Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

जानिए क्या है आलिया के गुलाबी होठो का राजजानिए क्या है आलिया के गुलाबी होठो का राज

$
0
0

आलिया भाट्ट दिखने में जितनी क्यूट है उनके होंठ उतने ही ज्यादा सुन्दर और सॉफ्ट है. यदि आप भी आलिया जैसे सुन्दर और गुलाबी होंठ पाना चाहते है तो यह टिप्स ट्रॉय करे. 

- गुलाब: गुलाब के एक फुल को पिसकर उसमे थोड़ी सी दूध की मलाई मिलाकर होठों पर लेप करें, आधा घंटे बाद धोलें कुछ दिनों में ही आप के होठ गुलाब की तरहां सुंदर हो जायेंगे.

- मूंगफली का तेल: नहाने से पहले हथेली में चोथाई चम्मच मूंगफली का तेल लेकर अंगुली से हथेली में रगड़ें, और फिर होठों पर इस तेल की मालिश करें, होठों के लिए ये लाभदायक हैं. 

- सरसों का तेल: सोने से पहले नाभि पर तेल लगाने से होठ नही फटते हैं.

- मोसमी का रस: होठों पर मोसमी का रस रोज 3 बार लगायें, इससे होठ प्राक्रतिक रूप से  लाल हो जाते हें,

- घी लगाए: घी में जरा सा नमक मिलाकर होठों व नाभि पर लगाने से होठ फटना बंद हो जाते हें.

- बादाम खाए: 5 बादाम रोज सुबहा खाने से होठ नही फटते हैं.

- ग्लिसरीन लगाए:- रोज नियमित रूप से 2 बार गिलिस्रिन लगाने से लाभ होता हे ,

- इलायची:  होठों पर पपड़ी जम कर उखड्ती हे, दर्द करती हे, होठ फटते हें तो इलायची पिस कर रोज 2 बार कमसे कम सात दिन लगायें.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>