Quantcast
Channel: https://www.newstracklive.com/ | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24707

इसलिए लोग पसंद करते है डेनिम ब्रांड की जीन्सइसलिए लोग पसंद करते है डेनिम ब्रांड की जीन्स

$
0
0

आज के युथ के लिए डेनिम जींस दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन डेनिम जींस से अलग हटकर डेनिम शर्ट, डेनिम बनियान और डेनिम पोशाकों को भी बढ़-चढ़कर अपनाना चाहिए. क्रिएटिव लाइफस्टाइल प्रा. लि. की डिजाइन प्रमुख रितु जानी ने कुछ टिप्स साझा किए :

- सफेद टॉप के साथ ऊंची डेनिम जींस लुक को संवार देती है.

- डेनिम जंपर लड़कियों की पसंदीदा पोशाक बना हुआ है और इसे छुट्टियों के दौरान आसानी से पहना जा सकता है.

- डेनिम कमीज को लंबी स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है. कमीज के ऊपरी तीन बटन खुले रखें और बाजुओं को मोड़ें. डेनिम कमीज को डेनिम जींस के साथ पहनें, यह खूब फबेगी. डेनिम जींस को विभिन्न रंगों, जैसे हल्के और गाढ़े में भी पहने.

- डेनिम जैकेट भी एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि आप इसे किसी के भी साथ पहन सकते हैं. डेनिम जैकेट को सफेद पोशाक और जूतों के साथ पहनें या फिर एक जिप्सी स्कर्ट के साथ पहनें.

- डेनिम पोशाके प्रत्येक महिला की जीवनशैली का अभिन्न अंग है. इन्हें माला या छपाई वाले स्कार्फ के साथ भी पहना जा सकता है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24707

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>