंगे। तो आप भी अपनाइये ये आसान टिप्स।

घर पर अपने नेल पेंट रिमूवर को बनाने के लिए एक जार लीजिये उसमे कॉटन का रोल या स्पंज डाल लीजिये ,उसे जार में इस तरह से डालें की उसमे आपको अपने नेल डालने की जगह अच्छे तरह से बन जाए और फिर अपने नेल पेंट रिमूवर जार में लिक्विड डाल दें ऐसा करने से आप बड़ी आसानी से अपने नेल के रंग निकाल सकेंगे।

अब जब भी आपको नेल पोलिश निकालना हो तो आप अपनी उंगली को उस जार में डाल कर रखिये और कुछ देर के बाद उंगली को किसी कॉटन से साफ़ कर लीजिये। देखिये फिर आपका नेल पोलिश कलर कितनी आसानी से निकलता है। तो इस तरीके से आप बना सकते हैं घर पर नेल रिमूवर।

घर में वैक्सिंग करने के इजी टिप्स

नेल्स को बनाएं चमकदार टूथपेस्ट से

लड़कों की ये 5 स्टाइल,लड़कियों को करती हैं इम्प्रेसलड़कों की ये 5 स्टाइल,लड़कियों को करती हैं इम्प्रेस

$
0
0

लड़की पटाना हर लड़का चाहता है। लेकिन हर किसी के बस की बात नहीं है ये। लड़कियां इतनी आसानी से पटती नहीं है। बहुत मेहनत करनी पड़ती है भाई। लेकिन कुछ चीज़े हैं जो लड़कियों को खुद बखुद आपकी तरफ आकर्षित कर देती हैं। जी हाँ,लकड़ों के कुछ ये स्टाइल जो लड़कियां को बेहद पसन्द आते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या हैं वो स्टाइल।

* लहराते बाल - लड़को के लहराते बाल लड़कियों को इम्प्रेस करते हैं। अगर आपकी फ्रेंड आपसे इम्प्रेस नहीं है तो अपनाइये अपने दोस्तों का स्टाइल और कीजिये लड़कियों को इम्प्रेस।

* बोलने की स्टाइल - कई बार ऐसा होता है कि लड़कियों को लड़के तब भी इम्प्रेस कर जाते हैं जब वे बात करते हैं। आपका बोलने का स्टाइल भी लड़की को इम्प्रेस कर सकता है।

* स्टाइलिश आउटफ़िट - कपड़ों का आपकी पर्सनालिटी पर बहुत असर पड़ता है। तो अब से आप भी कुछ भी पहनकर जाने की बजाय वही कपड़े पहनें जो आप पर अच्छा लगे और जिससे आप लड़कियों पर अपना इंप्रेशन जमा सकें।

* ट्रेंडी होना - बदलते फ़ैशन के साथ चलना ही आज की डिमांड है। इससे लड़कियां आपसे कभी इम्प्रेस नहीं होगी। तो अब से अपना इंप्रेशन ज़माने के लिए ट्रेंड के हिसाब से चलें।

* डूड स्टाइल - ज़माना गया जब सीधे साधे लड़कों को लोग पसंद करते थें और लड़कियों की पहली पसंद भी वैसे ही लड़कों होते थें। अब तो ज़माना है डूड का। आपका स्टाइल कूल डूड की तरह होना, उनकी तरह स्टाइल मारना, चलना, बात करना, हेयर स्टाइल होना आपको पॉप्युलर बनाएगा।

ये टिप्स अपनाइये, लड़कियां खुद आएंगी दोस्ती करने

चेहरा धोते वक़्त कभी ना करें ये गलतियां

 

 

 

खास लड़कों के लिए है ये Super Cool And Sexy Hair Stylesखास लड़कों के लिए है ये Super Cool And Sexy Hair Styles

$
0
0

हेयर स्टाइल अच्छा हो तो आपके लुक में चार चाँद लग जाते हैं। स्टाइलिश बनने के लिए ज़रूरी है अपने हेयर स्टाइल पर ध्यान देना। अक्सर लड़कों को समझ में नही आता कि कैसे हेयर कट उन पर सूट करेगी। तो यही प्रॉब्लम सोल्वे करने आये हैं हैं हम ये पांच हेयर स्टाइल बतेयेंगे आप पर कौनसा स्टाइल सूट करता है।

* अगर आप फिल्म लाइन या फैशन लाइन से ताल्लुक रखते हैं तो यह Hair style आपको काफी अच्छा लूक दे सकते हैं। इस तरह के Style की सबसे बड़ी समस्या यह है कि आपको इनकी केयर काफी करनी पड़ती है।

* यह एक मीडियम और बेहतरीन लूक हेयर स्टाइल है। आपका चेहरा कैसा भी हो लेकिन यह Hair style आपको हर चेहरे पर पसंद आएगा। इस स्टाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऑफिस में भी चल सकता है।

* अब अगर आप एक युवा बिजनेसमैन हैं तो आपको इसी तरह का Hair style रखना चाहिए. आप वाकई इन बालों में गंभीर भी नजर आयेंगे।

* अब अगर आप कॉरपरेट ऑफिस में काम करते हैं तो ये Hair style जो आप अब देख रहे हैं यह आपके ऊपर काफी अच्छा लगेगा।

* आपकी गर्लफ्रेंड को अगर कुछ भी पसंद नहीं आता है तो एक बार उनको यह Hair style दिखाइए. बालों का यह अंदाज आज भी सबको पसंद आता है।

* अगर आप दाढ़ी रखते हैं तो आप Hair style के मामले में इस लूक को आजमा सकते हैं।

दाढ़ी मूंछ रखना है सेहत के लिए फायदेमंद

यदि आपकी जीन्स नहीं है फिट तो अपनाये यह सरल उपाय

ड्रेसेज जिनमे लड़कियां ज्यादा सेक्सी नजर आती हैंड्रेसेज जिनमे लड़कियां ज्यादा सेक्सी नजर आती हैं

$
0
0

हर लड़की चाहती है खुद को सुन्दर दिखाना। किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने में उसके कपड़ों का काफी योगदान होता है। आज हम आपके लिए कुछ इसी तरह की सेक्सी ड्रेसज लेकर आये हैं जिनको पहनने के बाद आप आप सेक्सी भी नजर आएँगी और दुनिया की नजर आप पर ही रुक जाएगी। तो जानिये आप भी वो कोनसी ड्रेस हैं

* ब्लू - वैसे भी कहते हैं कि ब्लू इज वार्मेस्ट कलर, और अगर लड़की इस तरह के कपडे पहनती है तो ज्यादा सेक्सी नजर आती है।

* और भी खूबसूरत बनना है तो आप Red Short Sleeve Off The Shoulder Dress को एक बार ट्राय कीजिये।

* आप वैन पीस शार्ट ड्रेस पहनेंगी तो भी बहुत सेक्सी लगेंगी। तो आप ये ट्राय कर सकती हैं।

* अगर आप लंबी हैं तो आप पर साड़ी भी बहुत सुन्दर लगेगी। ऐसा नही है कि साडी में लडकिया सेक्सी नहीं लगती।

* ब्लैक ड्रेस,ये तो आप कभी भी कहीं भी पहन सकती हैं। आप हमेशा सेक्सी और बोल्ड लगेंगी।

* जीन्स और टॉप में भी आप सेक्सी लग सकती हैं। ज़रूरत है तो बस इसे लेने की।

बालों को कलर करने की नई तकनीक आई सामने, देखे video

ऐसे बनाए मशहूर हस्तियों जैसा स्टाइलिश हेयर बन

 

कम हाइट वाली लड़कियों के लिए ख़ास आउट फिट टिप्सकम हाइट वाली लड़कियों के लिए ख़ास आउट फिट टिप्स

$
0
0

जी हां हाईट कम होने की वजह से आप दोस्तों के साथ बाहर या डेट पर जाना पसंद नहीं करती होंगी। और यह भी है की निश्चित उम्र के बाद हाइट बढ़ाना मुमकिन नहीं है, लेकिन कपड़ों और लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव लाने से हाइट ज्यादा दिखाई जा सकती है। 

तो आइये हम आपको बताते है ऐसी स्थिति में आप कैसे अपने आप को ओरो के बीच मेंटेन रखे 

वेस्टलाइन
 
गर्मियों में मैक्सी ड्रेसेस हमारी पसंद में हैं तो अगली बार से आप भी गर्मियों में कम से कम एक पीस अपने कलेक्शन में ज़रूर रखें। आप स्ट्राइप्स वाले लम्बे कुर्ते भी पहन सकती हैं, बस ध्यान रखें कि इसके स्ट्राइप्स बहुत चौड़े न हो।

वर्टिकल स्ट्राइप्स
 
शॉर्ट लड़कियों पर जो एक प्रिंट अच्छा लगता है, वो है स्ट्राइप्स। ये आपके लुक को पतला और लंबा दिखाता है, बस आपको ज़रूरत है एक अच्छा पीस चुनने की। जैसे वर्टिकल स्ट्राइप्ड पैंट्स या पलाज़ो! आप एक लंबा स्ट्राइप्स वाला कुर्ता भी पहन सकती हैं, बस ध्यान रखें कि ये स्ट्राइप्स जरूरत से ज्यादा मोटे और चंकी न हों।

ऐसिमिट्रिक कट्स
 
हाई- लो स्कर्ट्स, ड्रेसेस और ऐसिमिट्रिक कुर्ते आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकते हैं। ये कट आपको निश्चित ही लंबा दिखाएगा

