दिनभर काम में बिजी रहेने या कंप्यूटर में काम करने से इसका असर आंखों पर पड़ता है. जिससे आपको आँखों में थकान महसूस होने लगता है. आंखों की थकान दूर करने के लिए कॉटन के कपडे में बर्फ रखे और आंखों के आसपास लगाते हुए धीरे-धीरे रगड़े.
इस प्रक्रिया से आंखों की थकान मिट जाएगी साथ ही झुर्रियों से भी बची रहेगी.अगर आप मेकअप को लम्बे समय तक फेस पर टिका रखना चाहती है तो मेकअप करने से पहले बर्फ के टुकडें को कॉटन के कपडे में बांधकर पूरे चेहरे पर मसाज करे. इससे आप फ्रेश फील करेगी और मेकअप लंबे समय तक फेस पर टिका रहेगा.
रोजाना एक आइस क्यूब से चेहरे की मसाज करे क्योंकि इससे बंद रोम छिद्र खुल जाते हैं जिससे त्वचा खुलकर सांस लेती है. जिससे कारण पिंपल की समस्या दूर हो जाएगी. धूप के कारण स्किन टैन हो जाती है या त्वचा में जलन की शिकायत होती है. अगर आपको ऐसी शिकायत हो तो प्रभावित जगह पर तुरंत बर्फ लगाएं. इससे टैनिंग से छुटकारा मिलेगा.