यूं तो आजकल लड़कियां सिर्फ जींस टीशर्ट में ही नज़र आती है फिर भी हमारे पारंपरिक परिधानों की छटा ही निराली होती है. आज जब सलवार सूट पहले किसी लड़की को देखकर उसे नेक्स्ट डोर गर्ल की संज्ञा दी जाती है लेकिन लड़कियां चुनरी में भी कमाल की लग सकती है.
बाजार में कई आकर्षक रंगों और डिजाइनों में दुपट्टे उपलब्ध है. कई अलग-अलग रंगों में मिले-जुले दुपट्टे, स्टोल भी बाजार में छाए हुए हैं. सभी लडकियां अपनी पसंद के स्टोल को अपने गले लगा रही है, कुछ अपने कपडों से मिलते-जुलते स्टोल को पसंद कर रही है तो कुछ बस ऎसे ही स्टॉल की खरीदारी कर रही है लेकिन आजकल लडकियों में सबसे ज्यादा क्रेज कई अलग-अलग रंगों में मिले-जुले स्टोल का है.
दुपट्टे की सबसे बड़ी खासियत उसके डिजाइन और पहनावे में है. मॉडर्न लुक में इसे जींस, टॉप, कैप्री व स्कर्ट आदि के साथ दुपट्टे को स्टोल जैसा पहना जा सकता है. साथ ही सलवार कमीज के साथ भी दुपट्टे मॉडर्न लुक देता है. इंडियन व वेस्टर्न, दोनों तरह के परिधान के साथ पहने जाने के कारण भी दुपट्टे की मांग बढ़ती ही जा रही है.
स्टोल या दुपट्टे के डिजाइन करने वाले मौसम के अनुरूप स्टाइल का विशेष ध्यान रखते हैं. सिल्क, शिफॉन, सैटन आदि कपड़ों से बने फैंसी स्टोल हर समय चलन में होते हैं. साथ ही हाथ के बने हैंडलूम स्टोल, गर्मी में कॉटन व सर्दी के समय ऊनी स्टोल मार्केट में छाए हुए हैं.
स्टोल को युवतियां कई तरह से इस्तेमाल करती हैं. गले में घुमाकर स्कार्फ की तरह बांधना हो या फिर माथे पर बांध के चेहरा ढकना हो, अथवा सर्दी के समय ओढ़नी की तरह बचाव करने के काम आता है. सर्दी में कई रंगों से बने ऊनी स्टोल की मांग बढ़ गई है. स्टोल को किसी ड्रेस के साथ मैच करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं.