जिन लोगों की स्किन ड्राई है उनके लिए ज्यादा समस्या की बात है. अब घबराने की जरुरत नहीं है. हम आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे है. जिस से आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकेगी.
1. तेज़ क्लीन्ज़र का इस्तेमाल बिल्कुल ना करे. इससे चेहरे की प्राकृतिक नमी धीरे-धीरे खाने लगती है. ऐसे क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करे जिसमे साबुन ना मिला हो या ऐसे क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करे जो 90 प्रतिशत पानी से युक्त हो और चेहरे की गंदगी को निकाल सके.
2. नहाते वक्त गरम पानी की जगह ठन्डे पानी का इस्तेमाल करे क्योंकि गरम पानी से नहाने से शरीर में रूखापन आ जाता है. नहाने के बाद बॉडी लोशन का इस्तेमाल जरूर करे.
3. अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो लाइट मॉइस्चराइजर के बजाएं. ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करे जो आपको पुरे दिन नमी दे सके. मॉइस्चराइजर के रूप में आप शिया बटर, ग्लिसरीन और विटामिन ई का इस्तेमाल कर सकते है.
4. चेहरे पर जरुरत से ज्यादा स्क्रब ना करे. डेड स्किन निकालने के लिए स्क्रब बहुत जरुरी है, इसलिए हफ्ते में दो बार ही स्क्रब करे.
5. मेकअप निकालने के लिए एल्कोहल या एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल ना करे. इससे स्किन ज्यादा ड्राई होती है, इसलिए सिंपल गीले कपडे़ के मेकअप को साफ़ करे.
6. त्वचा का सांस लेना बहुत जरुरी होता है इसलिए सोने से पहले मेकअप निकाल कर सोएं.