हाई-वेस्ट लोअर्स
 
अपनी पैंट्स, ट्राउज़र्स या जींस को अपनी वेस्ट-लाइन के ऊपर पहनें। इससे आपकी टांगे लंबी लगेंगी। ये हाई वेस्ट पैंट्स आपके फिगर को लंबा दिखाएंगी। वहीं, हाई-वेस्ट पेंसिल स्कर्ट भी अच्छा ऑप्शन साबित होगा। बस इसकी फिटिंग अच्छी हो, तभी ये आपके हिप्स को ऊंचा और टांगों को लंबा दिखाएंगी।

सॉलिड कलर्स
 
पैटर्न्स और प्रिंट्स आपकी बॉडी को छोटा दिखाती हैं। इसलिए लोअर्स में मरसाला, ब्लू और ब्लैक जैसे सॉलिड कलर्स पहनें। अच्छा असर देखने को मिलेगा।

वेजिस हील्स
 
लंबा दिखने के लिए पेंसिल हील्स या पैरों में दर्द करने वाली स्टिलेटोज़ पहनने की ज़रूरत नहीं, बजाय इसके आप वेजिस पहनें। ये सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लगती हैं।


लड़को के लिए स्टाइलिश बेल्ट खरीदने में मदद करेंगे ये टिप्सलड़को के लिए स्टाइलिश बेल्ट खरीदने में मदद करेंगे ये टिप्स

$
0
0

बैल्टस को हर लड़का अपनी पैंट के साथ तथा महिलाएं अपनी स्कर्ट के साथ पहनती हैं। यह देखने में बहुत छोटी होती हैं, पर कुछ बैल्ट का दाम किसी पोशाक के मुकाबले कम नही होता। आजकल बाजार में बहुत सी स्टाइलिश बैल्ट देखने को मिलती है। इनमें से कुछ बैल्ट कपड़े की बनी होती है अौर कुछ चमड़े की। आज हम आपको कम बजट वाली स्टाइलिश बैल्ट के बारे में बताएगें।
 
1. चमडे की बैल्ट
अगर अाप फॉर्मल लुक पाना चाहते हैं तो काले या भूरे रंग में चमडे की बैल्ट पहने। चमड़े की बैल्ट को बहुत ही संभाल कर रखना पड़ता है। अाप इसे फॉर्मल पैंट या जीन्स के साथ पहन सकते है।
 
2. ब्रांडेड बैल्ट
यदि आप किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं तो ब्रांडेड बैल्ट जरूर पहने। आप इसे किसी भी सिंपल पैंट, पतलून के साथ पहन सकते है। 
 
3. नियॉन बैल्ट
नियॉन बैल्ट रंग-बिरंगी होती है। इसे ज्यादातक स्टाइलिश लूक अौर फैशन स्टेटमेंट बनाने के लिए पहना जाता है। इन बैल्टस को पुरुषों व महिलाएं दोनों ही पहन सकती है।
 
4. टेक्स्चर्ड बैल्ट
आजकल बाजार में चमड़े अौर कपडे दोनों तरह की टेक्स्चर्ड बैल्ट अाती है। पर इनमें से कपड़े की बैल्ट ज्यादा अच्छी होती है। इस बैल्ट की खासियत है कि इसकी पकड़ काफी आरामदायक होती है।
 
5. ट्रैवल बेल्ट 
अगर अाप ज्यादातर टुर पर जाते हैं तो अापको ट्रैवल बेल्ट पहन कर जाता चाहिए। ट्रैवल बेल्ट में 3-4 पाकिट होती हैं, जिसमें अाप अपने पैसे, कार्ड, जरूरी दस्तावेज अादि संभाल सकते है। इसलिए ट्रेकिंग या छुट्टियों पर जाते समय इसे जरूर पहने।

इन तरीको से बनती है सस्ती चीजे भी कीमतीइन तरीको से बनती है सस्ती चीजे भी कीमती

$
0
0

बहुत बार ऐसा होता है कि हम कही पार्टी में जाते हैं और वहां एक से बढ़कर एक लोग आते हैं अपनी कीमती चीजों के साथ और आप सोचते हैं कि हम उनसे कम हैं। ऐसा नहीं है अब आप भी अपनी सस्ती को कीमती बता सकते हैं। जी हाँ,हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जो आपको भी हाई क्लास बताने में मदद करेगी . तो जानिये वो टिप्स और बन जाइये हाई प्रोफाइल गर्ल।

* सही साइज़ ड्रेस - अगर अपने कोई ड्रेस ली है,तो वो तब तक आपको नहीं जचेगी जब तक वो आपकी फिटिंग की ना हो। तो जरूरी है किसी भी ड्रेस में फिटिंग करना।

* बेल्ट - अगर आप ट्रॉउज़र पहन रही हैं और उसमे बेल्ट लूप हैं तो बेल्ट ज़रूर पहनना है आपको। नहीं तो उसके लूप निकलवा दीजिये।

