Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

बियर और सोडा से चमकाए अपने गहनेबियर और सोडा से चमकाए अपने गहने

$
0
0

गोल्ड, सिल्वर और पर्ल जूलरी के रोजाना इस्तेमाल से इनकी चमक धीरे-धीरे गायब होने लगती है जिसे साफतौर पर नोटिस किया जा सकता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो कुछ आसान से घरेलू तरीके अपनाकर आप इनकी खोई चमक को न सिर्फ वापस पा सकती हैं बल्कि इसे सालों साल बरकरार भी रख सकती हैं.

बियर:
अपने गोल्ड जूलरी के चमक को बनाए रखने के लिए आप बियर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इसके लिए किसी साफ कपड़े को बियर में भिगोकर उससे अपनी जूलरी को अच्छे से पोंछे. सूखाने के लिए किसी दूसरे साफ और कपड़े या टॉवेल का इस्तेमाल करें.

सोडा:
अपनी डायमंड, रूबी, नीलम (सफायर) और पन्ना (एमरल्ड) जैसी महंगी स्टोन जूलरी को साफ करने का सबसे बेहतरीन ऑप्शन है सोडे का इस्तेमाल. किसी बर्तन में सोडा भर लें और रात भर इसमें जूलरी को रखे रहने दें. सुबह इन्हें निकालकर अच्छे से पोंछकर रखें.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>