Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

ऐलोवेरा को कई प्रकार से सुंदरता को बढ़ाने और निखारने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. अभी तक आपने एलोवेरा के स्वास्थवर्धक फायदों के बारे में जाना होगा. लेकिन अब आप इसके फायदे अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐलोवेरा प्रकृति का वरदान है. जो खूबसूरती को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. चेहरे की त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में भी एलोवेरा सहायक होता है.
जिनकी त्वचा संवेदनशील है उनको ऐलोवेरा का इस तरह से फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए. एक चम्मच खीरे का रस, एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच ऐलोवेरा का जेल.
इन सभी को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें और बाद में चेहरा साफ पानी से धो लें. कुछ ही देर में आप चेहरे पर फर्क महसूस कर सकेगें.