* जूते - हील्स या जुटे पहनते हैं तो उसकी देखभाल करना भी बहुत ज़रूरी है। अगर उसमे थोड़े बहुत भी स्क्रेचएस आजाते है तो तुरन्त उन्हें ठीक करें।

* फ़ैबरिक - किस तरह के कपड़े पहन रही हैं आप, ये भी ज़रूरी है! लिनन, कॉटन या सिल्क हर मौके पर काम आता है बजाये सिंथेटिक के जो ज़्यादा नहीं चलता।

* जैकेट - बहुत महँगी ना सही, लेकिन आपकी वार्डरॉब में जैकेट होनी ही चाहिएँ जो आप कैज़ुअल और फ़ॉर्मल दोनों तरह के मौकों पर पहन सकें।

* हैंडबैग - ऐसा हैंडबैग लीजीए जिसकी पॉकेट्स पर ज़्यादा मेटल ना लगे हों! अगर बैग सस्ता हुआ तो सबसे पहले इस मेटल की ही चमक ख़त्म होगी। इसलिए सिंपल सा हैंडबैग लीजिये।

* काला रंग - जब कुछ समझ ना आये तो आप ब्लैक ड्रेस पहनिए चाहे वो जो भी हो फिर। ये हर वक़्त सही रहती है।

* कॉनफ़िडेंस - ये है आपके पास, तो सस्ते से सस्ते कपड़े-जूते-एक्सेसरीज़ किसी डिज़ाइनर वियर से कम नहीं लगेंगे।

ड्रेसेज जिनमे लड़कियां ज्यादा सेक्सी नजर आती हैं

5 टिप्स जो आपको देंगी Attractive और Photogenic Look

सांवली महिलाओं के लिए मेकअपसांवली महिलाओं के लिए मेकअप

$
0
0

सांवली त्‍वचा यानी डार्क स्किन वाली महिलायें भी मेकअप के जरिये अपनी त्‍वचा की रंगत को निखार सकती हैं और किसी भी समारोह में अलग दिख सकती हैं। सांवली त्‍वचा वाली महिलाओं को मेकअप के दौरान अपनी स्किन टोन का ध्‍यान रखना चाहिए। इसके अलावा अपने चेहरे से मिलता-जुलता कलर, लिपलाइनर, और ब्‍लशर का इस्‍तेमाल कीजिए। आइए हम इसमें आपकी मदद करते हैं।

लिक्‍विड फाउंडेशन- सांवली महिलायें मेकअप के लिए लिक्विड फाउंडेशन का प्रयोग करें, यह तरल होती है ना कि पावडर पेस्‍ट। यदि आपको अपनी स्‍किन टोन से मेल खाता हुआ फाउंडेशन नहीं मिलता है तो आप दो रंगों के फाउंडेशन को मिला कर एक अच्‍छा रंग बना सकती है। फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर मॉइस्‍चराइजर लगाइए, जिससे त्‍वचा कोमल हो जाये।

त्‍वचा को सूखाइये - त्‍वचा पर लिक्विड फाउंडेशन लगाने के बाद उसे सूखाइये। इसके लिए आप पाउडर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यदि आपकी त्‍वचा ऑयली है तो अपने पास हर वक्‍त फेस पाउडर रखें। इससे त्‍वचा पर गीलापन नहीं आएगा और वह हमेशा ड्राई बनी रहेगी।

गालों को ब्‍लश करें - चेहरे पर हमेशा ब्‍लशर लगाना सही नहीं होता मगर कभी कभार पार्टी आदि में आप इसका प्रयोग करके एक सुंदर सा लुक पा सकती हैं। चेहरे को ब्‍लश करने के लिए डीप ऑरेंज, वाइन या कोरल रंगों का प्रयोग करें। इससे आपकी त्‍वचा में निखार आयेगा।

लिपस्‍टिक का प्रयोग - सांवली त्‍वचा वाली महिलाओं को लिपस्टिक का चुनाव भी रंग के हिसाब से करना चाहिए। जिन महिलाओं का रंग डार्क हो उन्‍हें, पेल कलर्स यानी हल्‍के रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिये। अगर आपको लिपस्‍टिक लगाना पसंद है तो आप डार्क कलर की ही लिपस्टिक लगाएं, जैसे- वाइन, रेड, प्‍लम और ब्राउन आदि रंग आपकी सुंदरता निखारेंगे।

आईब्रो के लिये - डार्क रंग वाली महिलायें मेकअप के दौरान अपनी आइब्रो को नजर अंदाज बिलकुल भी ना करें। अपनी आईब्रो को शेप देने के लिये आप पेंसिल और पाउडर का प्रयोग करना बेहतर होगा। सुंदर आंखें खूबसूरती को बढ़ाती हैं।

