Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

इन 7 टिप्स से होंठ हो जाएंगे सॉफ्ट, हर कोई करना चाहेगा इन्हें kissइन 7 टिप्स से होंठ हो जाएंगे सॉफ्ट, हर कोई करना चाहेगा इन्हें kiss

$
0
0

1. जिस तरह से पानी शरीर में नमी को बनाए रखता है. ठीक उसी तरह से पानी होठों में भी नमी को बनाता है. जितना हो सके आप रोज अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. 

2. होठों पर से झुर्रियों को हटाने के लिए आप रात को सोने से पहले मलाईए क्रीम या घी को होठों पर लगाएं. एैसा कुछ दिनों तक लगातार करने से होठों की झुर्रियां खत्म होने लगती हैं. 

3. अक्सर मलिाओं में होठों को चबाने व काटने की आदत रहती है. इससे होंठ जल्दी से कमजोर होते हैं. इसलिए आप होठ चबाना बंद करें.

4. जिस तरह से लिपिस्टिक लगते वक्त महिलाएं अपने होठों काे बाहर की तरफ निकाला करती हैं ठीक उसी तरह से आपको यह उपाय एक योग की तरह नियमित करना चाहिए. इस उपाय से होंठ मुलायाम और झुर्रियों से मुक्त रहेगें.

5. आप अपने होठों पर अच्छी गुणवत्ता वाला लिप बाम को लगाएं. लिप बाम आपके होठों को कई तरह की समस्याओं से भी बचाता है.

6. गुलाब का फूल होठों की सुंदरता के लिए बहुत ही लाभगदायक होता है. साथ ही साथ यह होठों पर पड़ी हुई झुर्रियों को भी हटा देता है. इसके लिए आपको अपने होठों पर गुलाब की पत्तियों को मलना है.

7. नींबू होठों के रंग को साफ करता है. यदि आपके होंठ धूम्रपान की वजह से काले पड़ गए हों तो नींबू को काटकर उसे होठों पर रगड़ें.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>