यदि आप शादी करने जा रही है और उस दीन खूबसूरत दिखना चाहती है तो काम से काम चार हफ्ते पहले ही नीचे दिए टिप्स को आजमाना शुरू कर दे.
1. नींद पूरी लें. रिलैक्स करें.
2. बालों को अगर थोड़ा ट्रिम करवाना हो, तो करवा लें.
3. अगर बाल ड्राई हैं, तो हर तीसरे दिन गर्म तेल की मालिश करें. ऑलिव या आल्मंड ऑयल लें.
4. हेयर कलरिंग करवाना चाहती हैं, तो कम से कम दो हफ़्ते पहले करवा लें, ताकि हेयर कलर सेट हो सके.
5. स्ट्रेस लेवल बढ़ जाने के कारण स्किन ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और पिंपल्स वगैरह भी होने लगते हैं. अपने ब्यूटी एक्सपर्ट से पहले ही पिंपल्स के लिए ट्रीटमेंट पूछ लें, ताकि आप समय पर इनसे छुटकारा पा सकें.
6. ट्राई एंड टेस्टेड फेशियल मास्क यूज़ करें.
7. फेशियल के दो दिन बाद स्किन खूबसूरत लगती है, इसलिए शादी के दो दिन पहले ही फेशियल शेडयूल करें, ताकि शादी के दिन आपकी स्किन ग्लो करे.
8. बॉडी मसाज, ब्लीचिंग-वैक्सिंग, पेडिक्योर-मेनीक्योर करवा लें.
9. रोजाना दो ग्लास अतिरिक्त पानी पिएं.