Quantcast
Channel: https://www.newstracklive.com/ | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24707

ऐसे करे अपने रूखे होठों का इलाजऐसे करे अपने रूखे होठों का इलाज

$
0
0

महिलाये सुन्दर दिखने के लिए अपने होटो पर कई प्रकार की लिपस्टिक लगाती है जिस वजह से उनके होठो की नमी फीकी पड़ जाती है. उस समय आप कितना भी लिप बाम लगा लीजिये पर आपके होटो की प्राकतिक नमी वापस नहीं आएगी. आज हम आपको आपके होठो की प्राकृतिक नमीं को बनाये रखने के कुछ नायब टिप्स बताने जा रहे है. अगर आपके होठ फटे है तो वह आपकी सुंदरता में अड़चन पैदा कर सकते है.

ऐसे में कई बार महिलाये लिप बाम का प्रयोग करती है पर लिप बाम से भी होठो की प्राकतिक सुंदरता वापस नहीं आती उस समय आपको घरेलू नुस्खा आजमाना चाहिए. घर पर आप अदरक, शहद और शक्कर का प्रयोग कर आपके होठो की प्राकतिक सुंदरता को वापस ला सकते है. विटामिन सी होंठों को ग्लॉसी बनाता है. 

अदरक, शहद में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. अदरक होठो के रक्त संचार को अच्छी तरह से करता है. अदरक, शहद और शक्कर के पेस्ट को पुराने टूथब्रश या मस्कारा ब्रश की सहायता से होंठो पर लगाएं. हलके हाथो से होठो की मसाज करे ततपश्चात गुनगुने पानी व टिशु पेपर से साफ करें. नियमित रूप से इस पेस्ट को लगाने से आपके होटो की प्राकतिक नमी वापस लौट आएगी.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24707

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>