चेहरे को क्लीजिंग मिल्क से साफ जरूर करना चाहिए. जब भी आप बहार से आये क्लीजिंग से चेहरे की सफाई जरूर करे क्योंकि इससे चेहरे की गंदगी और डेड स्किन निकल जाती है. जब भी मेकअप करे तो पहले चेहरे को क्लीजिंग मिल्क से साफ़ करे और पानी से धो लें. उसके बाद ही मेकअप करे. ऐसा करने से आपकी स्किन नमी युक्त दिखाई देगी.
क्रीमी कंसीलर
अगर आपकी स्किन रूखी है तो क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करे. झाइयां, डार्क स्पॉट या एक्ने हटाने के लिए फाउंडेशन के बजाएं कंसीलर का इस्तेमाल करें.
जैल की बजाएं क्रीमी ब्लश
मेकअप लगाने से पहले जैल की बजाये क्रीमी ब्लश का इस्तेमाल करे.
फाउंडेशन और माइश्चराइजर मिलाएं
सर्दियों की बात करे तो इन दिनों स्किन ज्यादा रूखी हो जाती है. जब भी मेकअप करे फाडंडेशन के साथ कुछ बूंदे मॉइश्चराइजर जरूर डाले. यदि आपने क्लीजिंग मिल्क से पहले चेहरा साफ कर लिया तो मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करे.