Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

चेहरे की सुंदरता में चार चाँद लगाएचेहरे की सुंदरता में चार चाँद लगाए

$
0
0

यदि आप अपने चेहरे को भीड़ में सब से अलग दिखाना चाहते है तो नीचे दिए नुस्खों को जरूर आजमाएं.

1. थोड़ी सी चिरौजी कच्चे दूध में भिगोकर महीन पीस लें. इसे शाम के समय चेहरे पर लेप करें, जब यह सूख जाए तो मसलकर छुड़ा लें तथा शीतल जल से चेहरा धो लें. इससे चेहरे पर निखार आ जाता है.

2. पके हुए टमाटर के रस में आधा नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर लेप करें व आधा घंटे बाद चेहरा धो लें.

3. जैतून के तेल में नीबू का रस मिलाकर सारे शरीर की मालिश करें व चेहरे पर लगाकर मलें. इस प्रयोग से त्वचा निखर जाती है.

4. स्नान के पानी में नीबू निचोड़कर नहाने से या स्नान से पूर्व नीबू के रस का शरीर पर लेप करने से त्वचा का रंग साफ हो जाता है.

5. नाखूनों पर नीबू रगड़ने से वे चमकदार बन जाते हैं.

6. खीरा-ककड़ी के टुकड़ों को आंखों के काले घेरों पर घिसने से कालापन दूर होता है. इसके अलावा ककड़ी के रस में गाजर का रस मिलाकर लगाने से भी लाभ होता है.

7. नीबू के रस में तुलसी के पते पीसकर चेहरे पर मलने से त्वचा के दाग-धब्बे मिट जाते हैं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

Trending Articles