लिप लाइनर - लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों पर लिप लाइनर का प्रयोग कीजिए। एक अच्‍छी आउटलाइन आपके पूरे चेहरे की रंगत को निखार देगी। सांवली महिलाओं को मेकअप के दौरान समय का भी ध्‍यान रखना चाहिए। यदि आप दिन के समय मेकअप कर रही हैं तो ज्‍यादा भारी मेकअप करने से बचें। यदि इन सबके अलावा भी आपको कुछ कमी लग रही हो तो ब्‍यूटीशियन की मदद ले सकती हैं।

नेल्स को बनाएं चमकदार टूथपेस्ट से

इन नेचुरल तरीकों से करे अपने बालों को ब्लीच

हिप पर होने वाले पिम्पल्स से ऐसे पाए छुटकाराहिप पर होने वाले पिम्पल्स से ऐसे पाए छुटकारा

$
0
0

गंदे कपड़े पहनने से भी मुंहासों की समस्‍या होती है इसलिए गंदे कपड़े बिल्‍कुल भी न पहनें. बट्ट पर मुंहासे होने पर नियमित रूप नहाये और दिन में दो बार अंडरवियर बदलें. अगर इन उपायों को अपनाने के बावजूद समस्‍या ठीक नहीं होती, तो डर्मेटोलॉजिस्‍ट से संपर्क करें. 

उपाय #1 : आधे कप पानी में एक चम्‍मच नींबू का रस और एक चम्‍मच एप्‍पल साइडर सिरका मिला लें. फिर इस घोल से मुंहासों वाली जगह को दिन में दो से तीन बार धोये. इससे आपको काफी राहत मिलेगी. समस्‍या के ठीक होने तक इस उपाय को नियमित रूप से करें.

उपाय #2 : टी ट्री और नारियल के तेल में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों सही करने के लिए सबसे अच्‍छे होता है. टी ट्री और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें. इस पेस्‍ट को मुंहासों वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें. 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा दिन में दो बार करें.

उपाय #3 : एस्प्रिन की मदद से भी आप इस समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए जहां मुंहासा निकला हो, उस जगह पर एस्प्रिन का लेप बनाकर लगा लें. एस्प्रिन का लेप बनाने के लिए एस्प्रिन में शहद और गुनगुने पानी को मिला लें. इस लेप को 15 मिनट तक मुंहासों पर लगा रहने दें. इससे इंफेक्‍शन सही हो जाता है और मुंहासा दब जाता है. इसके अलावा बट्ट पर होने वाले दानों पर बर्फ लगाएं. इससे दिन में तीन से चार बार 5 मिनट तक लगाने से दाने और दर्द दोनों से राहत मिलती है.

बिना व्यायाम करे दिखना है पतला तो यह करेबिना व्यायाम करे दिखना है पतला तो यह करे

$
0
0

1. खुद को दिखाए लंबा:  आप ऐसे कपड़े पहनें जिससे आप लंबी दिखें. इससे आप पतली लगेंगी. जब भी आप अपने लिए कपड़े खरीदने जाएं तो ऐसे कपड़े सेलेक्ट करें जो सीधे और लंबे हो. इन्हें चुनते समय इनके किनारों का ध्यान रखें. इसके लिए आप straight जींस चुनें जिसकी लंबाई आपके ऐंकल तक हो. अगर आप एक ड्रेस लेने की सोच रही हैं तो thigh-high की जगह knee-length ड्रेसेज़ खरीदें. इस लुक को हील्स पहन कर और भी परफेक्ट बनाएं. इसके लिए ankle strap हील्स, platform wedges, low vamp हील्स अच्छे ऑप्शन हैं.

2. अपनी असल समस्यां को छुपाए: पतला दिखने के लिए सिर्फ जिम क्यों जाना? खुद को सही तरीके से ड्रेस करें और प्रॉब्लम एरिया पर करें 2 तरह से वार. इसके लिए हम आपको ऐसी ड्रेसेज़ पहनने की सलाह देंगे जो या तो आपकी ब्लकी बॉडी से लोगों का ध्यान हटाए या जो उन्हें छुपाए. अगर आपकी बाजूएं मोटी हैं तो आप ऐसे कपड़े बिलकुल ना पहनें जिनकी स्लीव्स फिटेड हों. अगर muffin टॉप आपकी समस्या है तो low rise जींस की जगह हाई वेस्ट पहनें. इन्हें आप डार्क कलर के साथ पहनें, ये आपके लोअर पार्ट को फ्लैट दिखाएंगे.

