Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

अपनी बॉडी के हिसाब से चुने अपने लिए स्कर्ट्सअपनी बॉडी के हिसाब से चुने अपने लिए स्कर्ट्स

$
0
0

फैशन हर वक़्त बदलता रहता है। फैशन के साथ साथ चलना ही आज की ज़रूरत होगयी है। फैशन के साथ चलना है तो आप भी अपना लीजिये स्कर्ट्स। जो फैशन वल्र्ड में ऑलटाइम फेवरेट है। स्कर्ट चुनने के लिए आपका बस सिलेक्शन सही होना चाहिए। तो आइये बताते हैं आपको।

* एप्पल शेप बॉडी - यानि आप ब्रैस्ट, हिप्स और कमर से मोटी हैं लेकिन आपके पैर और कंधे स्लिम हैं। स्कर्ट सिलेक्ट करें। ये आपको स्लिमर लुक देगी। लाइट कलर से बचें। आप हमेशा लॉन्ग स्किट चुने। यही आपके लिए बेहतर होगा।

* स्किनी बॉडी टाइप - यानी आप एकदम दुबली-पतली हैं और आपके हिप्स और पैर एकदम स्किनी हैं। मिनी स्कर्ट, जिससे आपके स्लिम पैर दिखाई दें, आप पर खूबसूरत लगेंगे।

* पेयर शेप बॉडी - यानी आप नीचे से चौडी हैं और आपके कंधे व बेस्ट नैरो यानी कम चौडे हैं। छोटे प्रिंट वाले कलरफुल स्कर्ट पहनें। लाइट कलर्स और बडे प्रिंट्स के स्कर्ट का सिलेक्शन ना करें। ऎसा टॉप सिलेक्ट करें, जिससे आपका खूबसूरत कर्वी फिगर दिखाई दें।

* टिप्स - यंग लुक के लिए ब्राइट कलर्ड और फ्लोरल प्रिंट के टॉप कंबाइन करें। अगर स्लिम हैं, तो टाइट फिटेड शॉर्ट स्कर्ट सिलेक्ट करें, अगर थाई हेवी है, तो फ्लेयर्ड और प्लीटेड स्कर्ट चुनें। कलरफुल फुटवेयर और स्लिम बेल्ट से एक्सेसराइज करें।

जानिये Skirts का इतिहास

बनना है पार्टी का Center of Attraction तो अपनाये ये टिप्स

खुशखबरी! अब 1 रु का पुराना नोट बना सकता है आपको करोड़पति


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>