काले, घने, लम्बे और लहराते बालों की चाह हर इंसान को होती है. लेकिन बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण लोगो को घने और मजबूत बाल नसीब नहीं हो पाते है. इस समस्यां के हल के लिए आपको आज से ही पत्तागोभी का उपयोग शुरू कर देने चाहिए.
पत्तागोभी के बालों पर होने वाले फायदे आश्चर्यजनक हैं. पत्तागोभी का ज्यूस आपके शरीर में सल्फर की पूर्ति करता है और आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है. पत्तागोभी के रोजाना के सेवन से बालों का झड़ना रूक जाता है.
पत्तागोभी का ज्यूस बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. पत्तागोभी के ज्यूस में पाया जाने वाले विटामिन E और सिलीकॉन से नए बाल उग आते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से आप काले और घने बाल पा सकते हैं.