Quantcast
Viewing all 24702 articles
Browse latest View live

इस फेस मास्क से खत्म करे अपने चेहरे की ड्राईनेसइस फेस मास्क से खत्म करे अपने चेहरे की ड्राईनेस

Image may be NSFW.
Clik here to view.

अगर आप भी चेहरे की ड्राईनेस की समस्या से परेशान है तो आपकी समस्या का हल आज हम लेकर आए हैं. जी हां, आज हम आपको एक ऐसा फेस मास्क बताएंगे जो 5 मिनट में आपके चेहरे की ड्राईनेस को खत्म कर देगा. इस फेस मास्क को आप घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकती हैं.
 
जरूरी सामान

2 चम्मच मलाई,1 चम्मच दूध,1 चम्मच शहद,एक चुटकी हल्दी
 
कैसे बनाएं मास्क

1-सबसे पहले एक कटोरी में मलाई, दूध, शहद और हल्दी को डाल लें.

2-अब इस सारे मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें.

3-आपका मास्क तैयार है. इस मास्क को चेहरे से लेकर गर्दन और कान तक अच्छे से लगा लें.

4-15-20 मिनट इस मास्क को ऐसी ही लगा रहने दें. 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

5-आप ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकते हैं. 

क्या आप भी है ऑयली स्किन से परेशान

चेहरे पर लगाए अंडे और निम्बू का फेस पैक

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक


घर पर ही बनाइये हनी बेस्ड बॉडी वाशघर पर ही बनाइये हनी बेस्ड बॉडी वाश

Image may be NSFW.
Clik here to view.

घर पर बॉडी वाश बनाने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको पता होता है कि बॉडी वाश में कौन से तत्वों को मिलाया गया है और अपनी स्किन को ध्यान में रखते हुए आप उन तत्वों को कितनी मात्रा में मिलान है इस बारे में भी पूरी जानकारी रख पाती हैं. घर पर बॉडी वाश बनाना इसलिए भी अच्छा होता है क्योंकि यह आपको अपनी त्वचा की देखभाल को एक तरह से अनुकूलित करने की अनुमति देता है जिससे न केवल आपकी त्वचा साफ हो जाती है बल्कि आपकी त्वचा की जरूरतों के हिसाब से आप इसे बना सकती हैं. चलिए आज घर पर हनी के बॉडी वाश बनाने के बारे में जान लेते हैं. शहद बहुत ही अच्छा एस्ट्रिजेंट है और इससे बना बॉडी वाश सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है.

इस बोडीवाश को बनाने के लिए आपको शहद, कैसाइल साबुन,नारियल का तेल और अपनी पसंद का कोई आवश्यक तेल चाहिए होगा। कैसाइल साबुन आपको किसी भी ग्रोसरी स्टोर से आपको आसानीसे मिल जाएगा। सबसे पहले पैन या माइक्रोवेव में अपने नारियल के तेल को गर्म करें। शहद और आवश्यक तेलों को इसमें मिलाएं। धीरे-धीरे मिश्रण को हिलाते हुए इसमें कैसाइल सोप मिलाएं। याद रखें चाहिए की जब आप मिश्रण को हिलाएं तो इसे धीरे धीरे मिलाना चाहिए। जब प्रक्रिया पूरी हो जाए तो इस मिक्सचर को किसी जार या बोतल में बन्द कर के रख लें और जब भी इसका इस्तेमाल करें तो इसे हिलाने के बाद इस्तेमाल करें।

ये ब्यूटी चीजे पंहुचा सकती है आपकी स्किन को नुकसान

मुहांसों से बचना है तो इन बुरी आदतों को छोड़ें

अनानास के रस से दूर करे आँखों के नीचे की झुर्रिया

 

पुरुषों के लिए कुछ ग्रूमिंग टिप्स - 2पुरुषों के लिए कुछ ग्रूमिंग टिप्स - 2

Image may be NSFW.
Clik here to view.

आजकल पुरुष भी फैशन में महिलाओं से किसी भी एंगल में पीछे नहीं है और मर्द खुद को अच्छा दिखाने के लिए बहुत से प्रोडक्ट्स का भी सहारा लेते हैं. खुद को ग्रूम्ड रखने में वो काफी मेहनत भी करते हैं. आज हम पुरुषों के लिए कुछ ऐसे ग्रूमिंग टिप्स लाये हैं जिन्हें अपनाकर आप भी लगेंगे एकदम परफेक्ट।

बहुत से पुरुष अपने चेहरे की सफाई के लिए फेसवाश का इस्तेमाल करते हैं. फेसवाश हमारे चेहरे की बहुत अच्छी तरह से सफाई करते हैं लेकिन सिर्फ फेस वाश से काम नही चलता। अगर आप को अपने चेहरे की अच्छी तरीके से सफाई करनी है तो फिर आपको सप्ताह में एक बार फेस स्क्रब का भी इस्तेमाल करना चाहिए। स्क्रब के इस्तेमाल से हमारे चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है जिससे हमारा चेहरा ज्यादा साफ़ और अच्छा दिखाई देता है.

बहुत से पुरुषों को दाढ़ी रखना पसन्द होता है और बहुत मर्दों को क्लीन शेव्ड रहना पसंद होता है. अगर आपको दाढ़ी रखना पसंद है तो आपको अपनी दाढ़ी का पूरा ख्याल भी रखना चाहिए। आप जिस स्टाइल की दाढ़ी रखते है तो उसी स्टाइल को मेंटेन भी करना चाहिए और इसके लिए आपको अपनी दाढ़ी के बालों को समय पर ट्रिम भी करना चाहिए ताकि आपकी दाढ़ी आपकी पर्सनालिटी को कॉम्पलिमेंट दे.अगर आप क्लीन शेव रहना पसंद करते हैं तो आपको शेविंग करने में महारथ हासिल होनी चाहिए क्योंकि अगर आप सही ढंग से शेव नहीं कर पाते तो चेहरे पर छूटे हुए बाल या फिर कट के निशान बहुत भद्दे लगते हैं.

अपने हाथ पैरों की नाखूनों पर भी आपको पूरा ध्यान देना चाहिए और समय समय पर इनकी सफाई करनी चाहिए और मेनिक्योर पेडिक्योर जैसा ट्रीटमेंट भी लेना चाहिए। अपने नाक के बाल ट्रिम करने चाहिए और अपनी ऑयब्रो को भी अच्छे से शेप में रखना चाहिए। हाथ पैरों के बाल अगर अच्छे नहीं लगते हैं तो वैक्सिंग जैसे उपाय किये जा सकते हैं.

यह है क्लोज शेव का सही तरीका

क्लीन चेस्ट का ज़माना है

क्या आप भी है ऑयली स्किन से परेशान

 

टैटू बनवाया है तो ख़याल भी रखियेटैटू बनवाया है तो ख़याल भी रखिये

Image may be NSFW.
Clik here to view.

आजकल टैटू का चलन बहुत जोरों पर हैं और यंगस्टर में इसका क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है. टैटू बहुत लंबे समय तक सोचने के बाद बनवाया जता है और हर टैटू के पीछे अपनी कोई कहानी होती है. अगर आप टैटू बनवाने जा रहे हैं या फिर आपने अभी अभी नया टैटू बनवाया है तो आपको कुछ बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए ताकि टैटू बनवाना आपके लिए बुरा सपना ना साबित हो. टैटू में इन्फेक्शन होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है इसलिए इसका एक्स्ट्रा केयर करना बहुत जरूरी हो जाता है.

जब भी आप टैटू बनवाते हैं तो आपका टैटू आर्टिस्ट उस टैटू को अच्छे तरीके से कवर करता है ताकि वो सुरक्षित रहे. आपको इस कवर को कम से कम दो घण्टे से पहले नहीं हटाना चाहिए। जब तय समय के बाद आप कवर हटाएं तो अपने टैटू को हलके हाथों से बिना खुशबु और बिना अल्कोहल वाले साबुन से दहोनाचाहिए ताकि टैटू पर लगा खून,जेल या इंक को साफ़ किया जा सके. इसके बाद आप उस जगह को नेचुरल तरीके से सूखने दे. आपको टैटू को ना तो रब करना है और ना ही उसे टॉवल से पौंछना है.

टैटू के सूखने के बाद इस पर आप कोई मोइस्चराइजर लगाएं। वैसे तो टैटू आर्टिस्ट आपकी ऐसी क्रीम खुद ही दे देते हैं. ध्यान रखिये की आपको बहुत थोड़ी मात्रा में क्रीम लगाना है ताकि आपके टैटू पर एक हल्की सी शाइन आ जाए. इसके लिए आपको जोर से मालिश करने की कोई जरुरत नहीं है. अपने टैटू पर गंदे हाथ या बढे हुए नाखुनो का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।

इस दौरान आपको ढीले कपड़े पहनने चाहिए और अगर आप जिम या स्विमिंग करने जाते हैं तो दो तीन सप्ताह तक आपको इन चीजों से दूर रहना पड़ेगा। अगर आप अपने टैटू का अच्छे तरीके से ख्याल रखते हैं तो यह दो से तीन सप्ताह में पूरी तरह से हील हो जाता है और उसके बाद आप जब भी बाहर जाएँ तो टैटू पर सनस्क्रीन का प्रयोग जरूर करें ताकि आपके टैटू का रंग लम्बे समय तक बना रहे.

ड्राई स्किन में करे बकरी के दूध का इस्तेमाल

ग्लोइंग स्किन के लिए करे काली सरसो का इस्तेमाल

दही और गुलाबजल से दूर करे पैरो का कालापन

 

शरीर के इन अंगो को भी रखे साफ़शरीर के इन अंगो को भी रखे साफ़

Image may be NSFW.
Clik here to view.

चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने के लिए कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन चेहरे के साथ-साथ शरीर के बाकी अंगों का साफ होना भी बहुत जरूरी है. उन अंगों को निखार कर ही आप खूबसूरत दिख सकते हैं.

आज हम आपको बताते हैं कि चेहरे के अलावा किन अंगों को निखारना जरूरी हैं. 

 1-गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाते है. इन्हें मुलायम रखने के लिए घर पर ही चीनी और नारियल तेल को मिलाकर लगाएं. रोजाना इसका इस्तेमाल करने से होंठ सॉफ्ट और पिंक बनेंगे. 

