Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

शादी वाले दिन खूबसूरत दिखना चाहती है तो पहले से करना होती है यह तैयारियांशादी वाले दिन खूबसूरत दिखना चाहती है तो पहले से करना होती है यह तैयारियां

$
0
0

- वैसे तो दुल्हन ही अपनी शादी की शॉपिंग खुद करती है, फिर भी कोशिश करें कि जितना हो सके धूप से बचें. जब भी बाहर जाना हो, भले ही सर्दियां हों पर सनस्क्रिन लोशन का इस्तेमशल जरूर करें. 

- अपनी ज्वैलरी, ड्रेस, मेकअप का सामान आदि दो महीने पहले से ही चुनना शुरू कर दें, क्योंकि यह सारा सामान तसल्ली से चुना जाता है कहीं ऐसा न हो कि आप ऐन मौके पर ये चीजें खरीदने के लिए जाएं और अपने स्किन टेक्सचर के मुताबिक चीजें आपको न मिलें. दो महीने पहले अगर अपको चीजें नहीं मिलती तो आप उन्हें ऑर्डर भी कर सकती हैं. 

- अगर वैक्स आदि का इस्तेमाल नहीं करतीं, तो आज से ही हाथ और पैरों पर वैक्स करवाना आरंभ कर दें. इससे स्किन के डेड सेल्स निकल जाएगें और त्वचा चमकदार हो जाएगी. 

- अकसर ब्‍यूटिशन आपको शादी से दो दिन पहले या एक दिन पहले ही पैडिक्योर और मैनिक्योर करने की सलाह देती है, लेकिन आप दो महीने पहले ही लगभग हर 15 दिन के अंदर अपना पैडिक्योर और मैनिक्योर करना चालू कर दें. 

- किसी अच्छे पार्लर में जाकर अपनी स्किन का टेस्ट करवाएं और जाने कि उसका टैक्सचर कैसा है. उसी के अनुसार फेस पेक का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. 

- अगर आपको ज्यादा बाहर जाना नहीं होता, तो दो माह पहले से ही आइब्रो को हल्का  थ्रेडिंग करवाएं. उन्हें पूरी शेप देने की बजाए बस हल्का-हल्का हटवाएं ही. इससे शादी वाले दिन जब थ्रेड करवाया जाएगा तो ग्लो कुछ और ही आएगा. 

- अपने बालों को नियमित स्टीम दें. इसके लिए एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर अपने बालों पर लपेट लें. थोडी देर बाद सर में तेल लगा लें और दो घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. 

- पपीता को पीस कर हर पंद्रह या बीस दिन बाद उससे चेहरे की मसाज करें. 

- रोज नाखुनों को जैतून के गुनगुने तेल से मसाज दें। इसे आखों की पलकों पर भी लगा लें. 

- खाने में जंक फूड को बंद कर दें और सलाद व हरी सब्जियों को अपने मेन्यू में शामिल करें. 

- अगर चेहरे पर किसी चोट आदि का निशान है और आप उसे लेजर उपचार से ठीक करवाना चाहती हैं, तो यही उपयुक्त समय है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>