जैसा की नाम से ही स्पष्ट है ब्यूटी मास्क आपकी चेहरे की ब्यूटी को बढ़ाने का कार्य करता है. यदि आप बाजार की महँगी क्रिम और पाउडर खरीद कर लूट चुके है या उनका कोई साइड इफेक्ट आपको परेशान कर रहा है या फिर कोई फायदा नहीं पहुंच रहा तो आप नीचे दिए घरेलु ब्यूटी मास्क बिना किसी साइड इफेक्ट्स के ट्रॉय कर सकते है.
इसके अलावा ये मास्क भी ट्राई करें
1. 1 अंडा, 2 टीस्पून जई का आटा, 2 टीस्पून शहद, 1 टेबलस्पून मलाई- सबको मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे व गले पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें. ये स्किन को नरिश करता है और त्वचा को खूबसूरत बनाता है.
2. ताज़े फलों (जैसे अंगूर, स्ट्रॉबेरी, सेब, पपीता, टमाटर आदि) को अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें 2 टीस्पून दही और 3 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें. इससे चेहरे पर हेल्दी ग्लो आता है.
3. 3 टीस्पून मुलतानी मिट्टी, 1 टीस्पून दही, आधा टमाटर और 5 बूंद ऑरेंज एसेंशियल ऑयल को मिलाकर पेस्ट बनाएं और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. ये क्लींजिंग मास्क है | इसे शादी से 1-2 महीने पहले से ही रोज़ाना चेहरे पर लगाएं.
4. एक टेबलस्पून शहद, एक अंडे की सफ़ेदी, एक टीस्पून ग्लिसरीन व मैदा मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे व गले पर लगाएं. 15 मिनट लगा रहने दें. फिर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें. इससे स्किन टोन होगी और त्वचा में कसाव आएगा.