Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

ठन्डे पानी से न धोये होली के रंगठन्डे पानी से न धोये होली के रंग

$
0
0

होली के दिन आप रंग लगाने और लगवाने के लिये बिल्कुल तैयार बैठे होते हैं.इस दिन के लिये आपको थोड़ी तैयारी कर लेनी चाहिये कि अपने स्किन का ध्यान रखना और रंगों से इस तरह से खेलना कि वह आपको नुकसान ना पहुंचाएं.

1-कभी भी होली के रंग को ठंडे पानी से नहीं धोना चाहिए. इससे रंग और भी ज्याद त्वचा से चिपक जाता है. 

2-अपनी त्वचा को कभी भी कस के नहीं रगडना चाहिए. क्योंकि इससे त्वचा पर रैश पड जाता है, अगर रंग को हल्का करना ही है तो उस पर नींबू रगड़े. 

3-जब आप होली के रंग को छुडा लें तब अपने पूरे शरीर को तेल या फिर लोशन से मसाज करना न भूलें.

4-अगर चेहरे पर पेंट लगा हो तो उसे रुई और नारियल तेल की सहायता से पोछें. 

5-बालों पर से होली का रंग छुडाने के लिए पानी और एक चम्मच सिरका ले कर बाल धोएं. आप चाहें तो हेयर पैक भी बना सकते हैं, मेथी, आमला पाउडर, उबली हुई शिकाकाई पाउडर और पानी को मिलाएं और पैक बनाएं. 

अपनी त्वचा के अनुसार करे सनस्क्रीन का चुनाव

निम्बू पानी दूर करे अपनी आँखों के नीचे के काले घेरे

सिरके की मदद से दे अपनी नाक को सही आकार

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>