Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

बादाम की मदद से बनाए अपने होठों को जवानबादाम की मदद से बनाए अपने होठों को जवान

$
0
0

होठ सुंदर हों तो चेहरे की खूबसूरती और बढ़ जाती है. त्‍वचा की तरह आपके होठों पर भी उम्र बढ़ने से झुर्रियां आने लगती है. जी हां आपके होंठ कोलेजन से बने होते हैं और उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन का उत्‍पादन कम होने लगता है, जिससे आपके होठों पर फाइन लाइन आने लगती हैं. होठों पर यदि लकीरें दिखने लगें तब समझें लें कि आपकी उम्र बढ़ने लगी है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि इस घरेलू मास्‍क की मदद से आप अपने होठों की झुर्रियों को कम कर सकते हैं.

बादाम के तेल में मौजूद आवश्‍यक फैटी एसिड होठों को फटने से रोकता और अच्‍छी तरह से हाइड्रेटेड करता है. दूसरी ओर एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर विटामिन ई क्षतिग्रस्‍त त्‍वचा कोशिकाओं की मरम्‍मत करता है. 

मास्‍क बनाने का तरीका: एक विटामिन ई के कैप्‍सूल के साथ 10 बूंदें बादाम के तेल की मिक्‍स कर लें. इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करके सोने से पहले होठों पर लगा लें. कुछ ही दिनों में आपके होंठ मुलायम और झुर्रियों रहित हो जायेंगे. अच्‍छे परिणाम पाने के लिए इस उपाय को नियमित रूप से करें.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>