2-ब्लैक अंडरआर्म्स पर्सनैलिटी को कम करते है. एेसे में समय-समय पर इसको साफ करने के लिए अच्छे स्क्रबर का इस्तेमाल करें. अंडरआर्म्स साफ हो तो आप अपनी पसंद की ड्रैस पहन सकती है.

3-धूल-मिट्टी के कारण गर्दन काली होने लगती है. एेसे में चेहरे के साथ गर्दन और पीठ की सफाई का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. हफ्ते में एक बार गर्दन और पीठ पर स्क्रबिंग करें. आप चाहें तो संतरे के छिलके का पाउडर,बेसन, चीनी, नारियल तेल और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे गर्दन और पीठ पर लगाएं. 

4-खूबसूरत पैर आपकी पर्सनैलिटी को बढ़ाते है. एेसे में चेहरे के साथ-साथ पैर और हाथों खूबसूरत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. हफ्ते में 2-3 बार स्क्रब करें. इससे हाथ और पैर मुलायम होगे. 

5-कोहनी और घुटने का कालापन आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा कर सकता है. एेसे में इन्हें साफ करने के लिए घरेलू तरीकों को अपनाएं. नींबू को रगड़ने से भी कालापन दूर होता है.

ग्लोइंग स्किन के लिए करे काली सरसो का इस्तेमाल

ड्राई स्किन में करे बकरी के दूध का इस्तेमाल

अनानास के रस से दूर करे आँखों के नीचे की झुर्रिया

 

चेहरे की वैक्सिंग से जुडी कुछ ज़रूरी बातेचेहरे की वैक्सिंग से जुडी कुछ ज़रूरी बाते

Image may be NSFW.
Clik here to view.

कुछ महिलाओं के चेहरे पर अधिक बाल नहीं होते और कुछ महिलाओं के चेहरे पर बहुत अधिक बाल होते हैं. चेहरे पर बालों का होने से उन्हें बेहद शर्मिंदगी महसूस होने लगती है, क्योंकि लोग उनका मजाक उड़ाने लगते हैं, यही कारण है कि चेहरे की वैक्सिंग को आज कल इतना महत्व दिया जाता है. यदि चेहरे के बालों से छुटकारा पा कर आपका आत्म विश्वास बढ़ता है,वैक्सिंग के अलावा आप थ्रेडिंग या शुगरिंग से भी अपने चेहरे के बालों को निकालनवा सकती हैं.

1-यदि आपके चेहरे पर बहुत अधिक बाल हैं और यदि वास्तव में वे बहुत लंबे है तो वैक्सिंग इन्हें निकालने का सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि इससे एक बार में काफी बाल निकल जाते हैं और बाल जितने लंबे होते हैं, उतनी आसानी से वैक्सिंग के साथ बाल निकल जाते हैं.

2-एक बार वैक्सिंग करने पर आपको 2 से 6 सप्ताह तक वैक्सिंग की आवश्यकता नहीं होती तथा यह आपके बालों के बढऩे की ग्रोथ पर भी निर्भर करता है. चेहरे के अन्य बालों को निकालने के अन्य तरीकों की तुलना में वैक्सिंग से चेहरे के बाल निकलने पर बाल जल्दी नहीं आते. ऐसे में आप अपने चेहरे की सुंदरता को ले कर निश्चिंत हो जाती हैं.

3-वैक्सिंग के बाद चेहरे को बहुत कठोर साबुन से न धोएं. चेहरा धोने के लिए सौम्य क्लींजर या बेबी सोप का यूज करें. इसके बाद चेहरे को अच्छे से मायश्चॅराइज करें और चेहरे को हाथ न लगाएं, क्योंकि यदि आपको मुंहासों की समस्या है तो ऐसा करने से आपके चेहरे पर मुंहासें हो सकते हैं.

चेहरे पर लगाए अंडे और निम्बू का फेस पैक

चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक

निखारे अपनी खूबसूरती कोको बटर से

 

घरेलु नुस्खे भी पंहुचा सकते है नुकसानघरेलु नुस्खे भी पंहुचा सकते है नुकसान

Image may be NSFW.
Clik here to view.

कुछ लोग घर पर कुछ नैचुरल इंग्रीडियंट मिलाकर फेस पैक तैयार कर के चेहरे पर लगाते हैं लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होगे की इन चीजों का भी जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. 

आइए जानें कौन सी सामग्री है जो आपकी  स्किन को पहुचा रही है नुकसान. 

1-चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए,पिंपल दूर करने और झुर्रियों से छुटकारा पाने के अलावा और भी कई तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए नींंबू का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन नींबू का चेहरे पर इस्तेमाल करना नुकसानदेह हो सकता है. इसमें सिट्रिक एसीड बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जो स्किन के नैचुरल pH को नुकसान पहुचाता है. लगातार इसके इस्तेमाल से रूखापन, त्वचा पर जलन जैसी और भी परेशानिया आ सकती हैं. नींबू का फेस पैक इस्तेमाल करने से बेहतर है कि लेमन टी का सेवन करें. 
 
