Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

क्या आप भी है ऑयली स्किन से परेशानक्या आप भी है ऑयली स्किन से परेशान

$
0
0

अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो परेशान न हो. ऐसे में आपको कुछ सावधानियाे बरतने की जरूरत है. इसके पीछे आपकी रूटीन लाइफ की कुछ वजहें भी हो सकती है.

आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताएंगे, जिनसे ऑयली स्किन वालों के बचना चाहिए. 

1-अगर आपकी स्किन ज्यादा ही ऑयली है तो ऐसे में ठंडे पानी का इस्तेमाल करने के बजाएं, गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं. इससे चेहरे को एक्सट्रा ऑयल और चेहरे पर जमी धूल मिट्टी अच्छे से साफ हो जाएंगी. साथ ही चेहरे के बंद पोर्स खुल जाएंगे. 

2-ऐसे फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें जिसमें सैलिसिलिक एसिड, साइट्रिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और टी ट्री ऑयल जैसे सामग्री मौजूद हो क्योंकि इससे चेहरे ऑयल कंट्रोल रहेगा.  

3-अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो स्क्रब का ज्यादा इस्तेमाल न करें क्योंकि इससै चेहरा और ऑयली होता है. इसलिए हफ्ते में 2 बार स्क्रब करें. 

4-कुछ लोग ऑयली स्किन की वजह से बार-बार अपने चेहरे को वॉश करते हैं लेकिन क्या आपको पता है हद से ज्यादा चेहरे को धोने से समय कम होनी की बजाए बढ़ जाती है. इसलिए दिन में  2 बार चेहरे को धोएं. 

5-गर्मियों में ज्यादा बालों को खुला छोड़ेने से पहहेज करें क्योंकि स्किन की तरह बाल और स्कैल्प भी काफी ऑयली होते है, जो चेहरे में ऑयल ट्रांसफर करके समस्या को और बढ़ा देते है. 

लिपस्टिक लगाने के कुछ खास टिप्स

स्विमिंग के दौरान अपने बालो का रखे धयान

मेकअप से बनाये अपने चेहरे को पतला


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

Trending Articles