आज हम फैशन और अपने आप को अच्छा दिखने के चलते ऐसे ऐसे कपड़ों को धारण करते हैं जो हमें ही नुकशान पहुंचा देते हैं. ब्रा हमेशा ब्रांडेड ही खरीदना चाहिए. ब्रांडेड में आपको काफी प्रोफेशनल भी मिल जायेगे, जो प्रोफेशनल के साथ कम्फ़र्टेबल भी होगा. इससे आपको सही ब्रा चुनने में काफी मदद मिलेगी.ब्रा फिटिंग में ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे आपको कम्फ़र्टेबल फील होगा साथ ही आपके सेहत के लिए भी यह बहुत जरुरी है. जब भी ब्रा का चुनाव करे यह ध्यान दे कि शोल्डर स्ट्रैप और बेल्ट में से कम से कम दो उंगली आसानी से अंदर जानी चाहिए.
छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओ के लिए
अक्सर यह देखा गया है कि छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाएं बडे साइज की ब्रा पहनती है. आपको बता दे बड़े साइज की ब्रा खरीदने के बजाएं पैडेड, मिक्समाइजर, पुश-अप आदि ब्रा का चुनाव करे.
बैकलेस ब्रा
अगर आप बैकलेस या ऑफ शोल्डर बन पीस ड्रेसेस ट्राई कर रही है तो ऐसे में बैकलेस ब्रा कप्स पहने, क्योंकि यह ब्रेस्ट पर चिपक जाती हैं. जिससे ब्रेस्ट को सपोर्ट मिलेगा साथ ही आपको परफेक्ट लुक भी मिलेगा.