गर्मी का मौसम आ चुका है. अक्सर गर्मी में धुप के कारण हमारी स्किन का रंग काला पड़ने लगता है. इस काली स्किन में आये बदलाव से कई लोगो का मन उदास हो जाता है. लेकिन अब और नहीं. आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप एलोवेरा का उपयोग कर अपनी स्किन को गौर कर सकते है.
अक्सर विशेषज्ञ त्वचा पर एलोवेरा युक्त उत्पाद या सीधे एलोवेरा जैल लगाने की सलाह देते हैं. आयुर्वेद के अनुसार एलोवेरा पाचन दुरुस्त रखने के साथ-साथ त्वचा की चमक को भी बनाए रखता है. इसमें त्वचा की नमी और लचीलेपन को बरकरार रखने की अद्भुत क्षमता होती है.
अपनी स्किन को गौरा करने के लिए आप एलोवीरा पौधे से सीधा जेल निकाल कर अपनी स्किन पर लगाए और इसे 15 मिनट तक रहने दे. इसके बाद फेसिअल से स्किन धो ले. ऐसा एक महीने तक करे स्किन गौरी हो जायेगी.