Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

फटी एड़ियों का यह अनोखा इलाज आप ने पहले कभी नहीं सुना होगाफटी एड़ियों का यह अनोखा इलाज आप ने पहले कभी नहीं सुना होगा

$
0
0

जब एड़ियां धीरे धीरे फटना शुरू होती है तो कई लोग इसे इग्नोर कर देते है. लेकिन जब यही पैर की एड़ियां हद से ज्यादा फट जाती है तो पैर बिल्कुल मजदूरों वाले पैर नजर आने लगते है. आपने फटी एड़ियों के लिए सारे उपाय अपनाए होंगे लेकिन कई बार यह काम नहीं करते. यदि आप भी फटी एड़ियों और रूखे पैरों से परेशान हैं तो एक बार ये उपाय अपनाइए. निराश नहीं होंगे. 

मोजे में नींबू रखकर सोएं. इसके लिए आपको रातों में कटा हुआ नींबू मोजे में रखकर सोना होगा. इससे रात भर आपकी एड़ी मॉश्चराइज होते रहेगी जिससे गर्मी में एड़ियों के फटने की समस्या नहीं होगी.

ऐसे करें नींबू का उपयोग. हो सके तो नींबू को पूरे पैर और तलवों में घिस लें. फिर बचे हुए नींबू से पूरी एड़ी कवर कर लें. ( जिसमें पल्प बाकी हो) बड़े साइज का नींबू लें जिससे पूरी एड़ी कवर हो जाए. अब मोजा पहनें.

यह 7 उपाय अपनाएंगे तो मात्र एक हफ्ते में आपकी पाचन शक्ति हो जायेगी...

बलासन के माध्यम से कम करे अपना वजन

7 फायदें जो आपको मिलते है सिर्फ मौसंबी का रस पी कर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>