जब भी आप स्कूल, कॉलेज या पॉर्टी में जाते है तो आपकी इच्छा होती है कि आप भीड़ में अलग दिखे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपके चेहरे का बड़ा सा और भद्दा सा पिंपल आपको अलग दिखाये.
आप चाहेगी कि पार्टी में आपका बेदाग़ और चमकदार चेहरा देख सब आपकी तारीफ करे और आपके दीवाने हो जाए. यदि आपका पिंपल इस सपने को पूरा करने में बाधा डाल रहा है तो यह ट्रॉय करे.
चाय एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-ऑक्सीडेंट होने के कारण सूजन को कम करती है. चेहरे की मुहांसों को दूर करने के लिए ग्रीन टी अच्छ उपाए है. रात में सोने से पहले ग्रीन टी की पत्तियां चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर प्राकृतिक चमक और सुंदरता बनी रहती है.