3. जरूरी है सही इनरवेयर: आज शेपवेयर आपको कही भी मिल जाएगा. इसे आप किसी भी अच्छे lingerie स्टोर जैसे Marks & Spencer या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं. ये आपके extra flab से चिपक जाते हैं और आपको एक फ्लैटर और टोन्ड silhouette लुक देते हैं. अगर आप गलत ब्रा चुनेंगी तो ये आपके चेस्ट और वेस्ट के बीच की दूरी को कम कर देगा और नतीजा होगा कि ये आपको और मोटा दिखा कर आपके पूरे silhouette को खराब करेगा. इसलिए एक पर्फेक्ट स्लिम लुक के लिए हमेशा सही इनरवेयर चुनें. स्लिम दिखने के लिए इन पर खर्च किए आपके पैसे बेकार नहीं जाएंगे.

4. चुने वर्टिकल स्ट्राइप को: ज़्यादातर लोगों को मानना होता है कि ऐसे स्ट्राइप आप के लिए बिलकुल सही होंगे. हमारा भी यही कहना है. जहां horizontal स्ट्राइप लोगों का ध्यान horizontally खींचकर आपके प्रॉब्लम एरिया को हाईलाईट करेगा वहीं वर्टिकल स्ट्राइप सभी का ध्यान आपकी ड्रेस की लंबाई जो आपको स्लिम दिखाने का काम करेगी, उसकी तरफ खीचेगा.

जानिए कैसे प्याज करता है आपकी त्वचा की देखभालजानिए कैसे प्याज करता है आपकी त्वचा की देखभाल

$
0
0

पिंपल्स: प्याज़ की एंटीमाइक्रोबाइल, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं. ये पावरफुल एंटीसेप्टिक होते हैं जो स्किन को पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टिरिया और अन्य इंफेक्शंस से बचाते हैं. इसके लिए एक बड़े चम्मच प्याज़ के रस में एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगा लें. 20 मिनट तक इसे रखें और फिर चेहरा धो लें.

एंटी एजिंग: प्याज़ के रस से स्किन पर मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्किन जवां रहती है. प्याज़ में विटामिन A, C और E पाएं जाते हैं. ये UV किरणों से होने वाले नुकसान और फ्री रेडिकल डेमेज से बचाते हैं, जो स्किन को जल्दी बूढ़ा बनाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. प्याज़ में भरपूर क्यूरसेटाइन (quercetin) पाया जाता है, तो स्किन को झुर्रियों से बचाने वाला सबसे पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होता है.

रंगत निखारे: प्याज़ से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है. आप इसका फेस मास्क बना सकती हैं. इसके लिए डेढ़ चम्मच (बड़ा) प्याज़ के रस को 2 बड़े चम्मच बेसन में मिलाएं. इसमें आधा छोटा चम्मच दूध और चुटकी-भर जायफल डालें. सबको मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें. प्याज़ की महक को कम करने के ले आप इसमें लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे भी डाल सकती हैं. क्लेन्ज़िंग के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रखें. फिर जब ये सूख जाएं, तब दूध में रूई डालकर उससे इस पैक को धीरे-धीरे मसाज करते हुए हटाएं. ये आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स निकालकर आपकी रंगत निखारेगा.

घुंघराले बालों से है परेशान तो यह करेघुंघराले बालों से है परेशान तो यह करे

$
0
0

एप्पल साइडर विनेगर: एप्पल साइडर विनेगर बालों के pH लेवल बैलेंस कर कर्ली हेयर को मैनेज करने मदद करता है. एक कटोरी में समान मात्रा में एप्पल साइडर विनेगर और पानी मिलाकर मिक्सचर तैयार करें. अब पहले बालों को शैम्पू कर लें और फिर इस मिक्सचर से बालों को धो लें. कुछ देर इस मिक्सचर को ऐसे ही रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. महीने में ऐसा एक बार करें.

शहद: शहद बालों की नमी बनाएं रखने में मदद करता है और कर्ली हेयर को ड्रायनेस से छुटकारा दिलाता है. एक कटोरी में अपनी ज़रूरत के हिसाब से समान मात्रा में शहद और नारियल तेल मिलाकर जड़ से लेकर टिप तक बालों को अच्छी तरह मसाज करें. इसके बाद एक शावर कैप पहन लें और 30 मिनट बाद एक अच्छे शैम्पू से धो लें. हफ्ते में ऐसा एक बार करें.

हॉट ऑयल मसाज: नियमित रूप से कर्ली हेयर को हॉट ऑयल मसाज दें और ना सिर्फ आपको इसे आसानी से मैनेज करने में मदद मिलेगी, बल्कि ये बालों को ड्रायनेस से भी बचाएगा. अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई भी तेल लें और इसे गर्म कर लें. जब ये हल्का ठंडा हो जाए तो इससे अपने स्कैल्प और बालों का अच्छी तरह मसाज करें. अब एक शावर कैप पहन लें और एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ लें और अपने सिर को इससे ढक लें. एक घंटे बाद शैम्पू कर लें. ऐसा हफ्ते में एक बार करें.