2-चेहरे पर मुंहासो  से छुटकारा पाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है. कहा जाता है कि इससे मुंहासे दूर हो जाते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते कि यह आपकी त्वचा को खराब कर रहा है. इसमें पिपरामिंट,एल्कोहल, पैरोक्साइड के अलावा और भी कैमिक्ल मौजूद होते हैं जो नुकसानदायक है. चेहर पर इसका इस्तेमाल करने से पिंपल के काले निशान रह जाते हैं. इसके लिए टी ट्री का इस्तेेमाल करना बेहतर है. 

3-स्किन के डैड सैल को निकालने के लिए चीनी का इस्तेमाल किया जाता है. इसके छोटे-छोटे क्रिसटल आपके कोमल चेहरे को खुरदरा बना सकते हैं. त्वचा के छोटे-छोटे रोम छिद्र को चीनी डैमेज भी कर सकती है. जिससे रूखापन आ जाता है. इस लिए चेहरे पर चीनी का इस्तेमाल करने से परहेज करें. 

ड्राई स्किन में करे बकरी के दूध का इस्तेमाल

अनानास के रस से दूर करे आँखों के नीचे की झुर्रिया

स्किन के लिए फायदेमंद है लहसुन के छिलके

 

शहद के इस्तेमाल से हटाये चेहरे के अनचाहे तिलशहद के इस्तेमाल से हटाये चेहरे के अनचाहे तिल

Image may be NSFW.
Clik here to view.

अगर आपके चेहरे पर भी जरूरत से ज्यादा तिल है और आप इस चीज से काफी परेशान है तो इस चीज में हम आपकी मदद कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपनी इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
 
1-चेहरे से तिल हटाने के लिए आप कच्चे आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक आलू का स्लाइस लें और फिर इस स्लाइस को अपने चेहरे पर रगड़ें. ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी फर्क दिखने लग जाएगा.

2-एक केले का छिलका लें और इसके अंदर वाला हिस्सा तिल पर रख कर ऊपर से किसी साफ कपड़े से इसे बांध लें. रात भर इसे ऐसे ही रहने दें. इससे तिल झड़कर साफ हो जाता है.

3-अगर तिल पूरे चेहरे पर फैले हुए हैं तो ऐसे में अनानास का जूस दिन में 2-3 बार चेहरे पर रोज़ लगाएं. फिर 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें.

4-रात को सोने से पहले चेहरा धोएं और इसके बाद सेब के सिरके से चेहरे पर हल्की- हल्की मसाज करें. अब इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. सुबह उठ कर चेहरा धो लें. 

5-थोडा सा शहद और सनबीज के तेल लेकर मिला लें. इस मिश्रण को नियमित रूप से 5 मिनट तिल पर रगड़ने से त्वचा के चमकने के साथ-साथ तिल भी गायब हो जाएगें. 

इस फेस मास्क से खत्म करे अपने चेहरे की ड्राईनेस

ये ड्रिंक बनाएगा आपके बालो को जड़ से मजबूत

इन तरीको से पाए डबल चिन की समस्या से छुटकारा


इन तरीको से दे अपने नाखुनो को परफेक्ट शेपइन तरीको से दे अपने नाखुनो को परफेक्ट शेप

Image may be NSFW.
Clik here to view.

अगर नाखून ही सुंदर ना दिखे तो हाथों की खूबसूरती पर असर पड़ता है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि नाखूनों की शेप परफेक्ट हो. नाखूनों को परफेक्ट शेप देना कोई मुश्किल काम नहीं है बल्किन बहुत आसान काम है. इसके लिए बस आपको नेल फाइलर की आवश्यकता पड़ेगी.

आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने नाखूनों को परफेक्ट शेप दे सकती हैं-
 
1-नाखूनों को फाइल करने से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें. ऐसा करने से आपके नाखूनों के अंदर छिपी गंदगी साफ हो जाएगी. 

2-धोने के बाद हाथों को अच्छी तरह सुखा लें. अगर आपने हॉट बाथ लिया हो और आपके हाथ नम हों तो अपने नाखून फाइल ना करें.

3-नाखूनों को फाइल आगे-पीछे से ना करें बल्कि अंदर की तरफ से जाते हुए नाखूनों के बाहरी हिस्से से लेकर मध्य तक फाइल करें. 

जरूरी बात

1-शुरुआत में धीरे-धीरे फाइल करें. ऐसा करने से नाखून एकसमान और चिकने दिखते हैं.

2-जब आपके नाखून गीले हैं तो उन्हें फाइल ना करें क्योंकि ऐसे में वो टूट सकते हैं .

3-नाखूनों को फाइल करके ज्यादा छोटा ना करें.

इन तरीको से पाए सुन्दर और हेल्थी नाख़ून

खुद से ना करे ये चीजे

स्किन प्रोब्लेम्स को दूर करने के लिए करे सोयाबीन का इस्तेमाल

गर्मियों में अपनाये ये खास टिप्सगर्मियों में अपनाये ये खास टिप्स

Image may be NSFW.
Clik here to view.

अगर आप भी चाहती है कि आपका चेहरा गर्मियों के मौसम में हमेशा फ्रैश और खिला-खिला हो तो उसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा.

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप गर्मियों के मौसम में भी फ्रैश लुक पा सकती हैं.
 
1-मुंह धोने के लिए एक अच्छे से फेसवॉश का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन को हमेशा कूल और फ्रैश रखता हो. 

2-नहाने से इंसान काफी रिलैक्स महसूस करता है. एक तो इससे पूरा दिन सुस्ती नहीं आती और दूसरा नहाने से आप पूरा दिन तरोताजा रहते हैं.

3-अगर आप कई बाहर जा रही हैं तो ऐसे में अपने पर्स में फेस स्प्रे को जरूर साथ रखें. जब भी आप अपनी स्किन को डल महसूस करेंगी तो उस समय यह फेस स्प्रे आपके काम आएगा.

4-नहाने या मुंह धोने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना ना भूलें. इससे आपकी स्किन कोमल और मुलायम बनी  रहती हैं. 

5-गर्मियों के दिनों में भूलकर भी डार्क मेकअप ना करें. जितना हो सके अपना मेकअप लाइट रखें और कपड़े भी लाइट कलर के पाएं.

गर्मियों में रखे अपनी त्वचा का खास ख्याल

गर्मियों में फायदेमंद है शहतूत का सेवन

 

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैकचेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

Image may be NSFW.
Clik here to view.

हर कोई अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए हजारो तरीके अपनाता है लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हो पाता.आज हम आपको मुंहासो को तुरंत ठीक करने वाले लौंग के फेस मास्क के बारे में बताएगें.जिससे त्वचा दाग धब्बों रहित होकर चमक उठती है. लौंग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे  यह रोम छिद्रों को साफ़ करता है, संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है और इसे आगे फैलने से रोकता है.

यह लौंग का फेस पैक एक केमिकल पील की तरह कार्य करता है, यह मृत त्वचा को दूर करके त्वचा को साफ़ और स्वस्थ बनाता है.

सामग्री

आधा सेब,थोड़ी सी ग्रीन टी,4 बूंदे लौंग का तेल,थोड़ा सा शहद
 
फेस पैक बनाने और लगाने की विधि

1-सबस् पहले आधे सेब को छीलकर पीस लें. सेब में फाइबर बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा की नमी को बनाए रखता है.

2-इसके बाद 1 कप पानी में ग्रीन टी की पत्तियाँ उबालें और उसे ठंडा होने दें. ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और चमकीला बनाए रखते हैं. 

3-एक बाउल में एक टीस्पून सेब का पेस्ट और समान मात्रा में ग्रीन टी मिलाएं.इसमें चार बूँदे लौंग का तेल मिलांएं.

4-फिर इसमें आप शुद्ध शहद भी मिला सकते हैं. शहद में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं जो त्वचा को तरोताज़ा बनाता हैं.

5-साफ़ पाने से चेहरे को धोकर थपथपाकर सुखाएं. फिर मास्क की पतली परत अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए.इसे 15 से 20 मिनिट तक सूखने दें. 

6-जब मास्क पूरी तरह सूख जाये तब थोडा पानी लेकर इसे गोलाकार में रब करें और धो लें.

7-इसके बाद मॉइस्चराइजर लेकर उससे त्वचा की मालिश करें. 

गर्मियों में अपनाये ये खास टिप्स

चेहरे पर लगाए अंडे और निम्बू का फेस पै

क्या आप भी है ऑयली स्किन से परेशान

 

होंठो पर लगाए विटामिन E युक्त लिप बामहोंठो पर लगाए विटामिन E युक्त लिप बाम

Image may be NSFW.
Clik here to view.

आज हम आपको फटे होंठों को मुलायम और आकर्षक बनाने के कुछ तरीके बताने जा रहे, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी फटे होंठ की समस्या से छुटकारा पा सकते है. 

1-सर्दियों में पानी कम मात्रा में पीने से भी होंठ फटने शुरू हो जाते है. इसलिए पानी का अधिक से अधिक सेवन करें क्योंकि त्वचा को हाइड्रेशन की जरूरत होती है. 

2-इसके अलावा ग्लिसरीन की मदद से आप आंखों और होंठों के आसपास की त्वचा को फटने से बचा सकते है. 

3-होंठों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए मैट लिपस्टिक की जगह ज्यादा क्रीमी या शीर टेक्सचर लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. 

4-फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए लिप्स पर शीया बटर लगाएं. 

5-इन सब उपायों के अलावा आप होंठों पर शहद और चीनी का स्क्रब कर सकते है. इससे होंठ मुलायम होने के साथ पाउटी भी बनते है. 

6-विटामिन ई युक्त लिप बाम में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के अच्छे स्रोत होते हैं और होठों को खूबसूरत और मुलायम बनाए रखने का काम करते है. 

मेकअप से बनाये अपने चेहरे को पतला

शरीर के इन अंगो को भी रखे साफ़

 

बालो को स्ट्रेट करने के लिये करे कोकोनट मिल्क का इस्तेमालबालो को स्ट्रेट करने के लिये करे कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल

Image may be NSFW.
Clik here to view.

आज हम आपके लिए एक नया तरीका लेकर आए हैं जिससे आप घर पर ही बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं. इससे न तो बाल खराब होंगें और न ही पैसों की बर्बादी होगी. आप बालों को स्ट्रेट करने के लिए कोकोनट मिल्क पैक लगा सकती हैं. नारियल दूध लगाने से हमारे बाल मज़बूत,लंबे और घने होते हैं.

1-बालों को स्ट्रेट करने का यह एक प्रभावी नुस्खा है. समान मात्रा में नींबू का रस और नारियल का दूध मिलाकर पैक बना लें. इसको बालों पर लगाकर सूख जाने तक रखें और उसके बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें.

2-आप नारियल को खिसकर तथा ब्लेंड करके इससे दूध निकाल सकते हैं. इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं और रात भर फ्रिज में रख दें. अगली सुबह आप पाएंगी कि इस मिश्रण से एक क्रीमी परत बन गई है. अब इसे बालों और सिर की त्वचा पर लगाएं.

3-इसके बाद सिर को एक गर्म तौलिए से लपेट लें और एक घंटे के लिए छोड़ दें. अब बालों को पानी से धो लें. अच्छे परिणामों के लिए इस विधि का प्रयोग हफ्ते में कम से कम तीन बार करें.

4-नींबू और नारियल का दूध घुंघराले बालों को मुलायम बना कर उन्हें सीधा करने में भी मदद करता हैं. इसके अलावा नारियल का दूध बालों को नमी देता है और बालों में शाइन लाता है. यह बालों को रूसी से भी बचाता है.

चेहरे की वैक्सिंग से जुडी कुछ ज़रूरी बाते

ये ड्रिंक बनाएगा आपके बालो को जड़ से मजबूत

 

आँखों के नीचे के काले घेरो से निजात पाने के कुछ आसान तरीकेआँखों के नीचे के काले घेरो से निजात पाने के कुछ आसान तरीके

Image may be NSFW.
Clik here to view.

अगर आंखों के नीचे काले घेरे हो तो इससे चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप इन काले घेरों से निजात पा सकती हैं.
 
1-खीरे में कई एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं जो आंखों के काले घेरे को खत्म करने में काफी मददगार साबित होते हैं. सबसे पहले खीरे को गोल स्लाइस में काट लें. अब दो स्लाइसों को लें और आंखों को बंद करके इसे अपनी बंद आंखों के ऊपर रख लें. 5 मिनट के लिए इसे ऐसी ही छोड़ दें और फिर 5 मिनट बाद आंखों को ठंडे पानी से धो लें.

2-अगर आप टी बैग को इस्तेमाल करने के बाद फैंक देते हैं तो आज के बाद ऐसा ना करें. क्योंकि इस्तेमाल हुआ टी बैग आपके दोबारा काम आ सकता है. जी हां, टी बैग से आप आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को कम कर सकते हैं. इस्तेमाल हुआ टी-बैग अपने आंखों पर रखें और 10-15 मिनट बाद इसे हटा दें. ऐसा दिन में 3 बार तो जरूर करें. आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा.

3-रात  को सोने से पहले आंखों के चारो और बादाम के तेल की मालिश करें. इससे डार्क सर्कल तो दूर होंगे ही. साथ ही त्वचा में खिचांव आएगा और झुर्रियां कम हो जाएंगी.

इस फेस मास्क से खत्म करे अपने चेहरे की ड्राईनेस

ड्राई स्किन में करे बकरी के दूध का इस्तेमाल

अनानास के रस से दूर करे आँखों के नीचे की झुर्रिया

 

डाले अपनी बेजान त्वचा में जानडाले अपनी बेजान त्वचा में जान

Image may be NSFW.
Clik here to view.

धूल-मिट्टी के कारण स्किन बेजान सी नजर आने लगती है. वहीं, अगर आपको किसी पार्टी में जाना हो तो मेकअप करके भी चेहरा खूबसूरत नहीं दिखता.

अपनी थकी स्किन को चमकदार बनाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं.

1-खीरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. 1 खीरे को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इसमें गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन में निखार आएगा. 

2-ग्रीन टी से चेहरे की खोई हुई चमक को वापिस पाया जा सकता है. इसके लिए 1 कप पानी में ग्रीन टी उबाल लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा एसेंशियल ऑयल मिला लें. रोज चेहरे को धोने के बाद इसका इस्तेमाल करें. 

3-चेहरे को चमकदार बनाने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करें. भूलकर भी इसे सीधे चेहरे पर न लगाएं. किसी कपड़े में बर्फ को लपेटकर चेहरे पर रगड़ें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. 

4-चेहरे की गंदगी दूर करने के लिए चीनी और शहद के स्क्रब का इस्तेमाल करें. इन दोनों को पर्याप्त मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर पानी से धो लें. 

स्किन के लिए फायदेमंद है लहसुन के छिलके

अनानास के रस से दूर करे आँखों के नीचे की झुर्रिया

ड्राई स्किन में करे बकरी के दूध का इस्तेमाल

 


थ्रेडिंग करवाते वक़्त धयान रखे ये बातेथ्रेडिंग करवाते वक़्त धयान रखे ये बाते

Image may be NSFW.
Clik here to view.

कई महिलाओं की स्किन बहुत कोमल होती है जिससे थ्रेडिंग के बाद उस जगह पर पिंपल्स और लालिमा आ जाती है जो काफी समय तक ऐसे ही रहती है.बहुत सारे तरीके हैं जिसे थ्रेडिंग से पहले अपनाने से फायदा होता है.

1-थ्रेडिंग से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धोना बेहतर होता है. इसके बाद चेहरे को एक कॉटन के कपड़े से हल्के हाथों से पौंछे क्योंकि जोर से रगड़ने से स्किन ड्राई हो जाती है.

2-चेहरे पर कोई क्रीम या लोशन लगा कर हल्का नम करें. इससे थ्रेडिंग के समय दर्द कम होती है. चाहे तो दालचीनी के पानी को भी चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं.

3-थ्रेडिंग करवाने के बाद उस जगह पर लोशन लगाकर बर्फ लगाएं जिससे दाने नहीं होगें.

4-कई महिलाएं थ्रेडिंग के बाद अपना चेहरा धोना पसंद करती है. इसके लिए पानी की बजाए गुलाब जल का इस्तेमाल करना बेहतर होता है इससे स्किन लाल नहीं होती.

5-जिस जगह पर थ्रेडिंग करवाई हो उस जगह को 12 घंटों तक हाथ से न छुएं. ऐसा करने से पिंपल्स और जलन शुरू हो जाती है.

6-थ्रेडिंग के कुछ घंटों बाद चेहरे पर कोई सुगंधित क्लींजर या मॉश्चराइजर न लगाएं. इससे यह उत्पाद त्वचा की बाहरी परत को हटा देते हैं और स्किन खराब होने लगती है.
 

7-इसके तुरंत बाद किसी भी स्टीम ट्रीटमेंट का इस्तेमाल न करें.

गर्मियों में अपनाये ये खास टिप्स

शहद के इस्तेमाल से हटाये चेहरे के अनचाहे तिल

चेहरे की वैक्सिंग से जुडी कुछ ज़रूरी बाते

 

धूप का कालापन हटाने के लिए करे शहद और निम्बू का इस्तेमालधूप का कालापन हटाने के लिए करे शहद और निम्बू का इस्तेमाल

Image may be NSFW.
Clik here to view.

गर्मियों के मौसम में धूप और वातावरण के प्रदूषण की वजह अक्सर सभी को ही टैंनिंग की समस्या हो जाती है.एेसे में आप इन घरेलू उपायों की मदद से इस कालेपन से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. 

1-दही में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो टैनिंग हटाने के साथ-साथ त्वचा की रंगत बढ़ाते हैं. इसके लिए दही में हल्दी और बेसन मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और दस मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. सूखने पर इसे धो लें. आप चाहे तो रोजाना दही से ही अपना मुंह धोएं. इससे भी चेहरे की रंगत साफ हो जाती है.

2-टैनिंग से निजात दिलाने के लिए बेकिंग सोडा काफी असरदार रहता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें.

3-स्किन का कालापन दूर करने के लिए आप संतरे को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए दो चम्मच संतरे के रस में हल्दी मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. दस मिनट बाद ठंडे पानी से इसे धो लें. हफ्ते में दो-तीन बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

4-एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. अब इस मिश्रण को चहरे पर लगाएं और दस मिनट बाद धो लें. इस एक उपाय को हफ्ते में दो बार करने से आपको टैंनिंग की समस्या होगी ही नहीं.

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

होंठो पर लगाए विटामिन E युक्त लिप बाम

बालो को स्ट्रेट करने के लिये करे कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल

डिओ की जगह करे इन चीजो का इस्तेमालडिओ की जगह करे इन चीजो का इस्तेमाल

Image may be NSFW.
Clik here to view.

कई बार डियो खत्म हो जाए और कहीं बाहर पार्टी में जाना पड़े तो बहुत मुश्किल होती है. ऐसे में कुछ घरेलू चीजों का ही इस्तेमाल करके काम चलाया जा सकता है. इसके अलावा कई लोगों का डियो की सुगंध से सिर दर्द होने लगता है तो वह भी इन तरीकों से शरीर की दुर्गंध दूर कर सकते हैं.

आइए जानिए किन घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

1-रोजाना नहाने के समय अपनी पानी की बाल्टी में नींबू का रस मिलाएं. इस पानी से नहाने से सारा दिन फ्रैश फील करेंगे और बदबू भी दूर होगी. इसके अलावा अचानक कहीं बाहर जाना हो और डियो खत्म हो जाए तो नींबू को काटकर उसे अंडरआर्म पर रगड़ना चाहिए.

2-डियो की जगह हैंड सैनीटाइजर को भी अंडरआर्म्स पर लगा सकते हैं इससे दुर्गंध फैलाने वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगें और बदबू नहीं आएगी.

3-2 चम्मच बेकिंग सोडा और समान मात्रा में कार्न स्टार्च को मिलाकर अंडरआर्म्स पर लगाने से भी फायदा होता है. इससे दुर्गंध दूर हो जाती है.

4-विच हेजल एक तरह का एस्ट्रिजैंट होता है जो चेहरे को साफ करने का काम करता है. यह एक खास तरह के फूल से बनता है जो काफी सुगंधित होता है. इसको भी डियो की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

घरेलु नुस्खे भी पंहुचा सकते है नुकसान

डाले अपनी बेजान त्वचा में जान

चेहरे पर लगाए लौंग का फेस पैक

एक ही फेसमास्क से करें बहुत सी स्किन प्रॉब्ल्म्स को दूरएक ही फेसमास्क से करें बहुत सी स्किन प्रॉब्ल्म्स को दूर

Image may be NSFW.
Clik here to view.

आँखों के नीचे मुँहासे, झुर्रियाँ, निशान और काले घेरे किसी भी युवती के लिए एक बुरे सपने के समान होते हैं. ये समस्याएं न केवल आपके चेहरे की खूबसूरती को खराब करती हैं बल्कि आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचाती हैं। आजकल मार्केट में त्वचा और सौंदर्य उत्पादों की लंबी कतार दिख जायेगी जो मुहांसो के साथ-साथ काले घेरे और झुर्रियों का समाधान करने का दावा करती है। हालांकि, ऐसे क्रीम और लोशन की लागत हमारे बजट के बाहर चल जाती है और इसके अलावा, उनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स केमिकल बेस्ड होते है और कुछ प्रोडक्ट्स तो नेचुरल होने का दावा भी करते हैं. अगर त्वचा को इन सब तकलीफों से बचानेवाली प्राकृत चीज के बारे में बात की जाये तो आज हम आपको ऐसे फेसमास्क के बारे में बताएँगे जो आपकी इन सभी तकलीफों को खत्म कर देगी और वो भी नेचुरल तरीके से.

इस फेस मास्क के लिए आपको हल्दी पाउडर, नारियल तेल, शहद और दही की जरुरत पड़ेगी। एक कटोरी में दही (मट्ठे बिना) का 1 बड़ा चम्मच डालें। इस कटोरी में 1 चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं। इसके बाद इसमें एक चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन नारियल का तेल मिलाएं। सबसे आखिर में इस मिश्रण में एक से तीन चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। अब सभी चीजों को अच्छे तरीके से मिलाएं और तब तक मिलाते रहे जब तक इस मिश्रण में कोई गाँठ मौजूद ना रहे. अब आपका मास्क तैयार है.

सबसे पहले अपना चेहरा अच्छी तरह धो लें और इसे सूखा लें. इसके बाद अपने चेहरे पर अपनी साफ उंगलियों या मेकअप ब्रश का उपयोग करके होममेड हल्दी फेसमास्क लगाएं। मास्क को लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर दीजिये। फ्लॉलेस स्किन के लिए इस मास्क का सप्ताह में एक बार प्रयोग जरूर करना चाहिए।

अंगूर की मदद से पाए पिम्पल्स से निजात

ये फेस मास्क दिलाएगा बेदाग और गोरी त्वचा

बिना किसी उबटन के पाएं खूबसूरत दमकती स्किन

इसे पढ़ने के बाद आप कभी नहीं फेकेंगी चावल का पानीइसे पढ़ने के बाद आप कभी नहीं फेकेंगी चावल का पानी

Image may be NSFW.
Clik here to view.

चावल के पानी में पोषक तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। चावल में विटामिन बी, सी और ई तथा साथ ही खनिज और आठ आवश्यक अमीनो एसिड हैं जो समग्र स्वास्थ्य और सौंदर्य को बढ़ावा देते हैं। चावल के पानी के बारे में एक और बढ़िया चीज यह है कि यह शायद सबसे सरल सौंदर्य उत्पाद है जिसे कोई भी घर पर बना सकता है इसके लिए आपको सिर्फ कुछ चावल और पानी की ज़रूरत पडती है. अब चावल का पानी निकालना तो आप सबको आता ही होगा इसलिए हम सीधे इसके फायदों पर बात करते हैं.

चावल का पानी बालों को नरम, मजबूत और स्वस्थ बना देता है. बाल प्रोटीन से बने होते है इसलिए चावल के पानी का प्रोटीन आपके बालों के लिए अच्छा है। चावल के पानी में मौजूद प्रोटीन बाल की शाफ्ट को मजबूत बनाते हैं और दरारें भी भर देते हैं जिसके परिणामस्वरूप बाल चमकदार और नरम हो जाते हैं। चावल के पानी में इनोसिटोल होता है जो एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट जो बालों के नुकसान को रोक सकता है और इन्हें स्वस्थ और नरम बनाये रखता है. चावल के पानी को शैम्पू करने के बाद कंडीशनर की तरह बालों में लगाना चाहियेऔर इसके बाद धो लेना चाहिए।

चावल के पानी में मौजूद स्टार्च एक्जिमा के शुष्क त्वचा की क्षति के उपचार में भी प्रभावी होता है। यह त्वचा की जलन और सूजन को शांत कर सकता है। रोजाना 15 मिनट के लिए दो बार पानी में चावल के स्टार्च मिलाकर स्नान करने से क्षतिग्रस्त त्वचा की हीलिंग में 20 प्रतिशत तक का सुधार हो सकता है।

होली के रंगों से ऐसे पाएं छुटकारा, इन घरेलु नुस्खों को अपना कर

मुहांसों से बचना है तो इन बुरी आदतों को छोड़ें

Viewing all 24702 articles
Browse latest View live