Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

धूप के कहर से बचाए अपने बालों कोधूप के कहर से बचाए अपने बालों को

$
0
0

क्या आप जानते है कि धुप बालों को कई ज्यादा नुक्सान पंहुचा सकती है. यहां तक कि कुछ मिनटों तक धूप का सीधा संपर्क भी बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. जो लोग बाहर ज्यादा समय गुजारते हैं उन्हें समस्या होने का खतरा कहीं अधिक रहता है. 

त्वचा की तरह ही बालों के लिए भी यूवी किरणें खतरनाक साबित होती हैं. त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए तो हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बाल अक्सर असुरक्षित रह जाते है. ऐसे में जब भी बाहर निकलें अपने बालों को ढक लें. इसके लिए आप हैट अथवा स्कार्फ लगा सकते हैं. इसके साथ ही ऐसे कंडीशनर का इस्तेमाल करें जिसमें सनस्क्रीन भी हो. ये आपके बालों को एक सुरक्षात्मक कवर प्रदान करेंगे.

जो लोग बालों में कलर लगाते हैं वे महसूस कर सकते हैं कि इन दिनों उनके बालों का रंग फेड हो जाता है. यह भी यूवी किरणों का ही असर होता है. यूवी प्रोटेक्शन वाले हेयर केयर प्रॉडक्ट आपके बालों को एक सुरक्षा घेरा प्रदान करते हैं. लेकिन आपको इन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल करना होता है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles