जब हम दो-तीन दिन बालों को नहीं धोते हैं तो इसकी जड़ें न सिर्फ ऑयली हो जाती हैं बल्कि ये रूखे भी हो जाते हैं. ऐसे में बालों में बन बनाकर उन्हें आप एक स्टाइलिश लुक दे सकती है, खासकर तब जब आपके बाल लम्बे हो.
उदाहरण के लिए Jennifer Lopez जैसा बन बनाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह कंघी कर लें और एक हाइ पोनीटेल बनाएं. इसके बाद इस पोनीटेल को दो बराबर हिस्सों में बाँट लें और दो चोटी बना लें.
अब U-pin की मदद से एक-एक कर इन चोटियों को पोनीटेल के आस-पास बाँधती जाएं ताकि बन का शेप बना रहा. इसके बाद बालों को पोनीटेल के बेस पर U-pin से टक-इन कर लें. अब इन्हें अगर हाथों से हिला कर हल्का ढीला कर दें. बस आपका बन तैयार हैं. अब आप भी इस हेयर स्टाइल को अपना कर किसी हॉलीवुड अभिनेत्री जैसी लग सकती है.