अब आपकी पसंदीदा सब्जी रखेगी आपकी स्किन का ख्यालअब आपकी पसंदीदा सब्जी रखेगी आपकी स्किन का ख्याल

$
0
0

आलू, जो लगभग सबकी पसंदीदा सब्जी होती है. और ये एक ऐसी सब्ज़ी है जो हर दूसरी सब्ज़ी के साथ अच्छी तरह घुलमिल कर एक बेहतरीन स्वाद देती है. लेकिन आलू के कुछ ऐसे फायदे भी हैं जिनके बारे में आपको शायद पता नहीं होगा. आलू ऐसे कई न्यूट्रिएंट्स और गुणकारी तत्वों से भरा हुआ है, जो आपकी खूबसूरती बढ़ाने में और कई ब्यूटी प्रॉबलम्स को हल करने में मदद कर सकता है. 

डार्क सर्कल्स: आलू में नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो डार्क सरकल्स हटाने में मदद करती हैं. आलू को छीलकर उसके मोटे गोल टुकड़े काट लें और आखों पर रखें. 15-20 मिनट बाद गर्म पानी से धो लें. ऐसा रोज़ाना करें.

झुर्रियां: आलू को कद्दूकस कर के इसका रस निकाल लें. इसमें ग्लिसरीन और कच्चा दूध मिलाएं. इसे चेहरे, गले और हाथों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

दाग-धब्बे: पिंपल के मार्क्स और दूसरे दाग-धब्बे मिटाने के लिए आलू को ब्लेंडर में पीस लें, इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद हल्के हाथों से इसे रगड़ना शुरू करें और फिर धो लें. इसके अलावा रोज़ाना आलू के ठंडे रस से चेहरा धोने से भी दाग-धब्बे कम हो जाते हैं.

प्राकृतिक तरीकों से लाए त्वचा में निखारप्राकृतिक तरीकों से लाए त्वचा में निखार

$
0
0

सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें.  चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए आप प्राकृतिक तरीके भी अपना सकती है. 

- कच्चे दूध में रूई का फाहा भिगोकर चेहरा साफ़ करने से कील मुहाँसे और झाँई दूर होकर त्वचा स्वस्थ बनती है. 

- हल्दी और चंदन का चूर्ण दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाने से थकी और मुरझाई त्वचा स्वस्थ होती है. 

- तरबूज़ के रस को चेहरे पर लगाएँ और सूख जाने पर धो दें. इससे दाग धब्बे दूर होते हैं तथा त्वचा साफ़ होकर निखर जाती है. 

- मसूर की दाल और दूध के उबटन में घी मिलाकर शरीर पर लगाने से त्वचा नर्म और चमकदार बन जाती है. 

- एक एक-एक चम्मच ग्लिसरीन, गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर हाथों से मलें और सूख जाने पर धो दें. इससे सख्त हाथ मुलायम हो जाएँगे. 

- उँगलियों पर ज़रा-सा बादाम या जैतून का तेल लेकर नियमित रूप से भौंहों और बरौनियों पर लगाने से वे घनी और चमकदार बन जाती हैं. 

जब उनसे पहली मुलाक़ात हो तो इस रंग के कपड़े पहनना होता है बेहतरजब उनसे पहली मुलाक़ात हो तो इस रंग के कपड़े पहनना होता है बेहतर

$
0
0

लड़का हो या लड़की दोनों के ही मन में पहली डेट को लेकर कई तरह की बातें चलती रहती हैं. पहली बार किसी से मिलने जाना अपने आप में ही एक खास एहसास होता है. डेट पर जाने से पहले लड़के और लड़की दोनों के मन में कई तरह की बातें चलती रहती है. दोनों उस खास शख्स को लेकर कई तरह की बातें सोचते हैं, क्या बातें करेंगे, कैसे मिलेंगे, क्या ऑर्डर करेंगे, कैसे नजरें मिलेंगी और ऐसे ही ढेरों सवाल दोनों के मन में चलते रहते हैं. पर इन सबसे ज्यादा दोनों को ही ये डर भी सताता रहता है कि अगर सामने वाले को उसमें कुछ भी पसंद नहीं आया तो...? यह एक ऐसा सवाल है जिसे लेकर लड़का और लड़की दोनों ही थोड़ा परेशान रहते हैं. ऐसे में बात-व्यवहार से लेकर अपने पहनावे तक सभी पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है. यह एक बेहद खास मौका है और इस खास मौके पर आपकी ड्रेस कुछ ऐसी होनी चाहिए जिसे देखकर सामने वाला एक पल में आपसे प्रभावित हो जाए.

आपने यह तो सुना होगा कि हर रंग का अपना एक संदेश होता है. ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि आप पहली डेट पर  जिस भी रंग की ड्रेस का चयन करें, वह आपकी भावनाओं को उसी रूप में सामने वाले को जाहिर करे.

