Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

बाजार की महँगी क्रीमो को भूल जाए, अब घर पर बनाए फेस क्रीमबाजार की महँगी क्रीमो को भूल जाए, अब घर पर बनाए फेस क्रीम

$
0
0

होम मेड क्रीम में सबसे अहम इनग्रीडियेंट होता है ऑलिव ऑईल. ये आपकी स्किन के मॉयश्चर को लॉक करता है और आपको बनाता है सौम्य. जबकि दूसरा सबसे महत्वपूर्ण तत्व होता है नारियल का तेल जिससे आपको मिलती है हेल्दी व क्लीयर स्किन. इन दो तत्वों में जब विटामिन ई मिलता है तो ये और भी इफेक्टिव सॉल्यूशन बन जाता है. स्किन को रिंकल फ्री और चमकदार बनाना विटामिन ई का ही काम होता है. 

सामग्री:

1. आधा कप एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव आईल

2. दो चम्मच नारियल का तेल

3. एक चम्मच बीज़वैक्स

4. दो विटामिन ई कैपसूल

विधि:  

सबसे पहले एक सॉस पैन में ऑलिव ऑईल, नारियल का तेल और बीज़वैक्स अच्छी तरह से मिलाकर गर्म कर लें जबतक कि वो पिघल ना जाए | इसके बाद विटामिन ई के कैप्सूल्स को क्रश करके सॉस पैन में बाकी इनग्रीडियेट्स के साथ मिक्स कर लें और कुछ देर थंडा होने के लिए छोड़ दें. तैयार हुए इस मिक्सचर को किसी छोटे से जार में स्टोर कर लें और रोज़ इस्तेमाल करें.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>