Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

अब घर को बनाएं महकता हुआअब घर को बनाएं महकता हुआ

$
0
0

बारिश के मौसम में पहली बारिश की खुशबु तो सबको अच्छी लगती है। लेकिन जब बारिश बढ़ने लगती है तो घर में सीलन होने लगती है। जिससे घर में अजीब सी स्मेल आने लगती है। तो स्मेल को अब फ्रेग्रेन्स में बदलने के लिए लाएं हैं हम कुछ टिप्स जो आपके घर को रखेगा महकता हुआ और ताज़ा-ताज़ा सिर्फ इन कुछ आसान टिप्स से।

* लेमनग्रास, ऑरेंज जैसी खुशबू तरोताजा महसूस कराती हैं लेकिन इनका खास असर दिन के वक्त ही ज्यादा होता है।

* घर में दिन के समय लिविंग रूम और बाथरूम में स्प्रे का यूज़ कर सकते हैं।

* कपड़ों की गंध भगाने के लिए फ्रेंगरेंस सैशे का ही उपयोग करें, जिसे अलमारियों में रखा जा सकता है।

* शाम के वक्त वेपोराइजर्स का उपयोग करें। सेंटेड कैंडल्स भी माहौल में गर्माहट लाएंगी और बारिश की ठंडक को महसूस नहीं होने देंगी। बेडरूम्स में इनका प्रयोग किया जा सकता है।

* शाम को फ्लोरल खुशबुएं ज्यादा सुहानी लगती हैं। जिंजरब्रेड, क्लोव, एपल वगैरह इवनिंग फ्रेगरेंस हैं।

अपनी आखों को बनाना है सेक्सी तो फॉलो करे यह टिप्स

अब बरसात में भी नहीं ख़राब होगा आपका मेकअप, करे यह ट्राय

होटल के कमरे में पहुची लड़की, तभी बाथरूम से निकले माँ-बाप, और फिर....​

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>