1. नीला रंग पहनना है सबसे बेहतर. नीला एक ऐसा रंग है जिसे महिला और पुरुष समान रूप से पसंद करते हैं. एक अध्ययन के मुताबिक, करीब 33 फीसदी महिलाओं को नीला रंग बहुत पसंद होता है जबकि 57 प्रतिशत पुरुषों को भी यह रंग भाता है.
   
2. काला पहनना भी है बेहतर विकल्प. इस रंग को रहस्य से जोड़कर देखा जाता है. काला एक ऐसा रंग है जो सामने वाले पर प्रभाव छोड़ने का काम करता है. यह रंग मजबूती का प्रतीक भी है.

3. हर मौके को खास बनाने में कामयाब है लाल. उसकी नजरें आपसे एक पल के लिए भी न हटें तो लाल रंग पहनकर जाना आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा. लाल उत्सुकता, ड्रामा, उतावलेपन, मजबूती और सकरात्मकता का रंग है. पर ड्रेस का रंग चुनने के साथ ही यह भी जरूरी है कि आप अपने ओवरऑल लुक पर भी ध्यान दें. ऐसा न हो कि आपकी ड्रेस तो खूबसूरत दिखे लेकिन आपका ओवरऑल लुक आपकी खूबसूरती बिगाड़ दे.

चेहरे के दाग धब्बे हटाने के 5 जादुई नुस्खेचेहरे के दाग धब्बे हटाने के 5 जादुई नुस्खे

$
0
0

1. सूखी हल्दी की गांठ को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से भी दाग-धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं. सूखी त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने के लिए दूध में चंदन की लकड़ी घिसकर लगाएं. 

2. तैलीय त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने के लिए चंदन का बूरा गुलाब जल में मिलाकर लगाएं. यह प्रयोग हर मौसम में लाभकारी है. चोट के निशान पर लाल चंदन रोज पानी में घिस कर लगाएं 20 दिन में फायदा नजर आने लगेगा. 

3. टमाटर में नींबू की दस-बारह बूंदे मिलाएं इस मिश्रण को चेहरे पर मलने से दाग-धब्बे दूर होते हैं. अक्सर पेट की खराबी से चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते हैं अत: दिन में कम से कम तीन बार नींबू पानी पिएं, कुछ ही हफ्तों में चेहरा चमकने लगेगा. 

4. गुलाब जल को आइस ट्रे में जमाकर क्यूब्स को आंखों के इर्द-गिर्द घुमाने से आँखें तरोताजा तो होती हैं, उसकी जलन भी कम हो जाती है. 

5. एक चुटकी कपूर को शहद में मिलाकर चेहरा धोएं, चेहरा खिल जाएगा. साथ ही साबुन से चेहरा धोने के बाद गीले चेहरे पर चीनी और नमक लगाकर थोड़ी देर रखें और फिर उसे धो लें. यह चेहरे के लिए अच्छा स्क्रबर होगा.

जानिए कैसे धूप करती है आपके बालो और स्किन का फायदाजानिए कैसे धूप करती है आपके बालो और स्किन का फायदा

$
0
0

बालों का झड़ना: अगर आपके बाल बहुत झड़ते हैं तो धूप आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकती है. लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा कि धूप में ज़्यादा एक्सपोज़ ना करें. बालों को बढ़ाने वाले सेल्स सूरज़ की UV किरणों के प्रति संवेदनशील होते हैं. धूप में ज़्यादा एक्सपोज़ करने से विटामिन E और C कम हो जाता है. इसलिए थोड़ी देर के लिए धूप में रहें, इससे बालों का झड़ना दूर होगा.

घने और लंबे बाल: धूप से आपके शरीर को विटामिन D मिलता है. विटामिन D का बालों की ग्रोथ में बड़ा हाथ होता है. इसलिए अगर आपको लंबे और घने बाल चाहिए तो कुछ देर तक सुबह की धूप का मज़ा ज़रूर लें.

बेहतर स्किन टेक्सचर: सुनने में भले ही ये थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है कि धूप से आपकी स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है. धूप बॉडी के बैक्टीरिया का 50% तक मिटाती है और आपकी स्किन के टेक्सचर को सुधारती है. आपको कितनी देर धूप में रहना है ये आपकी स्किन पर निर्भर करता है. अगर आपकी स्किन टोन फेयर है तो 10 मिनट की धूप काफी है. वहीं, डस्की स्किन वालों के लिए ज़्यादा धूप की ज़रूरत होती है.

स्किन प्रॉबल्म्स से छुटकारा: धूप पिंपल्स, एक्ज़िमा, सोरायसिस जैसे कई तरह के स्किन डिसऑर्डर्स से निजात दिलाती है. एक रिसर्च में ये कहा गया है कि 4 हफ्तों तक सनबाथ करने से सोरायसिस के लक्षणों से 80% तक राहत मिलती है. इतना ही नहीं, धूप फंगल इंफेक्शन भी दूर करती है

Viewing all 24692 articles
Browse latest View live